Bihar ITI General Science Physics ( ताप, ऊष्मा और गति ) Objective Question Answer 2023

Download PDF

इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए  ( भौतिक विज्ञान Physics ) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है अगर आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए हैं General Science Physics ( ताप, ऊष्मा और गति ) Objective Question और अभी तक अच्छी तरह से तैयारी नहीं किए हैं तो यह सभी प्रश्न उत्तर आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका परीक्षा भी बहुत ही नजदीक है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपनी तैयारी को बेहतर बनाये general science question answer Bihar ITI 2023


सामान्य विज्ञान ताप ऊष्मा और गति क्वेश्चन पेपर पीडीएफ डाउनलोड

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. यदि किसी वस्तु को गर्म किया जाए तो उसके अणुओं

(a) की चाल बढ़ जाएगी
(b) की ऊर्जा का हो जाएगी
(c) का भार बढ़ जाएगा
(d) का भार कम हो जाएगा

(a) की चाल बढ़ जाएगी

Q2. किसी वस्तु की ऊष्मीय ऊर्जा की पहचान होती है वस्तुओं के अणुओं की

(a) स्थितिज ऊर्जा से
(b) गतिज ऊर्जा से
(c) गतिज तथा स्थितिज दोनों ऊर्जाओगे
(d) न तो गतिज ऊर्जा से और ना ही स्थितिज ऊर्जा से

(b) गतिज ऊर्जा से

Q3. अष्पा का SI मात्रक है–

(a) मीटर (m)
(b) किलोग्राम (kg)
(c) जूल (J)
(d) मीटर/सेकंड (m/s)

(c) जूल (J)

Q4. किसी वस्तु की ऊष्मीय ऊर्जा उस वस्तु के अणुओं

(a) की गतिज ऊर्जा होती है
(b) की कुल ऊर्जा होती है
(c) का औसत वेग होता है
(d) की औसत स्थितिज ऊर्जा होती है

(a) की गतिज ऊर्जा होती है

Q5. निम्नलिखित में से सही कथन चुनें

(a) गैस के अणु स्वतंत्रतापूर्वक गति नहीं कर सकते हैं ‘
(b) जूल, ऊष्मा अथवा कार्य का SI मात्रक नहीं है
(c) घर्षण से ऊष्मा नहीं उत्पन्न होती
(d) गतिज ऊर्जा (यांत्रिक ऊर्जा) की कीमत पर ऊष्मा उत्पन्न होती है

(d) गतिज ऊर्जा (यांत्रिक ऊर्जा) की कीमत पर ऊष्मा उत्पन्न होती है

Q6. ऊष्मा और ऊर्जा दोनों ही का SI मात्रक होती है

(a) जूल (J)
(b) ऐम्पियर (A)
(c) हर्ट्स (Hz)
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) जूल (J)

Q7. ताप मापा जाता है

(a) बैरोमीटर से
(b) तापमापी (थर्मामीटर) से
(c) कैलोरीमीटर से
(d) हाथ से

(b) तापमापी (थर्मामीटर) से

Para Medical Science Temperature Heat and Speed PDF Download

Q8. किसी वस्तु का ताप निम्नलिखित में किसका सूचक है ?

(a) उसके अणुओं की कुल ऊर्जा का
(b) उसके अणुओं की औसत ऊर्जा का
(c) उसके अणुओं का कुल वेग का
(d) उसके अणुओं के वेग के वर्ग के औसत का वर्गमूल का

(d) उसके अणुओं के वेग के वर्ग के औसत का वर्गमूल का

Q9. किसी वस्तु का ताप यह सूचित करता है कि संपर्क करने पर, ऊष्मा

(a) उस वस्तु से अपेक्षाकृत अधिक ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी
(b) उस वस्तु से अपेक्षाकृत कम ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी
(c) उस वस्तु से पृथ्वी में प्रवाहित होगी
(d) पृथ्वी से उस वस्तु में प्रवाहित होगी

(b) उस वस्तु से अपेक्षाकृत कम ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी

Q10. ऊष्मा एक भौतिक राशि है जो सन्निकट है

(a) ताप के
(b) ऊर्जा के
(c) घर्षण के
(d) द्रव्यमान के

(b) ऊर्जा के

Q11. सेल्सियस स्केल का थर्मामीटर बँटा होता है

(a) 100 भागों में
(b) 180 भागों में
(c) 80 भागों में
(d) कोई निश्चित नहीं है

(a) 100 भागों में

Q12. फारेनहाइट स्केल में जल के हिमांक (IFreezing Point) और क्वथनांक (Boiling Point) होते हैं क्रमश:—

(a) 0° तथा 80°
(b) 0° तथा 100°
(c) 32° तथा 212
(d) 32° तथा 80°

(c) 32° तथा 212

Q13. सेल्सियस स्केल में जल के हिमांक तथा क्वथनांक होते हैं क्रमश:

(a) 0° तथा 80°
(b) 0° तथा 100°
(c) 0° तथा 110°
(d) 32° तथा 212°

(b) 0° तथा 100°

Q14. फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु का ताप 212°F है। सेल्सियस स्केल पर उसी वस्तु का ताप होगा- .

(a) 0°C
(b) 50°C
(c) 100°C
(d) -32°C

(c) 100°C

Q15. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य ताप (Normal Temperature) होता है

(a) 38°C
(b) 37°C
(c) 36.8°C
(d) 98°C

(b) 37°C

ताप ऊष्मा और गति बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान का क्वेश्चन

Q16. उस ताप का मान, जो सेल्सियस तथा फारेनहाइट पैमाने पर समान … होता है

(a) 0
(b) 32
(c) -40
(d) 40

(c) -40

Q17. किसी वस्तु का ताप 310 K है। सेल्सियस स्केल पर इसका मान क्या होगा ?

(a) 27°C
(b) 47°C
(c) 17°C
(d) 37°C

(d) 37°C

Q18. दो तापों (Temperatures) का अंतर सेल्सियस स्केल पर 25°C है। इन तापों का अंतर फारेनहाइट स्केल पर कितना होगा ?

(a) 80°F
(b) 77°F
(c) 72°F
(d) 45°F

(d) 45°F

Q19. किसी व्यक्ति के शरीर का ताप बढ़कर 105°F हो जाता है। इस उच्च ताप का मान सेल्सियस स्केल पर क्या होगा ?

(a) 40.5°C
(b) 45.5°C.
(c) 50.5°C
(d) 55.5°C

(a) 40.5°C

Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(a) कार्य और ऊष्मा में कोई सम्बन्ध नहीं है
(b) कार्य और ऊष्मा आपस में सम्बद्ध है
(c) घर्षण ऊष्मा का समानुपाती होता है
(d) कार्य और ऊष्मा दोनों ही घर्षण के व्युत्क्रमानुपाती होते हैं

(b) कार्य और ऊष्मा आपस में सम्बद्ध है

Bihar ITI 2023 General Science Syllabus

Bihar ITI 2023 PHYSICS Syllabus
 1 मापन, मात्रक एवं गति
 2 गति के नियम और घर्षण 
 3 प्लवन
 4 गुरुत्वाकर्षण 
 5 तरंग गति एवं ध्वनि
 6 कार्य, शक्ति ,ऊर्जा
Download PDF
You might also like