Class 10th ( सामाजिक विज्ञान ) Social Science Model Paper 2024 Bihar Board
Class 10th ( सामाजिक विज्ञान ):- दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2024 का एग्जाम देने वाले हैं। तो यहां पर सामाजिक विज्ञान का अति महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर Class 10th ( सामाजिक विज्ञान )V.V.I Objective Model Paper नीचे दिया गया है। जिसे पढ़कर आप मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। दोस्तों यह बहुत ही महत्वपूर्ण Objective है। इसलिए जरूर देखें। सामाजिक विज्ञान ( Social Science Objective & Subjective Question Answer )
सामाजिक विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
[ 1 ] विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरिका
Answer ⇒ C |
[ 2 ] मेजनी का सम्बन्ध किस संगठन से था ?
(a) लाल सेना
(b) कार्बोनरी
(c) फिलिक हेटारिया
(d) डायट
Answer ⇒ B |
[ 3 ] बिस्मार्क निम्न में से क्या था ?
(a) कवि
(b) नाटककार
(c) संगीतज्ञ
(d) कूटनीतिज्ञ
Answer ⇒ D |
[ 4 ] नरोत्तम सिहानुक कहाँ के शासक थे ?
(a) वियतनाम
(b) कंबोडिया
(c) लाओस
(d) थाईलैंड
Answer ⇒ B |
[ 5 ] दास कैपिटल किसकी रचना है ?
(a) कार्लमार्क्स
(b) लेनिन
(c) बिस्मार्क
(d) गाँधी
Answer ⇒ A |
[ 6 ] ‘रक्त एवं लौह की नीति’ का अवलम्बन किसने किया था ?
(a) बिस्मार्क
(b) मेजिनी
(c) हिटलर
(d) विलियम प्रथम
Answer ⇒ A |
[ 7 ] “द हिस्ट्री ऑफ द लौस ऑफ वियतनाम” किसने लिखा ?
(a) हो-ची-मिन्ह
(b) फॉन-बोई-चाऊ
(c) कुआंग
(d) त्रियु
Answer ⇒ B |
[ 8 ] पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ था ?
(a) 1929 लाहौर
(b) 1931 कराची
(c) 1933 कलकत्ता
(d) 1937 बेलगाँव
Answer ⇒ A |
[ 9 ] कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) इंग्लैंड
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) रूस
Answer ⇒ B |
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का मॉडल पेपर
[ 10 ] जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
(a) 6 अप्रैल, 1919
(b) 9 अप्रैल, 1919
(c) 13 अप्रैल, 1919
(d) 1 मई, 1919
Answer ⇒ C |
[ 11 ] बिहार की पहली रेल लाइन निम्न में से कौन थी ?
(a) मार्टीन लाइट रेलवे
(b) इस्ट इंडिया रेलवे
(c) भारतीय रेल
(d) बिहार रेल सेवा
Answer ⇒ B |
[ 12 ] कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) अनवीकरणीय
(b) नवीकरणीय
(c) जैव
(d) अजैव
Answer ⇒ A |
[ 13 ] चिपको आंदोलन के प्रणेता हैं ?
(a) मेधा पाटेकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) संदीप पांडेय
Answer ⇒ C |
[ 14 ] सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित हैं ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(d) उत्तराखंड
Answer ⇒ D |
[ 15 ] बिहार में रेलवे का एक मात्र मुख्यालय कहाँ है ?
(a) पटना
(b) हाजीपुर
(c) सोनपुर
(d) समस्तीपुर
Answer ⇒ B |
[ 16 ] निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?
(a) गेहूँ
(b) सरसों
(c) चावल
(d) मटर
Answer ⇒ A |
[ 17 ] काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
(a) बलुई मृदा
(b) रेगुर मृदा
(c) लाल मृदा
(d) पर्वतीय मृदा
Answer ⇒ B |
[ 18 ] सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?
(a) ग्रेनाइट
(b) बॉक्साइट
(c) चूना-पत्थर
(d) लौह-अयस्क
Answer ⇒ A |
[ 19 ] भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था ?
(a) कलपक्कम
(b) नरोरा
(c) राणा प्रताप सागर
(d) तारापुर
Answer ⇒ D |
Matric Pariksha 2024 Social Science model paper
[ 20 ] निम्न में से कौन-सा जानवर केवल भारत में ही पाया जाता है ?
