तत्वों के वर्गीकरण ( Objective ) Class 10th Science Objective Question Answer 2024 Chemistry Matric Exam 2024

[ Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2024 का तैयारी कर रहे हैं। और विज्ञान का Objective Question Answer को पढ़ना चाहते हैं, तो यहां पर आपको class 10th रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। तथा आप कक्षा 10 तत्वों का वर्गीकरण का सब्जेक्टिव क्वेश्चन को भी पढ़ना चाहते हैं। तो इस वेबसाइट पर आपको तत्वों का वर्गीकरण का Subjective Question Answer 2024 भी मिल जाएगा। science class 10th, Class 10th Science tatvon ka vargikaran ka objective question

5. तत्वों के वर्गीकरण ( Objective Question )

 


विज्ञान कक्षा 10 तत्वों का वर्गीकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

[ 1. ] मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन-सा मापदंड अपनाया ?

(A) परमाणु संख्या
(B) न्यूट्रॉन संख्या
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) मोल संख्या

(C) परमाणु द्रव्यमान”


[ 2. ] आवर्त सारणी के समूह में ऊपर से नीचे जाने पर संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या–

(A) स्थिर रहती है
(B) बढ़ती है
(C) घटती है
(D) कभी बढ़ती है और कभी घटती है

(A) स्थिर रहती है”


[ 3. ] आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)–

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) घटता है”


[ 4. ]आवर्त सारणी में किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्त्व के धातुई गुण—

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं

(A) बढ़ता है”


[ 5. ] वर्ग 1 के तत्त्व कहलाते हैं |

(A) संक्रमण तत्त्व
(B) क्षार धातुएँ
(C) क्षारीय मृदा धातुएँ
(D) लैथेनाइड्स

(B) क्षार धातुएँ”


[ 6. ] द्वितीय आवर्त में तत्त्वों के लिए कौन-सा सेल बाह्मतम सेल है?

(A) K-सेल
(B) L-सेल
(C) M-सेल
(D) N-सेल

(C) M-सेल”


[ 7. ]आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है|

(A)  7
(B)  8
(C)  9
(D) 18

(D) 18″


[ 8. ] सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

(C) 6″


[ 9. ] आधुनिक आवर्त सारणी के वर्ग 11 के तत्त्व कहलाते हैं ?

(A) मुद्रा धातुएँ
(B) हैलोजन
(C) क्षारीय धातु
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) मुद्रा धातुएँ”


[ 10. ] चतुर्थ आवर्त में तत्त्वों की संख्या है ?

(A) 18
(B) 7
(C) 17
(D) 28

(A) 18″


Class 10th Science tatvon ka vargikaran ka objective question

[ 11. ] आधुनिक आवर्त सारणी के षष्टम आवर्त में तत्त्वों की संख्या होगी |

(A) 7
(B) 18
(C) 32
(D) 10

(C) 32″


[ 12. ] आधुनिक आवर्त सारणी बँटी है—

(A) 5 ब्लॉक में
(B) 3 ब्लॉक में
(C) 6 ब्लॉक में
(D) 4 ब्लॉक में

(D) 4 ब्लॉक में”


[ 13. ] आवर्त सारणी में नीचे दो क्षैतिज कतारे हैं इन्हें किस ब्लॉक का तत्त्व कहा जाता है?

(A) d-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) f-ब्लॉक
(D) p-ब्लॉक

(C) f-ब्लॉक”


[ 14. ] आवर्त में बायीं से दायीं ओर जाने पर तत्त्वों की संयोजकता–

(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) बढ़ती है”


[ 15. ] 1 pm (पीकोमीटर) बराबर होता है-

(A) 10-12 m
(B) 10-10 m
(C) 1012m
(D) 10¯6 m

(A)”


[ 16. ] अक्रिय तत्त्व कौन हैं?

(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन

(B) हीलियम”


[ 17. ] वर्ग 2 के तत्त्व कहे जाते हैं |

(A) क्षारीय मृदा धातुएँ
(B) संक्रमण तत्त्व
(C) निष्क्रिय गैस
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) क्षारीय मृदा धातुएँ”


[ 18. ] वर्ग 17 के तत्त्व कहलाते हैं |

(A) मुद्रा धातुएँ
(B) हैलोजन
(C) निष्क्रिय गैस
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) हैलोजन”


[ 19. ] वर्ग 1,2 और 13 से 17 तक के सभी तत्त्व कहे जाते हैं—

(A) पिनिकोजेन
(B) चॉकोजेन
(C) प्रतिनिधि तत्त्व
(D) क्षार धातुएँ

(C) प्रतिनिधि तत्त्व”


class 10 science tatvo ka vargikaran objective question answer 2024

[ 20. ] वर्ग 1 और 2 के तत्त्व कहे जाते हैं

(A) s-ब्लॉक
(B) p-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक

(A) s-ब्लॉक”


[ 21. ] वर्ग 13 से 18 तक के तत्त्व किस ब्लॉक में होंगे?

