Bihar Para Medical Entrance Exam 2023 ( श्वेत प्रकाश एवं वर्ण पट्ट ) Objective Question Answer PDF 2023

Download PDF

दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए भौतिक विज्ञान ( Physics) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। Bihar Para Medical Entrance Exam 2023 ( श्वेत प्रकाश एवं वर्ण पट्ट ) Objective Question यह प्रश्न आपके प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं क्योंकि आपका परीक्षा बहुत ही नजदीक है।


Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. प्रिज्म से निकलने के बाद श्वेत किरणें क्यों सात रंगों में विभक्त हो जाती हैं ?

(a) प्रिज्म का वह अपना गुण है
(b) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है
(c)सूर्य का शो। प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है
(d) इसका कोई कारण नहीं है।

(c)सूर्य का शो। प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है

Q2. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न वर्गों (रंगों में बँट जाती हैं, क्योंकि

(a) प्रिज्म को दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है
(b) प्रिज्म की दो सतहों से किरणों का विचलन होता है
(c) प्रकाश-किरणें विद्युत-चुंबकीय तरंगें हैं।
(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।

(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।

Q3. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण (रंग) सबसे कम विचलित होता है, वह है

(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा

(a) लाल

Q4. श्वेत प्रकाश में कितने वर्ण (रंग) मिले होते हैं ?

(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात

(d) सात

Q5. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है तब जो वर्ण (रंग) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है

(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) नीला
(d) सभी वर्ण (रंग) समान रूप से विचलित होते हैं

(b) बैंगनी

Q6. काँच के प्रिज्म से गुजरने वाली विभिन्न वर्ण (रंग) की किरणों का विचलन अलग-अलग होता है, क्योंकि-

(a) उनका अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न होता है
(b) प्रिज्म की दो सतहों से किरण.का विचलन होता है
(c) विभिन्न रंगों का प्रकाश काँच में विभिन्न चाल से चलता है
(d) प्रकाश विद्युत-चुंबकीय तरंग है

(c) विभिन्न रंगों का प्रकाश काँच में विभिन्न चाल से चलता है

Q7. तरंगदैर्घ्य का SI मात्रक कौन-सा होता है ?

(a) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) मीटर/सेकण्ड
(d) सेंटीमीटर/सेकण्ड

(a) मीटर

Q8. प्रकाश के किस वर्ण (रंग) के लिए तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है ?

(a) बैंगनी
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला

(c) लाल

Q9. किसी सफेद पर्दे पर लाल तथा हरे रंग के प्रकाशपुंज एक ही जगह पड़ते हैं। पर्दे पर निम्न रंगों में कौन-सा रंग दिखाई पड़ेगा ?

(a) बैंगनी
(b) नीला
(c) श्वेत
(d) पीला

(d) पीला

Q10. जब लाल फूल को हरे रंग के काँच के टुकड़े से देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है

(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) काला

(d) काला

Q11. प्रकाश की किरणपुंजें, एक लाल और दसरा नीला. एक श्वेत पर्दे पर एक ही स्थान पर आपतित होती है। पर्दे पर जो वर्ण (रंग) दिखाई पड़ेगा वह है

(a) मैजेंटा
(b) पीला
(c) स्यान
(d) हरा

(a) मैजेंटा


बिहार पारा मेडिकल तैयारी के लिए यह सभी जरूर पढ़ें…..

Para Medical Dental (PMD) 2023 ( प्रकाश का गोलीय दर्पण पर परावर्तन ) PHYSICS Question Answer
Paramedical dental ( प्रकाश की प्रकृति तथा परावर्तन ) Physics Question Answer Pdf 2023
Bihar Paramedical General Science ( गोलीय लेंस से अपवर्तन ) Objective Question Answer 2023
Bihar Paramedical General Science ( गोलीय दर्पण में परावर्तन ) Objective Question Answer 2023
Bihar Paramedical General Science ( विशिष्ट ऊष्मा एवं गुप्त ऊष्मा ) Objective Question Answer 2023
Bihar Paramedical General Science ( ऊष्मीय प्रसार ) Objective Question Answer 2023

 

Download PDF
You might also like