BCECE Polytechnic Mathematics ( साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज ) Important Question Paper 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Bihar Polytechnic Math ( साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज ) Question Answer 2023 का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है Bihar polytechnic Math ka objective question paper जिसको पढ़कर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तैयारी को बेहतर कर सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं सभी प्रश्न बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 


( साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज ) Objective Question

Polytechnic Mathematics ( साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज ) Important Question

Q1. किसी धनराशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर ₹8 है, तो धनराशि होगी

(a) ₹4000
(b) ₹5000
(c) ₹6000
(d) ₹9000

(b) ₹5000

Q2. यदि ब्याज प्रतिवर्ष संयोजित होता हो, तो ₹ 800 का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 5/2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज होगा

(a) ₹ 347
(b) ₹ 322
(c) ₹ 104.05
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) ₹ 104.05

Q3. राम मनोहर ने भारतीय स्टेट बैंक में 2 वर्ष के लिए ₹ 4000 जमा किए। 10% प्रतिवर्ष की दर से अर्द्धवार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज से मिश्रधन होगा

(a) ₹ 4840
(b) ₹ 4410
(c) ₹ 4585
(d) ₹ 4862.025

(d) ₹ 4862.025

Q4. कोई धन ‘m’ चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 4 वर्ष में ‘3m’ हो जाता है, तो वह 9m हो जाएगा

(a) 16 वर्ष में
(b) 12 वर्ष में
(c) 8 वर्ष में
(d) 18 वर्ष में

(c) 8 वर्ष में

Q5. यदि कोई धन 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज से चार गुना हो जाता है, तो ब्याज की दर होगी

(a) 10%
(b) 20%
(c) 50%
(d) 100%

(c) 50%

Q6. कोई धन 5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष के लिए उधार लिया गया। यदि तीसरे वर्ष का ब्याज ₹ 441 हो, तो वह धन है

(a) ₹ 10000
(b) ₹ 8000
(c) ₹ 12000
(d) ₹ 15000

(b) ₹ 8000

Q7. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 6 वर्ष में तीन गुना हो जाता है, तो वह उसी दर से कितने वर्ष में 27 गुना हो जाएगा ?

(a) 18 वर्ष में
(b) 12 वर्ष में
(c) 27 वर्ष में
(d) 54 वर्ष में

(a) 18 वर्ष में

Q8. यदि ब्याज छमाही हो, तो ₹ 400 का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3/2 वर्ष में मिश्रधन मिलेगा

(a) ₹ 463
(b) ₹ 460.50
(c) ₹ 463.05
(d) ₹ 465

(c) ₹ 463.05

बिहार पॉलिटेक्निक गणित पिछले वर्ष का पेपर

Q9. यदि कोई धन 3 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज से 27/8 गुना हो जाता है, तो ब्याज की दर होगी

(a) 10%
(b) 20%
(c) 100%
(d) 50%

(d) 50%

Q10. मूलधन, जिस पर 3 वर्ष का 10% प्रतिवर्ष की दर से सरल ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज, जो प्रतिवर्ष देय है, का अन्तर ₹ 31 है, होगा

(a) ₹ 300
(b) ₹ 310/3
(c) ₹ 3100
(d) ₹ 1000

(d) ₹ 1000

Q11. चक्रवृद्धि ब्याज की 8% वार्षिक दर से 3 वर्ष बाद ₹ 8116 का कर्ज 3 बराबर वार्षिक किस्तों में चुकाना है। प्रत्येक किस्त का मान है

(a) ₹ 2200
(b) ₹ 2500
(c) ₹ 1100
(d) ₹ 2300

(b) ₹ 2500

Q12. ₹ 1750 की एक राशि दो भागों में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि पहले भाग पर 8% की दर से वार्षिक साधारण ब्याज तथा दूसरे भाग पर 6% की दर से वार्षिक साधारण ब्याज बराबर है। तब प्रत्येक भाग पर ब्याज है

(a) ₹ 60
(b) ₹ 65
(c) ₹ 70
(d) ₹ 40

(a) ₹ 60

Q13. एक नगर की जनसंख्या 10% प्रतिवर्ष बढ़ जाती है। यदि इस समय वहाँ की जनसंख्या 10000 हो, तो 3 वर्ष बाद वहाँ की जनसंख्या होगी

(a) 13000
(b) 13310
(c) 12500
(d) 12150

(b) 13310

Q14. किसी धन पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से तीन वर्ष के चक्रवृद्धि तथा साधारण ब्याज का अन्तर ₹ 122 है। धन है

(a) ₹ 20000
(b) ₹ 16000
(c) ₹ 18000
(d) ₹ 24000

(b) ₹ 16000

पॉलिटेक्निक गणित प्रश्न पत्र पीडीएफ 2023

Q15. किसी धन पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 205 और उसी धन का उतने ही समय के लिए उसी दर से साधारण ब्याज ₹ 200 हा मूलधन है

(a) ₹ 1500
(b) ₹ 2500
(c) ₹ 2000
(d) ₹ 3000

(c) ₹ 2000

Q16. एक व्यक्ति बराबर धन दो बैंकों में 9/2 % तथा 5% वार्षिक दर पर जमा कराता है। यदि 2 वर्ष बाद कुल ब्याज ₹ 247 मिला हो, तो प्रत्येक बैंक में जमा किया धन है

(a) ₹ 800
(b) ₹ 2400
(c) ₹ 1300
(d) ₹ 1500

(c) ₹ 1300

Q17. यदि कोई निश्चित धन 3 वर्षों में ₹ 575 तथा 5 वर्षों में ₹ 625 हो जाता है, तो ब्याज की दर है

(a) 3%
(b) 5%
(c) 4%
(d) 7%

(b) 5%

Q18. एक धन, चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में ₹9680 तथा 3 वर्ष में ₹10648 हो जाता है। यदि ब्याज दर प्रति वार्षिक हो, तो वह धन तथा ब्याज दर क्रमशः होगी

(a) ₹ 8000, 10%
(b) ₹ 8500, 10%
(c) ₹ 8500, 9%
(d) ₹ 8000, 9%

(a) ₹ 8000, 10%

Q19. A ने B को ₹ 2000, 7% साधारण ब्याज की दर से उधार दिए। 6 वर्ष के पश्चात् B ने ₹ 2500 तथा एक घड़ी देकर ऋण चुका दिया। घड़ी का मूल्य है

(a) ₹ 800
(b) ₹ 900
(c) ₹ 340
(d) ₹ 240

(c) ₹ 340

Q20. एक किसान ने पम्पिंग सैट लगाने के लिए 9% साधारण वार्षिक ब्याज की दर से ऋण लिया। उसने 2 वर्ष बाद ₹ 5900 देकर ऋण अदा किया। उसने ऋण लिया था

(a) ₹ 5400
(b) ₹ 5000
(c) ₹ 4900
(d) ₹ 5100

(b) ₹ 5000


Bihar Polytechnic Physics Question Paper 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा
11 प्रकाश
12 गुरुत्वाकर्षण
13 आर्कमिडीज का सिद्धांत
14 पदार्थ का अणुगति सिद्धांत
15 तापमिति तथा उष्मीय प्रसार
16 ऊष्मा – संचरण
17 प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन
18 प्रकाश का गोलीय दर्पण पर परावर्तन
19 प्रकाश का अपवर्तन
20 पतले लेंसों से अपवर्तन
21 प्रकाशिक यंत्र
22 विद्युत धारा, विभव एवं विद्युत सेल
23 ओम का नियम
24 विद्युत धारा के अनुप्रयोग
25 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
26 विद्युत चुंबकीय प्रेरण