Class 10th Hindi ( पाठ- 9 आविन्यों ) Objective Question Answer 2024| Matric Exam -2024
[ Class 10th Hindi Objective & Subjective Question Answer 2024 ] ; – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी का चैप्टर वाइज बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आया हूं यह Hindi Objective Model Question PDF 2024 आपके बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए कक्षा हिंदी का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है कक्षा दसवीं हिंदी पाठ- 9 आविन्यों का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 दिया गया है जहां से आप इस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़कर अपने बोर्ड की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और आने वाले बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं इसलिए इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को जरूर पढ़ें।
Bihar Board Class 10th Hindi आविन्यों Objective Question 2024
[ 1 ] ‘आविन्यों’ कहाँ स्थित है ?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) भारत
(D) मिस्र
Answer ⇒ A |
[ 2 ] अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 14 जनवरी, 1941 में
(B) 15 जनवरी, 1941 में
(C) 16 जनवरी, 1941 में
(D) 17 जनवरी, 1941 में
Answer ⇒ C |
[ 3 ] अशोक वाजपेयी का मूल निवास कहाँ है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
Answer ⇒A |
[ 4 ] अशोक वाजपेयी की माता का नाम है-
(A) कमला देवी
(B) विमला देवी
(C) निर्मला देवी
(D) लीला देवी
Answer ⇒ C |
[ 5 ] अशोक वाजपेयी के पिता का नाम है
(A) श्यामानन्द वाजपेयी
(B) रामानन्द वाजपेयी
(C) परमानन्द वाजपेयी
(D) देवानन्द वाजपेयी
Answer ⇒C |
[ 6 ] ‘आविन्यों’ के रचनाकार हैं
(A) कैलाश वाजपेयी
(B) किशोरीदास वाजपेयी
(C) अटलबिहारी वाजपेयी
(D) अशोक वाजपेयी
Answer ⇒ D |
[ 7 ] ‘वीलनव्व ल आविन्यों’ का अर्थ होता है-
(A) आविन्यों का नया आदमी
(B) आविन्यों का नया गाँव
(C) आविन्यों की नदी
(D) आविन्यों का पर्वत
Answer ⇒ B |
[ 8 ] “एक पतंग अनंत में’ किनकी रचना है ?
(A) गुणाकर मूले
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) अशोक वाजपेयी
Answer ⇒ D |
[ 9 ] अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) समवेत
(B) यंग इंडिया
(C) पाञ्चजन्य
(D) नट रंग
Answer ⇒ A |
BSEB class 10th Hindi Avinyo objective question answer 2024
[ 10 ] आविन्यों दक्षिणी फ्रांस का एक पुराना ——- है –
(A) बौद्ध मठ
(B) शहर
(C) सनातन मठ
(D) गुरुकुल
Answer ⇒ B |
[ 11 ] आविन्यों किस नदी के किनारे हैं?
(A) सोन
(B) रोन
(C) झेलम
(D) माइन्स
Answer ⇒ B |
[ 12 ] आविन्यों किस देश में है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) दक्षिणी फ्रांस
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer ⇒ C |
[ 13 ] पीटर बुक की कौन-सी विवादास्पद रचना की प्रस्तुति आविन्यों में किया जाने वाला था?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) गीता
(D) पुराण
Answer ⇒ B |
[ 14 ] रोन नदी के दूसरी ओर आविन्यों का एक और हिस्सा है जो कहा जाता है-
(A) आविन्यों ल विलनत्व
(B) वीलनव्व ल आविन्यों
(C) वीलनत्व
(D) नव्वविल आविन्यों
Answer ⇒B |
[ 15 ] किसने पोप की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किला बनवाया था ?
(A) डच शासकों ने
(B) फ्रेंच शासकों ने
(C) यूनानी शासकों ने
(D) एथेन्स शासकों ने
Answer ⇒ B |
[ 16 ] कार्थसियन सम्प्रदाय का ईसाई मठ था-
(A) शत्रूज लॉ
(B) ला शत्रु गृह
(C) ला शत्रूज
(D) लाल शत्रु ला
Answer ⇒ C |
[ 17 ] ‘आविन्यों’ पाठ रचित है –
(A) अशोक वाजपेयी द्वारा
(B) मैक्समूलर द्वारा
(C) अज्ञेय द्वारा’
(D) महावीर द्विवेदी द्वारा
Answer ⇒ A |
[ 18 ] “वीलनव्व’ है-
(A) छोटा-सा गाँव
(B) छोटा-सा कस्बा
(C) छोटा-सा शहर
(D) बड़ा शहर
Answer ⇒ A |
[ 19 ] ‘आविन्यों’ कहाँ स्थित है ?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) दक्षिणी फ्रांस
Answer ⇒ D |
Class 10th Hindi Avinyo objective question answer 2024
[ 20 ] रोन नदी कहाँ है?
(A) दक्षिण फ्रांस
(B) भारत
(C) जापान
(D) अमेरिका
Answer ⇒ A |
[ 21 ] ‘ला शत्रुज’ क्या है?
(A) इमारत
(B) पर्वत
(C) ईसाई मठ
(D) मेरा शत्रु
Answer ⇒ C |
[ 22 ] ‘आंद्रे ब्रेता’ क्या है ?
(A) कवि
(B) कथाकार
(C) रंगकर्मी
(D) रंग-संगीतकार
Answer ⇒ A |
[ 23 ] ‘नदी के किनारे भी नदी है’ गद्यकाव्य किसकी कृति है ?
(A) अज्ञेय की
(B) अशोक वाजपेयी की
(C) शांतिप्रिय द्विवेदी की
(D) विद्यानिवास मिश्र की
Answer ⇒ B |
[ 24 ] ‘शहर अब भी संभावना है’ कृति किसकी है?
(A) विमल मित्र की
(B) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’ की
(C) गिरिधर गोपाल की
(D) अशोक वाजपेयी की
Answer ⇒ D |
[ 25 ] कुमार गंधर्व क्या है ?
(A) गीतकार
(B) शास्त्रीय गायक
(C) कलाकार
(D) चित्रकार
Answer ⇒ B |
[ 26 ] आविन्यों फ्रांस का एक प्रमुख रहा है-
(A) संगीत केन्द्र
(B) कला केन्द्र
(C) नृत्य केन्द्र
(D) श्रवण केन्द्र
Answer ⇒ B |
[ 27 ] पिकासो की प्रसिद्ध रचना का शीर्षक है
(A) वीलनव्व ल आविन्यों
(B) ल मादामोजेल द आविन्यों
(C) ला शत्रूज
(D) नदी के किनारे भी नदी है
Answer ⇒ B |
[ 28 ] अशोक वाजपेयी की रचनात्मक प्रतिभा कौन है?
(A) प्रतीक्षा करते हैं पत्थर
(B) नदी के किनारे भी नदी है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 29 ] इनमें किसका सम्पादन अशोक वाजपेयी ने किया?
(A) थोड़ी-सी जगह
(B) कविता का गल्प
(C) बहुरि अकेला’
(D) पहचान
Answer ⇒ D |
[ 30 ] अशोक वाजपेयी को ‘फ्रेंच सरकार द्वारा दिया जानेवाला पुरस्कार’ है –
(A) ऑफिसर आव् द ऑर्डर आव् क्रॉस
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ A |
Hindi objective question class 10th Bihar board 2024
S.N | Hindi ( गद्य खण्ड ) OBJECTIVE |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबतखाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |