BSEB Hindi Godhuli bhag 2 ( मछली ) Objective Question Answer 2024

[ Class 10th Hindi Objective & Subjective Question Answer 2023 ] ; – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी का चैप्टर वाइज बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आया हूं यह Hindi Objective Model Question PDF 2023 आपके बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए कक्षा हिंदी का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है BSEB Hindi Godhuli bhag 2 ( मछली ) Objective Question Answer 2023 दिया गया है जहां से आप इस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़कर अपने बोर्ड की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और आने वाले बोर्ड परीक्षा 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं इसलिए इन सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को जरूर पढ़ें।


Class 10th Machhali objective question 2023 Bihar Board 

[ 1 ] पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार उत्तर

Answer ⇒ C

[ 2 ] विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है-

(A) बहादुर
(B) मछली
(C) विष के दाँत
(D) कुहासा

Answer ⇒ B

[ 3 ] विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था?

(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तरप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ D

[ 4 ] विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह ‘लगभग जयहिंद’कब प्रकाशित हुआ?

(A) 1970 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1973 में

Answer ⇒ B

[ 5 ] ‘नौकर की कमीज’ किस विधा की रचना है?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) नाटक
(D) उपन्यास

Answer ⇒ D

[ 6 ] ‘पेड़ पर कमरा’ किनकी रचता हैं?

(A) वीरने डंगवाल
(B) रामविलास शर्मा
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) विनोद कुमार शुक्ल

Answer ⇒ D

[ 7 ] ‘मछली कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है ?

(A) महाविद्यालय से
(B) सब कुछ होना बचा रहेगा से
(C) पेड़ पर कमरा से
(D) खिलेगा तो देखेंगे से

Answer ⇒ A

[ 8 ] कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे?

(A) मछली खाने की जल्द थी
(B) मछली मर जाने का था
(C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था
(D) वर्षा के कारण

Answer ⇒ B

[ 9 ] कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थी?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇒ B

[ 10 ] कथाकार के पिताजी जब मछली खरीद रहे थे तब कितनी मछली मर  गई थी?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇒ A

Hindi objective question class 10th Bihar board 2023

[ 11 ] लेखक रास्ते में मन-ही-मन सोच रहे थे

(A) एक मछली पिताजी र माँग लेंगे
(B) तीनों मछलियों को पिजी से माँग लेंगे।
(C) सभी मछलियों को ए जाएँगे
(D) सभी मछलियों को करें में डाल देंगे

Answer ⇒ A

[ 12 ] कौन ठंढ से काँप रहा था ?

(A) कथाकार
(B) संतू
(C) भग्गू
(D) कथाकार की बहन

Answer ⇒ B

[ 13 ] मछली से कौन डर रहा था?

(A) संतू
(B) भग्गू
(C) कथाकार की माँ
(D) कथाकार की बहन

Answer ⇒ A

[ 14 ] किस मछली की आँखों में लेखक अपनी छाया देखना चाहता था।

(A) नीचे दबी हुई मछली की
(B) तैरते हुए मछली की
(C) छोटी मछली की
(D)सबसे बडी मछली की

Answer ⇒ A

[ 15 ] किस मछली की आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती |

(A) जीवित मछली
(B) मृत मछली
(C) तैरती हुई मछली
(D) रोहू मछली

Answer ⇒ B

[ 16 ] “मसाला’ कौन पीस रही थी?

(A) लेखक की बहन
(B) लेखक की माँ
(C) लेखक की दादी
(D) लेखक की बुआ

Answer ⇒ B

[ 17 ] किस साधन के ऊपर रखकर मछली काटी जाती थी

(A) पत्थर के ऊपर
(B) लोहे के ऊपर
(C) पाटे के ऊपर
(D) चौकी के ऊपर

Answer ⇒ C

[ 18 ] किसे घर में मछली या मांस, बनना अच्छा नहीं लगता था ?

(A) पिताजी को
(B) भग्गू को
(C) लेखक को
(D) माँ को

Answer ⇒ D

[ 19 ] मछली काटने का काम किसके द्वारा किया जाता था ?

