Matric Board Exam 2023 Class 10th ( परिवहन, संचार एवं ब्यापार ) Parivahan Sanchar awm Vyapar Objective Question 2023

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2023 ] ;-नमस्कार दोस्तों आज के इस नए पोस्ट में कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान में भूगोल GEOGRAPHY का ( परिवहन, संचार एवं ब्यापार ) ( Matric exam 2023 Parivahan Sanchar Awm Vyapar objective question ) से संबंधित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मिल जाएगा। अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बहुत ही महत्वपूर्ण है।
साथ ही साथ अगर आप बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर को भी पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। तथा अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2023 सामाजिक विज्ञान का चैप्टर वाइज ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं, तो यहां पर Matric Board exam 2023 social science online test दिया गया है। इस ऑनलाइन टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी के लिए वालों को भी चेक कर सकते हैं।
परिवहन संचार एवं ब्यापार GEOGRAPHY Objective Question Paper 2023
[ 1 ] भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है—
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला
Answer ⇒ A |
[ 2 ] भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?
(A) राजमार्ग संख्या 1
(B) राजमार्ग संख्या-7
(C) राजमार्ग संख्या-2
(D) राजमार्ग संख्या-8
Answer ⇒ B |
[ 3 ] कोकण रेलवे मार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरती है?
(A) हिमाद्रि
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) नीलगिरि पहाड़ियाँ
Answer ⇒ B |
[ 4 ] निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(A) रेल परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) पाइपलाइन
(D) जल परिवहन
Answer ⇒ C |
[ 5 ] परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन-सा है?
(A) जलमार्ग
(B) वायुमार्ग
(C) रेलमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 6 ] पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुंबई सेंट्रल
(B) चेन्नई
(C) गोरखपुर
(D) हाजीपुर
Answer ⇒ D |
[ 7 ] बड़ी लाइन में रेलवे की पटरियों के बीच कितनी दूरी होती है?
(A) 2 मीटर
(B) 1.676 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 0.762 मीटर
Answer ⇒ B |
[ 8 ] भारत के किन शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध है?
(A) दिल्ली और मुंबई
(B) दिल्ली और चेन्नई
(C) कोलाकाता और चेन्नई
(D) दिल्ली और कोलकाता
Answer ⇒ D |
[ 9 ] भारत में मोनो रेल सेवा कहाँ शुरू की गई है?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) मुंबई
Answer ⇒ D |
Class 10th परिवहन संचार एवं ब्यापार Objective Question Paper 2023
[ 10 ] मोनो रेल कितनी पटरी पर चलने वाली रेल है?
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2
Answer ⇒ C |
[ 11 ] भारत में मोनो रेल सेवा कब प्रारंभ की गई?
(A) 26 जनवरी, 2014
(B) 30 जनवरी, 2014
(C) 2 फरवरी, 2014
(D) 5 फरवरी, 2014
Answer ⇒ C |
[ 12 ] भारत में रेलमार्ग का शुभारंभ कब किया गया था?
(A) 1853 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1863 ई०
(D) 1867 ई०
Answer ⇒ A |
[ 13 ] भारतीय रेलवे को प्रशासनिक सुविधा के दष्टिकोण से कितने क्षेत्रों (Zones) में बाँटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 20
Answer ⇒ B |
[ 14 ] रेलमार्गों की कुल लंबाई की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र (Zones) है।
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) पर्वी क्षेत्र
(D) मध्य क्षेत्र
Answer ⇒ A |
[ 15 ] भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Answer ⇒ A |
[ 16 ] लंबाई के दृष्टिकोण से भारत का सबसे लंबा रेलवे जोन कौन है?
(A) पूर्व मध्य रेलवे
(B) उत्तर रेलवे
(C) पश्चिम रेलवे
(D) पूर्व रेलवे
Answer ⇒ B |
[ 17 ] निम्न में से कौन-सा राज्य हजीरा-विजयपर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तरप्रदेश
Answer ⇒ B |
[ 18 ] इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत: स्थानीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?
(A) चेन्नई
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरिन
(D) विशाखापतनम
Answer ⇒ D |
[ 19 ] इनमें कौन व्यापारिक केन्द्र गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(A) कानपुर
(B) भागलपुर
(C) जवलपुर
(D) वाराणसी
Answer ⇒ C |
Bihar board class 10 social science objective question
[ 20 ] निम्नलिखित में कौन नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है?
