यहां पर आपके लिए बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण चैप्टर परमाणु संरचना से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Paramedical Dental Chemistry ( परमाणु संरचना ) Question Answer जहां से आप इन सभी प्रश्नों को पढ़कर बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा में अच्छे RANK से पास हो सकते हैं।
साथ ही साथ आपको इस वेबसाइट पर बिहार पॉलिटेक्निक तथा बिहार पारा मेडिकल आईटीआई प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर तथा सभी विषय का चैप्टर वाइज पीडीएफ डाउनलोड करने को भी मिलेगा Bihar Para Medical Dental Entrance Exam 2023 इसलिए हमारी इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक पैरामेडिकल तथा आईटीआई की तैयारी कर रहे हैं।
( परमाणु संरचना ) Objective Question |
Q1. एक तत्व का परमाणु भार 45 तथा परमाणु क्रमांक 21 है। परमाणु में इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन होंगे
(a) 21, 21
(b) 24, 21
(c) 21, 45
(d) 21, 24
(d) 21, 24
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) परमाणु तीन मूल कणों प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन से बना है।
(b) परमाणु विभाज्य है
(c) किसी एक ही तत्व के परमाणुओं के द्रव्यमान भिन्न-भिन्न हो सकते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Bihar polytechnic chemistry online test PDF download 2023
Q3. परमाण क्रमांक बराबर होता है
(a) न्यूट्रॉन की संख्या के
(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या के
(c) प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या को योग में
(d) इलेक्ट्रॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या के योग के
(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या के
Q4. क्रोमियम का परमाणु क्रमांक 24 है। उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्याय होगा
(a) 2, 8, 13, 1
(b) 2, 8, 14
(c) 2, 8, 12, 2
(d) 2, 8, 10, 4
(a) 2, 8, 13, 1
Q5. न्यूट्रॉन के खोजकर्ता है
(a) जेम्स चैडविक
(b) रदरफार
(c) जे.जे. टॉमसन
(d) डाला
(a) जेम्स चैडविक
Q6. परमाणु के मूल कण जो नाभिक में उपस्थित नहीं होते हैं
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
Q7. निम्नलिखित में से किस मूल कण पर ऋणावेश होता है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटीन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें में से कोई नहीं
(a) इलेक्ट्रॉन
Q8. इलेक्ट्रॉन की संहति होती है हाइड्रोजन नाभिक की
(a) 1\2
(b) 1\18
(c) 1\85
(d) 1\1850
(d) 1\1850
Q9. न्यूट्रॉन पर आवेश होता है
(a) ऋणावेश
(b) धनावेश
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) उदासीन
Q10. परमाणु की प्रथम कक्षा में अधिकतम इलेक्ट्रॉन हो सकते है
(a) 1
(b) 2
(c) 8
(d) 16
(b) 2
Q11. निम्नलिखित में से अणु के लिए सत्य कथन है
(a) यह स्वतन्त्र अवस्था में रह सकता है
(b) इसमें परमाणुओं का अनुपात निश्चित होता है
(c) इसकी आण्विक संरचना, परमाणु की व्यवस्था को प्रदर्शित करती है
(d) उपरोक्त सभी
(d) उपरोक्त सभी
Q12. परमाणु के नाभिक में होते हैं
(a) केवल प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
Q13. परमाणु को सर्वप्रथम किसने विभाजित किया?
(a) डाल्टन
(b) जे. जे. टॉमसन
(c) बैकेरल
(d) थामस ग्राहम
(c) बैकेरल
Q14. परमाणु के नाभिक में स्थित प्रोटॉनों तथा न्यूट्रानों की संख्या कहलाती है
(a) द्रव्यमान संख्या
(b) परमाणु संख्या
(c) परमाणु भार
(d) तुल्यांकी भार
(a) द्रव्यमान संख्या
Q15. नाभिक का आकार होता है
(a) 10-15 सेमी
(b) 10-12 सेमी
(c) 10-8 सेमी
(d) 10-10 सेमी
(b) 10-12 सेमी
Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) परमाणुओं के संयोग से अणुओं का निर्माण होता है
(b) परमाणु अविभाज्य है ।
(c) एक ही तत्व के सभी परमाणु एक जैसे होते हैं
(d) एक ही तत्व के परमाणुओं के रासायनिक गुण समान होते है
(b) परमाणु अविभाज्य है
Q17. किसी तत्व का सूक्ष्मतम कण जो स्वतन्त्र अवस्था में रह सकता है, कहलाता है
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटॉन
(a) अणु
Q18. एक तत्व का परमाणु क्रमांक 19 तथा परमाणु भार 39 है। उसमें न्यूट्रॉनों की संख्या होगी
(a) 19
(b) 20
(c) 39
(d) 58
(b) 20
