Bihar Polytechnic Entrance Exam Question Paper 2023 | Bihar Polytechnic Question bank 2023

Bihar Polytechnic Entrance:- दोस्तों यहां पर बिहार Polytechnic, Para Medical, Para Medical Dental,का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नहीं दिया गया है। जिसको पढ़ कर आप पॉलिटेक्निक Entrance Exam  2023 की तैयारी अच्छी तरीके से कर सकते हैं। और अच्छे कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। इसलिए दोस्तों से शुरू से अंत तक जरूर देखें बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytechnic Entrance Exam Objective Question Paper 2023


up polytechnic entrance exam model paper 2023

[ 1 ] प्रतिरोध की इकाई होती है।

(A) ओम मीटर
(B) ओम
(C) कुलाम
(D) बोल्ट

Answer ⇒ B

[ 2 ] निम्न में से किस तरंग की तरंग धैर्य सबसे कम होती है।

(A) पराश्रव्य तरंगें
(B) रेडियो तरंगे
(C) X- किरण
(D) प्रकाश तरंग

Answer ⇒ A

[ 3 ] किसी तार का प्रतिरोध निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करता है।

(A) तार की लंबाई पर
(B) तापमान पर
(C) तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
(D) आद्रता पर

Answer ⇒ D

[ 4 ] हाइड्रोजन के विसरण की दर दूसरी गैस x के विसरण की दर से 4 गुना है x का अणुभार होगा।

(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 32

Answer ⇒ D

[ 5 ] 250 वोल्ट 100 वाट के 5 बल्ब प्रतिदिन 8 घंटे जलते हैं 30 दिनों में कुल कितनी यूनिट विद्युत ब्यय होगी।

(A) 200 यूनिट
(B) 250 यूनिट
(C) 120 यूनिट
(D) 240 यूनिट

Answer ⇒ C

[ 6 ] एक बांध में जमे पानी में कौन सी ऊर्जा विद्यमान हैं –

(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) विद्युत ऊर्जा
(D) कोई भी उर्जा नहीं

Answer ⇒ B

[ 7 ] दुग्ध मेखला का पता सबसे पहले किसने लगाया।

(A) न्यूटन
(B) कॉपरनिकस
(C) केप्लर
(D) गैलीलियो

Answer ⇒ D

[ 8 ] एक कूलाम आवेश के इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है।

(A) 6.25×1015 e
(B) 6.25×1018 e
(C) 6.25×1016 e
(D) 6.25×1017 e

Answer ⇒ B

[ 9 ] यदि 12 ओम के प्रतिरोध से 18 वोल्ट बैटरी जुड़ी हुई है तो कितनी ऊर्जा का प्रवाह होगा ।

(A) 1.5 A
(B) 1.6 A
(C) 1.7 A
(D) 1.10 A

Answer ⇒ A

Polytechnic ka question answer 2023

[ 10 ] दाब का एस आई मात्रक क्या है।

(A) न्यूटन
(B) पास्कल
(C) डाईन
(D) मी/से

Answer ⇒ B

[ 11 ] नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है –

(A) इलेक्ट्रॉन के टूटने से
(B) न्यूट्रॉन के टूटने से
(C) प्रोटोन के टूटने से
(D) बीटा कणो के टूटने से

Answer ⇒ B

[ 12 ] लंबी धारावाही परिनालिका का चुंबकत्व –

(A) मध्य में कम होता है
(B) सभी जगह समान होता
(C) सिरों पर कम होता है
(D) ज़ीरो पर अधिक होता है

Answer ⇒ C

[ 13 ] किसी परिनालिका के अंदर चुंबकीय प्रेरण का मान होता है –

(A) शुन्य होता है
(B) समरूप होता है
(C) अक्ष से दूरी के साथ घटता है
(D) अक्ष से दूरी के साथ बढ़ता है

Answer ⇒ D

[ 14 ] सदिश राशि है –

(A) दूरी
(B) चाल
(C) वेग
(D) द्रव्यमान

Answer ⇒ C

paramedical chemistry question answer

[ 15 ] न्यूटन के गति के द्वितीय नियम से माफ मिलती है।

(A) बल का
(B) न्यूटन का
(C) संवेग का
(D) जड़त्व का

Answer ⇒ A

[ 16 ] घर्षण बल हमारे दैनिक जीवन में होते हैं –

(A) उपयोगी
(B) अनुपयोगी
(C) महत्वहीन
(D) उपयोगी एवं अनुपयोगी

Answer ⇒ D

[ 17 ] सड़क पर चलने के लिए टायरों में खाचंदार सतह बनाकर घर्षण बल को किया जाता है।

(A) अधिक
(B) कम
(C) अपरिवर्तित
(D) समाप्त

Answer ⇒ A

[ 18 ] एक न्यूटन बराबर होता है –

(A) 1 किलोग्राम/मी3
(B) 1 किलोग्राम/मी2
(C) 1 ग्राम मी/से3
(D) 1 किलोग्राम/मी.

