दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Bihar Polytechnic Math ( लाभ हानि एवं बट्टा ) Question Answer 2023 का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है Bihar polytechnic Math ka objective question paper जिसको पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं सभी प्रश्न बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
( लाभ हानि एवं बट्टा ) Objective Question |
BCECE Polytechnic Mathematics ( लाभ हानि एवं बट्टा ) Important Question Paper 2023
Q1. 10% तथा 20% की क्रमवार कटौतियाँ किस एकमात्र कटौती के समतुल्य होगी ?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 22%
(d) 28%
(d) 28%
Q2. किसी ग्राहक को एक मोटर साइकिल, जिसका अंकित मूल्य 140000 है, खरीदने के लिए ₹ 44800 देने पड़ते हैं। मोटर साइकिल पर बिक्रीकर की दर है
(a) 12%
(b) 16%
(c) 6%
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) 12%
Q3. विजय ने एक किताब ₹ 50 में खरीदी और उसे ₹ 55 में बेच दी। उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 10%
(d) 8%
(c) 10%
Q4. रमेश ₹ 900 में अपनी गाय बेचकर ₹ 100 की हानि सहता है। उसे कितने प्रतिशत की हानि हुई ?
(a) 10%
(b) 7%
(c) 12%
(d) 11%
(a) 10%
Q5. कृष्ण बल्लभ ने एक घोड़ा ₹ 250 में खरीदकर 4% लाभ पर बेचा। घोड़े का विक्रय मूल्य क्या था ?
(a) ₹ 270
(b) ₹ 260
(c) ₹ 280
(d) ₹ 290
(b) ₹ 260
Q6. सुधा ने एक गुड़िया ₹ 500 में खरीद कर 15% की हानि पर बेच दी। गुड़िया का विक्रय मूल्य क्या था ?
(a) ₹ 475
(b) ₹ 450
(c) ₹ 430
(d) ₹ 425
(d) ₹ 425
Q7. एक कुर्सी को ₹ 165 में बेचने से 10% का लाभ होता है। कुर्सी का क्रय मूल्य क्या है ?
(a) ₹ 152
(b) ₹ 148
(c) ₹ 150
(d) ₹ 163
(c) ₹ 150
Q8. किसी वस्तु को ₹ 500 में बेचने पर 25% का लाभ होता है, उसे कितने में बेचा जाए, ताकि 10% की हानि हो ?
(a) ₹ 400
(b) ₹ 380
(c) ₹ 360
(d) ₹ 390
(c) ₹ 360
Bihar polytechnic math question paper pdf in Hindi
Q9. एक रेडियो को ₹ 2750 में बेचने से एक व्यक्ति को 10% का लाभ होता है। वह इसे कितने रुपये में बेचे कि उसे 15% का लाभ हो ?
(a) ₹ 2875
(b) ₹ 2800
(c) ₹ 2750
(d) ₹ 2775
(a) ₹ 2875
Q10. किसी वस्तु को ₹900 में बेचने से किसी व्यक्ति को 25% की हानि होती है। इस वस्तु को ₹ 1600 में बेचने से कितने प्रतिशत का लाभ होगा ?
(a) 91/3 %
(b) 100/3%
(c) 35 %
(d) 40 %
(b) 100/3%
Q11. विजय ने एक रेडियो विनय को 10% लाभ पर बेचा, विनय ने इसे विमल को 20% हानि पर बेच दिया तथा विमल ने विनोद को 25% लाभ पर बेच दिया, तो बताइए कि यदि विनोद ने ₹ 2750 इसका मूल्य दिया, तो विजय ने रेडियो कितने में खरीदा था ?
(a) ₹ 2400
(b) ₹ 2300
(c) ₹ 2200
(d) ₹ 2500
(d) ₹ 2500
Q12. कोई व्यक्ति दो घोड़े, प्रत्येक को ₹ 600 में बेचता है। एक पर उसे 20% का लाभ होता है तथा दूसरे पर 20% की हानि होती है। उसे कुल लेन-देन पर कितने प्रतिशत का लाभ या हानि हुई ?
(a) 5%
(b) 4%
(c) 3%
(d) 2%
(a) 5%
Q13. दो वस्तुओं का क्रय मूल्य ₹ 2050 तथा विक्रय मूल्य समान हैं। उनमें से एक को 25% लाभ पर तथा दूसरे को 20% हानि पर बेचा गया। दोनों का क्रय मूल्य अलग-अलग क्या होगा ?
(a) ₹ 500, ₹ 1200
(b) ₹ 600, ₹ 1250
(c) ₹ 800, ₹ 1250
(d) ₹ 800, ₹ 1200
(b) ₹ 600, ₹ 1250
Q14. यदि 26 वस्तुओं का क्रय मूल्य 25 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो प्रतिशत लाभ या हानि क्या है ?
(a) 4%
(b) 5%
(c) 3%
(d) 6%
(c) 3%
बिहार पॉलिटेक्निक गणित का प्रश्न उत्तर 2023
Q15. एक कलम विक्रेता ने ₹ 5 के 6 की दर से कलम खरीदकर ₹ 3 के 4 की दर से बेच दिए। उसका प्रतिशत लाभ या हानि क्या है?
(a) 15%
(b) 14%
(c) 13%
(d) 10%
(d) 10%
Q16. एक सौदागर ने कुछ गेंदें ₹ 3 के 4 के भाव से खरीदकर ₹ 4 के 5 के भाव से बेचीं। इस प्रकार, उसे ₹ 16 का लाभ हुआ। बताइए सौदागर ने कुल कितनी गेंदें खरीदी और कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ?
(a) 340 गेंद, 4%
(b) 320 गेंद, 20/3 %
(c) 380 गेंद, 5/2 %
(d) 330 गेंद, 5%
(b) 320 गेंद, 20/3 %
Q17. एक विक्रेता अपना माल क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है, किन्तु 1 किग्रा बाँट के स्थान पर 900 ग्राम के झूठे बाँट का प्रयोग करता है। उसका प्रतिशत लाभ क्या है ?
(a) 100/9%
(b) 91/9 %
(c) 109/9 %
(d) 118/9 %
(a) 100/9%
Q18. एक साइकिल 15% लाभ पर बेची गयी। यदि साइकिल 10% कम मूल्य पर खरीदी होती और ₹ 35 कम में बेची जाती, तो लाभ 20% होता। साइकिल का क्रय मूल्य क्या है ?
(a) ₹ 600
(b) ₹ 550
(c) ₹ 500
(d) ₹ 450
(a) 100/9%
Q19. एक चाय दुकानदार ने 80 किग्रा चाय ₹ 80 प्रति किग्रा की दर से तथा 120 किग्रा ₹ 100 प्रति किग्रा की दर से खरीदकर मिला दिया। वह मिश्रित चाय को किस भाव से बेचे कि उसे 25% का लाभ हो ?
(a) ₹ 110
(b) ₹ 112
(c) ₹ 113
(d) ₹ 115
(d) ₹ 115
Q20. एक व्यापारी तीन मोटर साइकिलें क्रमश: ₹ 5400, ₹ 3300 और ₹ 5250 में बेचता है। पहली मोटर साइकिल पर उसे 20% का लाभ, दूसरी पर 10% का लाभ तथा कुल पर 25/8 % की हानि होती है। तीसरी का क्रय मूल्य क्या है ?
(a) ₹ 6800
(b) ₹ 6900
(c) ₹ 6700
(d) ₹ 6500
(b) ₹ 6900