Class 10th ( हमारी वित्तीय संस्थाएँ ) Objective Question 2024 || Matric Exam – 2024

Class 10th ( हमारी वित्तीय संस्थाएँ ) :- [ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] :- अगर आप कक्षा 10 के छात्र हैं। और समाजिक विज्ञान का Objective Question को पढ़ना चाहते हैं। तो यहां पर अर्थशास्त्र का चौथा चैप्टर हमारी वित्तीय संस्थाएं का Objective Question  नीचे  दिया गया है। जिससे पढ़कर आप अपने मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी अच्छी तरीके से कर सकते हैं। Economics Class 10th ( हमारी वित्तीय संस्थाएँ ) Objective Question Economics Class 10,

( हमारी वित्तीय संस्थाएँ ) Objective 2024

अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर कक्षा दसवीं हमारी वित्तीय संस्थाएं

[ 1 ] इनमें से कौन-सा संस्थागत वित्त का साधन है ?

(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 2 ] गैर संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है।

(A) सहकारी बैंक
(B) देशी बैंकर
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 3 ] भारत में वित्तीय संस्थाओं के मुख्य रूप होते है।

(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच

Answer ⇔ A

[ 4 ] वित्तीय संस्थाओं के प्रकार हैं।

(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो

Answer ⇔ D

[ 5 ]निम्न में से कौन संस्थागत वित्तीय संस्थाओं के उदाहरण हैं?

(A) महाजन
(B) व्यापारी
(C) रिश्तेदार
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/व्यावसायिक बैंक

Answer ⇔ D

[ 6 ] वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?

(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कम्पनियाँ
(D) इनमें सभी

Answer ⇔ D

[ 7 ] गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है।

(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक

Answer ⇔ B

[ 8 ] सक्ष्म वित्त योजना साख या ऋण की किन्हें उपलब्ध कराता है ?

(A) मध्यम वर्ग
(B) व्यावसायिक वर्ग
(C) गरीब वर्ग
(D) कृषक वर्ग

Answer ⇔ C

[ 9 ] बिहार में संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ कितने प्रकारके हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇔ D

[ 10 ] भारतीय पूंजी बाजार निम्न में से किस प्रकार वित्त उपलब्ध कराता है ?

(A) दीर्घकालीन
(B) अल्पकालीन
(C) मध्यकालीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

class 10th social science Hamari vittiya sansthaen objective 2024

[ 11 ] भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?

(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27

Answer ⇔ A

[ 12 ] सहकारी बैंक किसे ऋण प्रदान करता है ?

(A) उद्योपति को
(B) उपभोक्ता को
(C) कृषक को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ D

[ 13 ] प्राथमिक कृषि साख समिति कृषक को किस तरह का ऋण प्रदान करती है ?

(A) मध्यकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) अल्पकालीन
(D) अतिअल्पकालीन

Answer ⇔ C

[ 14 ] शेयर बाजार की नियामक संस्था है।

(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE

Answer ⇔ D

[ 15 ] ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी था

(A) 2 अक्टूबर, 1975
(B) 5 अक्टूबर, 1975
(C) 30 जून, 1975
(D) 1 अप्रैल, 1975

Answer ⇔ A

[ 16 ] व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार की जमाराशि स्वीकार करते हैं ?

(A) स्थायी जमा
(B) आवर्ती जमा
(C) संचयी जमा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇔ D

[ 17 ] निम्न में से कौन व्यावसायिक बैंक के कार्य नही है।

(A) जमा राशि को स्वीकार करना
(B) ऋण देना
(C) मौद्रिक नीति तय करना
(D) एजेन्सी संबंधी कार्य

Answer ⇔ C

[ 18 ] व्यावसायिक बैंकों द्वारा स्वीकार किए गए में शामिल नहीं है।

(A) स्थायी जमा
(B) चालू जमा
(C) आवर्ति जमा
(D) वस्तु जमा

Answer ⇔ D

[ 19 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकर किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1 अप्रैल, 1935
(B) 1 जनवरी, 1949
(C) 31 जनवरी, 1935
(D) 30 जून, 1949

Answer ⇔ B

बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 2024

[ 20 ] क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना मुख्यत: किनक लिए की गई है ?

(A) छाट एवं सीमांत किसान
(B) व्यावसायी वर्ग
(C) स्वयं सहायता समूह
(D) सहकारिता

Answer ⇔ A

[ 21 ] भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हई

(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951

Answer ⇔ B

[ 22 ] बिहार में क्षेत्रीय बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1970
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980

Answer ⇔ C

[ 23 ] केन्द्रीय बैंक का मख्यालय कहाँ है?

