बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2023 Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा :- बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Bihar Polytechnic Entrance Exam)
Bihar Polytechnic Entrance Exam 2023,polytechnic 2023 question| Polytechnic Exam 2023 question paper| bihar polytechnic 2023 question| jharkhand polytechnic 2023 question| up polytechnic 2023 question| polytechnic important question 2023| polytechnic 2023 ka question
【1】 निम्न में से दूरी का मात्रक नहीं है ?
(A) फर्मी
(B) एंगस्ट्रोम
(C) माइक्रोन
(D) स्टेरेडियन
【2】 पारसेक मात्रक है ?
(A) समय का
(B) दूरी का
(C) आवृत्ति का
(D) कोणीय त्वरण का
【3】 वेग – समय ग्राफ का क्षेत्रफल बताता है ?
(A) प्रारंभिक वेग
(B) त्वरण
(C) अंतिम वेग
(D) विस्थापन
【4】 निम्न में से सदिश राशि है ?
(A) द्रव्यमान
(B) दूरी
(C) चाल
(D) बल
【5】आवेश प्रवाह की दर को कहते हैं ?
(A) विभव
(B) धारा
(C) विभवांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
【6】 पृथ्वी पर वायुमंडल होने का कारण है ?
(A) गुरुत्व
(B) वायु
(C) बादल
(D) पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
【7】 कार्य करने की दर को कहते हैं ?
(A) ऊर्जा
(B) शक्ति
(C) बल
(D) इनमें से कोई नहीं
【8】 यदि वस्तु का द्रव्यमान दोगुना कर दिया जाए तो वस्तु की
गतिज ऊर्जा होगी ?
(A) आधी
(B) दोगुनी
(C) एक – चौथाई
(D) इनमें से कोई नहीं
【9】 निम्न में से किस सिद्धांत पर ट्रांसफार्मर कार्य करता है ?
(A) स्व-प्रेरण
(B) अन्योन्य प्रेरण
(C) भँवर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
【10】 लेंज के नियम द्वारा दिशा निर्धारित की जाती है ?
(A) परिपथ में विभवांतर की
(B) परिपथ में धारा की
(C) परिपथ में प्रेरित धारा की
(D) इनमें से कोई नहीं
【11】 सही संबंध है (w= कार्य,F= बल ,S= बिस्थापन )
(A) w = F/S
(B) w = F-S
(C) w = F+S
(D) w = F. S
【12】 ओम का नियम है ?
(A) V= I/R
(B) I= V×R
(C) R= V²×I
(D) V= IR
【13】 किसी तैरती वस्तु का भार बराबर होता है ?
(A) उत्प्लावन बल के
(B) पात्र में भरे द्रव के द्रव्यमान के
(C) वास्तु के द्रव्यमान के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
【14】 प्रकाश के किस रंग की तरंग में न्यूनतम प्रकीर्णन होता है ?
(A) बैगनी
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल
【15】 परम शून्य ताप पर अर्धचालक व्यवहार करता है ?
(A) अचालक की भाँति
(B) अति उत्तम चालक की भाँति
(C) उत्तम चालक की भाँति
(D) परवर्ती प्रतिरोधक की भाँति
【16】 कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं ?
(A) कोल गैस
(B) जल गैस
(C) वायु अंगार गैस
(D)प्राकृतिक गैस
【17】 किस नियम के अनुसार द्रव को ना तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है ?
(A) निश्चित अनुपात का नियम
(B) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(C) गुणित अनुपात का नियम
(D) आवोगाद्रो का नियम
【18】 निम्न में से कौन – सी घटना टेलीविजन चित्र के लिए उत्तरदाई होती है ?
(A) रासायनिक संदीप्ति
(B) प्रतिदीप्ति
(C) संदीप्ति
(D) स्फुरदीप्ति
【19】 रदरफोर्ड मॉडल व्याख्या नहीं करता है ?
(A) किसी परमाणु की इलेक्ट्रॉनिक संरचना की
(B) किसी परमाणु के अस्तित्व की
(C) विकल्प A तथा B दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
【20】 शुद्ध जल का PH मान होता है ?
(A) 0
(B) 1
(C) 7
(D) 14
【21】 निम्न में से कौन सा माइक्रो कॉस्मिक लवण है ?
(A) NaKSO₄
(B) CaCl(OCI)
(C) Na₂CO₃
(D) Na2(NH₄)HPO₄
【22】 अयस्क के सांद्रण के लिए फेन प्लवन विधि निम्न में से किस एक का व्यवहारिक अनुप्रयोग है ?
(A) शोषण का
(B) अधिशोषण का
(C) अवसादन का
(D) स्कंदन का
【23】 निम्न धातुओं में से कौन सी संक्रमण धातु है ?
(A) जिंक
(B) कैडमियम
(C) पारा
(D) स्कैडियम
【24】 लोहा और इस्पात किस उत्पादन पर आधारित है ?
(A) लोहा ऑक्साइड के उपचयन पर
(B) अशुद्धियों के निष्कासन पर
(C) कार्बन तथा मिश्रधातु जैसे क्रोमियम मैगनीज और निकल के योग पर
(D) उपरोक्त सभी
【25】 भारी जल का सही निरूपण है ?
(A) H₂O
(B) D₂O
(C) DO₂
(D) 4⁰C पर H₂O