कक्षा 10 अति सूधो स्नेह को मारग है ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 || Class 10th Hindi Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai Objective Question Answer 2024

[ Hindi Class 10 Objective & Subjective Question Answer 2023 ] :नमस्कार दोस्तों आपको इस नए पोस्ट में कक्षा 10 हिंदी गोधूलि भाग 2 का काव्य खंड का तीसरा चैप्टर अति सूधो स्नेह को मारग है  का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन  Class 10th Hindi Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai Objective आंसर दिया गया है। अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपके लिए Matric Board exam 2023 Hindi Model Paper भी मिल जाएगा।

साथ ही साथ अगर आप मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए अगर आप हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट Class 10th Hindi Online MCQ test 2023 भी देना चाहते हैं, तो यहां पर 20 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी मिल जाएगा जिससे आप ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी के लेवल को भी चेक कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं इसलिए ऑनलाइन टेस्ट को भी जरूर दें।


class 10th Hindi Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai objective question

[ 1 ] “घनआनंद जीवनदायक हौ कछु मेरियौ पीर हिए  परसौ” में किस कवि का नाम आया है?

(A) प्रेमघन
(B) घनानंद
(C) धन याम
(D) बिहारीलाल

Answer ⇒  B

[ 2 ] ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे?

(A) भक्ति काल के
(B) वीरगाथा काल के
(C) छायावाद युग के
(D) रीति युग के

Answer ⇒  D

[ 3 ] राति मुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किन्हें माना जाता है ?

(A) प्रेमधन
(B) घनानंद
(C) रसखान
(D) कबीर

Answer ⇒  B

[ 4 ] घनानंद किसके द्वारा मारे गये?

(A) शिष्य के
(B) राजा के
(C) दूसरे कवि के
(D) नादिरशाह के सैनिक के

Answer ⇒  D

[ 5 ] घनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे ?

(A) अकबर के
(B) औरंगजेब के
(C) बाबर के
(D) मोहम्मदशाह रंगीले के

Answer ⇒  D

[ 6 ] घनानंद किस नर्तकी को प्यार करते थे?

(A) रश्मि बाई को
(B) रसूलन बाई को
(C) सृजन को
(D) सुजान को

Answer ⇒  D

[ 7 ]प्रेम को पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है ?

(A) रसखान को
(B) प्रेमघन को
(C) मंझन को
(D) घनानंद को

Answer ⇒  D

[ 8 ] ‘घनानंद’ किस भाषा के कवि हैं ?

(A) प्राकृत के
(B) पाली के
(C) ब्रज भाषा के
(D) अवधी के

Answer ⇒  C

[ 9 ] “सुजानसागर’ के रचनाकार हैं

(A) रसखान
(B) गुरुनानक
(C) प्रेमघन
(D) घनानंद

Answer ⇒  D

[ 10 ] “विरहलीला’ रचित है

(A) रसखान द्वारा
(B) घनानंद द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) मीराबाई द्वारा

Answer ⇒  B

कक्षा 10 अति सूधो स्नेह को मारग है ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023


[ 11 ] घनानंद का दूसरा पद किसे संबोधित है?

(A) सुजान को
(B) भगवान को
(C) बादल को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 12 “घनानंद’ अपने आँसुओं को कहाँ पहूँचाना चाहते हैं ?

(A) समाज में
(B) बादल के पास
(C) वृन्दावन में
(D) सुजान के आँगन में

Answer ⇒  D

[ 13 परहित के लिए देह धारण कौन करता है?

(A) राजा
(B) साधु
(C) बादल
(D) पशु

Answer ⇒  C

[ 14 ] ‘परजन्य’ का पर्याय है|

(A) दूसरा व्यक्ति
(B) परोपकार
(C) बादल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 15 ] “सरसौं’ का हिन्दी मानक शब्द है|

(A) सरस
(B) सरसों का पौधा
(C) रस बरसाओ
(D) सरकना

Answer ⇒  C

[ 16 ] कवि ने प्रेम मार्ग को बताया है|

(A) सरल एवं निश्छल
(B) जटिल
(C) नीरस
(D) अहंकारयुक्त

Answer ⇒  A

[ 17 ] घनानंद ने सजान कहकर किसे संबोधित किया है ?

