Bihar Paramedical ( गति के नियम और घर्षण ) Objective Question 2023 | Bihar Paramedical Entrance Exam 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप अभी तक बिहार पारा मेडिकल की तैयारी को सही ढंग से नहीं कर पाए हैं तो यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Bihar Paramedical ( गति के नियम और घर्षण ) Objective Question 2023 इस प्रश्न उत्तर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यही सब प्रश्न आपके बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे


Q1. यदि किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल लग रहा हो तो वह बार दिशा में त्वरित हो जाती है। इस प्रकार उत्पन्न त्वरण वस्त

(a) पर लगे बल के समानुपाती होता है
(b) के वेग के समानुपाती होता है ।
(c) के द्रव्यमान के समानुपाती होता है.
(d) के जड़त्व के समानुपाती होता है

(a) पर लगे बल के समानुपाती होता है

Q2. न्यूटन (N) SI मात्रक है

(a) संवेग का
(b) आवेग का
(c) बल का
(d) वेग का

(c) बल का

Q3. जड़त्व का गुण-

(a) प्रत्येक वस्तु में होता है
(b) किसी-किसी वस्तु में होता है
(c) किसी भी वस्तु में नहीं होता है
(d) केवल गतिशील वस्तु में होता है

(a) प्रत्येक वस्तु में होता है

Q4. गति करने के लिए स्वतंत्र किसी वस्तु पर कोई बल लगाया गया। यदि बल का परिमाण तथा वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात हो, तो न्यूटन के गति के दूसरे नियम की सहायता से हम वस्तु

(a) का भार ज्ञात कर सकते है
(b) की चाल ज्ञात कर सकते हैं ।
(c) का त्वरण ज्ञात कर सकते हैं
(d) की स्थिति ज्ञात कर सकते है

(c) का त्वरण ज्ञात कर सकते हैं

Q5. वृत्तीय गति में जो बल वृत्त के केन्द्र की ओर कार्य करता है, उस बल को

(a) अपकेन्द्र बल कहते हैं
(b) अभिकेन्द्र बल कहते हैं
(c) कभी अपकेन्द्र और कभी अभिकेन्द्र बल कहते हैं
(d) बल नहीं जड़त्व कहते हैं

(b) अभिकेन्द्र बल कहते हैं

Q6. किसी वस्तु की गति त्वरित होती है, तो

(a) उसकी चाल में सदैव कमी होती है ।
(b) उसके वेग में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(c) वह सदैव पृथ्वी की ओर गिरती है
(d) उसपर सदैव कोई बल कार्य करता है

(d) उसपर सदैव कोई बल कार्य करता है

Q7. “क्रिया और प्रतिक्रिया बराबर तथा विपरीत दिशा में होती है।” यह न्यूटन के गति का

(a) प्रथम नियम है
(b) द्वितीय नियम है
(c) तृतीय नियम है
(d) नियम ही नहीं है

(c) तृतीय नियम है

Q8. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, क्रिया तथा प्रतिक्रिया से संबद्ध बल —

(a) सदैव एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए
(b) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं ।
(c) सदैव भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे होने चाहिए
(d) का परिमाण बराबर होना आवश्यक नहीं है, परंतु उनकी दिशा एक समान होनी चाहिए

(c) सदैव भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे होने चाहिए

Q9. किसी वस्तु का संवेग —

(a) केवल, द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है
(c) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है
(d) केवल वेग पर निर्भर करता है

(c) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है

Q10. बालकों के दो समूह एक रस्सी को विपरीत दिशाओं में खींचते हैं। प्रत्येक समूह रस्सी पर 10 N का खिंचाव बल लगाता है। रस्सी में तनाव का बल होगा

(a) 0 N
(b) 10 N
(c) 20 N
(d) 5 N

(b) 10 N

Q11. कोई अचर बल 0.6 kg द्रव्यमान के किसी पिंड में 0.08 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है तो बल का परिमाण है-

(a) 0.048 N
(b) 0N
(c) 48N
(d) 0.08 N

(a) 0.048 N

Q12: -30 N का कोई बल 5 kg की किसी वस्तु पर 2 सेकंड तक कार्य … करता है, तो वस्तु का त्वरण है–

(a) 4 m/s
(b) 35 m/s2
(c) 25 m/s2
(d) 6 m/s2

(d) 6 m/s

Q13. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता

(a) आधा
(b) दुगुना
(c) चौगुना
(d) चौथाई

(a) आधा

Q14. स्थैतिक (Static) घर्षण गुणांक μs और गतिक (Kinetic) घर्षण गुणांक μk में निम्नलिखित में कौन-सा संबंध सही है ? 

(a) μs= μk
(b) μks
(c) μks
(d) μks=1

(b) μk

Q15. सी धर्षण (Sliding Frictior) से लोटनिक घर्षणा (Realing Friction)

(a) बहुत कम होता है
(b) बहुत बड़ा होता है
(c) थोड़ा कम होता है
(d) थोड़ा बड़ा होता है

(a) बहुत कम होता है

Q16. किसी 3 kg द्रव्यमान की वस्तु पर 12 N का बल लगाने से उत्पन्न । त्वरण क्या होगा ?

(a) 2 m/s2
(b) 3m/s2
(c) 4m/s2
(d) 5m/s2

(c) 4m/s

Q17. 0.025 kg की एक गोली एक बंदूक से 100 m/s के वेग से छोड़ी जाती है। यदि बंदूक 100 cm/s के वेग से प्रतिक्षेपित होता हो तो बंदूक का द्रव्यमान क्या है ?

(a) 2 kg
(b) 3kg
(c) 3.5 kg
(d) 2.5 kg

(d) 2.5 kg

Bihar polytechnic question answer pdf download 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा