Paramedical Dental ( तापमिति एवं उष्मीय प्रसार ) Question paper 2023 pdf download |Para Medical Dental General Science Question Paper 2023

यदि आप बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 का फॉर्म घर चुके हैं और पारा मेडिकल का तैयारी करना चाहते हैं और ( Objective Question, Model Paper and Online Test ) देना चाहते हैं तो यहां पर Paramedical Dental ( तापमिति एवं उष्मीय प्रसार ) Question paper 2023 दिया गया है साथ में मॉडल पेपर का लिंक नीचे दे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं आपका परीक्षा बहुत ही नजदीक है इसलिए तैयारी बेहतर करें


Paramedical Dental ( तापमिति एवं उष्मीय प्रसार ) Question paper 2023 pdf download 

Q1. दो वस्तुओं में ऊष्मा का प्रवाह निर्भर करता है

(a) उनके द्रव्यमानों पर
(b) उनमें ऊष्मा की मात्रा पर
(c) उनके तापान्तर पर
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) उनके तापान्तर पर

Q2. हिम मिश्रण का ताप केल्विन पैमाने पर 240 K है। इसक सेल्सियस पैमाने पर होगा

(a) -33°C
(b) 33°C
(c) 23°C
(d) 13°C

(a) -33°C

Q3. दो वस्तुओं के ताप में 45°F का अन्तर है। सेल्सियस में यह अन्तर होगा

(a) 45°C
(b) 25°C
(c) 7.2°C
(d) शून्य

(b) 25°C

Q4. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप 98.4°F होता है। सेल्सियस में इसका मान होगा

(a) 36.6°C
(b) 98.6°C
(c) 36.9°C
(d) 15.6°C

(c) 36.9°C

Q5. दो वस्तुओं के ताप में 25°C का अन्तर है। परम तापक्रम में यह अन्तर होगा

(a) 298 K
(b) O K
(c) 25 K
(d) 273 K

(c) 25 K

Q6. फारेनहाइट और सेल्सियस तापमापी के एक-एक खाने के मान में अनुपात होता है

(a) 9:5
(b) 4:5
(c) 5:4
(d) 5:9

(d) 5:9

Q7. वह ताप जिस पर केल्विन ताप का मान सेल्सियस ताप के मान का दोगुना होता है, है

(a) 273°C
(b) 173°C
(c) 373°C
(d) 73°C

(a) 273°C

Q8. एक यथार्थ सेन्टीग्रेड थर्मामीटर तथा एक दोषयक्त फारेनहाइट थर्मामीटर किसी वस्तु का ताप क्रमश: 60° तथा 141° मापत हा फारेनहाइट थर्मामीटर की माप में गलती है।

(a) 1°F की
(b) 2°F की
(c) 4°F की
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 1°F की

Q9. ताप जो फारेनहाइट तथा सेल्सियस पैमाने पर बराबर होता है, वह है

(a) शुद्ध जल का क्वथनांक
(b) 37.5°C
(c) 40°C
(d) -40°C

(d) -40°C

Q10. एक ही आकार के दो गोले एक ही धातु के बन है। एक है तथा दूसरा ठोस है। इन्हें एक ही ताप तक गर्म किया जाता है फलस्वरूप

(a) दोनों गोले बराबर फैलेंगे
(b) खोखला गोला ठोस गोले से अधिक फैलेगा
(c) ठोस गोला खोखले गोले से अधिक फैलेगा।
(d) दोनों गोले पूर्व स्थिति में रहेंगे

(a) दोनों गोले बराबर फैलेंगे


Bihar paramedical dental ka physics ka  objective question 2023

Q11. एक अंशांकित बेलन में 0°C पर 200 मिली द्रव भरा है। ताप ताप 50°C कर देने पर द्रव का तल 205 मिली के चिन्ह तक बढ़ जाता है। आभासी प्रसार गुणांक होगा ।

