Polytechnic Physics Question

Polytechnic Physics ( गति & बल ) V.V.I Objective Question 2023

Polytechnic Physics:- दोस्तों अगर आप मैट्रिक परीक्षा देने के बाद अगर आप Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर भौतिक विज्ञान का ( गति & बल ) V.V.I Objective Question 2023  नीचे दिया गया है जिसे पढ़कर आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं यह क्वेश्चन पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। Polytechnic Physics objective question 2023


UP polytechnic speed and force objective question

[ 1 ] वेग का SI मात्रक है

(A) m/s2
(B) m/s
(C) km/s
(D) km/h

Answer ↔ B

[ 2 ] यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती (directly proportional) होती है तो हम यह कदम –

(A) शन्य वेग से चलती है
(B) अचर चाल से चल रही है।
(C) का त्वरण अचर हैं
(D) का वेग एकसमान है

Answer ↔ C

[ 3 ] निम्नांकित में सदिश कौन-सा है?

(A) ताप
(B) विस्थापन
(C) चाल
(D) कार्य

Answer ↔ B

[ 4 ] इनमें कौन अदिश है?

(A) बल
(B) कार्य
(C) संवेग
(D) त्वरण

Answer ↔ B

[ 5 ] निम्नलिखित में कौन सदिश है ?

(A) कार्य
(B) द्रव्यमान
(C) चाल
(D) विस्थापन

Answer ↔ D

Polytechnic Physics गति & बल V.V.I Objective Question 2023

[ 6 ] निम्नलिखित में किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?

(A) द्रव्यमान, भार, कार्य
(B) आयतन, ऊर्जा, दाब
(C) वेग, त्वरण, बल
(D) घनत्व, कार्य, शक्ति

Answer ↔ C

[ 7 ] यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो तो राशियाँ

(A) अचर होती हैं
(B) बरावर होती हैं
(C) अनुक्रमानुपाती होती हैं
(D) व्युत्क्रमानुपाती होती हैं

Answer ↔ B

[ 8 ] एक व्यक्ति पटना से चलकर कोलकाता पहुँचता है और फिर कोलकाता से पटना वापस आ जाता है। उसका विस्थापन —

(A) पटना से कोलकाता के बीच की दूरी है
(B) पटना से कोलकाता के बीच की दूरी का दुगुना है
(C) शून्य है
(D) पूरब की ओर पटना से कोलकाता के बीच की दूरी है।

Answer ↔ C

[ 9 ] एकसमान वृत्तीय गति में–

(A) चाल और वेग दोनों अचर रहते हैं कि
(B) चाल और वेग दोनों चर रहते हैं
(C) चाल चर और वेग अचर रहते हैं
(D) चाल अचर और वेग चर रहते हैं

Answer ↔ D

[ 10 ] यदि त्रिज्यावाले वृत्ताकार पथ पर चलनेवाली किसी वस्तु का रेखीय वेग v और कोणीय वेग ω हो तो –

(A) v = rω
(B) r= vω
(C) v= ω/r
(D) v = ω-r

Answer ↔ A

[ 11 ] घड़ी के पेंडुलम की गति क्या है ?

(A) स्थानांतरीय
(B) वृत्तीय
(C) घूर्णन
(D) दोलनी

Answer ↔ D

बिहार पॉलिटेक्निक गति एवं बल objective question paper 2023

[ 12 ] एक समांतर रेल पटरियों पर दो रेल इंजन विपरीत दिशाओं में चल रहे हैं। यदि एक का वेग 40 km/h और दूसरे का 60km/h हो तो उनके बीच आपेक्षिक वेग होगा

(A) 20 km/h
(B) 100 km/h
(C) 72 km/h
(D) 80 km/h

Answer ↔ B

[ 13 ] द्रव्यमान तथा वेग के गुणनफल को कहते हैं

(A) बल-आघूर्णन
(B) बल-संवेग
(C) संवेग
(D) आवेग

Answer ↔ C

[ 14 ] संवेग माप है

(A) भार का
(B) मात्रा का
(C) वेग का
(D) गति की मात्रा का

Answer ↔ D

[ 15 ] किसी असंतुलित बल द्वारा एक वस्तु में उत्पन्न त्वरण होता है

(A) बल के व्युत्क्रमानुपाती
(B) बल के समानुपाती
(C) बल के प्रभाव से स्वतंत्र
(D) शून्य

Answer ↔ B

[ 16 ] एक समान वेग से गतिशील जहाज में बैठा एक व्यक्ति ऊपर की तरफ एक गेंद फेंकता है तो गेंद वापस गिरेगी व्यक्ति के

(A) हाथ में
(B) आगे
(C) पीछे
(D) कहीं नहीं

Answer ↔ A

[ 17 ] द्रव्यमान बराबर होता है

(A) बल x त्वरण
(B) बल/त्वरण
(C) वेग = दूरी
(D) त्वरणत्वर

Answer ↔ B

Bihar polytechnic gati awm Bal objective question

[ 18 ] किसी गतिशील वस्तु का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता है

(A) आधा
(B) दो गुना
(C) चौगना
(D) चौथाई

Answer ↔ A

[ 19 ] यदि दो वस्तुओं A तथा B के द्रव्यमान क्रमशः 10 किलोग्राम तथा 20 किलोग्राम हों, तो –

(A) A तथा B का जडत्व शन्य होगा
(B) A का जड़त्व B से अधिक होगा
(C) B का जड़त्व A से अधिक होगा
(D) A तथा B का जड़त्व बराबर होगा

