यहां पर बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए सामान्य विज्ञान ( General Science ) का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव जान दिया गया है। जहां से आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं। बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान ( धारा का उष्मीय एवं चुंबकीय प्रभाव ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 अगर आप अभी तक important objective type of General Science नहीं पढ़े हैं, तो आपको इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। जहां से आप पढ़ सकते हैं तथा पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar ITI Previous year general science question 2023
Q1. 100 वाट के एक विद्युत बल्ब को 250 वोल्ट के विद्युत-मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होता है
(a) 0.1 ऐम्पियर
(b) 0.4 ऐम्पियर
(c) 2.5 ऐम्पियर
(d) 10 ऐम्पियर
(b) 0.4 ऐम्पियर
Q2. 220 V पर किसी बल्ब से 5/11 A की धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति है
(a) 220 W
(b) 100 W
(c) 1000 W
(d) 60 W
(b) 100 W
Q3. 2 ओम प्रतिरोध से 5 ऐम्पियर की धारा 30 मिनट तक प्रवाहित करने पर अंतरित ऊर्जा होगी
(a) 9 जूल
(b) 9x 102 जूल
(c) 9.x 103 जूल
(d) 9x. 104 जूल
(d) 9x. 104 जूल
Q4. एक विद्युत बल्ब का मूल्यांकन (rated at) 220 V – 100 W. किया गया है। बल्ब के तंतु (filament) का प्रतिरोध है
(a) 220Ω
(b) 100Ω
(c) 484Ω
(d) 2.2Ω
(c) 484Ω
Q5. 100 वाट का एक बल्ब प्रतिदिन 10 घंटे जलता है। 30 दिन के महीने में खर्च हुई विद्युत ऊर्जा का मान होगा
(a) 30 KWh
(b) 300 KWh
(c) 3000 KWh
(d) 30,000 KWh
(a) 30 KWh
Q6. चुंबकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत धारा
(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है
(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(c) के चालक पर बल उत्पन्न होता हैं
(d) इनमें कोई घटना नहीं घटती
(c) के चालक पर बल उत्पन्न होता हैं
Q7. चुंबक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा किससे मिलती है ?
(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(b) फ्लेमिंग के बाम-हस्त नियम से
(c) ऐम्पियर के नियम से
(d) ओम के नियम से
(b) फ्लेमिंग के बाम-हस्त नियम से
Q8. विद्युत मोटर कार्य करता है
(a) विद्युत आवेश के एक स्रोत जैसा
(b) ऊष्मा ऊर्जा के एक स्रोत जैसा ,
(c) ऊर्जा के परिवर्तक जैसा ।
(d) विद्युत चुंबक जैसा
(c) ऊर्जा के परिवर्तक जैसा
Q9. विद्युत मोटर क्रिया किस पर आधारित है
(a) विद्युत धारा पर चुंबकीय प्रभाव पर
(b) चुंबक पर विद्युत धारा के प्रभाव पर
(c) आमेचर के घूर्णन पर
(d) इनमें किसी पर नहीं
(a) विद्युत धारा पर चुंबकीय प्रभाव पर
Q10. 220 V पर एक बल्ब 10 घंटे में 1 यूनिट ऊर्जा का उपभोग करता है। शक्ति तथा प्रतिरोध की गणना करें।
(a) 200Ω
(b) 250Ω
(c) 300Ω
(d) 400Ω
(d) 400Ω
Bihar ITI general science question answer pdf 2023
Q11. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकण्ड उत्पन्न ऊष्मा
(a) धारा के समानुपाती होती है ।
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
(c) धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
Q12. विद्युत बल्ब के भीतर
(a) निर्वात रहता है
(b) वायु भरी रहती है
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन भरी रहती है
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
Q13. शक्ति का S. I. मात्रक होता है
(a) जूल
(b) किलोवाट घंटा
(c) किलोवाट
(d) वाट
(d) वाट
Q14. 1 बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट (B. O. T.) बराबर होता है-
(a) 1KWh के
(b) 2 KWh के
(c) 5 KWh के
(d) 10 KWh के
(a) 1KWh के
Q15. बिजली के फ्यूज का तार बना होता है –
(a) ताँबे का
(b) टिन का
(c) ताँबे और टिन के मिश्रधातु का
(d) लोहे और पीतल के. मिश्रधातु का
(c) ताँबे और टिन के मिश्रधातु का
बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न पीडीएफ 2023
Bihar ITI 2023 PHYSICS Syllabus | |
1 | मापन, मात्रक एवं गति |
2 | गति के नियम और घर्षण |
3 | प्लवन |
4 | गुरुत्वाकर्षण |
5 | तरंग गति एवं ध्वनि |
6 | कार्य, शक्ति ,ऊर्जा |
7 | ताप , उष्मा और गति |
8 | उष्मीय प्रसार |
9 | विशिष्ट ऊष्मा एवं गुप्त ऊष्मा |