Q19. कैल्सियम परमाणु में प्रोटॉनों, न्यूट्रॉनों तथा इलेक्ट्रॉनों की संख्या का मान क्रमश: होता है
(a) 20, 20, 20 ,
(b) 18, 22, 18
(c) 22, 18, 22
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 20, 20, 20
Q20. परमाणु का समस्त भार केन्द्रित होता है
(a) नाभिक पर
(b) इलेक्ट्रॉन पर
(c) प्रोटॉन पर
(d) न्यूट्रॉन पर
(a) नाभिक पर
Bihar polytechnic chemistry previous year question paper
Q21. परमाणु के नाभिक के खोजकर्ता है
(a) गोल्डस्टीन
(b) रदरफोर्ड
(c) टॉमसन
(d) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
Q22. 92 U 238 में न्यूट्रॉनों की संख्या है
(a) 92
(b) 238
(c) 146
(d) 330
(c) 146
Q23. Co2 अणु में कुल इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(a) 11
(b) 22
(c) 33
(d) 44
(b) 22
Q24. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है। उसके नाभिक में संख्या है
(a) 17
(b) 18
(c) 10
(d) 7
(a) 17
Q25. परमाणु संख्या का आविष्कार किया था
(a) चैडविक ने
(b) मोसले ने
(c) गोल्डस्टीन ने
(d) रदरफोर्ड ने
(b) मोसले ने
Q26. सल्फर का परमाणु क्रमांक 16 और परमाणु भार 32 है। इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या है
(a) 16, 16
(b) 14, 16
(c) 18, 18
(d) 18, 16
(d) 18, 16
Q27. निम्न में से किसी एक तत्व की सामान्य संयोजकता 2 है। उसका परमाणु क्रमांक होगा
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
(a) 12
Q28. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 19 है, उसके बाहरी कोश में इलेक्ट्राने की संख्या होगी
(a) 1
(b) 2
(c) 7
(d) 9
(a) 1
Q29. बाह्य कोश में अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉन हो सकते हैं
(a) 8
(b) 18
(c) 12
(d) 32
(a) 8
Q30. Mn (25) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(a) 2, 8, 8, 7
(b) 1, 8, 14, 1
(c) 2, 8, 13, 2
(d) 2. 8. 12. 3
(c) 2, 8, 13, 2
Bihar polytechnic Parmanu sanrachna ka question answer
Q31. लोहे का परमाणु क्रमांक 26 हैं। इसका इलेक्ट्रॉनिक कि
(a) 2, 8, 14, 1
(b) 2, 8, 14
(c) 2, 8, 12, 2
(d) 2,.8, 10, 4
(a) 2, 8, 14, 1
Q32. प्रोटॉन पर धनावेश का मान इलेक्ट्रॉन के आवेश का हो
(a) आधा
(b) दोगुना
(c) समान
(d) कोई सम्बन्ध नहीं
(c) समान
Q33. समान द्रव्यमान वाले दो तत्वों X तथा Y के परमाण क्रमांक का व 22 हैं। यदि तत्व X के नाभिक में 22 न्यूट्रॉन हैं, तो तत्व न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी?
(a) 22
(b) 11
(c) 20
(d) 10
(c) 20
Q4. ठोस अवस्था में अणुओं की गतिज ऊर्जा होती है
(a) गैस के अणुओं से अधिक
(b) द्रव के अणुओं से अधिक
(c) गैस के अणुओं के बराबर
(d) द्रव के अणुओं से कम
(a) गैस के अणुओं से अधिक
Q35. निम्न में से कौन-सा सिद्धान्त या नियम यह बताता है कि किसी कक्ष में अधिकतम इलेक्ट्रॉन कितने आ सकते हैं?
(a) ऑफबाऊ नियम
(b) पाउली का अपवर्जन सिद्धान्त
(c) हण्ड का अधिकतम बहुलता का नियम
(d) हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का नियम
(b) पाउली का अपवर्जन सिद्धान्त
Q36. किसी तत्व का परमाणु भार 19 है। परमाणु के द्वितीय कक्ष में 7 इलेक्ट्रॉन है। नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या होगी।
(a) 10
(b) 9
(c) 7
(d) 12
(b) 9
Q37. प्रोटॉन है
(a) भारी हाइड्रोजन का नाभिक
(b) एक मूलभूत कण
(c) धनावेशित कण
(d) ये सभी
(d) ये सभी
Q38. एक तत्व के दो समस्थानिकों में कौन-सा गुण भिन्न हो सकता है?
(a) परमाणु संख्या
(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) ये सभी
(c) द्रव्यमान संख्या
Q39. न्यूट्रॉन की खोज किसने की?
(a) जेम्स चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) जे.जे. टॉमसन
(d) विलियम क्रुक्स
(a) जेम्स चैडविक
Q40. परमाणु क्रमांक 15 वाले तत्व के बाह्य कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 7
(c) 5
Bihar polytechnic Parmanu sanrachna question paper
Q41. Na+ आयन समइलेक्ट्रॉनिक है
(a) Li+
(b) Mg2+
(c) Ba2+
(d) Ca2+
(b)
Para Medical Dental (PMD) Exam 2023
1 | PHYSICS ( भौतिक विज्ञान ) |
2 | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) |
3 | BIOLOGY ( जीवविज्ञान ) |
4 | MATHEMATICS ( गणित ) |
5 | HINDI ( हिंदी ) |
6 | ENGLISH ( इंग्लिश ) |
7 | GENERAL KNOWLEDGE ( सामान्य ज्ञान ) |