Bihar Paramedical General Science :- बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आने वाले पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही बेहतर है Paramedical General Science ( ताप, ऊष्मा और गति ) Objective Question इसलिए इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपने तैयारी के लेवल को चेक करें Para Medical Science Temperature Heat and Speed PDF Download
General Science ( मानव नेत्र और दृष्टि दोष ) Objective
Q1. मानव नेत्र में
(a) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता है
(b) अवतल लेस होता है
(c) उत्तल लेस होता है
(d) उत्तल दर्पण होता है
(c) उत्तल लेस होता है
Q2. सामान्य आँख के रेटिना (दृष्टिपटल) पर बनने वाला प्रतिदिन
(a) आभासी और सीधा होता है
(b) वास्तविक और सीधा होता है
(c) तास्तविक और उल्टा होता है.
(d) आभासो और उल्टा होता है
(c) तास्तविक और उल्टा होता है
Q3. विभिन्न दुरियों पर स्थित वस्तुओं के प्रतिबिंब को फोकस करते लिए आँख के लेंस की फोकस दूरी निम्नलिखित में किसके ना परिवर्तित होती है ?
(a) पुतली
(b) सिलियरी माँसपेशियाँ
(c) दृष्टि पटल
(d) अंध बिन्दु
(b) सिलियरी माँसपेशियाँ
Q4. मनुष्य की आँखें वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में किस भाग पर बनाती हैं?
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) रेटिना
(d) रेटिना
Q5. नेत्र के उस गुण को जो भिन्न-भिन्न दूरी पर स्थित वस्तुओं को फोकस करने में मदद करता है, कहा जाता है
(a) दीर्घ दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) समंजन क्षमता
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) समंजन क्षमता
Q6. मानव नेत्र में रेटिना पर बने प्रतिबिंब की सूचना मस्तिष्क को संचारित की जाती है
(a) सिलियरी पेशियों द्वारा
(b) पीत बिन्दु द्वारा
(c) कॉर्निया द्वारा
(d) इनमें किसी द्वारा नहीं
(d) इनमें किसी द्वारा नहीं
Q7. निकट दृष्टि वाले मनुष्य के चश्मे में होता है
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) बेलनाकार लेंस
(d) समतलोत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
Q8. दूर दृष्टि वाली आँख साफ-साफ देख सकती है
(a) दृर की वस्तुओं को
(b) निकट की वस्तुओं को
(c) बड़ी वस्तुओं को
(d) केवल छोटी वस्तुओं को ही
(a) दृर की वस्तुओं को
Bihar paramedical general science question paper pdf 2023
Q9. दूर दृष्टि-दोष दूर करने के लिए चश्मे में प्रयोग किया जाता है
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
Q10. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है
(a) 10 cm
(b) 15 cm
(c) 20 cm
(d) 25 cm
(d) 25 cm