(a) 5 x 10-4 प्रति °C
(b) 2 x 10-4प्रति °C
(c) 3 x 10-4 प्रति °C
(d) 4×10-4 प्रति °C

(a) 5 x 10-4 प्रति °C

Q12. ताँबे की एक गेंद को गर्म करने पर सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि होगी

(a) व्यास में
(b) पृष्ठ में
(c) आयतन में
(d) इनमें से किसी में नहीं

(c) आयतन में

Q13. स्थिर दाब पर किसी गैस का ताप 0°C से 273°C कर देने पर उसका आयतन दोगुना हो जाता है। आयतन प्रसार गुणांक का मान होगा

(a) 1/546 प्रति °C
(b) 1/273 प्रति °C
(c) 546 प्रति °C
(d) शून्य

(b) 1/273 प्रति °C

Q14. पानी का घनत्व अधिक होगा यदि उसका ताप है

(a) 0°C
(b) 4°C
(c) 32°C
(d) 140°C

(b) 4°C

Q15. यदि लोहे का रेखीय प्रसार गुणांक 1.9×10-5 प्रति °C हो तो 0.70 मी लम्बी छड़ में 70°C ताप वृद्धि के होने पर छड़ की लम्बाई होगा

(a) 0.700931 मी
(b) 0.700 मी
(c) 0.7093 मी
(d) 0.73111

(a) 0.700931 मी

Q16. एक धात्वीय छड़ की लम्बाई 0°C पर 5 मी है तथा 100°CH 5.01 मी हो जाती है। धातु का आयतन प्रसार गुणांक होगा

(a) 3×10-5 प्रति °C
(b) 3×10-6 प्रति °C
(c) 6 x 10-5 प्रति °C
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(c) 6 x 10-5 प्रति °C

Q17. ताँबे की आयताकार प्लेट में एक गोल छेद किया गया है। प्लट करने पर छेद का आकार

(a) उतना ही रहेगा
(b) बढ़ेगा
(c) घटेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) बढ़ेगा

Q18. शिमला में जाड़े के दिनों में पानी का नल कभी-कभी फट जाता है क्योकि

(a) पानी के आयतन में कमी होती है
(b) पानी के बर्फ बनने पर आयतन बढ़ता है
(c) उण्णा होने से पानी सिकुड़ता है
(d) ठण्डा होने पर नल सिकुलता है

(b) पानी के बर्फ बनने पर आयतन बढ़ता है

Q19. यदि किसी धातु की छड़ की लम्बाई दोगनी कर दें तो उसका आयतन प्रसार गुणांक

(a) आधा हो जाएगा
(b) दोगुना हो जाएगा
(c) चार गुना हो जाएगा
(d) उतना ही रहेगा

(d) उतना ही रहेगा

Q20. रेल की पटरियों के उत्तरोत्तर खण्डों के बीच जगह छोड़ी जाती है क्योकि

(a) लोहे के छोटे खण्ड बनाना सरल है
(B) छोटे खण्ड मजबूत होते हैं
(c) इससे पटरियों को ऊष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है
(d) इससे लोहे की बचत होती है

(c) इससे पटरियों को ऊष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है


Physics online test PDF download Bihar paramedical dental 2023

Q21. 100°C ताप बढ़ाने पर छड़ की लम्बाई 0.2% बढ़ जाती है। छड़ के पदार्थ का रेखीय प्रसार गुणांक होगा

(a) 2×10-5 प्रति
(b) 2 x 10-4 प्रति °C
(c) 3x 10-5 प्रति °C
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 2×10-5 प्रति

Q22. एक वृत्तीय लोहे की हाल की आन्तरिक परिधि 25°C ताप पर 200 सेमी है। हाल को 200.48 सेमी परिधि के एक लकड़ी के पहिये पर चढ़ाने के लिए गर्म करना होगा । (लोहे का अनुदैर्ध्य प्रसार गुणांक = 1.20 x 10-5/° C)

