कक्षा 10 हिंदी धरती कब तक घूमेगी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024,Dharti Kab tak Ghumegi Objective Question Class 10th 2024

Bihar Board Class 10 Class 12 Objective and Subjective Question Answers 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में जितने भी छात्र छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमने यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी धरती कब तक घूमेगी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Dharti Kab tak Ghumegi Objective Question Class 10th 2024 ) दिया गया है जहां से आप सभी विद्यार्थी इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर को पढ़कर आप अपने बोर्ड एग्जाम 2024 में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा अगर आप लोग बिहार बोर्ड के सभी सर्वे विषय का मॉडल पेपर को सबसे पहले डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे इस वेबसाइट में संपूर्ण विषय का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा दीर्घ उत्तरीय क्वेश्चन हमारे इस वेबसाइट में मिल जाएगा इसलिए आप अभी से ही बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की तैयारी करना शुरू कर दें.

5. धरती कब तक घूमेगी ( Objective )

💡1. सीता को कितने पुत्र थे ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

(B) तीन


💡2. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?

(A) 100 रु०
(B) 50 रु०
(C) 60 रु०
(D) 70 रु०

(B) 50 रु०


💡3. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनन्त नहीं है ?

(A) पुष्पा को
(B) भँवरी को
(C) बिज्जू को
(D) सीता को

(D) सीता को


💡4. किस दिन सीता को लगा कि ‘लापसी’ बिल्कुल फीकी है ? [2021A]

(A) नाहरसिंहजी वाले दिन
(C) दीपावली वाले दिन
(B) दुर्गा पूजा वाले दिन
(D) होली वाले दिन

(A) नाहरसिंहजी वाले दिन


💡5. ‘धस्ती कब तक घूमेगी’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सुजाता
(D) साँवर दइया

(D) साँवर दइया


💡6. सीता रुऔंसी क्यों हो गयी ?

(A) बेटों के दुत्कार से
(B) बहुओं की कलह से
(C) अपनी गरीबी पर
(D) अपना काला ओढ़ना देखक

(A) बेटों के दुत्कार से


💡7. ‘तीन बेटे दो वक्त की रोटी एक माँ ।’ किस कहानी की पंक्ति है ?

(A) माँ
(B) नगर
(C) ढहते विश्वास
(D) धरती कब तक घूमेगी

(D) धरती कब तक घूमेगी


💡8. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनूदित है ?

(A) गोपाल दास नागर
(B) साँवर दइया
(C) के० ए० जमुना
(D) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र

(B) साँवर दइया


💡9. तीन बेटे की माँ है

(A) मंगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति

(B) सीता


💡10. साँवर दइया भाषा के सफल कहानीकार हैं।

(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी

(D) राजस्थानी


💡11. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है ?

(A) श्री निवास
(C) साँवर दइया
(B) सुजाता
(D) सातकौड़ी होता

(B) सुजाता


💡12. सीता के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?

(A) नारायण
(B) बिरजू
(C) कैलाश
(D) विकास

(C) कैलाश


💡13. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है

(A) उड़िया
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) कन्नड़

(C) राजस्थानी


💡14. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है ?

(A) घुटन
(B) आनंद
(C) खुशी
(D) सुख

(A) घुटन


💡15. अर्द्धविक्षिप्त-सी अवस्था किसकी थी ?

(A) नारायण
(B) कैलाश
(C) सीता
(D) कोई नहीं

(C) सीता


💡16. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा की रचना है-

(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) कन्नड़
(D) राजस्थानी

(D) राजस्थानी


💡17. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसको प्रधानता दी गई है

(A) नारी
(B) पुरुष
(C) बच्चों
(D) कोई नहीं

(A) नारी


💡18. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) पाप्पाति
(B) मंगम्मा
(C) लक्ष्मी
(D) सीता

(D) सीता


💡19. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहाँ की कहानी है ? 

(A) बिहार की
(B) गुजरात की
(C) राजस्थान की
(D) उड़ीसा की

(C) राजस्थान की


💡20. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के अनुवादक कौन हैं?

(A) बी० आर० नारायण
(B) के० ए० जमुना
(C) गोपाल दास नागर
(D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं


💡21. सीता घर छोड़कर क्यों चली गयी?

(A) भोजन नहीं मिलने के कारण
(B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर
(C) घर अच्छा नहीं होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर


💡22. ‘धरती कब तक घूमेगी’ संकलित हैं-

(A) ‘समकालीन भारतीय साहित्य से’
(B) आधुनिक तमिल कहानियों से
(C) ‘माँ’ से
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) ‘समकालीन भारतीय साहित्य से’

Bihar Board Matric Exam 2024 Online MCQ Test

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test