दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Bihar Polytechnic Math Percentage ( प्रतिशतता ) Question Answer 2023 का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है Bihar polytechnic Math ka objective question paper जिसको पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं सभी प्रश्न बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
Percentage ( प्रतिशतता ) Objective Question |
Polytechnic Mathematics Percentage ( प्रतिशतता ) Important Question
Q1. 35 का कितने प्रतिशत 14 होगा ?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 40%
(d) 40%
Q2. 3 का 10% बराबर है
(a) 0.03
(b) 0.3
(c) 3
(d) 30
(b) 0.3
Q3. दशमलव में व्यक्त करने पर 200% बराबर है
(a) 2.00
(b) 20.00
(c) 200.00
(d) 0.20
(a) 2.00
Q4. निम्नलिखित में से 0.635 के बराबर है
(a) 6.35%
(b) 63.5%
(c) 635.0%
(d) 0.635%
(b) 63.5%
Q5. यदि राम की आय, श्याम की आय से 20% कम है, तो श्याम की आय राम की आय से कितने प्रतिशत अधिक है ?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 24%
(d) 30%
(a) 25%
Q6. यदि वस्तुनिष्ठ अंकगणित दिग्दर्शन का मूल्य द्वितीय संस्करण में 10% तथा तृतीय संस्करण में 20% बढ़ाया जाता है, तो कुल बढ़ोत्तरी क्या होगी ?
(a) 24%
(b) 15%
(c) 32%
(d) 30%
(c) 32%
Q7. यदि चीनी का मूल्य ₹ 15 प्रति किग्रा है, पहले चीनी के मूल्य में 20% वद्धि की जाती है तथा फिर 20% घटा दी जाती है, तो चीनी के मूल्य में कितने प्रतिशत की कमी या वृद्धि हुई ?
(a) 6%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 10%
(b) 4%
Q8. यदि चाय के मूल्य में 20% की बढ़ोत्तरी करने पर बिक्री में 25% की कमी हो जाती है, तो आय में प्रतिशत वृद्धि या कमी क्या होगी ?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
(a) 10%
Bihar polytechnic Math ka question answer 2023
Q9. यदि चीनी के मूल्य में 25% की वृद्धि हो जाए, तो खपत में कितने प्रतिशत कमी की जाए कि जिससे खर्च अपरिवर्तित रहे ?
(a) 10%
(b) 0%
(c) 15%
(d) 20%
(d) 20%
Q10. चाय के मूल्य में 25% की कमी होने पर खर्च में कितने प्रतिशत वृद्धि की जाए कि खर्च अपरिवर्तित रहे ?
(a) 30%
(b) 100/3%
(c) 15%
(d) 20%
(b) 100/3%
Q11. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे जिसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपना मत प्रयोग नहीं किया। सफल उम्मीदवार 50% मत लेकर 2000 मतों से विजयी रहा। पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
(a) 18000
(b) 19000
(c) 20000
(d) 15000
(a) 18000
Q12. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 45% अंक प्राप्त करने पड़त है। राम ने 30% अंक प्राप्त किए तथा वह 60 अंकों से अनुत्तीर्ण घात कर दिया गया। कुल पूर्णांक कितना था ?
(a) 300
(b) 400
(c) 315
(d) 415
(b) 400
Q13. एक परीक्षा में सीता ने 30% अंक प्राप्त किए तथा 50 अंकों से अनुत्तीर्ण रही। इसी परीक्षा में राम ने 40% अंक प्राप्त किए तथा उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त किए। कुल पूर्णांक एवं उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक ज्ञात कीजिए।
(a) 350
(b) 250
(c) 360
(d) 260
(d) 260
Q14. किसी त्रिभुज के आधार में 10% की वृद्धि की जाए तथा क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न हो, तो उसकी ऊँचाई में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ?
(a) 111/11 %
(b) 100/11 %
(c) 78/11 %
(d) 89/11 %
(b) 100/11 %
Bihar polytechnic math question paper pdf in Hindi
Q15. यदि किसी वर्ग की भुजा को 20% घटा दिया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की कमी होगी ?
(a) 36%
(b) 33%
(c) 35%
(d) 25%
(a) 36%
Q16. एक आयत की लम्बाई में 10% वृद्धि करने तथा चौड़ाई में 20% कमी करने पर क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि अथवा कमी होगी ?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 15%
(d) 14%
(b) 12%
Q17. किसी शहर में 60% हिन्दू, 15% मुसलमान और शेष इसाई हैं। यदि मुसलमानों की जनसंख्या 3000 है, तो इसाइयों की जनसंख्या कितनी है ?
(a) 1000
(b) 2000
(c) 5000
(d) 4000
(c) 5000
Q18. दिनेश अपनी आय का 80% खर्च कर देता है। यदि उसकी आय में 50/3 % की वृद्धि हो जाए, तो उसके खर्च में 75/2 % की वृद्धि हो जाती है, तो बताइए कि उसकी अब प्रतिशत बचत क्या है ?
(a) 27/5 %
(b) 41/7 %
(c) 35/6 %
(d) 40/7 %
(d) 40/7 %