नियंत्रण एवं समन्वय ( Objective ) Class 10th Science Objective Question Paper 2024

[ Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2024नमस्कार दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं और इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा 10 विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीव विज्ञान न का महत्वपूर्ण चैप्टर नियंत्रण एवं समन्वय ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है अगर आप Bihar board class 10th science online test 2024  भी देना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं इससे आपको बहुत ही काफी फायदा होगा इसलिए ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दें

2. नियंत्रण एवं समन्वय ( Objective Question )

class 10th niyantran evam samanvay objective question paper 2024

 [ 1 ] मनुष्य के शरीर में सोचने वाली ऊतक है

(A) पेशी ऊतक
(B) एपिथिलियल ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) तंत्रिका ऊतक

(D)तंत्रिका ऊतक”


 [ 2 ] मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है

(A) प्रमस्तिष्क (सेरीब्रम)
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) सेरीबेलम
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) प्रमस्तिष्क (सेरीब्रम)”


 [ 3 ] थायरॉइड ग्रंथि उपस्थित होती है–

(A) वृक्क के पास
(B) ट्रैकिया के दोनों ओर
(C) आमाशय के पास
(D) इनमें से कोई नहीं 

(B) ट्रैकिया के दोनों ओर”


 [ 4 ] निम्न विकल्पों में कौन मेनिजीज नहीं है?

(A) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव
(B) पियामीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) एरेक्नवायमीटर 

(A) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव”


 [ 5 ] मेरुरज्जू निकलता है-

(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से

(D) मेडुला से ”


 [ 6 ] इनमें से कौन पादप हार्मोन है?

(A) इंसुलिन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन

(D) साइटोकाइनिन”


 [ 7 ] ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितनेपरमाणु होते हैं?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12 

(B) 6″


 [ 8 ] मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है—

(A) सेरीब्रम
(B) ध्राणेंद्रिय पालि
(C) डाइएंसिफैलान
(D) ऑप्टिक पालि 

(B) ध्राणेंद्रिय पालि”


 [ 9 ] मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?

(A) सेरीबेलम
(B) सेरीब्रम
(C) थायरायड
(D) पिट्यूटरी 

(B) सेरीब्रम”


Matric exam 2024 niyantran evam samanvay objective question

[ 10 ] मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है

(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) रिलैक्सिन
(D) इनमे से सभी  

(A) लीवर”


 [ 11 ] मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन कास्राव होता है?

(A) प्रोजेस्टरॉन
(B) एस्ट्रोजन
(C) रिलैक्सिन
(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी”


 [ 12 ] मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है–

(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी 

(C) अनुमस्तिष्क”


 [ 13 ] तंत्रिका तंत्र से प्राप्त सूचना के अनुसार अनुक्रिया करने वाला अंग हैं–

(A) अभिवाही अंग
(B) ग्राही अंग
(C) लक्ष्य अंग
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) अभिवाही अंग”


 [ 14 ] सूचनाओं और चेतना का भंडारण इस अंग में होता है

(A) आँख में
(B) अभिवाही अंग
(C) मस्तिष्क में
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) मस्तिष्क में”


 [ 15 ] न्यूरॉन में केन्द्रक (Nucleus) कहाँ उपस्थित होता है?

(A) कोशिका काय (साइटॉन) में
(B) एक्सॉन (तंत्रिकाक्ष) में
(C) द्रमिका (डेंडाइट्स) में
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) कोशिका काय (साइटॉन) में”


 [ 16 ] शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है?

(A) पिट्यूटरी
(B) सेरीबेलम
(C) स्पाइनल कार्ड
(D) हाइपोथैलेमस 

(D) हाइपोथैलेमस ”


 [ 17 ]—– मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है।

(A) ड्यूरामीटर
(B) पियामीटर
(C) ऐरेक्नवायड मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) ड्यूरामीटर”


 [ 18 ] रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहती है

(A) ग्लूकागन के कारण
(B) इंसुलिन के कारण
(C) गैस्ट्रिन के कारण
(D) सोमैटोस्टैनिन के कारण 

(B) इंसुलिन के कारण”


 [ 19 ] निम्नलिखित में कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?

(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना 

(D) हृदय का धड़कना ”


कक्षा 10 जीव विज्ञान नियंत्रण एवं समन्वय ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024

 [ 20 ] अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र माना जाता है?

(A) सेरीब्रम
(B) मेडुला आक्लांगेटा
(C) आप्टिक पालि
(D) इनमें सभी 

(B) मेडुला आक्लांगेटा”


 [ 21 ] निम्न में सबसे महत्त्वपूर्ण ऑक्जिन कौन है?

(A) इंडाल ब्यूटिरिक अम्ल
(B) इंडाल-3 पायरुविक अम्ल
(C) इंडाल एसीटिक अम्ल
(D) फिनाइल एसीटिक अम्ल 

(C) इंडाल एसीटिक अम्ल”


 [ 22 ] प्रकाशानुवर्तन गति के अंतर्गत पौधों का कौन-सा भाग आता है?