(A) पिताजी के द्वारा
(B) लेखक के द्वारा
(C) पड़ोसी के द्वारा
(D) भग्गू के द्वारा

Answer ⇒ D

Class 10th Hindi Machhali objective question answer 2023

[ 20 ] भग्गू  कौन था?

(A)  लेखक का चाचा
(B) लेखक का भाई
(C) पड़ोसी
(D) घर का नौकर

Answer ⇒ D

[ 21 ] घर के अंदर की तरफ से किसके जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी?

(A) भग्गू की
(B) माँ की
(C) भाई की
(D) पिताजी की

Answer ⇒ D

[ 22 ] “मछली’ शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी-संग्रह से ली गई है?

(A) पेड़ पर कमरा
(B) महाविद्यालय
(C) मानसरोवर
(D) कोठरी की बात

Answer ⇒ B

[ 23 ] परिवार के नौकर का क्या नाम था?

(A) संत
(B) महंतू
(C) भग्गू
(D) नरेन

Answer ⇒ C

[ 24 ] कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ?

(A) भग्गू
(B) जग्गू
(C) संतू
(D) दीनू

Answer ⇒ C

[ 25 ] “घर में घुसे तो साले के हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना”ऐसा किसने कहा था ?

(A) भग्गू
(B) संतू
(C) माँ
(D) पिताजी

Answer ⇒D

[ 26 ] संतू मछली लेकर क्यों भागा?

(A) बेचने के लिए
(B) खाने के लिए
(C) काटने के लिए
(D) कुएँ में डालने के लिए

Answer ⇒ D

[ 27 ] भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा ?

(A) संतू को मारने के लिए
(B) संत को बुलाने के लिए
(C) मछली छीनने के लिए
(D) संतू को समझाने के लिए

Answer ⇒ C

[ 28 ] विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ?

(A) 1 जनवरी, 1936 तक
(B) 1 जनवरी, 1937 तक
(C) 1 जनवरी, 1938 तक
(D) 1 जनवरी, 1939 तक

Answer ⇒ B

[ 29 ] विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) राजनाँद, छत्तीसगढ़
(B) दुर्ग, छत्तीसगढ़
(C) नेउरा, बिहार
(D) नालंदा, बिहार

Answer ⇒ A

Bihar Board Class 10th Hindi मछली Machhali Objective Question 2023 

[ 30 ] विनोद कुमार शुक्ल ‘निराला सृजन पीठ’ में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब-से-कब तक रहे?

(A) 1988 से 1990 तक
(B) 1990 से 1992 तक
(C) 1992 से 1994 तक
(D) 1994 से 1996 तक

Answer ⇒ D

[ 31 ] शुक्लजी की कहानी-संग्रह है

(A) नौकर की कमीज
(B) दीवार में एक खिड़की रहती थी
(C) खिलेगा तो देखेंगे
(D) पेड़ पर कमरा

Answer ⇒ D

[ 32 ] विनोद कुमार शुक्ल ‘दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान’ से कब सम्मानित किया गया ?

(A) 1993 ई. में
(B) 1995 ई.में
(C) 1997 ई० में
(D) 1999 ई० में

Answer ⇒ C

[ 33 ] मरी हुई मछली की आँखों में नजर आ रही थी

(A) परछाईं
(B) कालापन
(C) लालिमा
(D) श्वेत

Answer ⇒ A

[ 34 ] संतू भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया?

(A) पेड़ के नीचे
(B) मकान के नीचे
(C) झोपड़ी के नीचे
(D) छाता के नीचे

Answer ⇒ B

[ 35 ] ‘लगभग जयहिन्द’ शुक्लजी की रचना है

(A) काव्य-संग्रह
(B) उपन्यास
(C) कहानी-संग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 36 ] शुक्लजी ‘इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में किस पद पर थे ?

(A) किरानी
(B) एसोसिएट प्रोफेसर
(C) मेंटेनेंस इनचार्ज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Matric exam 2023 class 10th Hindi objective question PDF download

 S.N  Hindi ( गद्य खण्ड ) OBJECTIVE
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबतखाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

 S.N  Class 10th Question 2023
1. Social Science Class 10th
2. Science Class 10th
3. Hindi Class 10th
4. English Class 10th
5. Sanskrit Class 10th
6. Math Class 10th