Class 10 Samajik Vigyan ( लोकतंत्र की चुनौतियाँ ) Objective Question Paper 2023 Matric exam – 2023

Download PDF

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2023 ] :- Bihar board class 10th civics objective question 2023,Bihar board class 10th civics objective question 2023, class 10 civics chapter 5 objective questions in hindi, ( लोकतंत्र की चुनौतियां कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर )


Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ 1 ] भारत में लोकतंत्र की चुनौती क्या है ?

(A) जातिवाद
(B) आतंकवाद
(C) परिवारवाद
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 2 ] निम्नलिखित में से कौन भारतीय लोकतंत्र की चुनौती नहीं है ?

(A) मुस्लीम भेदभाव को समाप्त करना
(B) संघ एवं इकाइयों के बीच टकराव
(C) सामाजिक भेदभाव
(D) मजबूरी की गठबंधन

Answer ⇒ A

[ 3 ] इनमें कौन लोकतंत्र की चुनौती का उदाहरण नहीं है ?

(A) दक्षिण अफ्रिका में गोरे अल्पसंख्यकों को दी गई रियासतें वापस लेने का दबाव
(B) सऊदी अरब में महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं।
(C) भारत में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा।
(D) श्रीलंका में सरकार और तमिलों के बीच तनाव

Answer ⇒ C

[ 4 ] लोकतांत्रिक देशों में फैसले एवं निर्णय किसके द्वारा लिए जाते हैं ?

(A) व्यवसायियों द्वारा
(B) पदाधिकारियों द्वारा
(C) जनप्रतिनिधियों के द्वारा
(D) धार्मिक संगठनों के द्वारा

Answer ⇒ C

[ 5 ] लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?

(A) खाद्यान की व्यवस्था
(B) उच्च शिक्षा की व्यवस्था
(C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(D) जनसंख्या पर नियंत्रण

Answer ⇒ C

[ 6 ] आजकल लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा चुनौती क्या है ?

(A) गरीबी
(B) अखण्डता
(C) भ्रष्टाचार
(D) शिक्षा का अभाव

Answer ⇒ C

[ 7 ] भारत में लोकतंत्र के विकास के मार्ग में कौन-सी ] प्रमुख चुनौतियाँ है ?

(A) सामाजिक भेदभाव समाप्त करना
(B) आतंकवाद
(C) जातीय समस्या को समाप्त करना
(D) नागरिक अधिकार को लागू करना

Answer ⇒ A

[ 8 ] लिच्छवी किसकी उदाहरण थी ?

(A) प्राचीन गणतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) तानाशाही
(D) सैनिक सत्ता

Answer ⇒ A

[ 9 ] लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा

Answer ⇒ A

लोकतंत्र की चुनौतियां कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर


[ 10 ] “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है” यह कथन है।

(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) ग्रीन

Answer ⇒ B

[ 11 ] मॉडर्न डेमोक्रेसि नामक पुस्तक के लेखक हैं।

(A) लॉर्ड ब्राईस
(B) जे०एस०मील
(C) अब्राहम लिंकन
(D) गार्नर

Answer ⇒ A

[ 12 ] इनमें से कौन एक लोकतांत्रिक समस्या नहीं है ?

(A) मुद्रा का अवैध आगमन
(B) राष्ट्रीय अखंडता
(C) आतंकवाद
(D) क्षेत्रवाद

Answer ⇒ B

[ 13 ] लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ?

(A) लोकतंत्र में आस्था
(B) अशिक्षा
(C) सामाजिक समानता
(D) राजनीतिक जागृति

Answer ⇒ B

[ 14 ] लोकतंत्र किसको बढ़ावा नहीं देता है ?

(A) समानता की भावना को
(B) गरिमा एवं प्रतिष्ठा को
(C) विशेषाधिकार को
(D) फैसला लेने की गुणवत्ता को

Answer ⇒ C

[ 15 ] इनमें किस देश में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र है ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) इंगलैंड
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

[ 16 ] वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?

(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 17 ] सूचना का अधिकार अधिनियम कानून कब लागू हुआ ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2009
(D) 2007

Answer ⇒ B

[ 18 ] भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇒ B

[ 19 ] स्विट्जरलैंड में महिलाओं को मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?

(A) 1848
(B) 1871
(C) 1971
(D) 1991

Answer ⇒ B

लोकतंत्र की चुनौतियां कक्षा 10 objective question paper 2023


[ 20 ] एनक्रुमा कहाँ के राष्ट्रपति चुने गए थे ?

(A) पोलैण्ड
(B) चीन
(C) घाना
(D) मैक्सिको

Answer ⇒ C

[ 21 ] रंगभेद के खिलाफ मंडेला ने कहाँ आन्दोलन चलाया था ?

