ITI General knowledge

ITI Exam Previous Year GK Objective Question 2023 ( SET – 9 ) Target4Exam

दोस्तों इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है General Knowledge Objective Question Answer Bihar I.T.I Model Paper 2023 यहां पर बिहार आईटीआई का सामान्य ज्ञान का मॉडल पेपर दिया गया है अगर आप इस बार बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे तैयारी बेहतर कराई जाएगी


Bihar ITI entrance exam previous year question paper pdf 2023

Q1. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है

(a) शिलालेख
(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ C

Q2. निम्न में कौन-सी सिन्धु घाटी की सभ्यता की विशेषता नहीं थी?

(a) सड़कें सीधी एवं एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं
(b) मकान अच्छी व पक्की ईंटों से निर्मित थे
(c) नगर साफ-सुथरे व जलमल निकासी सर्वोच्च थी ।
(d) मकानों के दरवाजे पिछली ओर खुलते थे

Answer ⇒ D

Q3. जैन मत के प्रवर्तक वर्द्धमान महावीर का जन्म कब और कहाँ हुआ?

(a) छठी शताब्दी ई. पू. वैशाली के पास
(b) तृतीय शताब्दी ई. पू. कुशीनगर के पास
(c) चतुर्थ शताब्दी ई. पू. कपिलवस्तु के पास
(d) छठी शताब्दी ई. पू. पावापुरी के पास

Answer ⇒ A

Q4. महावीर का जन्म किस नाम के क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(a) शाक्य
(b) ज्ञातृक
(c) मल्ल
(d) लिच्छवि

Answer ⇒ B

Q5. सिकन्दर भारत को जीते बिना ही यहाँ से वापस क्यों लौट गया?

(a) भारतीय नरेशों की बहादुरी के कारण
(b) सिकन्दर काफी समय से बाहर था
(c) उसके सैनिक काफी समय से अपने देश से निकले रहने के कारण _काफी थक गए थे, इस कारण उन्होंने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया
(d) भारत उसे वीरान एवं गरीब लगा

Answer ⇒ C

Q6. भारत में सिकन्दर की सफलता का क्या कारण था?

(a) वह शक्तिशाली था
(b) भारत में कोई केन्द्रीय शक्ति नहीं थी
(c) वह अच्छा प्रशासक था.
(d) उसे भारतीय शासकों ने सहायता दी

Answer ⇒ B

Q7. विशाखदत्त के प्राचीन भारतीय नाटक मुद्राराक्षस की विषय-वस्तु है

(a) प्राचीन हिन्दू जनश्रुति के देवताओं और राक्षसों के बीच संघर्ष के बारे
(b) एक आर्य राजकुमार और एक कबीली महिला की प्रेम कथा के बारे में
(c) दो आर्य कबीलों के बीच सत्ता के संघर्ष की कथा के बारे में
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसन्धियों के बारे में

Answer ⇒ D

Q8. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक, जिसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिन्दुसार

Answer ⇒ A

Q9. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के समय में थे? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

1. बुद्धघोष
2. नागार्जुन
3. वसुमित्र

कूट

(a) 2,3 और 4
(b) 1,2 और 3
(c) 1,3 और 4
(d) 1 और 4

Answer ⇒  A

Bihar ITI entrance exam GK question 2023

Q10. कनिष्क की प्रसिद्धि का निम्न में से सबसे प्रमुख कारण क्या था?

(a) सम्पूर्ण भारत में शासन की स्थापना करना
(b) कला एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देना।
(c) बौद्ध मत को स्वीकार करना
(d) भारत के बाहर आक्रमण करना

Answer ⇒ B

Q11. कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है ।

(a) ऋतुसंहार
(b) मेघदूतम्
(c) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(d) कुमारसम्भवम्

Answer ⇒ C

Q12. ‘मालविकाग्निमित्रम्’ के रचनाकार हैं

(a) भवभूति
(b) जयदेव
(c) कालिदास
(d) कौटिल्य

Answer ⇒ C

Q13. डेनिश व्यापार का मुख्यालय कहाँ था?

(a) ट्रैकोबार
(b) हुगली
(c) श्रीरामपुर
(d), आगरा

Answer ⇒ C

Q14. 1690 ई. तक भारत में डचों का प्रमुख केन्द्र पुलिकट था, बाद में इसका स्थान निम्न में से किसने लिया?

(a) कोचीन
(b) कराईकल
(c) नागपट्टनम
(d) बालासोर

Answer ⇒ C

Q15. चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से सम्बद्ध हैं?