Answer ⇒ B

[ 19 ] वॉइस थाबल जो किसी गतिशील वस्तु की गति में अवरोध करता है उसे कहते हैं।

(A) संतुलित बल
(B) असंतुलित बल
(C) घर्षण बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

paramedical physics question paper

[ 20 ] यदि किसी पिंड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बल –

(A) की दिशा गति की दिशा के समकोणिक होगी
(B) की दिशा गति की दिशा में होगी
(C) ऊंचाई के साथ घटता जाएगा
(D) ऊंचाई के साथ बढ़ता जाएगा

Answer ⇒ C

[ 21 ] गुरुत्वीय त्वरण का मान –

(A) सभी स्थान पर बराबर होगा
(B) पृथ्वी के अक्षांश पर निर्भर करता है
(C) पृथ्वी पर सभी जगह बराबर होगा
(D) चंद्रमा पर अधिक है क्योंकि उसका व्यास कम है

Answer ⇒ B

[ 22 ] गुरुत्वीय त्वरण का मान न्यूनतम होता है –

(A) पृथ्वी के ध्रुव पर
(B) विषुवत रेखा पर
(C) पहाड़ पर
(D) पृथ्वी की सतह के नीचे

Answer ⇒ B

[ 23 ] यदि पृथ्वी अपने घूर्णन बंद कर दे तो ध्रुवों पर वस्तु का भार-

(A) बढ़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 24 ] गुरुत्वीय त्वरण का मान अधिकतम होता है।

(A) विषुवत रेखा पर
(B) पहाड़ पर
(C) पृथ्वी की सतह के नीचे
(D) पृथ्वी के ध्रुव पर

Answer ⇒ D

Jharkhand polytechnic question answer

[ 25 ] पृथ्वी तल से किसी पिंड की ऊंचाई दुगनी कर दी जाती है तो उसकी स्थितिज ऊर्जा-

(A) आधी हो जाती है
(B) चौगुनी हो जाती है
(C) दुगनी हो जाती है
(D) अपरिवर्तित रहती है

Answer ⇒ C

[ 26 ] चलती हुई रेलगाड़ी में बैठे व्यक्ति में होती है।

(A) केवल स्थितिज ऊर्जा
(B) केवल गतिज ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा तथा गतिज ऊर्जा दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 27 ] प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योंकि-

(A) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(B) जल का क्वथनांक कम हो जाता है
(C) दाब स्थिर रहता है
(D) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता है

Answer ⇒ A

[ 28 ] आधुनिक रसायन विज्ञान के जन्मदाता थे।

(A) प्रिस्टले
(B) लेविशिए
(C) शीले
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 29 ] एक नाभिकीय रिएक्टर में कंट्रोल छड़ो के लिए प्रयोग में लाया गया पदार्थ है।

(A) यूरेनियम
(B) ग्रेफाइट
(C) द्रव्य
(D) कैडमियम

Answer ⇒ D

[ 30 ] एक नाभिक का विखंडन इसकी बमबारी से प्राप्त होता है।

(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) x- किरणे

Answer ⇒ B

ap polytechnic model paper 2023 pdf

Read More:- 

 1 बिहार आईटीआई Entrance Exam 2023, Bihar ITI
 2 I.T.I General Knowledge Objective Question Answer 2023
 3 Polytechnic (P.E/PM) Chemistry V.V.I Objective Question 2023
 4 Polytechnic Chemistry V.V.I Objective Question Answer 2023
 5 Chemistry Objective Question Paper 2023 ( रसायन विज्ञान ) Polytechnic
 6 Chemistry Objective Question Polytechnic Entrance Exam -2023
 7 DCECE पॉलिटेक्निक सयुंक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (Physics & Chemistry) Objective Question 2023

Bihar Polytechnic Entrance:-  Jharkhand ITI question answer 2023,bihar polytechnic question bank 2023,Bihar Polytechnic Entrance Objective Question Paper 2023