(A) प्ररोह
(B) पत्तियाँ
(C) जड़ें
(D) (A) एवं (B) दोनों 

(D) (A) एवं (B) दोनों ”


 [ 23 ] पौधों की जड़ें गुरुत्वानुवर्ती होती है, जबकि तने——-‘ गुरुत्वानुवर्ती होती है।

(A) धनात्मक, धनात्मक
(B) ऋणात्मक, धनात्मक
(C) धनात्मक, ऋणात्मक
(D) ऋणात्मक, ऋणात्मक

(C) धनात्मक, ऋणात्मक”


 [ 24 ] परागनलिका की बीजांड की तरफ जाने कीप्रक्रिया——-कहलाती है।

(A) जलानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) प्रकाशानुवर्तन
(D) रासायनिक अनुवर्तन 

(D) रासायनिक अनुवर्तन”

 


 [ 25 ] सबसे जटिल मस्तिष्क होता है

(A) पशुओं का
(B) जलीय जीवों का
(C) मनुष्य का
(D) पक्षियों का

(A) पशुओं का”


 [ 26 ] एड्रीनल ग्रंथि (अधिवृक्क) कहाँ उपस्थित होता है?

(A) वृक्क के नीचे
(B) वृक्क के सामने
(C) वृक्क के ऊपरी सिरे पर
(D) इनमें से कोई नहीं 

(C) वृक्क के ऊपरी सिरे पर”


 [ 27 ] यह अण्डाणु एवं शुक्राणु बनने की क्रिया का नियंत्रण करता है

(A) पिट्यूटरी
(B) थायरॉइड
(C) पाराथाइराइड
(D) एड्रीनल ग्रंथि 

(A) पिट्यूटरी”


 [ 28 ] मेरूरज्जु के आघात से क्या हो सकता है?

(A) मधुमेह
(B) घेघा
(C) बौनापन
(D) लकवा 

(D) लकवा”

 


 [ 29 ] पौधों में बाह्य उद्यीपनों के अनुसार गति करने की क्षमता क्या कहलाती है?

(A) प्रतिवर्तन
(B) ऐच्छिक क्रिया
(C) वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) प्रतिवर्तन”


niyantran evam samanvay objective question Class 10th 2024

 [ 30 ] पौधों में प्रकाश की ओर गति कहलाता है

(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) वृद्धि
(C) प्रकाश-अनुवर्तन
(D) प्रतिवर्तन 

(C) प्रकाश-अनुवर्तन”


 [ 31 ] पौधों में पाई जाने वाली गति–

(A) प्रकाश-अनुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी”


 [ 32 ] जड़ का अधोगामी वृद्धि है—

(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन

(B) गुरुत्वानुवर्तन”


 [ 33 ] पादप हॉर्मोन्स क्या कहलाते हैं?

(A) एंजाइम
(B) फेरोमोन
(C) फाइटोहॉर्मोन
(D) इनमें से सभी 

(D) इनमें से सभी”

 


 [ 34 ] किस हार्मोन की मदद से बड़े आकार के फल एवं फूल ऊगाए जाते हैं?

(A) जिबरेलिन्स
(B) ऑक्जिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) जिबरेलिन्स”


 [ 35 ] ऑक्जिन पौधों में कहाँ संश्लेषित होता है?

(A) प्ररोह के अभ्रभाग में
(B) जड़ों के अभ्रभाग में
(C) पत्तियों में
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) प्ररोह के अभ्रभाग में”

BSEB Class 10th नियंत्रण एवं समन्वय  Objective Question


 [ 36 ] यह पौधों के तनों की लंबाई में वृद्धि करता है—

(A) ऑक्जिन
(B) जिबरेलिन्स
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) साइटोकाइनिन 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों”


 [ 37 ] यह हॉर्मोन पर्णहरित (Chlorophyl) को लंबे समय तक नष्ट नहीं होने देता

(A) साइटोकाइनिन
(B) ऑक्जिन
(C) जिबरेलिन्स
(D) इनमें से सभी 

(A) साइटोकाइनिन”


 [ 38 ] इस हॉर्मोन के प्रभाव से पत्तियाँ मुरझा जाती हैं।

(A) ऑक्जिन
(B) जिबरेलिन्स
(C) साइटोकाइनिन
(D) ऐबसिसिक एसिड 

(D) ऐबसिसिक एसिड”

 


 [ 39 ] पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होती है।

(A) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
(B) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा
(C) हाइपोथैलेमस
(D) इनमें सभी 

(C) हाइपोथैलेमस”


 [ 40 ] ऑक्सीन है

(A) एक हार्मोन
(B) वसा
(C) इन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट 

(A) एक हार्मोन”


 [ 41 ] पादप हार्मोन का उदाहरण है-

(A) पेप्सीन
(B) एड्रीनलीन
(C) ऑक्सीन
(D) टेस्टोस्टेरॉन 

(C) ऑक्सीन”


