बिहार बोर्ड कक्षा 12 ( भूगोल ) मानव विकास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर UNIT – 3

Download PDF

बिहार बोर्ड कक्षा 12  :- दोस्तों अगर आप कक्षा बारहवीं के छात्र हैं। और इंटर परीक्षा 2022 का परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको यहां पर कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल का तीसरा चैप्टर Manav Vikas kaksha 12 objective question answer मानव विकास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।


बिहार बोर्ड कक्षा 12 ( भूगोल ) मानव विकास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Q1. निम्न में से किसे मानव विकास सूचकांक के रूप में जाना जाता है।

(A) दीर्घजीविता
(B) ज्ञान आधार
(C) उच्च जीवन स्तर
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

Q2. निम्न में से कौन मानव विकास का सामाजिक सूचक है?

(A) शिशु मृत्यु दर
(B) साक्षरता
(C) रोजगार
(D) आय

Answer ⇒  B

Q3. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य मेंमानव विकास सूचकांक निम्नतम है?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer ⇒  C

Q4. निम्नलिखित में से कौन मानव विकास केस्तंभ यह घटक है?

(A) समता
(B) सततपोषणीयता
(C) उत्पादकता
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

Q5. “विकास लोगों के लिए विकल्पों का विस्तारहै।” यह कथन किस विद्वान का है?

(A) डॉ० महबूब उल-हक
(B) डॉ० अमर्त्य सेन
(C) रिटर
(D) हंबोल्ट

Answer ⇒  A

Q6. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)द्वारा प्रथम मानव विकास रिपोर्ट का प्रकाशन कब किया गया?

(A) 1980 ई० में ‘
(B) 1985 ई० में
(C) 1990 ई० में
(D) 1995 ई० में

Answer ⇒  C

Q7. राज्य की जनसंख्या का उच्चतम अनुपात गरीबी रेखा के नीचे हैं?

(A) असम
(B) बिहार
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒  B

Q8. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत को निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?

(A) 126
(B) 127
(C) 128
(D) 129

Answer ⇒  B

Q9. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों से किसकी कोटि उच्चतम है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Answer ⇒  B

Q10. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है?

(A) जम्मू और कश्मीर
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) बिहार

Answer ⇒  D

मानव विकास कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2022

Download PDF
You might also like