(A) मैक्सिको
(B) द. अफ्रीका
(C) बोलिविया
(D) युगोस्लाविया

Answer ⇒ B

[ 22 ] निम्न में से कौन एक सामाजिक कुरीतियों में शामिल नहीं है ?

(A) बाल मजदूरी
(B) नारी शोषण
(C) जातिवाद
(D) राष्ट्रीयता

Answer ⇒ D

[ 23 ] महादलितों के लिए विकास के लिए ‘महादलित आयोग’ किस राज्य में बनाया गया है ?

(A) केरल
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ C

[ 24 ] निम्न में से कौन क्षेत्रीय दल है ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 25 ] महिला आरक्षण बिल विधेयक में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की बात कही गई है ?

(A) 22 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत

Answer ⇒ C

[ 26 ] सेवा का अधिकार (राइट टू सर्विस एक्ट) बिहार में कब लागू किया गया ?

(A) 15 अगस्त, 2009 में
(B) 15 अगस्त, 2010 में
(C) 15 अगस्त, 2011 में
(D) 15 अगस्त, 2012 में

Answer ⇒ C

[ 27 ] जनरल पिनोशे का संबंध किस देश से था ?

(A) चीली
(B) पोलैण्ड
(C) म्यांमार
(D) घाना

Answer ⇒ A

[ 28 ] 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी-

(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

Answer ⇒ A

[ 29 ] किस देश में लिट्टे नामक आतंकवादी संगठन का गठन किया गया था ?

(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान

Answer ⇒ A

Class 10th राजनितिक शास्त्र लोकतंत्र की चुनौतियाँ objective question


[ 30 ] वर्तमान में नेपाल की शासक प्रणाली है।

(A) राजशाही
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) सैनिक तंत्र
(D) तानाशाही

Answer ⇒ B

[ 31 ] 1789 में ——- क्रांति हुई।

(A) फ्रांसीसी
(B) गौरवपूर्ण
(C) औद्योगिक
(D) रूसी

Answer ⇒ A

[ 32 ] किस देश ने स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का नारा दिया ?

(A) इंगलैंड
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) स्विट्जरलैण्ड

Answer ⇒ D

[ 33 ] विधि के शासन की शुरुआत किस देश से हुआ ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) इंगलैंड

Answer ⇒ D

[ 34 ] अरस्तू कहाँ के दार्शनिक थे ?

(A) कम्बोडिया
(B) यूनान
(C) थाइलैंड
(D) इन्डोनेशिया

Answer ⇒ B

[ 35 ] उत्तरदायी सरकार  का सिद्धान्त निम्न में से किस क्रांति की देन है।

(A) गौरवपूर्ण क्रान्ति
(B) अमेरिकी क्रान्ति
(C) फ्रांसीसी क्रान्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 36 ] प्रत्यक्ष लोकतंत्र का देश कौन है ?

(A) स्विट्जरलैंड
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) भारत

Answer ⇒ A

[ 37 ] इंगलैंड में विधि का शासन किसकी देन है ?

(A) हॉब्स
(B) डायसी
(C) लॉर्ड ब्राइस
(D) गार्नर

Answer ⇒ B

[ 38 ] किस देश में महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है ?

(A) बेल्जियम
(B) नेपाल
(C) युगोस्लाविया
(D) सऊदी अरब

Answer ⇒ D

[ 39 ] राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष बना ?

(A) 1990
(B) 1985
(C) 1965
(D) 1995

Answer ⇒ A

लोकतंत्र की चुनौतियां कक्षा 10 objective question paper


[ 40 ] गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई ?

(A) 1789 ई० में
(B) 1776 ई० में
(C) 1688 ई० में
(D) 1215 ई० में

Answer ⇒ C

[ 41 ] नए सर्वेक्षण के आधार पर भारत वर्ष में मतदाताओं की संख्या है लगभग —

(A) 71 करोड़
(B) 75 करोड़
(C) 90 करोड़
(D) 81 ]40 करोड़

Answer ⇒ D

[ 42 ] निम्नलिखित में से किस शासन में महिलाओं को मतदान का अधिकार होता है ?

(A) लोकतांत्रिक शासन
(B) धार्मिक शासन
(C) तानाशाही शासन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Class 10 samajik vigyan objective question

Class 10, Samajik Vigyan, Objective Question Paper 2023, ( लोकतंत्र की चुनौतियाँ ) Matric exam- 2023, B.S.E.B EXAM 2023,Samajik vigyan Class 10 Samajik Vigyan

 S.N  Matric Exam 2023 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश

Download PDF
You might also like