 [ 42 ] वृषण द्वारा स्त्रावित हॉर्मोन कहते हैं।

(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) प्रोजेस्टेरॉन
(C) एस्ट्रोजेन
(D) प्रोलेक्टीन

(A) टेस्टोस्टेरॉन”


 [ 43 ] ग्वाइटर अथवा घेघा होता है

(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी
(C) रक्त की कमी
(D) मोटापा से 

(B) आयोडीन की कमी”


 [ 44 ] कोमल मस्तिष्क सुरक्षित रहता है

(A) मस्तिष्कगुहा (cranium) में
(B) सेरीब्रम में
(C) सेरीबेलम में
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) मस्तिष्कगुहा (cranium) में”


class 10th niyantran evam samanvay objective 2024

 [ 45 ] सोचना एवं स्मरण इत्यादि क्रियाओं का नियंत्रण करता है

(A) सेरीबलम
(B) सेरीब्रम
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं 

(B) सेरीब्रम”


 [ 46 ] अवग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें सभी 

(D) इनमें सभी”

 


 [ 47 ] यह ऐच्छिक गतिओं का नियंत्रण करता है

(A) सेरीबेलम
(B) सेरीब्रम
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) मस्तिष्क स्टेम

(A) सेरीबेलम


 [ 48] यह अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है

(A) मेडुला ऑब्लांगेटा
(B) सेरीब्रम
(C) सेरीबेलम
(D) क्रेनियम 

(A) मेडुला ऑब्लांगेटा”


 [ 49 ] एबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है?

(A) ऑक्जिन की तरह
(B) जिबरेलिन्स की तरह
(C) साइटोकाइनिन की तरह
(D) वृद्धिरोधक

(D) वृद्धिरोधक”


 [ 50 ] एस्ट्रोजन स्रावित होता है

(A) वृषण द्वारा
(B) अंडाशय द्वारा
(C) लैंगरहँस की द्वीपिकाओं द्वारा
(D) थाइरॉइड द्वारा 

(B) अंडाशय द्वारा”


 [ 51 ] दुराग्रही एवं खतरनाक स्थिति से निपटने में यह हॉर्मोन सहायक है

(A) थायरॉक्सीन
(B) एड्रीनलीन
(C) वृद्धि हॉर्मोन
(D) इनमें से कोई नहीं 

(B) एड्रीनलीन”


 [ 52 ]किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है

(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) थायरॉक्सीन
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों”


 [ 53 ] पॉन्स वैरोलाई किसका भाग है?

(A) सेरीबेलम
(B) सेरीब्रम
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) सेरीबेलम”


 [ 54 ] सेरीबेलम के सबसे पीछे वाला भाग कहलाता है

(A) मेडुला
(B) पॉन्स
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) मेडुला”


Class 10th science model paper 2024 PDF 

 [ 55 ] पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क-

(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है।
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है।
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है।
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।

(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है।”


 [ 56 ] छुई-मुई पौधे में गति होती है|

(A) जल की मात्रा में परिवर्तन से
(B) स्टार्च की मात्रा में परिवर्तन से
(C) ऊष्मा के परिवर्तन से
(D) इनमें से कोई नहीं 

(A) जल की मात्रा में परिवर्तन से”


 [ 57 ] मटर का पौधा बाड़ पर प्रतान की सहायता सेचढ़ जाता है क्योंकि-

(A) प्रतान स्पर्श के लिए संवेदनशील है
(B) प्रतान असंवेदनशील है।
(C) प्रतान ऑक्जीन के कारण बढ़ता है
(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों

(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों”


 [ 58 ] वृद्धि हॉर्मोन स्रावित होता है

(A) पिट्यूटरी से
(B) थाइरॉइड ग्रंथि से
(C) एड्रीनल ग्रंथि से
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) पिट्यूटरी से”


 [ 59 ] वृद्धि हॉर्मोन के कम स्रावित होने से होता है

(A) वृहत्तता
(B) मधुमेह
(C) बौनापन
(D) घेघा

(C) बौनापन”


Matric exam 2024 science objective 

 S.N  Class 10th Science Objective 2024
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3. विधुत धारा
4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत
6. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
7. अम्ल क्षार एवं लवण
8. धातु एवं अधातु
9. कार्बन और उसके यौगिक
10. तत्वों का वर्गीकरण
11. जैव प्रक्रम
12. नियंत्रण एवं समन्वय
13. जीव जनन कैसे करते हैं
14. अनुवांशिकता एवं जैव विकास
15. हमारा पर्यावरण
 16. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

Class 10th Science Objective

Friends, if you are a student of class 10th and are preparing for the matric` examination 2024, then here is the most important objective question related to control and coordination of science, so please read this question answer once.

 S.N  Matric Exam 2024 Objective
1. Class 10th Social Science
2. Class 10th Science question
3. Class 10th Hindi question
4. Class 10th English Question
5. Class 10th Sanskrit Question
6. Class 10th Math Question