BCECE Polytechnic Mathematics ( बैंक जमा पूंजी तथा किस्तों में भुकतान ) Important Question Paper 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Bihar Polytechnic Math ( बैंक जमा पूंजी तथा किस्तों में भुकतान ) Important Question Paper 2023 का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है Bihar polytechnic Math ka objective question paper जिसको पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं सभी प्रश्न बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 


Math ( बैंक जमा पूंजी तथा किस्तों में भुकतान ) Objective Question

Q1. एक व्यक्ति के बचत खाते में 31 दिसम्बर को अवशेष राशि ₹650 थी। खाते में 1 जनवरी को वेतन के ₹3450 और 12 जनवरी को नकद ₹450 जमा किए गए। जबकि 8 जनवरी को व्यक्ति ने 13000 निकाले और 28 जनवरी को उसके द्वारा दी गई चैक का भगतान ₹650 बैंक द्वारा किया गया। ज्ञात कीजिए कि व्यक्ति को जनवरी माह के लिए कितनी धनराशि पर ब्याज मिलेगा ?

(a) ₹1100
(b) ₹1550
(c) ₹900
(d) ₹4100

(c) ₹900

Q2. एक व्यक्ति P की अपने बचत खाते में 31 दिसम्बर को अवशेष राशि ₹4500 थी। P ने 6 जनवरी, 11 फरवरी, 18 फरवरी, 8 मार्च तथा २० मार्च को अपने खाते में क्रमशः ₹1200 ₹1600, ₹1200, ₹600 तथा ₹800 नकद जमा किए तथा 3 फरवरी व 15 मार्च को अपने खाते से क्रमशः ₹500 तथा ₹1100 निकाले। यदि ब्याज दर 4% प्रतिवर्ष है, तो जनवरी माह से मार्च माह तक P को प्राप्त ब्याज की गणना कीजिए।

(a) ₹62.33
(b) ₹61.33
(c) ₹63.33
(d) ₹64.3

(b) ₹61.33

Q3. दिनेश 1 अप्रैल को बैंक में ₹ 700 की धनराशि के साथ बचत खाता खोलता है। वह 2 मई, 1 जुलाई तथा 3 जुलाई को अपने खाते में क्रमश: ₹1000, ₹1500 तथा ₹500 जमा करता है तथा 11 मई व 4 अगस्त को क्रमश: ₹200 तथा ₹700 अपने खाते से निकाल लेता है। ब्याज की दर 5% वार्षिक है तथा ब्याज सितम्बर माह के अन्त में संयोजित होता है, तो 1 अक्टूबर को दिनेश के खाते में शेष धन होगा

(a) ₹2835.35
(b) ₹2833.35
(c) ₹2385.30
(d) ₹2851.25

(d) ₹2851.25

Q4. एक व्यक्ति ₹1820, 20% चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार लेता है। ऋण को तीन वर्ष में चुकाने के लिए समान वार्षिक किश्त, जो उसे चुकानी पड़ेगी, है

(a) ₹864
(b) ₹971
(c) ₹1048
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) ₹864

Q5. कुछ धनराशि उधार ली गई जिसे ₹3630 प्रति किश्त के अनुसार दो समान वार्षिक किश्तों में वापिस किया जाना है। यदि संयोजी वार्षिक ब्याज दर 10% हो, तो उधार ली गई धनराशि थी

(a) ₹5905
(b) ₹6700
(c) ₹5800
(d) ₹6300

(d) ₹6300

Q6. एक घड़ीसाज एक घड़ी का नकद मूल्य ₹235 निश्चित करता है तथा ₹50 के नकद भुगतान तथा शेष राशि को ₹33.50 की 6 मासिक किश्तों में भुगतान करने का विज्ञापन देता है। ब्याज की वार्षिक दर ज्ञात कीजिए।

(a) 31.2%
(b) 31.6%
(c) 31.5%
(d) 31.25%

(b) 31.6%

Q7. एक टेलीविजन का नकद मूल्य ₹2500 है। टेलीविजन को ₹800 नकद भुगतान तथा ₹350 की 5 मासिक किश्तों के भुगतान द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है। ब्याज की वार्षिक दर क्या होगी?

(a) 10.5%
(b) 11%
(c) 11.5%
(d) 12%

(d) 12%

Q8. श्री x के बैंक के बचत खाते की पास बुक का एक पेज नीचे दिया गया है

 

यदि वार्षिक ब्याज दर 6% है एवं ब्याज प्रति छमाही दिया जाता है, तो जून 2005 के अन्त में ब्याज प्रविष्टि होगी

(a) ₹699
(b) ₹705
(c) ₹708.50
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. बचत बैंक खाते पर ब्याज देय होता है

(a) माह के प्रारम्भ में जमा धनराशि पर
(b) माह के अन्त में जमा धनराशि पर
(c) माह के दसवें दिन और अन्तिम दिन के बीच जमा अल्पतम राशि पर
(d) माह की 7वीं तारीख और अन्तिम तारीख के बीच जमा अल्पतम राशि पर

(c) माह के दसवें दिन और अन्तिम दिन के बीच जमा अल्पतम राशि पर

Q10. सोहन लाल किसी बैंक के आवर्ती खातों में ₹50 प्रतिमाह जमा करता है तथा 12% की वार्षिक दर से ब्याज प्राप्त करता है। एक वर्ष के बाद उसे प्राप्त राशि ज्ञात कीजिए।

(a) ₹670
(b) ₹650
(c) ₹639
(d) ₹739

(c) ₹639

Q11. 3 वर्ष के बाद देय ₹ 1650 बराबर वार्षिक किश्तों में चुकाना है। यदि साधारण ब्याज की दर 10% वार्षिक हो, तो प्रत्येक किश्त की राशि (ब्याज छोड़कर) कितनी होगी ?

(a) ₹500
(b) ₹600
(c) ₹550
(d) ₹650

(a) ₹500

Q12. किसी वर्ष की बचत लेखा पास-बुक के किसी पृष्ठ की नकल दी हुई है। 6% की दर से वर्ष के अन्त में ब्याज का हिसाब लगाइए। खाते में महीने की 11वीं तारीख से महीने के अन्तिम दिन तक जो न्यूनतम राशि जमा रहती है, उसी पर उस पूरे महीने का ब्याज दिया जाता है।

 

(a) ₹117.50
(b) ₹120.50
(c) ₹110.50
(d) ₹127.50

(a) ₹117.50

Q13. एक मोबाइल नकद भुगतान पर ₹1000 में या ₹600 एकसाथ नकद भगतान तथा ₹70 प्रतिमाह लेकर विक्रय की जाती है। ब्याज की दर है

(a) 17.78%
(b) 28.8%
(c) 18.78%
(d) 27.78%

(b) 28.8%

Bihar Polytechnic Math Question Answer 2023


Bihar polytechnic math model paper PDF 2023, Bihar polytechnic Math ka question answer pdf download 2023,polytechnic Maths question paper in Hindi 2023, Bihar polytechnic math important question 2023,