(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता

Answer ⇔ C

[ 24 ] बैंक का कार्य नहीं है।

(A) लॉकर सुविधा
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) नगद साख
(D) स्वयं सहायता समूह बनाना

Answer ⇔ D

[ 25 ] भारत में सूक्ष्म वित्त की शुरुआत किस दशक के बीच हुई ?

(A) 1970
(B) 1980
(C) 1990
(D) 2000

Answer ⇔ C

[ 26 ] कृषि एवं ग्रामीण साख की पूर्ति के लिए किस संस्था की स्थापना की गई है ?

(A) बिस्कोमान
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) नाबार्ड

Answer ⇔ D

[ 27 ] सहकारिता के विकास पर किस पंचवर्षीय योजना में बल दिया गया ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer ⇔ A

[ 28 ] प्राथामक कषि साख समिति कषकों को ऋण प्रदान करती है।

(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) मध्यकालीन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 29 ] ईनमे कौन एशिया का सबसे पूराना शेयर बाजार है ?

(A) मुंबई
(B) कानपुर
(C) पटना
(D) दिल्ली

Answer ⇔ A

[ 30 ] देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की – संख्या है।

(A) 190
(B) 192
(C) 199
(D) 196

Answer ⇔ D

class 10th Hamari vittiya sansthaen objective question 2024

[ 31 ] नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1980
(B) 1982
(C) 2005
(D) 1990

Answer ⇔ B

[ 32 ] राज्य में कार्यरत केंदीय सहकारी बैंकों की संख्या कितनी है ?

(A) 50
(B) 75
(C) 35
(D) 25

Answer ⇔ D

[ 33 ] बैंक लिंकेज कार्यक्रम की शरुआत किस वर्ष का गई थी?

(A) 1990
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1995

Answer ⇔ B

[ 34 ] किसी गाँव में कम-से-कम कितने व्यक्ति मिलकर एक प्राथमिक साख समिति का निर्माण कर सकते हैं ?

(A) 15
(B) 10
(C) 12
(D) 20

Answer ⇔ B

[ 35 ] सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था?

(A) आर० जी० सरैया
(B) मेक्लंगन
(C) हारेश
(D) चेम्सफोर्ड

Answer ⇔ A

[ 36 ] भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कबहुआ ?

(A) 1904 ई०
(B) 1905 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1920 ई0

Answer ⇔ A

[ 37 ] सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी?

(A) 1929 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1914 ई०

Answer ⇔ B

[ 38 ] स्वयं-सहायता समूह में सदस्यों की संख्या सामान्यतः होती है

(A) 100-200
(B) हजारों
(C) 15-20
(D) अनगिनत

Answer ⇔ C

[ 39 ] दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?

(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇔ B


Class 10th ( हमारी वित्तीय संस्थाएँ ) Objective Question 2024 Matric Exam – 2024

[ 40 ] ओवर ड्राफ्ट किस खाता पर दिया जाता है ?

(A) बचत खाता
(B) चालू खाता
(C) मियादी खाता
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 41 ] प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया गया है?

(A) आयकर
(B) उत्पादकर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें से काई नहीं

Answer ⇔ A

[ 42 ] अल्पकालीन ऋण चुकाने की अवधि तक होती है।

(A) 3 महीने से 6 महीने
(B) 6 महीने से 15 महीने
(C) 12 महीने से 15 महीने
(D) 15 महीने से 20 महीने

Answer ⇔ B

[ 43 ] बिहार के वित्त का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्थागत समूह कौन है ?

(A) सहकारी बैंक
(B) व्यावसायिक बैंक
(C) राष्ट्रीय संस्थाएँ
(D) राजकीय संस्थाएँ

Answer ⇔ B

[ 44 ] भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया हैं ?

(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) पटना
(D) बंगलोर

Answer ⇔ B

Matric Board Exam 2024 All Subjects Online Test

 1 SOCIAL SCIENCE ( सामाजिक विज्ञान ) Online Test
 2 SCIENCE ( विज्ञान ) Online Test
 3 HINDI ( हिंदी ) Online Test 
 4 ENGLISH ( इंग्लिश ) Online Test
 5 SANSKRIT ( संस्कृत ) Online Test
 6 MATH ( गणित ) Online Test

Matric Board Exam 2024 Question Answer

 S.N  Matric Exam 2024 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश