दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए भौतिक विज्ञान ( Physics) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। Bihar Para Medical Entrance Exam 2023 ( ब्रह्मांड Universe ) Objective Question यह प्रश्न आपके प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़े हैं क्योंकि आपका परीक्षा बहुत ही नजदीक है।
Q1. हमारा सूर्य—
(a) मध्यवय तारा है
(b) तरुण तारा है
(c) व तारा है
(d) मृत्यु के कगार पर पहुँचा
(a) मध्यवय तारा है
Q2. तारों के बड़े-बड़े गुच्छों को कहते हैं-
(a) तारामंडल
(b) गैलेक्सी
(c) ग्रेट बीयर
(d) ओरियीन
(b) गैलेक्सी
Q3. हमारी गैलेक्सी की आकृति है
(a) दीर्घवृत्तीय
(b) वृत्तीय
(c) सर्पिल
(d) परवलीय
(c) सर्पिल
Q4. जैसे ही कोई तारा रक्त-दानव प्रावस्था में पहुँचता है, उसका भविष्य निर्भर करता है
(a) उसके आकार पर
(b) उसकी आकृति पर
(c) उसके द्रव्यमान पर
(d) उसके क्रोड पर
(c) उसके द्रव्यमान पर
Q5. ब्लैक होल या कृष्ण छिद्र
(a) सघन पिण्ड है
(b) कम सघन पिण्ड है
(c) अनंत रूप से सघन पिण्ड है
(d) पिंड नहीं है
(c) अनंत रूप से सघन पिण्ड है
Q6. सौर मंडल में ग्रहों की संख्या है
(a) पाँच
(b) चार
(c) आठ
(d) नौ
(c) आठ
Q7. सबसे बड़ा ग्रह है
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) नेप्ट्यून
(d) वृहस्पति
(d) वृहस्पति
Q8. सबसे छोटा ग्रह है
(a) बुध
(b) यूरेनस
(c) शुक्र
(d) मंगल
(a) बुध
Q9. सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह कौन-सा है ?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) बुध
(d) शनि
(b) शुक्र
Q10. भारत द्वारा छोड़ा गया सबसे पहला उपग्रह है
(a) ऐपल
(b) इनसैट
(c) रोहिणी
(d) भास्कर
(d) भास्कर
Q11. पुच्छल तारे की लंबी पूँछ होती है
(a) सूर्य से दूर
(b) सूर्य से निकट
(c) पृथ्वी से दूर
(d) पृथ्वी से निकट
(a) सूर्य से दूर
Q12. ग्रीष्म काल में सामान्य रूप से दिखने वाला एक तारामंडल है–
(a) कृत्तिका
(b) सप्तऋर्षि
(c) ओरियन
(d) वृश्चिक
(d) वृश्चिक
Q13. दो मंदाकिनियों के बीच की दूरी
(a) घट रही है
(b) बढ़ रही है
(c) अपरिवर्तित है
(d) कभी घटती है और कभी बढ़ती है
(b) बढ़ रही है
Q14. प्रकाश-स्रोत और प्रेक्षक के बीच आपेक्षिक गति होने से प्रकाश को आभासी आवृत्ति बदल जाती है। इस घटना को कहते हैं-
(a) बिग बैंग
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) रमन प्रभाव
(d) इनमें से कोई नही
(b) डॉप्लर प्रभाव
Q15. विकिरणामितीय काल-निर्धारण द्वारा आयु जानी जाती है
(a) तारामंडल की
(b) सौर मंडल की
(c) गैलेक्सी की
(d) किसी की नहीं
(b) सौर मंडल की