(a) 200°C
(b) 250°C
(c) 300°C
(d) 350°C

(a) 200°C

Q23. एक ताँबे की प्लेट का 0°C पर क्षेत्रफल 2 मी’ है। प्लेट को 40°C तक गर्म करने पर उसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी
(ताँबे का रेखीय प्रसार गुणांक = 0.000016 प्रति °C)

(a) 0.0256 मी2
(b) 0.00256 मी2
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 0.00256 मी2

Q24. एक तापमापी पर हिमांक 20°C तथा क्वथनांक 150°C है। इस तापमापी पर 60°C का ताप होगा

(a) 40°C
(b) 110°C
(c) 65°0
(d) 98°C

(d) 98°C

Q25. एक पिण्ड का तापमान सेल्सियस तथा फारेनहाइट थर्मामीटर द्वारा नापा गया। फारेनहाइट थर्मामीटर द्वारा मापा गया तापमान होगा

(a) सेल्सियस से सदैव कम
(b) सेल्सियस से सदैव अधिक
(c) सेल्सियस के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) सेल्सियस से सदैव अधिक

Q26. निम्न में से कौन केल्विन स्केल पर -40° F की माप है?

(a) 313 K
(b) 345 K
(c) 233 K
(d) 213K

(c) 233 K

Q27. जल को 10°C से 0°C तक ठण्डा किया जाता है। इसका आयतन

(a) पहले कम होता है फिर बढ़ता है
(b) पहले बढ़ता है फिर कम होता है।
(c) लगातार बढ़ता है
(d) लगातार कम होता है

(a) पहले कम होता है फिर बढ़ता है

Q28. एक पीतल की छड को जस्ते की मापनी से मापा जाता है जोकि 0°C पर यथार्थ तथा 1 मी लम्बी है। उसकी देखी गयी लम्बाई 10°C पर होगी
B0.000019 प्रति °C तथा αZn = 0.000029 प्रति °C).

(a) 100.001 सेमी
(b) 99.9 सेमी
(c) 100.01 सेमी
(d) 99.99 सेमी

(d) 99.99 सेमी

Q29. एक इस्पात की छड़ की छड़ तथा एक अन्य एल्युमीनियम की छड़ का तापमान 0°C से 100°C तक बढ़ाने पर दोनों छड़ों की लम्बाईयों में समान वृद्धि होती है यदि इस्पात की छड़ की लंबाई 1 मीटर है तो एलुमिनियम छड़ की लंबाई
लगभग है

S = 1.2 x 10-5 प्रति °C तथा αA = 1.71 x 10 प्रति )

(a) 205 सेमी
(b) 70 सेमी
(c) 100 सेमी
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 70 सेमी

Q30. एक शीशे की खिड़की 10°C पर यथार्थ 20 सेमी x 30 सेमी है। शीशेरेखीय प्रसार गुणांक 9x 10 ” प्रति °C है। यदि तापमान 50 0°C तक बढ़ जाये तो क्षेत्रफल में लगभग वृद्धि होगी

(a) 21.5×10-2 सेमी2
(b) 43x 10-2 सेमी2
(c) 64.5×10-2 सेमी2
(d) 32x 10-2 सेमी2

(b) 43x 10-2 सेमी2


paramedical dental Physics online test PDF download 2023

Q31. झील के पानी की सतह बर्फ के रूप में जमने जा रही है पेंदे के पानी का इस क्षण ताप होगा

(a) 0°C
(b) 4°C से कम
(c) 4°C से अधिक
(d) 4°C

(d) 4°C

Q32. एक धन जिसकी प्रत्येक भुजा 0°C पर 1 मी है, का तापमान बढ़ाकर 100°C कर दिया गया है। यदि गर्म करने के बाद घन की प्रत्येक भजा 1.005 मी हो जाती है, तब घन के पदार्थ का रेखीय प्रसार गुणांक कितना होगा?

