Class 10th Social Science ( लोकतंत्र की उपलब्धियां ) V.V.I Objective Question 2023 सामाजिक विज्ञान Objective Question 2023

Download PDF

[ Class 10th Social Science Objective & Subjective Question Answer 2023 ]

social science class 10th civics ka question answer, class 10th social science civics question answer pdf download 2023, Bihar board class 10th civics question answer pdf in Hindi 2023


Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ 1 ] लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है।

(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 2 ] “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है ?

(A) अरस्तु
(B) जार्ज वॉशिंगटन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) लार्ड ब्राइस

Answer ⇒ C

[ 3 ] निम्नांकित में कौन-सा कदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक है ?

(A) अशिक्षा
(B) पंचायती राज
(C) सामाजिक असमानता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 4 ] लोकतंत्र की उपलब्धियों का सही मूल्यांकन किस प्रकार कर सकते हैं ?

(A) लोकतंत्र मूखों की सरकार
(B) समय और धन का अपव्यय
(C) विविधताओं का साम्राज्य
(D) एक उत्तरदायी शासन व्यवस्था

Answer ⇒ D

[ 5 ] इनमें से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप नहीं है ?

(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन

Answer ⇒ D

[ 6 ] भारतीय लोकतंत्र है।

(A) एक सफल लोकतंत्र
(B) विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र
(C) दोनों (A एवं B)
(D) एक असफल लोकतंत्र

Answer ⇒ C

[ 7 ] लोकतंत्र के परिणामों का सही आधार है।

(A) लोकतंत्र मूल् की सरकार
(B) समय और धन का अपव्यय
(C) विविधताओं का साम्राज्य
(D) एक उत्तरदायी शासन व्यवस्था

Answer ⇒ D

[ 8 ] लोकतंत्र का कौन-सा सही गुण नहीं है ?

(A) समानता का पोषक
(B) व्यक्ति की गरिमा में वृद्धि
(C) बहुसंख्यकों का शासन
(D) विभिन्नताओं में सामंजस्य की क्षमता

Answer ⇒ C

[ 9 ] लोकतांत्रिक सरकारों का आधार है।

(A) बहुमत
(B) अल्पमत
(C) सैनिकवाद
(D) पूँजीवाद

Answer ⇒ A

लोकतंत्र की उपलब्धियाँ कक्षा 10 Objective Question 2023


[ 10 ] लोकतंत्र का सर्वोत्तम गुण क्या है ?

(A) शिक्षा का अभाव
(B) जनसंख्या की अधिकता
(C) बहुदलीय पद्धति
(D) नागरिकों की गरिमा में वृद्धि

Answer ⇒ D

[ 11 ] लोकतंत्र की सफलता की एक आवश्यक शर्त क्या है ?

(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) रोजगार
(D) लोकतंत्र में आस्था

Answer ⇒ D

[ 12 ] किस आधार पर लोकतंत्र को सर्वोत्तम शासन कहते हैं ?

(A) निर्णय में देर
(B) राष्ट्रीय भावना का अभाव
(C) राजनीतिक चेतना का अभाव
(D) जनमत पर आधृत

Answer ⇒ D

[ 13 ] लोकतांत्रिक देशों में फैसले एवं निर्णय किसके द्वारा लिए जाते हैं?

(A) अफसरों द्वारा
(B) जनप्रतिनिधियों द्वारा
(C) राजनीतिक नेताओं द्वारा
(D) बुद्धिजीवियों द्वारा

Answer ⇒ B

[ 14 ] निम्नलिखित में कौन लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक शर्त है ?

(A) साम्प्रदायिकता
(B) प्रेस की स्वतंत्रता
(C) विशेषाधिकार
(D) आर्थिक असमानता

Answer ⇒ B

[ 15 ] लोकतंत्र के बारे में कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) जनता के मध्य टकराव का अभाव
(B) आर्थिक-असमानता का अभाव
(C) निर्णय में देरी परंतु सर्वोत्तम फैसले
(D) सामाजिक असमानता का अंत

Answer ⇒ C

[ 16 ] निम्न में से कौन-सी स्थिति लोकतंत्र की सफलता के लिए सबसे आवश्यक है ?

(A) मजबूत जनमत
(B) निरक्षर नागरिक
(C) मजबूत सेंसर बोर्ड
(D) नियंत्रित मीडिया और प्रेस

Answer ⇒ A

[ 17 ] “भारत एक लोकतांत्रिक राज्य है।” निम्नलिखित में से किसमें यह घोषणा की गई है ?

(A) प्रस्तावना
(B) पाठ
(C) कानूनी पुस्तक
(D) नागरिक शास्त्र

Answer ⇒ A

[ 18 ] किस बात से स्पष्ट होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं ?

(A) साक्षरता की दर 61.8 प्रतिशत
(B) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र
(C) नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 19 ] भारतीय संविधान में किया गया संशोधन संबंधित है।

(A) नगरपालिकाओं से
(B) पंचायती राज से
(C) ग्राम पंचायत से
(D) ग्राम कचहरी से

Answer ⇒ B

[ 20 ] निम्न में से कौन वामपंथी दल है ?

(A) सी०पी०आई०
(B) मुस्लिम लीग
(C) समाजवादी पार्टी
(D) तृणमूल कांग्रेस

Answer ⇒ A

Class 10th rajnitik Shastra loktantra ke uplabdhiyan objective question


[ 21 ] निम्नलिखित में से कौन-सा देश में एकदलीय शासन है ?

(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) नेपाल

Answer ⇒ B

[ 22 ] भारत में किस तरह की लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?

(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 23 ] एक उत्तरदायी एवं वैध शासन है।

(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) तानाशाही

Answer ⇒ A

[ 24 ] देश में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेवारी किसके ऊपर है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) चुनाव आयोग
(D) संसद

Answer ⇒ C

[ 25 ] स्वतंत्र भारत में पहली बार राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?

(A) 1950
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1956

Answer ⇒ D

[ 26 ] लोकतांत्रिक व्यवस्था की केन्द्र बिन्दु होती है ।

(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) जनता
(D) प्रधानमंत्री

Answer ⇒ C

[ 27 ] 15वीं लोकसभा का चुनाव कब हुआ था ?

(A) 2007
(B) 2009
(C) 2005
(D) 2010

Answer ⇒ B

[ 28 ] विश्व के लगभग कितने देशों में लोकतांत्रिक व्यवस्था है ?

(A) 50 देशों में
(B) 25 देशों में
(C) 100 देशों में
(D) 200 देशों में

Answer ⇒ C

[ 29 ] किस प्रकार की सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) तानाशाही
(B) राजशाही
(C) गैर-लोकतांत्रिक
(D) लोकतांत्रिक

Answer ⇒ D

[ 30 ] ——– देशों में सामाजिक विविधताओं के सी सामंजस्य स्थापित होता है।

(A) लोकतांत्रिक
(B) गैर लोकतांत्रिक
(C) राजतांत्रिक
(D) पूँजीवादी

Answer ⇒ A

Class 10 civics chapter 4 objective questions in hindi

[ 31 ] भारत की प्रमुख सामाजिक समस्या क्या है ?

(A) जातिवाद
(B) भाषावाद
(C) सम्प्रदायवाद
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 32 ] किस प्रकार की शासन व्यवस्था में फैसले लेने में विलंब होता है ?

(A) राजतंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) तानाशाही
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Bihar board class 10th civics objective question लोकतंत्र की उपलब्धियां

Read more:-

Social Science V.V.I Objective,Social Science V.V.I Objective Question Paper 2023.Social Science V.V.I Objective

 S.N  Matric Exam 2023 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश

Download PDF
You might also like