Class 10th Sanskrit ( संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः ) Ka Question Answer pdf 2023 || Matric Board Exam 2023
यहां पर इस पेज में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 10 संस्कृत का Chapter – 4 ( Sanskrit Sahitya ) संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं दोस्तों अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है।
तथा दोस्तों अगर आप संस्कृत का मॉडल पेपर ( class 10th Sanskrit model paper PDF download 2023 ) को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक भी नीचे दिया गया है और साथ में कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे देकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकते हैं। इसलिए कक्षा 10 का सभी विषय का ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दें।
Class 10th ( संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः ) Objective 2023 |
Class 10th Sanskrit ( संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः ) Ka Question Answer pdf 2023
[ 1 ] आधुनिक काल की संस्कृत कवयित्री कौन हैं ?
(A) तिरुमलम्बा
(8) विजयाका
(C) सुलभा
(D) पण्डिता क्षमा राव
Answer ⇒ D |
[ 2 ] वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन हैं ?
(A) गङ्गा देवी
(B) सुलभा
(C) मिथिलश कुमारी मिश्र
(D) विजयाङ्का
Answer ⇒ C |
[ 3 ] ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ किस प्रकार का पाठ है ?
(A) कथा
(B) नाटक
(C) वार्तालाप
(D) निबंध
Answer ⇒ D |
[ 4 ] अथर्ववेद में कितने ऋषि-पत्नियों का वर्णन है ?
(A) 20
(B) 25
(C) 24
(D) 5
Answer ⇒ D |
[ 5 ] लौकिक संस्कृत साहित्य में कितने कवयित्रियों का वर्णन है ?
(A) 30
(B) 40
(C) 25
(D) 50
Answer ⇒ B |
[ 6 ] लौकिक संस्कृत साहित्य में कवयित्रियों के कितने पद्य है ?
(A) 150
(B) 100
(C) 200
(D) 250
Answer ⇒ A |
[ 7 ] विजयांका का काल किस शताब्दी में माना गया है ?
(A) 10 वीं
(B) 12 वीं
(C) 8 वीं
(D) 9 वीं
Answer ⇒ C |
[ 8 ] पण्डिता क्षमा राव द्वारा रचित ‘सत्याग्रह गीता’ किसके दर्शन द्वारा प्रभावित है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) इन्दिरा गाँधी
Answer ⇒ A |
[ 9 ] पण्डित क्षमाराव के पिता कौन थे ?
(A) पंडित शंकर पांडुरंग
(B) याज्ञवल्क्य
(C) अच्युतराय
(D) कम्पनराय
Answer ⇒ A |
[ 10 ] क्षमाराव ने किसकी रचना की ?
(A) मधुराविजयम्
(B) ग्रामज्योति
(C) शंकररचितम्
(D) नीतिश्लोक
Answer ⇒ C |
Sanskrit Sahitya objective question answer 2023 class 10th
[ 11 ] याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थीं ?
(A) मैत्रेयी
(B) सुलभा
(C) देवकुमारिका
(D) रामभद्राम्बा
Answer ⇒ A |
[ 12 ] याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्त्व की शिक्षा किसको दी थी ?
(A) मैत्रेयी को
(B) गार्गी को
(C) सुलभा को
(D) रामभद्राम्बा को
Answer ⇒ A |
[ 13 ] याज्ञवल्क्य ने किसकी शिक्षा देते हैं ?
(A) ब्रह्म तत्व
(B) संस्कृत साहित्य
(C) आत्मतत्व
(D) गीता
Answer ⇒ C |
[ 14 ] चालुक्य वंश के राजा कौन थे ?
(A) आदित्य
(B) दण्डी
(C) कम्पनराय
(D) चन्द्रादित्य
Answer ⇒ D |
[ 15 ] चंद्रादित्य की रानी कौन थी ?
(A) विजयांका
(B) विजयभट्टारिका
(C) गार्गी
(D) मैत्रेयी
Answer ⇒ B |
[ 16 ] विजयनगर का राजा किस भाषा का संरक्षण का प्रयास किया ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) कन्नड़
(D) बंग्ला
Answer ⇒ A |
[ 17 ] ‘मधुराविजयम्’ महाकाव्य की रचनाकार कौन थी ?
(A) विजयांका
(B) गंगादेवी
(C) रामभद्राम्बा
(D) गार्गी
Answer ⇒ B |
[ 18 ] ‘गंगादेवी’ के पति कौन थे ?
(A) दण्डी
(B) जनक
(C) चंद्रादित्य
(D) कम्पनराय
Answer ⇒ D |
[ 19 ] ‘कम्पनराय’ की पत्नी कौन थी ?
(A) गंगादेवी
(B) विजयांका
(C) विजयभट्टॉरिका
(D) गार्गी
Answer ⇒ A |
[ 20 ] अच्युतराय की पत्नी कौन थी ?