(a) घड़ियाल
(b) डॉलफिन
(c) ह्वेल
(d) कछुआ
Answer ⇒ B |
[ 21 ] पंचायती राज-व्यवस्था सर्वप्रथम भारत के किस राज्य से शुरूआत हुई।
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Answer ⇒ A |
[ 22 ] बिहार में कितनी आबादी पर पंचायत समिति के एक सदस्य को चुने जाने का प्रावधान है ?
(a) पाँच हजार
(b) सात हजार
(c) नौ हजार
(d) बारह हजार
Answer ⇒ A |
[ 23 ] इंगलैण्ड में महिलाओं को मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(a) 1918
(b) 1919
(c) 1995
(d) 1940
Answer ⇒ A |
[ 24 ] ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ?
(a) उप मुखिया
(b) सरपंच
(c) पंचायत सचिव
(d) दल पति
Answer ⇒ C |
[ 25 ] राजनीतिक दलों का गठन सर्वप्रथम किस देश में हुआ ?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer ⇒ A |
[ 26 ] किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) बंगला देश
(d) ब्रिटेन
Answer ⇒ D |
[ 27 ] भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) पंचायती राज व्यवस्था
(d) मंत्रिमंडल
Answer ⇒ C |
[ 28 ] ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरूआत कहाँ से हुई ?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
Answer ⇒ A |
[ 29 ] जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तोब हमारा अभिप्राय –
(a) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(b) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(c) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(d) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान अधिकार न मिलना
Answer ⇒ A |
Social science objective question answer in hindi 2024
[ 30 ] बिहार के किस जिले का प्रति-व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) शिवहर
(d) नालन्दा
Answer ⇒ A |
[ 31 ] राष्ट्रीय आय जाना जाता है
(a) आय गणना विधि
(b) उत्पादन गणना विधि
(c) व्यावसायिक गणना विधि
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
Answer ⇒ D |
[ 32 ] विनिमय के स्वरूप के भाग हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer ⇒ B |
[ 33 ] रूस की मुद्रा है।
(a) रूबल
(b) डॉलर
(c) रियान
(d) पॉण
Answer ⇒ A |
[ 34 ] साख का संबंध है।
(a) गरीबी से
(b) विश्वास से
(c) उधार से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 35 ] भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
Answer ⇒ C |
[ 36 ] इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) बिहार
(d) दिल्ली
Answer ⇒ C |
[ 37 ] “डेविट कार्ड” संबंधित है
(a) ए टी एम प्रणाली से
(b) कोर बैंकिंग प्रणाली से
(c) बैंकिंग प्रणाली से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 38 ] “गरीबी कैन्सर रोग की तरह है।” किसने कहा है ?
(a) अर्थशास्त्र कुजनेठ
(b) अर्थशास्त्री मेड्डीसन
(c) प्रो . लेविस
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 39 ] निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?
(a) साम्प्रदायिक दंगा
(b) आतंकवाद
(c) रेल दुर्घटना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
bihar board social science model paper 2024 class 10
[ 40 ] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है ?
(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) रेडियो
(c) वॉकी-टॉकी
(d) मोबाइल फोन
Answer ⇒ A |
[ 41 ] टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई
(a) 1854 में
(b) 1907 में
(c) 1815 में
(d) 1923 में
Answer ⇒ B |
[ 42 ] किसने कहा- ‘संसाधन होते नहीं, बनते हैं।
(a) जिम्मरमैन
(b) महात्मा गांधी
(c) संदीप पांडेय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 43 ] इनमें से कौन-सा संस्थागत वित का साधन है ?
(a) सेत-साहूकार
(b) रिश्तेदार
(c) व्यावसायिक बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 44 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 45 ] सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ ?
(a) 1920, भुज
(b) 1930, अहमदाबाद
(c) 1930, दांडी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 46 ] निम्न में से किसको प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 47 ] प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है ?
(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
Answer ⇒ B |
[ 48 ] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है
(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) मोबाईल
(c) रेडियो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 49 ] जवाहर रोजगार योजना लागू हुई
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1990
(d) 1991
Answer ⇒ B |
class 10th social science vvi objective mode; paper 2024
[ 50 ] काली मिट्टी उपयुक्त है–
(a) कपास के लिए
(b) लीची के लिए
(c) गेहूँ के लिए
(d) बाजरा के लिए
Answer ⇒ A |
[ 51 ] ” दाल किस पौष्टिक अंश का स्त्रोत है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन-D
(d) वसा
Answer ⇒ B |
[ 52 ] भारत सरकार ने सूचना का आधिकार अधिनियम कब पारित किया ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
Answer ⇒ B |
[ 53 ] भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(a) 14
(b) 19
(c) 20
(d) 27
Answer ⇒ D |
[ 54 ] भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?