Answer ↔ C

[ 20 ] वृत्तीय गति में केन्द्रक की तरफ लगने वाला बल कहलाता है

(A) अभिकेन्द्रक बल
(B) वृत्तीय बल
(C) अपकेन्द्र बल
(D) जड़त्व बल

Answer ↔ A

[ 21 ] संवेग निर्भर करता है

(A) केवल वेग पर
(B) केवल द्रव्यमान पर
(C) द्रव्यमान तथा वेग दोनों पर
(D) आरोपित बल पर

Answer ↔ C 

[ 22 ] “किया और प्रतिक्रिया बराबर तथा विपरीत दिशा में होती है” जो कि न्यूटन के गति का

(A) तृतीय नियम है
(B) प्रथम नियम है
(C) द्वितीय नियम है
(D) कोई नियम नहीं है

Answer ↔ A

[ 23 ] संवेग का मात्रक है

(A) न्यूटन-सेकेण्ड
(B) किलोग्राम मीटर/सेकेण्ड
(C) न्यूटन
(D) किलोग्राम मीटर/सेकेण्ड2

Answer ↔ B

[ 24 ] बल एक राशि है

(A) चर
(B) अचर
(C) सदिश
(D) अदिश

Answer ↔ C

Polytechnic ka question paper

[ 25 ] संवेग एक राशि है

(A) सदिश
(B) अदिश
(C) काल्पनिक
(D) वास्तविक

Answer ↔ A

[ 26 ] न्यूटन के गति के तृतीय नियमानुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से संबद्ध बल –

(A) सदैव विभिन्न वस्तुओं पर लगते हैं
(B) सदैव एक ही वस्तु पर लगते हैं
(C) का परिमाण होना आवश्यक नहीं है
(D) का दिशा समान तथा परिमाण भिन्न होना चाहिए।

Answer ↔ A

[ 27 ] यदि गति करने के लिए स्वतंत्र 1 किलोग्राम द्रव्यमान का एक न्यूटन का बल लगाया जाए तो वह गतिशील होगी

(A) 1 मी./से.की चाल से
(B) 1 किलोमीटर/से.की चाल से
(C) 10 मी/से2 के त्वरण से
(D) 1 मी/से2 के त्वरण से

Answer ↔ D

[ 28 ] न्यूटन मात्रक है

(A) बल तथा भार का
(B) कार्य तथा ऊर्जा का
(C) शक्ति तथा ऊर्जा का
(D) वस्तु के जड़त्व के समानुपाती

Answer ↔ A

[ 29 ] किन्हीं दो या दो से अधिक बलों के लगने के बावजूद यदि वस्तु की गति में परिवर्तन नहीं होता है, तो उसे कहते हैं

(A) संतुलित बल
(B) असंतुलित बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ A

[ 30 ] वैसा बल जो किसी गतिशील वस्तु की गति में अवरोध करता है, उसे कहते हैं

(A) संतुलित बल
(B) असंतुलित बल
(C) घर्षण बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ↔ A

[ 31 ] एक न्यूटन बराबर होता है

(A) 1 किलोग्राम/मी.3
(B) 1 किलोग्राम मीटर/से.2
(C) 1 ग्राम मी./से3
(D) 1 किलोग्राम मीटर/से.

Answer ↔ C

[ 32 ] घर्षण बल हमारे दैनिक जीवन में होते हैं

(A) उपयोगी
(B) अनुपयोगी
(C) उपयोगी एवं अनुपयोगी
(D) महत्त्वहीन

Answer ↔ B

[ 33 ] सड़क पर चलने के लिए टायरों में खांचदार सतह बनाकर घर्षण बल का किया जाता है

(A) अधिक
(B) कम
(C) अपरिवर्तित
(D) समाप्त

Answer ↔ C

[ 34 ] एक बिन्दु से 0.06 किलोग्राम की गोली 40 मी./से. के वेग से छोडी जाती है । यदि बन्दूक 20 से.मी./से. के वेग से पीछे हटती है तो इसकी मात्रा होगी

(A) 2 किलोग्राम
(B) 8 किलोग्राम
(C) 12 किलोग्राम
(D) 6 किलोग्राम

Answer ↔ C

[ 35 ] किसी 6 किलोग्राम द्रव्यमान की गेंद में 4 मी./से .2 का त्वरण उत्पन्न करने के लिए बल की आवश्यकता होती है

(A) 12 न्यूटन
(B) 18 न्यूटन
(C) 24 न्यूटन
(D) 30 न्यूटन

Answer ↔ C

polytechnic entrance exam 2023 ka question paper

 1 Bihar Polytechnic मात्रक एवं मापक V.V.I Objective Question Paper 2023
 2 Bihar Polytechnic V.V.I Objective Question Paper 2023
 3 बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2023 Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023
 4  Bihar Paramedical Question Bank 2023
 5 I.T.I General Knowledge Objective Question Answer 2023
 6 Bihar ITI V.V.I Objective Question Answer 2023
 7 Class 10 V.V.I Science Question ( रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण ) Subjective Question Paper 2023
 8 ( तत्वों का वर्गीकरण ) Subjective Question Answer Class 10th 2023| Science Subjective Question 2023

Polytechnic Physics: – Friends, if you are preparing for Polytechnic Entrance Exam after giving matriculation examination. Polytechnic Physics So here is the very V.V.I Objective Question 2023 of speed and force of physics. By reading this, you can prepare for the polytechnic entrance exam. These question papers are very important for you.

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button