Bihar Board 10th hindi OBJECTIVE QUETIONS | विष के दाँत OBJECTIVE QUESTIONS | Class 10th Objective Question 2023
Vish ke dant objective question answer class 10th Bihar Board model paper 2023
दोस्त यहां पर हिंदी गोधूलि भाग 2 का दूसरा चैप्टर विष के दांत से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Objective Question Answer) दिया गया है। तथा विष के दांत का Subjective Question Answer भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। Class 10th Hindi Objective Questions 2023 | क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव विष के दाँत क्वेश्चन आंसर | class 10th hindi ka objective Questions Answer in hindi | विष के दांत का प्रश्न उत्तर विष के दांत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
विष के दाँत OBJECTIVE QUESTIONS
[ 1 ] ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अनेक अंतर्विरोधों को उजागर करती हैं –
(A) मध्य वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) निम्न वर्ग
(D) दलित वर्ग
Answer :- (A) मध्य वर्ग
[ 2 ] नलिन विलोचन शर्मा जन्मना कौन-सी भाषा-भाषी थे ?
(A) संस्कृत
(B) मगही
(C) हिन्दी
(D) भोजपुरी
Answer :- (D) भोजपुरी
[ 3 ] नलिन विलोचनं शर्मा की माता का नाम क्या था?
(A) रत्नावती शर्मा
(B) रत्नावली शर्मा
(C) पद्मावती शर्मा
(D) देवकी शर्मा
Answer :- (A) रत्नावती शर्मा
[ 4 ] आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किनकी कविताओं से हुआ है ?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर
(B) कुँवर नारायण
(C) अज्ञेय
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Answer :- (D) नलिन विलोचन शर्मा
[ 5 ] नलिन विलोचन शर्मा कथ्य, शिल्प, भाषा आदि सभी स्तरों पर आग्रही थे
(A) प्राचीनता के
(B) भक्ति के
(C) नवीनता के
(D) सामाजिकता के
Answer :- (C) नवीनता के
[ 6 ] “विष के दाँत’ कहानी ली गई है ?
(A) ‘संत परंपरा और साहित्य’ से
(B) ‘विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ’ संग्रह से
(C) ‘साहित्य का इतिहास दर्शन’ से
(D) ग्रंथावली से
Answer :- (B) ‘विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ’ संग्रह से
[ 7 ] “विष के दाँत कहानी’ किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है?
(A) उच्च वर्ग के
(B) निम्न वर्ग के
(C) मध्यम वर्ग के
(D) वंचित वर्ग के
Answer :- (C) मध्यम वर्ग के
[ 8 ] सेन साहब की मोटरकार थी |
(A) स्ट्रीमल इंड
(B) मारूती 800
(C) इंडिका स्ट्रीमल
(D) डिजाइर मोटरकार
Answer :- (A) स्ट्रीमल इंड
[ 9 ] सेन साहब की मोटरकार किस रंग की थी?
(A) नीले रंग की
(B) लाल रंग की
(C) काले रंग की
(D) उजले रंग की
Answer :- (C) काले रंग की
Class 10th Vish ke dant objective question 2023
[ 10 ] सेन साहब की कितनी पुत्रियाँ थीं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
Answer :- (B) पाँच
[ 11 ] किससे मोटर की चमक-दमक को कोई खतरा नहीं था ?
(A) खोखा से
(B) मदन से
(C) पड़ोस के बच्चों से
(D) सेन साहब की पुत्रियों से
Answer :- (D) सेन साहब की पुत्रियों से
[ 12 ] सेन साहब के पुत्रियों में से एक थी |
(A) आरती
(B) भारती
(C) गायत्री
(D) बंटी
Answer :- (A) आरती
[ 13 ] सेन साहब खोखा को क्या बनाना चाहते थे?
(A) डॉक्टर
(B) शिक्षक
(C) अभिनेता
(D) इंजीनियर
Answer :- (D) इंजीनियर
[ 14 ] लोग सेन साहब को उनके बच्चे के लिए कौन-सा विद्यालय उपयुक्त बताते थे?
(A) संत जोसफ
(B) किंडरगार्टन स्कूल
(C) संत जॉन
(D) लोयला स्कूल
Answer :- (B) किंडरगार्टन स्कूल
[ 15 ] मदन के पिता का नाम था |
(A) खुराना
(B) श्रीधरलाल
(C) वंशीधर
(D) गिरधरलाल
Answer :- (D) गिरधरलाल
[ 16 ] सेनों ने अपने सिद्धांतों को क्यों बदल लिया था ?
(A) समय की मांग के अनुसार
(B) अपने पुत्रियों के स्वभाव के अनुसार
(C) खोखा के दुर्ललित स्वभाव के अनुसार
(D) अपने उद्योग-धंधों के विकास के अनुसार
Answer :- (C) खोखा के दुर्ललित स्वभाव के अनुसार
[ 17 ] दुर्ललित का शब्दार्थ है
(A) दुलारा
(B) सुशील
(C) उद्दण्ड
(D) लाड़-प्यार में बिगड़ा हुआ
Answer :- (D) लाड़-प्यार में बिगड़ा हुआ
[ 18 ] नलिन विलोचन शर्मा की स्कूल की पढ़ाई कहाँ हुई ?
(A) मिलर स्कूल में
(B) जी डी पाटलिपुत्र विद्यालय में
(C) पटना हाई स्कूल में
(D) पटना कॉलेजिएट स्कूल में
Answer :- (D) पटना कॉलेजिएट स्कूल में
[ 19 ] सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे?
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(B) वकील
(C) प्रोफेसर
(D) डॉक्टर
Answer :- (A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
Bihar board class 10th Vish ke dant objective question answer 2023
[ 20 ] मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(A) तीन
(B) एक
(C) दो
(D) चार
Answer :- (C) दो
[ 21 ] खोखा किसको कहते हैं ?
