दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Bihar Polytechnic Mathematics ( संख्या पद्धति ) Important Question Paper 2023 का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है Bihar polytechnic Math ka objective question paper जिसको पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं सभी प्रश्न बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
( संख्या पद्धति ) Objective Question |
BCECE Polytechnic Mathematics ( संख्या पद्धति ) Important Question Paper 2023
Q1.
(a) 1/n(n+1)
(b) n/(n+1)
(c) 2n/(n+1)
(d) 2/n(n+1)
(b) n/(n+1)
Q2. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या अपरिमेय संख्या है ?
(a) √25
(b) √16
(c) √36/√49
(d) √3
(d) √3
Q3. संख्या 3/(5–5) की प्रकृति है
(a) परिमेय
(b) अपरिमेय
(c) अनन्त
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) अनन्त
Q4. निम्नलिखित संख्या में से पूर्णांक छाँटिए।
(a) √3
(b) √5/√7
(c) 16/25
(d) √64/√16
(d) √64/√16
Q5. संख्या 0.45 का परिमेय संख्या में परिवर्तित मान है
(a) 9/20
(b) √9/√20
(c) 3/10
(d) 6/10
(b) √9/√20
Q6. एक भिन्न का हर अंश से 5 अधिक है। यदि भिन्न के अंश में 7 जोड़ दिया जाए, तो भिन्न का मान 8/7 हो जाता है। मूल भिन्न है
(a) 9/14
(b) 8/15
(c) 4/5
(d) 9/13
(a) 9/14
Q7. 100 से 1000 के बीच 5 से विभाज्य सभी संख्याओं का योग है
(a) 98450
(b) 96480
(c) 99540
(d) 92210
(a) 98450
Q8. जब किसी संख्या को 56 से भाग देते हैं, तो शेष 29 प्राप्त होता है। यदि इसी संख्या को 8 से भाग दें, तो शेष बचेगा
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 7
(b) 5
Bihar polytechnic Math ka Question PDF download 2023
Q9. यदि 12 + 22 + 32 +…..+ x2 = {x(x + 1)(2x + 1)}/6 हो, तो 12 + 32 + 52 + ….. + 192 बराबर है
(a) 1330
(b) 2100
(c) 2485
(d) 2500
(a) 1330
Q10. गुणनफल (2153)167 का इकाई का अंक क्या होगा ?
(a) 3
(b) 7
(c) 1
(d) 9
(b) 7
Q11. एक संख्या को x से भाग देने पर 8 शेष बचता है। जब इस संख्या के 1/3 को x से भाग दिया जाता है, तो 29 शेष बचता है। 1000 से अधिक ऐसी न्यूनतम संख्या है
(a) 1027
(b) 1075
(c) 1083
(d) 1035
(d) 1035
Q12. 11 से भाज्य संख्या है
(a) 179212
(b) 179221
(c) 169274
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 179212
Q13. यदि (4 + 3√5)/√5 = a + b√5 है, तो b का मान है
(a) 3/5
(b) 4/5
(c) 3√5/5
(d) 2/5
(b) 4/5< [/accordion] [/accordions] Q14. 0, 3, 4, 5 और 8 अंकों से बनने वाली 5 अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या तथा छोटी-से-छोटी संख्या का अन्तर क्या होगा ?
(a) 54972
(b) 54922
(c) 59952
(d) 59942
&amp;amp;amp;amp;amp;amp;amp;amp;amp;lt;span style=”font-size: 12pt; font-family: arial, helvetica, sans-serif;”&amp;amp;amp;amp;amp;amp;amp;amp;amp;gt;
(a) 54972
Bihar Polytechnic Mathematics Number System Objective
Q15. किसी दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 10 है। यदि संख्या में से 18 घटा दिया जाता है, तो संख्या में इकाई तथा दहाई के अंक उलट जाते हैं, तो संख्या क्या है ?
(a) 64
(b) 46
(c) 48
(d) 56
(a) 64
Q16. प्रथम 20 सम संख्याओं का योगफल क्या होगा ?
(a) 420
(b) 400
(c) 110
(d) 200
(a) 420
Q17. 1 से 21 तक की सभी विषम संख्याओं का योगफल क्या होगा ?
(a) 120
(b) 121
(c) 441
(d) 210
(b) 121