कक्षा 12 भूगोल ( भू संसाधन तथा कृषि ) Class 12th Objective Question Paper 2022 UNIT – 5
कक्षा 12 भूगोल :- अगर आप कक्षा बारहवीं के छात्र हैं। और इंटर परीक्षा 2022 का परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको यहां पर कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल का Chapter – 5 ( भू संसाधन तथा कृषि ) Class 12th Objective Question Paper का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कक्षा 12 भूगोल ( भू संसाधन तथा कृषि ) Class 12th Objective Question Paper 2022
Q1. इनमें से कौन उत्तर भारत में रबी की फसल है?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) बाजरा
(D) मक्का
Answer ⇒ A |
Q2. काफी उत्पादक राज्य है।
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
Answer ⇒ A |
Q3. भारत में हरित क्रांति का सूत्रपात कब हुआ?
(A) 1947
(B) 1950-51
(C) 1967-68
(D) 1997-98
Answer ⇒ C |
Q4. SFDA किस संदर्भ में वर्णित है?
(A) वनरोपण
(B) सीमांत किसान विकास
(C) लघुकृषक विकास
(D) नहर प्रणाली
Answer ⇒ C |
Q5. इनमें कौन क्षेत्र सूखा संभावी क्षेत्र है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड
Answer ⇒ C |
Q6. निम्नलिखित में कौन फसल शुष्क कृषि से संबंधित नहीं है?
(A) मूंगफली
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) रागी
Answer ⇒ B |
Q7. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
Q8. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?
(A) अक्टूबर से मार्च
(B) अप्रैल से जून
(C) सितंबर से जनवरी
(D) जून से सितंबर
Answer ⇒ D |
Q9. रबी की फसल पैदा होती है
(A) शीत ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) सभी ऋतु में
Answer ⇒ A |
class 12th bhu Sansadhan tatha Krishi objective question answer
Q10. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है।
(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ D |
Q11. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है?
(A) नर्मदा नदी
(B) गंगा नदी
(C) कोसी नदी
(D) दामोदर नदी
Answer ⇒ A |
Q12. देश की सकल आय में कृषि का योगदान कितना है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 50%
Answer ⇒ C |
Q13.भारत-विभाजन से किस फसल का प्रमुख उत्पादन-क्षेत्र हमारे हाथ से जाता रहा?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) जूट
Answer ⇒ C |
Q14. इनमें कपास का महत्त्वपूर्ण उत्पादक कौन नहीं है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
Answer ⇒ B |
Q15. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
Answer ⇒ C |
Q16. इनमें से किस राज्य में प्रति हेक्टेयर चावल का उत्पादन सर्वाधिक है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Answer ⇒ B |
Q17. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है?
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास
Answer ⇒ D |
Q18. हरित-क्रांति संबंधित है
(A) खाद्यान्न उत्पादन से
(B) चाय उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Q19. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है?
(A) निम्न उत्पादकता
(B) विखंडित जोत
(C) अनियमित मानसून
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
geography class 12th objective question answer pdf download
Q20. ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-
(A) गेहूँ से
(B) नारियल से
(C) कपास से
(D) दूध से
Answer ⇒ D |
Q21. भारत में सिंचाई का साधन है-
(A) तालाब
(B) कुआँ
(C) नहर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
Q22. कौन राज्य सूर्यमुखी का अग्रणी उत्पादक
(A) कर्नाटक
(B) आंध्रप्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
12th Geography Objective Questions and Answers in Hindi
- Inter Exam – 2022 Geography ( मानव बस्ती ) Objective Question Answer 2022 | Bihar Board
- Geography Class 12th ( द्वितीयक क्रियाएं ) Objective Question Answer 2022 | Inter Exam – 2022
- Class 12th Geography ( मानव भूगोल प्रकृति एवं विषय क्षेत्र ) Objective Question Answer 2022 | Inter Exam – 2022
- ography Class 12th प्राथमिक क्रियाएं Objective Question Paper pdf download in Hindi 2022,
- Bihar Board Class 12th ( परिवहन एवं संचार ) Objective Question Answer 2022 | Inter Exam – 2022
- Bihar I.T.I General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) Objective Question Answer 2021 | ITI Entrance Exam – 2021 ( SET-5 )
- Geography Class 12th ( अंतरराष्ट्रीय व्यापार ) Objective Question Answer 2022 | Inter Exam – 2022
- Class 12th Geography ( विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि ) Objective Questions Answer 2022 | Inter Exam – 2022