(A) गार्गी
(B) विजयांका
(C) तिरुमलाम्बा
(D) गंगादेवी
Answer ⇒ C |
class 10th Sanskrit objective question answer Bihar board
[ 21 ] वरदाम्बिका परिणय नामक चम्पुकाव्य के रचनाकार
कौन है ?
(A) तिरुमलाम्बा
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) गंगादेवी
Answer ⇒ A |
[ 22 ] आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध है ?
(A) विभाराव
(B) आभाराव
(C) क्षमाराव
(D) रमाराव
Answer ⇒ C |
[ 23 ] वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृति कवयित्री थी?
(A) प्राचीनकाल
(B) अति प्राचीनकाल
(C) मध्यकाल
(D) वर्तमान काल
Answer ⇒ D |
[ 24 ] विजय भदारिका किसकी पत्नी थी?
(A) चन्द्रादित्य
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्रकिशोर
(D) चन्द्रशेखर
Answer ⇒ A |
[ 25 ] ऋग्वेद में कितनी मन्त्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है?
(A) पञ्च
(B) चतुर्विंशतिः
(C) विंशतिः
(D) चत्वारिंशत्
Answer ⇒ B |
[ 26 ] महाभारत में किस लेखिका का उल्लेख मिलता है।
(A) गार्गी का
(B) मैत्रेयी का
(C) सुलभा का
(D) यमी का
Answer ⇒ B |
[ 27 ] गङ्गा देवी का समय क्या है ?
(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमीं सदी
(D) बारहवीं सदी
Answer ⇒ A |
[ 28 ] समाज की गाड़ी किससे चलती है ?
(A) भाई और बहन
(B) पुरुष और नारी
(C) राजा और मंत्री
(D) दोस्त
Answer ⇒ B |
[ 29 ] सभी भाषाओं के साहित्य में कौन तत्पर है ?
(A) पुरुष
(B) मंत्री
(C) स्त्रियाँ
(D) राजा
Answer ⇒ C |
[ 30 ] मैत्रेयी किनकी पत्नी थी ?
(A) शंकराचार्य
(B) याज्ञवल्क्य
(C) दुर्वासा
(D) परशुराम
Answer ⇒ B |
बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
[ 31 ] विजयांका किस वर्ण की थी ?
(A) श्यामवर्ग
(B) श्वेत वर्ण
(C) रक्तवर्ण
(D) हरित वर्ण
Answer ⇒ A |
[ 32 ] ‘नीलोत्पलदलश्यामा’ किसे कहा गया है ?
(A) मैत्रेयी
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) यमी
Answer ⇒ B |
[ 33 ] नीलोत्पलदलश्यामा ………. सरस्वती।। श्लोक कहाँ से लिया गया है ?
(A) अलसकथा
(B) भारत महिमा
(C) नीतिश्लोक
(D) संस्कृतसाहित्ये लेखिका
Answer ⇒ D |
[ 34 ] लौकिक संस्कृत के प्रथम कवयित्री कौन थी ?
(A) गार्गी
(B) विजयभट्टारिका
(C) विजयांका
(D) मैत्रेयी
Answer ⇒ C |
[ 35 ] ‘श्यामवर्ण’ कौन थी ?
(A) गंगा देवी
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) यमी
Answer ⇒ B |
[ 36 ] दण्डी ने सर्वशुक्ला किसे कहा ?
(A) विजयांका :
(B) गंगा देवी
(C) विजयभट्टारिका
(D) शीला
Answer ⇒ A |
[ 37 ] ‘आत्मतत्व’ की शिक्षा किसे देते हैं ?
(A) इंद्राणी को
(B) गार्गी को
(C) यमी को
(D) मैत्रेयी को
Answer ⇒ D |
[ 38 ] दार्शनिक रूप में कौन वर्णित है ?
(A) यमी
(B) मैत्रेयी
(C) अपाला
(D) गार्गी
Answer ⇒ B |
[ 39 ] ‘गार्गी’ किनके सभा में विदुषी थी ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) जनक
(D) दशरथ
Answer ⇒ C |
sanskrit 10th class textbook :- Friends, here you have been given objective question paper of class 10 Sanskrit 100 Marks. By reading this, you can prepare for your matric exam 2023. And can pass the Matriculation Exam 2023 with a good number. Sanskrit Chapter 4
S.N | Matric Exam 2023 Bihar Board |
1. | Matric Exam 2023 bihar Board |
2. | Matric Exam 2023 Social Science |
3. | Matric Exam 2023 Science |
4. | Matric Exam 2023 Hindi |
5. | Matric Exam 2023 English |
6. | Matric Exam 2023 Sanskrit |
7. | Matric Exam 2023 Math |