(A) d-ब्लॉक में
(B) f-ब्लॉक में
(C) p-ब्लॉक में
(D) किसी ब्लॉक में नहीं

(C) p-ब्लॉक में”


[ 22. ] किसी समूह में स्थित सभी तत्त्वों की संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है

(A) समान
(B) असमान
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) कोई नहीं

(A) समान”


[ 23. ] वर्ग 3 से 12 तक के तत्त्व कहे जाते हैं

(A) प्रतिनिधि तत्त्व
(B) संक्रमण तत्त्व
(C) मृदा धातुएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) संक्रमण तत्त्व”


[ 24. ] आधुनिक आवर्त सारणी के समूह में ऊपर से नीचे जाने पर कोशों की संख्या–

(A) स्थिर रहती है
(B) घटती है
(C) बढ़ती है
(D) इनमें से सभी

(C) बढ़ती है”


[ 25. ] क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

(C) 7″


[ 26. ] किसी आवर्त में बायीं ओर से दायीं ओर बढ़ने पर कोशों की संख्या –

(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) अस्थिर रहती है

(C) स्थिर रहती है”


[ 27. ] आवर्त सारणी में धातुएँ किस ओर स्थित होती हैं?

(A) बायीं ओर
(B) दायीं ओर
(C) मध्य में
(D) सभी स्थानों पर

(A) बायीं ओर”


[ 28. ] आवर्त सारणी के किस ओर अधातुएँ स्थित होती हैं?

(A) दायीं ओर
(B) बायीं ओर
(C) मध्य में
(D) सभी स्थानों पर

(A) दायीं ओर”


[ 29. ] दूसरे आवर्त में कितने तत्त्व हैं?

(A) दो
(B) आठ
(C) अठारह
(D) बत्तीस

(B) आठ”


तत्वों का वर्गीकरण Class 10th Chemistry Objective Question

[ 30. ] आवर्त सारणी में बायीं से दायीं ओर जाने पर प्रवृत्तियों के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) तत्त्वों की धात्विक प्रकृति घटती है
(B) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है
(C) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन त्याग करते है।
(D) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते

(C) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन त्याग करते है।”


[ 31. ] आवर्त सारणी के 18वें समूह में स्थित तत्त्व कडे जाते हैं

(A) सक्रिय तत्त्व
(B) निष्क्रिय तत्त्व
(C) अति अभिक्रियाशील तत्त्व
(D) उपधातु

(B) निष्क्रिय तत्त्व”


[ 32. ] आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है।

(A) H
(B) He
(C) CO
(D) Cl

(B) He”


[ 33. ] आवर्त में इलेक्ट्रॉन त्याग करने की प्रवृत्ति कैसी होती है?

(A) स्थिर रहता है
(B) क्रमानुसार बढ़ते जाता है
(C) क्रमानुसार घटते जाता है
(D) कभी घटता है और कभी बढता है

(B) क्रमानुसार बढ़ते जाता है”


[ 34. ] तत्त्वों की आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास में किसका प्रमुख योगदान रहा है?

(A) डॉबेराइनर
(B) मोसले
(C) मेंडलीफ
(D) न्यूलैंड्स

(C) मेंडलीफ”


[ 35. ] आवर्त सारणी में B, Si, Ge, As, Sb, Te तथा Po

(A) धातु है
(B) अधातु है
(C) गैस है
(D) उपधातु है

(D) उपधातु है”


[ 36. ] निम्न में कौन-सा तत्त्व मेंडेलीफ के समय ज्ञात नहीं था?

(A) बोरन
(B) एलुमिनियम
(C) गैलियम
(D) सिलिकॉन

(C) गैलियम”


[ 37. ] अभी तक ज्ञात तत्त्वों की संख्या क्या है?

(A) 114
(B) 103
(C) 98
(D) 93

(A) 114″


[ 38. ] तत्त्वों के वर्गीकरण का मुख्य श्रेय निम्न में किसको मिला?

(A) डोबेराइनर
(B) मेंडेलीफ
(C) न्यूलैंड्स
(D) मोसले

(B) मेंडेलीफ”


[ 39. ] निम्न में से किस तत्त्व के लिए मेंडेलीफ ने अपनी सारणी में खाली स्थान छोड़ा था?