(A) प्रीतम को
(B) सामान्य जन को
(C) साधुओं को
(D) विद्वानों को

Answer ⇒  A

[ 18 ] ‘नेकु’ का आधुनिक मानक रूप है

(A) अच्छा
(B) तनिक भी
(C) कुछ नहीं
(D) सबसे सुन्दर

Answer ⇒  B

[ 19 ‘घनानंद’ ने जीवनदायक किसे कहा है।

(A) सुजान को
(B) ईश्वर को
(C) बादल को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

[ 20 ] कवि घनानंद ने किस मार्ग को सबसे सरल कहा है?

(A) प्रेममार्ग को
(B) साधना के मार्ग को
(C) कर्मपंथ को
(D) ज्ञानमार्ग को

Answer ⇒  A

Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai objective question in Hindi

[ 21 ] ‘धनानंद ने विरक्त होने पर स्थायी रूप से कहाँ निवास किया ?

(A) हरिद्वार
(B) अयोध्या
(C) काशी
(D) वृन्दावन

Answer ⇒  D

[ 22 ] ‘सजानसागर’ किसकी कृति है?

(A) मतिराम
(B) घनानन्द
(C) देव
(D) केशवदास

Answer ⇒  B

[ 23 ] ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचिय’ के कवि कौन हैं?

(A) घनानन्द
(B) सूरदास
(C) बिहारी
(D) तुलसीदास

Answer ⇒  A

[ 24 ] रीतिमक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है?

(A) बिहारी को
(B) घनानन्द को
(C) पद्माकर को
(D) मतिराम को

Answer ⇒  B

[ 25 ] घनानंद किससे प्रेम करते थे?

(A) कलावती नामक नर्तकी से
(B) रेशमा नामक नर्तकी से
(C) सुजान नामक नर्तकी से
(D) सलमा नामक नर्तकी से

Answer ⇒  C

[ 26 ] कवि अपने आसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है?

(A) सुजान के आँगन में
(B) सुजान के दिल में
(C) सुजान के हथेली पर
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  A

[ 27 ] “नि:स्वार्थ भाव से, निश्चल होकर’ अपने को समर्पित कर देना किसका कथन है ?

(A) सुजान का
(B) घनानंद का
(C) मुहम्मदशाह का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

[ 28 ] धनानंद की महत्वपूर्ण रचना है|

(A) सुधा
(B) वैराग्य
(C) सुजानसागर
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  C

[ 29 ] घनानंद की कीर्ति का आधार है||

(A) सुजानहित
(B) घन आनंद कवित्त
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

Bihar board class 10th Hindi objective question answer 2023


[ 30 ] ‘मो अंसुवानिहि लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है?

(A) प्रेम वेदना की
(B) विरह वेदना की
(C) (A) और (B) दोनों की
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

[ 31 ] घनानंद के अनुसार, ‘प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है ?

(A) सीधा और सरल
(B) कठिन और जटिल
(C) सीधा और सुखदायी
(D) कठिन और दुखदायी

Answer ⇒  A

[ 32 ] कौन प्रेम कर सकते हैं ?

(A) छली और कपटी ही
(B) निश्छल और निष्कपट ही
(C) (A) और (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

[ 33 ] ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1737 ई. में
(B) 1739 ई. में
(C) 1741 ई० में
(D) 1743 ई० में

Answer ⇒  B


Matric Board Exam 2023 Question Answer 

 S.N  Matric Exam 2023 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश

Matric Board Exam 2023 Hindi Online MCQ Test

 S.N  गोधूलि भाग 2 ( गद्य खण्ड ) Online Test
1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा Online Test 
2 विष के दाँत Online Test 
3 भारत से हम क्या सीखें Online Test 
4 नाखून क्यों बढ़ते हैं Online Test 
 5 नागरी लिपि
6 बहादुरOnline Test 
7 परंपरा का मूल्यांकन Online Test 
8 जित-जित मैं निरखत हूँ Online Test 
 9 आविन्यों Online Test 
10 मछली Online Test 
11 नौबतखाने में इबादतOnline Test 
 12 शिक्षा और संस्कृतिOnline Test