(A) किशू को
(B) कुशु को
(C) काशू को
(D) केशू को
Answer :- (C) काशू को
[ 22 ] दुर्दमनीय का शब्दार्थ है
(A) मुश्किल कार्य करनेवाला
(B) कल से जिसका दमन किया जा सके
(C) दमन करने योग्य
(D) कठिनाई को दमन करने वाला
Answer :- (B) कल से जिसका दमन किया जा सके
[ 23 ] सेन साहब का मित्र क्या था ?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) पत्रकार
(D) शिक्षक
Answer :- (C) पत्रकार
[ 24 ] गिरधरलाल किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) मध्यम वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) निम्न वर्ग
(D) निम्न मध्य वर्ग
Answer :- (D) निम्न मध्य वर्ग
[ 25 ] विष के दाँत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(A) मोहन राकेश
(B) कमलेश्वर
(C) प्रेमचन्द
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Answer :- (D) नलिन विलोचन शर्मा
[ 26 ] गिरधरलाल कौन हैं ?
(A) काशू का पिता
(B) मदन का पिता
(C) रजनी का पिता
(D) शैफाली का पिता
Answer :- (B) मदन का पिता
[ 27 ] मदन की उम्र क्या थी ?
(A) पाँच-छह साल
(B) सात-आठ साल
(C) तीन-चार साल
(D) नौ-दस साल
Answer :- (A) पाँच-छह साल
[ 28 ] काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था?
(A) फुटबॉल के खेल में
(B) हॉकी के खेल में
(C) बैडमिंटन के खेल में
(D) लटू के खेल में
Answer :- (D) लटू के खेल में
[ 29 ] गिरधरलाल किसकी फैक्टरी में किरानी था ?
(A) मुकर्जी साहब की फैक्टरी में
(B) सिंह साहब की फैक्टरी में
(C) पत्रकार महोदय की फैक्टरी में
(D) सेन साहब की फैक्टरी में
Answer :- (D) सेन साहब की फैक्टरी में
[ 30 ] सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए ?
(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
(B) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से
(C) सिंह साहब के व्यंग्य से
(D) गिरधरलाल के व्यंग्य से
Answer :- (A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
Bihar board Hindi objective question answer 2023
[ 31 ] नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?
(A) 14 जनवरी, 1915
(B) 18 फरवरी, 1916
(C) 22 मार्च, 1917
(D) 24 अप्रैल, 1918
Answer :- (B) 18 फरवरी, 1916
[ 32 ] नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) गाँधीघाट, पटना में
(B) कृष्णाघाट, पटना में
(C) बदरघाट, पटना में
(D) रानीघाट, पटना में
Answer :- (C) बदरघाट, पटना में
[ 33 ] नलिन विलोचन शर्मा के पिताजी का क्या नाम था ?
(A) पंडित रामावतार शर्मा
(B) पंडित कृष्णावतार शर्मा
(C) पंडित मृत्युंजय शर्मा
(D) पंडित दशावतार शर्मा
Answer :- (A) पंडित रामावतार शर्मा
[ 34 ] द्रिस्टिकोंण ‘ किनकी रचना है ?
(A) रामावतार शर्मा की
(B) नलिन विलोचन शर्मा की
(C) मोहन राकेश की
(D) प्रेमचन्द की
Answer :- (B) नलिन विलोचन शर्मा की
[ 35 ] ‘लड़कियाँ क्या है, कठपुतलियाँ हैं’ किसे इस बात पर गर्व है ?
(A) भाई-बहन को
(B) चाचा-चाची को
(C) मामा-मामी को
(D) माता-पिता को
Answer :- (D) माता-पिता को
[ 36 ] मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ?
(A) किशू से
(B) मदन से
(C) खोखा से
(D) इंजीनियर से
Answer :- (C) खोखा से
विष के दाँत Class 10th Bihar Board Objective 2023 Hindi
[ 37 ] सेन साहब ने किसे खब फटकार लगाई ?
(A) गिरधरलाल को
(B) खोखा को
(C) मदन को
(D) शैफाली को
Answer :- (A) गिरधरलाल को
[ 38 ] कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया ?
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) बत्तख
(D) मछली
Answer :- (B) हंस
[ 39 ] मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ?
(A) माता के हाथों से
(B) सेन साहब के हाथों से
(C) खोखा के हाथों से
(D) पिता के हाथों से
Answer :- (D) पिता के हाथों से
[ 40 ] नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हई ?
(A) 12 सितम्बर, 1961
(B) 14 सितम्बर, 1961
(C) 16 सितम्बर, 1961
(D) 18 सितम्बर, 1961
Answer :- (A) 12 सितम्बर, 1961
[ 41 ] डॉ .भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई?
(A) 1956, दिल्ली में
(B) 1957, मध्यप्रदेश में
(C) 1958, वाराणसी में
(D) 1959, बिहार में
Answer :- (A) 1956, दिल्ली में
Class 10th Matric Exam objective Questions 2023
S.N | Hindi ( गद्य खण्ड ) OBJECTIVE |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबतखाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
vish ke dant objective | class 10th hindi ka objective Questions Answer in hindi |विष के दाँत OBJECTIVE QUESTIONS | विष के दांत कक्षा 10 हिंदी प्रश्न उत्तर class 10th hindi objective | विष के दांत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
S.N | Matric Exam 2023 Question |
1. | Class 10th Social Science |
2. | Class 10th Science |
3. | Class 10th Hindi |
4. | Class 10th English |
5. | Class 10th Sanskrit |
6. | Class 10th Math |