Class 10th Hindi पाठ – 3 भारत से हम क्या सीखें Objective Questions 2024 – Matric Exam 2024 Question Paper

Class 10th Hindi :- यहां पर आपको क्लास 10th हिंदी गोधूलि भाग 2 का chapter 3 भारत से हम क्या सीखें पाठ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( bharat se hum kya sikhe objective )  दिया गया है। अगर आप मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो इस प्रश्न को एक बार जरुर पढ़ें।  भारत से हम क्या सीखें OBJECTIVE 2024               ( Class 10th Hindi Objective & Subjective Question Answer 2024 )


Class 10th Hindi godhuli bhag 2 objective 2024

[ 1 ] मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण विवस देश को माना है?

(A) जापान को
(B) श्रीलंका को
(C) भारत को
(D) कनाडा को

 

Answer :- (C) भारत को

 


[ 2 ] मैक्समूलर कौन-सी भाषा में बाल्यकालही निषण होकर कविता लिखने  लगे थे?

(A) संस्कृत
(B) लैटिन
(C) अंग्रेजी
(D) अमेरिकन

Answer :- (B) लैटिन


[ 3 ] मैक्समलर ने संस्कत भाषा का अध्ययन कौन-सा विश्वविद्यालय प्रारंभ किया ?

(A) लिपजिंग विश्वविद्यालय
(B) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(C) लंदन विश्वविद्यालय
(D) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

Answer :- (A) लिपजिंग विश्वविद्यालय


[ 4 ] मैक्समूलर ने हितोपदेश का अनुवाद कौन-सी भाषा करवाया ?

(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच

Answer :- (C) जर्मन


[ 5 ] ‘कठ और केन’ आदि उपनिषदों का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया ?

(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) जापानी
(D) जर्मन

Answer :- (D) जर्मन


[ 6 ] मैक्समूलर ने मानव सभ्यता को मूल स्रोत किसे माना ?

(A) भौतिक ज्ञान को
(B) पाश्चात्य सभ्यता के ज्ञान को
(C) वैदिक तत्त्वज्ञान को
(D) विश्व इतिहास के ज्ञान को

Answer :- (C) वैदिक तत्त्वज्ञान को


[ 7 ] रानी विक्टोरिया द्वारा प्रदत्त कौन-सी पदवी को मैक्समूलर   ने तुम समझकर वापस कर दिया?

(A) नाइट
(B) जनरल
(C) सर
(D) किंग

Answer :- (A) नाइट


[ 8 ] भारत से हम क्या सीखें’ आलेख का हिन्दी भाषा में रूपान्तरण किसने
किये हैं ?

(A) मैक्समूलर ने
(B) डॉ० भवानीशंकर त्रिवेदी ने
(C) रामविलास शर्मा ने
(D) महात्मा गाँधी ने

Answer :- (B) डॉ० भवानीशंकर त्रिवेदी ने


[ 9 ] विश्व में कौन ऐसा देश है जिसे मैक्समूलर ने सर्वविध  सम्पदा से परिपूर्ण कहा है?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत

Answer :- (D) भारत


भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव 2024

[ 10 ] मानव  मस्तिष्क की उत्कृष्टतम उपलब्धियों का सर्वप्रथम साक्षात्कार किस – देश ने किया है ?

(A रूस
(B) जापान
(C) भारत
(D) अमेरिका

Answer :- (C) भारत


[ 11 ] प्राचीन वैदिक दैवत विज्ञान के कारण किस विज्ञान को नया स्वरूप प्राप्त हुआ है?

(A) जीवविज्ञान
(B) भौतिकविज्ञान
(C) ज्योतिषविज्ञान
(D) दैवतविज्ञान

Answer :- (D) दैवतविज्ञान


[ 12 ] नृवंश विद्या का शब्दार्थ है-

(A) काव्यशास्त्र
(B) व्याकरणशास्त्र
(C) प्राणिशास्त्र
(D) मानवशास्त्र

Answer :- (D) मानवशास्त्र


[ 13 ] भाषा विज्ञान के द्वारा भाषा के संदर्भ में अबतक जो निष्कर्ष निकाला गया है उसमें कौन-सी भाषा सबसे अहम है?

(A) अंग्रेजी
(B) ग्रीक
(C) संस्कृत
(D) लैटिन

Answer :- (C) संस्कृत


[ 14 ] मैक्समूलर ने विश्व की सबसे साचीन भाषा कौन-सी भाषा को कहा है ?

(A) ग्रीक को
(B) लैटिन को
(C) संस्कृत को
(D) फारसी को

Answer :- (C) संस्कृत को


Bharat se Ham Kya sikhen class 10th objective question 2024

[ 15 ] भारत की प्राचीनतम भाषा कौन-सी है?

(A) मगही
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी

Answer :- (C) संस्कृत


[ 16 ] कौन-सा ऐसा देश है ‘जहाँ विश्व का कोई भी व्यक्ति अपने-आपको अत्यन्त प्राचीन और सुदूर भविष्य के बीच खड़ा पाता है?

(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) भारत

Answer :- (D) भारत


[ 17 ] भारत को को स्वदर्शियों की आवश्यकता है?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) सर विलियम जोन्स
(C) संत पॉल
(D) जनरल कनिंघम

Answer :- (B) सर विलियम जोन्स


[ 18 ] संस्कत के साहित्यका विस्तार लगभग कितने लम्बे काल तक है ?