(a) 5×10-6 प्रति°C
(b) 15×10-5 प्रति°C
(c) 18×10-5 प्रति°C
(d) 19×10-6 प्रति°C

(a) 5×10-6 प्रति°C

Q33. इस्पात और ताँबे की बनी द्वि-धात्विक पत्ती गरम करने पर

(a) ऐंठ जाती है
(b) सीधी रहती है
(c) इस तरह मुड़ती है कि ताँबा उसके उत्तल की ओर रहता है
(d) इस तरह मुड़ती है कि इस्पात उसके उत्तल की ओर रहता है

(c) इस तरह मुड़ती है कि ताँबा उसके उत्तल की ओर रहता है

Q34. 2 मी लम्बे समदण्ड का भार 40 किग्रा है और यह 40 सेमी दूर स्थित खटियों पर रखा है। उसके एक सिरे पर 10 किग्रा का भार लटकाकर छड़ को उल्टाया जा सकता है। केन्द्र से खुंटी की दूरी है

(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 5 सेमी

(b) 20 सेमी

Q35. एक एल्युमीनियम की डिस्क 15°C पर 10 सेमी व्यास की है तथा यह डिस्क 115°C पर इस्पात की प्लेट के वृत्तीय छिद्र में फँस जाती है। दोनों के बीच 15°C पर क्षेत्रफल का अन्तर होगा
S = 0.000012 प्रति°C तथा αA = 0.000017 प्रति°C)

(a) 0.157 सेमी2
(b) 0.078 सेमी2
(c) 0.050 सेमी2
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 0.078 सेमी2

Q36. एक थर्मामीटर में 0°C पर 51 ग्राम पारा आता है। गर्म करने पर 11 ग्राम पारा बाहर निकल जाता है। यदि पारे तथा शीशे के आयतन प्रसार गुणांक क्रमशः 0.00018 तथा 0.000026 प्रति °C हैं तो वह ताप जिस पर थर्मामीटर को गर्म किया जाता है

(a) 1335°C
(b) 1400.5°C
(C) 1785.72°C.
(d) इनमें से कोई नही

(b) 1400.5°C

Q37. पारे का कांच के अपेक्षा आभासी प्रसार गुणांक 0.00015 है इसका वास्तविक प्रसार गुणांक 0.00018 है कांच का रेखीये गुणांक होगा

(a) 1×10-5 प्रति °C
(b) 2 x 10-5 प्रति°C
(c) 1.5 x 10-5 प्रति°C
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 1×10-5 प्रति °C

Q38. 1 मी व्यास के लोहे के रिंग को 1.005 मी व्यास की पुली पर चढ़ाया जाता है। यदि रिंग का तापमान 20°C है तो रिंग के तापमान को कितना बढ़ाया जाये ताकि पुली की परिधि पर यह सरक जाए?
(लोहे का रेखीय प्रसार गुणांक = 0.000012 प्रति °C)

(a) 436.66°C
(b) 416.66°C
(c) 120°C
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) 416.66°C

Q39. कौन-से तापमापी पर ऋणात्मक तापमान नहीं मापे जा सकते?

(a) फारेनहाइट पर
(b) केल्विन पर
(c) रोमर पर
(d) सेल्सियस पर

(b) केल्विन पर

Q40. 15°C ताप पर धातु की एक छड़ की लम्बाई 50 सेमी तथा 90°C पर 50.15 सेमी है। छड़ के पदार्थ का रेखीय प्रसार गुणांक ज्ञात कीजिये।

(a) 0.00004 प्रति °C
(b) 0.0004 प्रति °C
(c) 0.004 प्रति °C
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 0.00004 प्रति °C


Bihar Polytechnic Physics Question Answer 2023

1. तरंग  एवं ध्वनि
2. विधुत & चुम्बकत्व
3. उष्मा
4. प्रकाश
5. गुरुत्वाकर्षण
6. आर्कमिडीज का सिद्धांत