(A) राष्ट्रीयकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) उदारीकरण
(D) निजीकरण
Answer ⇒ A |
[ 21 ] भारत में दूरदर्शन का रंगीन प्रसारण कब शुरू हुआ?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 2001
(D) 1890
Answer ⇒ B |
[ 22 ] भारत में रेडियो का प्रसारण किस वर्ष हुआ था?
(A) 1930
(B) 1923
(C) 1935
(D) 1933
Answer ⇒ B |
[ 23 ] इसमें आर्थिक विकास का जीवन रेखा कौन है?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) व्यापार
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 24 ] भारत की सबसे लंबी राष्ट्रीय जलमार्ग कौन है ?
(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4
(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3
(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2
(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1
Answer ⇒ D |
[ 25 ] निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है?
(A) कोचीन
(B) पारादीप
(C) तृतीकोरन
(D) कांडला
Answer ⇒ D |
[ 26 ] भारत में कितने आंतरिक जलमार्ग को राष्ट्राय जलमार्ग घोषित किया गया है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer ⇒ B |
[ 27 ] भारत में बड़े बंदरगाहों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 25
Answer ⇒ B |
[ 28 ] संदेश भेजने और प्राप्त करने का सबसे सुलभ और सुगम साधन क्या है?
(A) ई-मेल
(B) पत्र
(C) टेलीग्राम
(D) टेलीफोन
Answer ⇒ D |
[ 29 ] भारत में ‘स्पीड पोस्ट’ का शुभारंभ किस वर्ष किया गया?
(A) 1981
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1991
Answer ⇒ C |
[ 30 ] भारत के पूर्वी तट पर निम्न में से कौन-सा पत्तन अवस्थित नहीं है?
(A) चेन्नई
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरन
(D) कोचीन
Answer ⇒ D |
सामाजिक विज्ञान class 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर
[ 31 ] देश की कुल संडकों में किस सड़क का प्रतिशत सबसे ज्यादा है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) राज्य राजमार्ग
(C) जिला सड़क
(D) ग्रामीण सड़कें
Answer ⇒ D |
[ 32 ] पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer ⇒ B |
[ 33 ] निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
(A) पूरब-पश्चिम गलियारा
(B) एक्सप्रेस वे
(C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
(D) सीमान्त सड़के
Answer ⇒ C |
[ 34 ] किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2008
(D) 2005
Answer ⇒ D |
[ 35 ] भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1986 ई०
(B) 1988 ई०
(C) 1985 ई०
(D) 1989 ई०
Answer ⇒ A |
[ 36 ] इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Answer ⇒ C |
[ 37 ] देश में कितने विशेष अर्थिक क्षेत्र विकसित है?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
Answer ⇒ D |
[ 38 ] फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) उडीसा
Answer ⇒ B |
[ 39 ] दिल्ली से कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग निम्नलिखित में से कौन है?
(A) NH-1
(B) NH-2
(C) NH-3
(D) NH-4
Answer ⇒ B |
Class 10th Parivahan Sanchar Awm Vyapar Objective Question
[ 40 ] भारत के किस राज्य में सड़कों की लंबाई सबसे अधिक है?
(A) बिहार में
(B) तमिलनाडु में
(C) उत्तरप्रदेश में
(D) केरल में
Answer ⇒ C |
[ 41 ] भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमार्ग है?
(A) मुंबई-पुणे राजमार्ग
(B) दिल्ली-कोलकता राजमार्ग
(C) पटना-कोलकाता राजमार्ग
(D) दिल्ली-मुंबई राजमार्ग
Answer ⇒ A |
[ 42 ] स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग इनमें किस शहर को नहीं जोड़ता है?
(A) दिल्ली
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
Answer ⇒ B |
[ 43 ] भारत में कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या है।
(A) 525
(B) 228
(C) 1000
(D) 1000 से भी अधिक
Answer ⇒ B |
Class 10 geography chapter 4 objective questions 2023
Friends, if you are a student of class 10th. So here is the important chapter of geography in class 10 social science objective question of transportation communication and business is given below. Which is very important for the upcoming exam. Friends, do read this once. Samajik Vigyan Objective Question Samajik Vigyan Objective
S.N | Class 10th Question 2023 |
1. | Social Science Class 10th |
2. | Science Class 10th |
3. | Hindi Class 10th |
4. | English Class 10th |
5. | Sanskrit Class 10th |
6. | Math Class 10th |