बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान ( श्वेत प्रकाश एवं वर्ण पट्ट ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023

यहां पर बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए सामान्य विज्ञान ( General Science ) का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव जान दिया गया है। जहां से आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं। बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान ( श्वेत प्रकाश एवं वर्ण पट्ट ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 अगर आप अभी तक important objective type of General Science नहीं पढ़े हैं, तो आपको इसका लिंक नीचे दे दिया गया है। जहां से आप पढ़ सकते हैं तथा पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

General Science ( श्वेत प्रकाश एवं वर्ण पट्ट ) Objective 

बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान ( श्वेत प्रकाश एवं वर्ण पट्ट ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023

Q1. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है तब जो वर्ण (रंग) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है

(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) नीला
(d) सभी वर्ण (रंग) समान रूप से विचलित होते हैं

(b) बैंगनी

Q2. काँच के प्रिज्म से गुजरने वाली विभिन्न वर्ण (रंग) की किरणों का विचलन अलग-अलग होता है, क्योंकि-

(a) उनका अपवर्तनांक भिन्न-भिन्न होता है
(b) प्रिज्म की दो सतहों से किरण.का विचलन होता है
(c) विभिन्न रंगों का प्रकाश काँच में विभिन्न चाल से चलता है
(d) प्रकाश विद्युत-चुंबकीय तरंग है

(c) विभिन्न रंगों का प्रकाश काँच में विभिन्न चाल से चलता है

Q3. तरंगदैर्घ्य का SI मात्रक कौन-सा होता है ?

(a) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) मीटर/सेकण्ड
(d) सेंटीमीटर/सेकण्ड

(a) मीटर

Q4. प्रकाश के किस वर्ण (रंग) के लिए तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है ?

(a) बैंगनी
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला

(c) लाल

Q5. किसी सफेद पर्दे पर लाल तथा हरे रंग के प्रकाशपुंज एक ही जगह पड़ते हैं। पर्दे पर निम्न रंगों में कौन-सा रंग दिखाई पड़ेगा ?

(a) बैंगनी
(b) नीला
(c) श्वेत
(d) पीला

(d) पीला

Q6. जब लाल फूल को हरे रंग के काँच के टुकड़े से देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है

(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) काला

(d) काला

Q7. प्रकाश की किरणपुंजें, एक लाल और दसरा नीला. एक श्वेत पर्दे पर एक ही स्थान पर आपतित होती है। पर्दे पर जो वर्ण (रंग) दिखाई पड़ेगा वह है

(a) मैजेंटा
(b) पीला
(c) स्यान
(d) हरा

(a) मैजेंटा

Q8. प्रिज्म से निकलने के बाद श्वेत किरणें क्यों सात रंगों में विभक्त हो जाती हैं ?

(a) प्रिज्म का वह अपना गुण है
(b) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है
(c)सूर्य का शो। प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है
(d) इसका कोई कारण नहीं है।

(c)सूर्य का शो। प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है

Bihar ITI previous year general science question 2023

Q9. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न वर्गों (रंगों में बँट जाती हैं, क्योंकि

(a) प्रिज्म को दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है
(b) प्रिज्म की दो सतहों से किरणों का विचलन होता है
(c) प्रकाश-किरणें विद्युत-चुंबकीय तरंगें हैं।
(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।

(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है।

Q11. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण (रंग) सबसे कम विचलित होता है, वह है

(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा

(a) लाल

Q12. श्वेत प्रकाश में कितने वर्ण (रंग) मिले होते हैं ?

(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात

(d) सात

बिहार आईटीआई सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न पीडीएफ 2023

Bihar ITI 2023 PHYSICS Syllabus
 1 मापन, मात्रक एवं गति
 2 गति के नियम और घर्षण 
 3 प्लवन
 4 गुरुत्वाकर्षण 
 5 तरंग गति एवं ध्वनि
 6 कार्य, शक्ति ,ऊर्जा
 7 ताप , उष्मा और गति
 8 उष्मीय प्रसार
 9 विशिष्ट ऊष्मा एवं गुप्त ऊष्मा