(A) एक हजार
(B) दो हजार
(C) तीन हजार
(D) चार हजार

Answer :- (A) एक हजार


[ 19 ] अपरांत’ का प्रयाय है-

(A) अंत
(B) सबसे बाद
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Answer :- (C) पश्चिम


Bharat se Ham Kya sikhen class 10th objective question 2024

[ 20 ] प्राच्य’ का अर्थ है-

(A) पाश्चात्य
(B) पूर्वी
(C) बाद
(D) आधुनिक

Answer :- (B) पूर्वी


 bharat se hum kya sikhe objective 2024

[ 21 ] देवाविज्ञान का अर्थ है-

(A) भू-विज्ञान
(B) ज्योतिषविज्ञान
(C) सामाजिक विज्ञान
(D) देवविज्ञान

Answer :- (D) देवविज्ञान


[ 22 ] भारत से इस राधा सीखें’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) विवेकानन्द
(B) मैक्समूलर
(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) दयानन्द सरस्वती

Answer :- (B) मैक्समूलर


[ 23 ] “नृवंश ” विद्या का सम्बन्ध किससे हैं ?

(A) वनस्पतिविज्ञान से
(B) प्राणिविज्ञान से
(C) मानवविज्ञान से
(D)अंतरिक्षविज्ञान से

Answer :- (C) मानवविज्ञान से


[ 24 ] वारेन हेस्टिक्स था |

(A) फारस का राजा
(B) भारत का गवर्नर-जेनरल
(C) महान दार्शनिक
(D) प्रसिद्ध समाज सुधारक

Answer :- (B) भारत का गवर्नर-जेनरल


[ 25 ] ‘दापिस क्या है?

(A) एक धार्मिक ग्रंथ
(B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का
(C) एक देवता’
(D) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का

Answer :- (B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का


[ 26 ] लेटो का सम्बन्ध किस देश से है ?

(A) इटली से
(B) स्पेन से
(C) भारत से
(D) यूनान से

Answer :- (D) यूनान से


[ 27 ] “शाहनामा’ का रचनाकाल है-

(A) सातवीं-आठवीं सदी
(B) दसवीं-ग्यारहवीं सदी
(C) चौथी-पाँचवीं सदी
(D) पाँचवीं-छठी सदी

Answer :- (B) दसवीं-ग्यारहवीं सदी


[ 28 ] “मुण्डा’ किस देश की जनजाति है-

(A) मंगोल
(B) चीन
(C) मुल्तान
(D) भारत

Answer :- (D) भारत


[ 29 ] संस्कृत का ‘ अग्नि शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है?

(A) एग्निस
(B) आग्निस
(C) इग्निस
(D) ओग्निस

Answer :- (C) इग्निस


भारत से हम क्या सीखें class 10 questions 2024

[ 30 ] सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी ?

(A) 1957 ई० में
(B) 1750 ई० में
(C) 1790 ई० में
(D) 1783 ई में

Answer :- (D) 1783 ई में


[ 31 ] ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में ‘नए सिकन्दर’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?

(A) भारत के वीरों के लिए
(B) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए
(C) यूरोप के वीरों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए


[ 32 ] ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ है

(A) लघु मानव
(B) महामानव
(C) प्राचीन मानव
(D) निर्धन मानव

Answer :- (C) प्राचीन मानव


[ 33 ] हकर्स थे

(A) वनस्पति वैज्ञानिक
(B) भूगर्भशास्त्री
(C) प्राणिवैज्ञानिक
(D) पुरातत्त्वविद्

Answer :- (A) वनस्पति वैज्ञानिक


[ 34 ] मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था?

(A) 6 सितम्बर, 1823 को
(B) 6 अक्टूबर, 1823 को
(C) 6 नवम्बर, 1823 को
(D) 6 दिसम्बर, 1823 को

Answer :- (D) 6 दिसम्बर, 1823 को


[ 35 ] मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) रत्नापार्क, नेपाल
(B) डेसाउ, जर्मनी
(C) वाशिंगटन, अमेरिका
(D) दिल्ली, भारत

Answer :- (B) डेसाउ, जर्मनी


[ 36 ] मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था?

(A) विल्हेल्म मूलर
(B) हेस्टिंग्स मूलर
(C) जॉनसन मूलर
(D) पीटर मूलर

Answer :- (A) विल्हेल्म मूलर


[ 37 ] मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का वेदांती’ किसने कहा ?

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) स्वामी वल्लभाचार्य
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) स्वामी दयानन्द

Answer :- (C) स्वामी विवेकानन्द


[ 38 ] कालिदास रचित ‘मेघदूतम्’ का पद्यानुवाद किसने किया?

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) स्वामी विट्ठलनाथ
(C) कालिदास
(D) मैक्समूलर

Answer :- (D) मैक्समूलर


[ 39 ] किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था

(A) वारेन हेस्टिंग्स को
(B) विल्हेल्म मूलर को
(C) फ्रेड्रिक मैक्समूलर को
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- (A) वारेन हेस्टिंग्स को


[ 40 ] कौन प्राचीनतम भाषा है?

(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) संस्कृत
(D) उर्दू

Answer :- (C) संस्कृत


[ 41 ] मैक्समलर की मत्य कब हुई?

(A) 16 अक्टबर 1901 को
(B) 20 अक्टूबर, 1901 को
(C) 24 अक्टूबर, 1900 को
(D) 28 अक्टूबर, 1900 को

Answer :- (D) 28 अक्टूबर, 1900 को


भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

Here you will learn the  chapter 3 of class 10TH Hindi godhuli bhag 2 objective. bharat se hum kya sikhe objective. Important question of the lesson has been answered. If you are preparing for the Matriculation 2024, then read this question once.

class 10th hindi objective question answer 2024

 S.N  Hindi ( गद्य खण्ड ) OBJECTIVE
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबतखाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

 S.N  Matric Exam 2024 Question
1. Class 10th Social Science
2. Class 10th Science 
3. Class 10th Hindi 
4. Class 10th English 
5. Class 10th Sanskrit 
6. Class 10th Math