(a) हाथ का पंजा
(b) कमल का फूल
(c) गेंदा का फूल
(d) चक्र
Answer ⇒ B |
[ 55 ] मानव पूँजी के मुख्य घटक हैं
(a) ज्ञान
(b) कौशल
(c) अनुभव
(d) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
[ 56 ] कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस
(d) पोलैंड
Answer ⇒ A |
[ 57 ] सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था ?
(a) क्रॉम्पटर
(b) हारग्रीव्स
(c) हफ्री डेवी
(d) जॉन के
Answer ⇒ C |
[ 58 ] नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री है
(a) प्रो० इकबाल युनुस
(b) मो० इकबाल युनुस
(C) प्रो. मो० युनस
(d) मो० शफीक युनुस
Answer ⇒ C |
[ 59 ] ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था?
(a) तुर्की
(b) इटली
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस
Answer ⇒ A |
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2024
[ 60 ] लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) त्रिपुरा
Answer ⇒ A |
[ 61 ] भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था
(a) 1934 में
(b) 1948 में
(c) 1967 में
(d) 1990 में
Answer ⇒ A |
[ 62 ] निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(a) हुंडई
(b) दोबोटा
(C) फोर्ड
(d) टाटा
Answer ⇒ D |
[ 63 ] सर्वाधिक वर्षा होती है।
(a) पूर्णियों में
(b) चेरापूंजी में
(c) कोच्चि में
(d) मावसिनराम में
Answer ⇒ D |
[ 64 ] भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(a) 15 मार्च, 1950
(b) 15 सितम्बर, 1950
(c) 15 अक्टूबर, 1951
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 65 ] ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमाहंस
Answer ⇒ A |
[ 66 ] 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a)61
(b) 63
(c) 65
(d) 67
Answer ⇒ A |
[ 67 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1885
(b) 1890
(c) 1895
(d) 1900
Answer ⇒ A |
[ 68 ] “हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया ?
(a) रामकृष्ण वर्मा
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) मजहरुल हक
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Answer ⇒ D |
[ 69 ] सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
Answer ⇒ C |
Samajik Vigyan objective मॉडल पेपर 2024 class 10th
[ 70 ] नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
(a) 100 दिनों के लिए
(b) 125 दिनों के लिए
(c) 150 दिनों के लिए
(d) 200 दिनों के लिए
Answer ⇒ A |
[ 71 ] इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(a) राजमार्ग संख्या-2
(b) राजमार्ग संख्या-3
(c) राजमार्ग संख्या-5
(d) राजमार्ग संख्या-7
Answer ⇒ D |
[ 72 ] नेपानगर प्रसिद्ध है।
(a) चीनी के लिए
(b) सीमेंट के लिए
(c) अखबारी कागज के लिए
(d) सूती कपड़ों के लिए
Answer ⇒ C |
[ 73 ] निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है।
(a) सूती वस्र
(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) जूट
Answer ⇒ B |
[ 74 ] कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) रोम
Answer ⇒ A |
[ 75 ] भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) कांडला
Answer ⇒ A |
[ 76 ] पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?
(a) सैनिक रखने के लिए
(b) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(c) अनाज रखने के लिए
(d) पूजा करने के लिए
Answer ⇒ C |
[ 77 ] अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1917
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1923
Answer ⇒ B |
[ 78 ] विश्व-व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई ?
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1995
Answer ⇒ D |
[ 79 ] इनमें से कौन-सी प्राथमिक ऊर्जा नह है ?
(a) प्राकृतिक गैस
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) कोयला
Answer ⇒ C |
[ 80 ] गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ?
(a) 1895
(b) 1900
(c) 1915
(d) 1916
Answer ⇒ D |
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2024
Class 10th ( सामाजिक विज्ञान ) :- Friends, if you are going to take the exam of the Matriculation 2024 this time. So, here is the most important objective question of Class 10th ( सामाजिक विज्ञान ) V.V.I Objective Model Paper is given below.सामाजिक विज्ञान You can prepare for the matriculation examination by reading it. Friends, definitely see this very reason.
S.N | Matric Exam 2024 Bihar Board |
1. | Class 10th Objective bihar Board |
2. | Class 10th Social Science |
3. | Class 10th objective Science |
4. | Class 10th objective Hindi |
5. | Class 10th Objective English |
6. | Class 10th Objective Sanskrit |
7. | Class 10th Objective Math |