Geography Class 12th Manav Bastiyan ( मानव बस्तियां ) Objective Question Answer 2022 UNIT – 4

Download PDF

Geography Class 12th  :- दोस्तों अगर आप कक्षा बारहवीं के छात्र हैं। और इंटर परीक्षा 2022 का परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको यहां पर कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल का Chapter – 4  Geography Class 12th Manav Bastiyan ( मानव बस्तियां ) Objective Question Answer ( मानव बस्तियां ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।


Class 12th Manav Bastiyan ( मानव बस्तियां ) Objective Question Answer

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. भिलाई किस वर्ग का है?

(A) औद्योगिक नगर
(B) व्यापारिक नगर
(C) खनन नगर
(D) परिवहन नगर

Answer ⇒  A

Q2. उदयपुर किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात में
(B) पंजाब में
(C) हरियाणा में
(D) राजस्थान में

Answer ⇒  D

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी के – तट पर अवस्थित नहीं है?

(A) आगरा
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) भोपाल

Answer ⇒  B

Q4. 2011 की जनणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?

(A) तमिलनाडु
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

Answer ⇒  B

Q5. नगर जो पूर्वी भारत में अवस्थित नहीं है:

(A) पटना
(B) धनबाद
(C) जमशेदपुर
(D) नासिक

Answer ⇒  D

Q6. इनमें कौन पर्यटन नगर नहीं है ?

(A) मसूरी
(B) उडगमंडलम
(C) माउंट आबू
(D) अंकलेश्वर

Answer ⇒  D

Q7. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) कानपुर
(B) दुर्ग
(C) चंडीगढ़
(D) बोधगया

Answer ⇒  C

Q8. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

Answer ⇒  D

Q9. निम्नलिखित में से कौन नगर समुद्र तट पर स्थित नहीं है?

(A) कोच्चि
(B) आगरा
(C) विशाखापत्तनम
(D) कांडला

Answer ⇒  B

Geography Class 12th Manav Bastiyan ( मानव बस्तियां ) Objective Question Answer 2022

Q10. इनमें से कौन औद्योगिक नगर नहीं है?

(A) दुर्गापुर
(B) जमशेदपुर
(C) रूड़की
(D) सलेम

Answer ⇒  C

Q11. भारतीय जनगणना विभाग के अनुसार किसी नगर के श्रमिक बल का कितना प्रतिशत भाग गैर-कृषि धंधों में लगा होना चाहिए?

(A) 15
(B) 25
(C) 50
(D) 75

Answer ⇒  D

Q12. हुबली किस राज्य में है?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒  B

Q13. नोएडा किस राज्य में स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) उत्तरप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब

Answer ⇒  B

Q14. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?

(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒  C

Q15. भारत में केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है।

(A)7
(B) 9
(C) 28
(D) 10

Answer ⇒  A

Q16. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत का दक्षिणतम राज्य है?

(A) तमिलनाडु
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) असम

Answer ⇒  B

Q17. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) नागपुर
(B) कानपुर
(C) गोरखपुर
(D) रायपुर

Answer ⇒  D

Q18. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है?

(A) पटना
(B) जमशेदपुर
(C) मथुरा
(D) मैसूर

Answer ⇒  A

Q19. निम्न में से कौन प्राचीन नगर है?

(A) भोपाल
(B) गंगानगर
(C) पटना
(D) जमशेदपुर

Answer ⇒  C

intermediate exam 2022 Geography objective question answer

Q20. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है?

(A) 10 लाख
(B) 50 लाख से अधिक
(C) 50 लाख से कम
(D) 1 लाख

Answer ⇒  B

Q21. इनमें कौन नगर सबसे बाद में बसाया गया है?

(A) अदीस अबाबा
(B) चंडीगढ़
(C) केनबरा
(D) जोहांसबर्ग

Answer ⇒  B

Q22. निम्नलिखित में कौन गंगा के मैदान के महत्वपूर्ण मानव अधिवास है?

(A) विरल
(B) अर्द्ध विरल
(C) सघन
(D) अर्द्ध सघन

Answer ⇒  C

Q23. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण मेंbपरिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती?

(A) गंगा का जलोढ़ मैदान
(B) हिमालय की निचली घाटियाँ
(C) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश

(D) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ

Answer ⇒  A

Q24. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है।

(A) अरावली
(B) नीलगिरि
(C) सतपुड़ा
(D) विध्य

Answer ⇒  B

Q25. भारत में नगरीय आबादी है।

(A) 31%
(B) 41%
(C) 51%
(D) 61%

Answer ⇒  A

Q26. राँची किस राज्य की राजधानी है?

(A) छत्तीसगढ़’
(B) गोवा
(C) बिहार
(D) झारखण्ड

Answer ⇒  D

Q27. तेलंगाना राज्य की राजधानी है

(A) विजयवाड़ा
(B) हैदराबाद
(C) विशाखापत्तनम
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q28. कौन राज्य चीन की सीमा पर स्थित है?

(A) असम
(B) गुजरात
(C) नागालैण्ड
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒  D

Q29. मणिकरण है

(A) पंजाब में
(B) बिहार में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) उत्तर प्रदेश में

Answer ⇒  C

class 12 Geography Manav Bastiyan objective question answer

Q30. इनमें से कौन एक प्राचीन नगर है?

(A) नालंदा
(B) चंडीगढ़
(C) बरौनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q31. भारत में ग्रामीण अधिवासों के प्रकारों की … कुल संख्या कितनी है?

(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 14

Answer ⇒  A

Q32. इन शहरों में कौन पश्चिमी भारत में अवस्थित है।

(A) राजकोट
(B) धनबाद
(C) पुरी
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  A

Q33. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया?

(A) रेटजेल
(B) प्रो० अमर्त्य सेन
(C) डॉ० महबूब उल हक
(D) अरूनभा घोष

Answer ⇒  C

Q34. किस प्रकार की बस्ती सड़क, नदी और नहर के किनारें पायी जाती हैं?

(A) वृत्ताकार
(B) रेखीय
(C) वर्गाकार
(D) चौक पट्टी

Answer ⇒  D

kaksha 12 bhugol ka objective question answer 2022

Download PDF
You might also like