(A) कार्बन
(B) सिलिकन
(C) जर्मेनियम
(D) लेड

(D) लेड”


Bihar board class 10th tatvon ka vargikaran objective question answer 2024

[ 40. ] Ne की परमाणु संख्या 10 है तो इसकी आवर्त संख्या होगी

(A) 3
(B) 8
(C) 2
(D) 18

(C) 2″


[ 41. ] हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

(B) 2″


[ 42. ] क्लोरीन के दो समस्थानिक हैं |

(A) Cl-35 और Cl-36
(B) Cl-34 और Cl-35
(C) Cl-33 और Cl-34
(D) Cl-35 और Cl-37

(D)”


[ 43. ] यदि किसी तत्त्व की परमाणु संख्या 12 है, तो उसकी संयोजकता क्या होगी?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

(B) 2″


[ 44. ] परमाणु त्रिज्या आवर्त में बायीं से दायीं ओर जाने पर किस प्रकार बदलती है?

(A) बढ़ती जाती है
(B) घटती जाती है
(C)’समान रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) घटती जाती है”


[ 45. ] धात्विक अभिलक्षण आवर्त में

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है ।
(D) कभी घटता है और कभी बढ़ता है

(A) घटता है”


[ 46. ] He, Ne तथा Ar गैसें—

(A) अभिक्रियाशील हैं
(B) कम अभिक्रियाशील हैं
(C) निष्क्रिय हैं
(D) कम निष्क्रिय हैं

(C) निष्क्रिय हैं”


[ 47. ] निम्न में कौन-सा समूह में मेंडेलीफ के समय ज्ञात नहीं था?

(A) हैलोजन
(B) क्षार धातुएँ
(C) क्षारीय मृदा धातुएँ
(D) उत्कृष्ट गैस

(C) क्षारीय मृदा धातुएँ”


[ 48. ] निम्न में कौन हैलोजन समूह का सदस्य है?

(A) बोरन
(B) ब्रोमीन
(C) बेरिलियन
(D) बेरियम

(D) बेरियम”


[ 49. ] किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है

(A) n2
(B) 2n2
(C) 3n2
(D) 4n2

(B)”


science chemistry tatvo ka vargikaran objective question answer

[ 50. ] समस्थानिकों के परमाणु भार भिन्न-भिन्न होते हैं लेकिन परमाणु संख्या

(A) समान है
(B) भिन्न है
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) कोई नहीं

(A) समान है”


[ 51. ] वर्ग 1 के सभी तत्त्वों की संयोजकता होती है

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

(A) 1″


[ 52. ] वर्ग 18 के तत्त्वों की संयोजकता होती है

(A) 1
(B) 2
(C) शून्य
(D) 3

(C) शून्य”


[ 53. ] समूह में ऊपर से नीचे आने पर धात्विक प्रवृत्ति

(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) समान रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) बढ़ती है”


[ 54. ] जर्मेनियम  आर्सेनिक तत्त्व क्या है?

(A) धातु है
(B) हैलोजन है
(C) उपधातु है
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) उपधातु है”


[ 55. ] M कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्या होगी?

(A) 8
(B) 18
(C) 2
(D) कोई नहीं

(B) 18″


[ 56. ] निम्नांकित तत्त्वों F, Cl, Br और का क्रियाशीलता क्रम निम्नांकित में से कौन है?

(A) Cl > Br > F > I
(B) F> Cl> Br> I
(C) Br < F <Cl<I
(D) I>Cl > F > Br

(B)”


[ 57. ] Cl2O7 का गुण क्या है?

(A) अम्लीय है
(B) अधिक अम्लीय है
(C) प्रबल अम्लीय है
(D) प्रबल भस्मीय है

(C) प्रबल अम्लीय है”


[ 58. ] Na, Mg, Al, Si, P, S, CI एवं  Ar आधुनिक आवर्त सारणी के किस आवर्त के तत्त्व हैं?

(A) तीसरे आवर्त
(B) दूसरे आवर्त
(C) प्रथम आवर्त
(D) चौथे आवर्त

(A) तीसरे आवर्त”


[ 59. ] Li,  Be,  B, C, N, O, F तथा Ne किस आवर्त के तत्त्व हैं?

(A) पहले आवर्त
(B) तीसरे आवर्त
(C) दूसरे आवर्त
(D) चौथे आवर्त

(C) दूसरे आवर्त”


Science Class 10th Ka Objective Question Answer 2024 

 S.N  Class 10th Science Objective 2024
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3. विधुत धारा
4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत
6. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
7. अम्ल क्षार एवं लवण
8. धातु एवं अधातु
9. कार्बन और उसके यौगिक
10. तत्वों का वर्गीकरण
11. जैव प्रक्रम
12. नियंत्रण एवं समन्वय
13. जीव जनन कैसे करते हैं
14. अनुवांशिकता एवं जैव विकास
15. हमारा पर्यावरण
 16. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

 S.N  Matric Exam 2024 Objective
1. Class 10th Social Science
2. Class 10th Science question
3. Class 10th Hindi question
4. Class 10th English Question
5. Class 10th Sanskrit Question
6. Class 10th Math Question