(a) वैष्णव
(b) शैव
(c) बौद्ध
(d) सूफी

Answer ⇒ A

Q16. एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश की टीम का है?

(a) पाकिस्तान
(b) कनाडा
(c) बांग्लादेश
(d) जिम्बाब्वे

Answer ⇒ B

Q17. भारत के किस खिलाड़ी के नाम सर्वाधिक रनों का टेस्ट स्कोर है?

(a) सुनील गावस्कर
(b) वी वी एस लक्ष्मण
(c) कपिल देव
(d) वीरेन्द्र सहवाग

Answer ⇒ D

Q18. भारत के निम्न वायसरायों में से किसके काल में इण्डियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किए गए थे

(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड डफरिन

Answer ⇒ A

Q19. हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है

(a) 2.5 करोड़ वर्ष
(b) 10 करोड़ वर्ष
(c) 25 करोड़ वर्ष
(d) 50 करोड़ वर्ष

Answer ⇒ C

Bihar ITI GK objective question PDF download 2023

Q20. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की सम्भावना है क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?

(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) यूरोपा-बृहस्पति का चन्द्रमा
(d) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा

Answer ⇒ B

Q21. विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है ।

(a) हैलीफैक्स
(b) वोस्तोक
(c) सियाचिन
(d) वोयांस्क

Answer ⇒ B

Q22. पृथ्वी के पृष्ठ पर किसी विशेष बिन्दु पर विचार कीजिए (उदाहरणार्थ दिल्ली शहर।) दिन में (उदाहरणार्थ दोपहर बारह बजे) वहाँ का तापमान सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में सामान्यतः अधिक होगा क्योंकि

(a) सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में पृथ्वी सूर्य से अधिक निकट होती है
(b) पृथ्वी पर गिरने वाली सूर्य किरणें सर्दी में पृथ्वी के पृष्ठ की दिशा में अधिक झुकी होती हैं
(c) वायुमण्डलीय अवक्षेपण से जल का वाष्पन केवल सर्दी में होता है –
(d) सर्दी में पृथ्वी का अक्ष सूर्य की दिशा में अधिक आनत होता है

Answer ⇒ B

Q23. दक्षिणी भारत का सबसे बड़ा नदी बेसिन कौन-सा है?

(a) नर्मदा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) कृष्णा बेसिन
(d) कावेरी बेसिन

Answer ⇒ B

Q24. निम्न में से कौन-सी नदी हिमालय से नहीं निकलती है? म

(a) व्यास
(b) चिनाब
(c) नर्मदा
(d) यमुना

Answer ⇒ C

Q25. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था

(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Q26. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन (Interim) संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?

(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 1 जनवरी, 1950
(d) 24 जनवरी, 1950

Answer ⇒ B

Q27. किस वर्ष में 1 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का रासी हुआ?

(a) 1948
(b) 1969
(c) 1949
(d) 1935

Answer ⇒ C

Q28. प्रस्तावना में प्रतिष्ठापित समानता, स्वतन्त्रता और बन्धुता के आदर्शक प्रेरणा

(a) रूसी क्रान्ति से ली गई
(b) आयरिश विद्रोहियों से ली गई।
(c) फ्रांसीसी क्रान्ति से ली गई
(d) अमेरिका के संविधान से ली गई

Answer ⇒ C

Q29. संविधान की आठवीं अनुसूची में संवैधानिक संशोधन द्वारा निम्न में से कौन-सी भाषा जोड़ी गई है? _

(a) संस्कृत
(b) सिन्धी
(c) पंजाबी
(d) कोंकणी

Answer ⇒ B

Bihar ITI general knowledge objective 2023

Q30. कौन-सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?

(a) गुजराती
(b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी
(d) डोगरी

Answer ⇒ C

Q31. सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थे

(a) एस राधाकृष्णन
(b) वी वी गिरि
(c) एन संजीवा रेड्डी
(d) ज्ञानी जैल सिंह

Answer ⇒ C

Q32. निम्न में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?

(a) उप-राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) राज्यपाल
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

Answer ⇒ A

Q33. व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (writ) याचिका दायर की जा सकती है?

(a) मेण्डेमस
(b) को-वारन्टो
(c) हेबियस कॉर्पस
(d) सर शिवोरी

Answer ⇒ C

Q34. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, वह कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को कहा जाता है

(a) हेबियस कॉर्पस
(b) मेण्डेमस
(c) प्रोहिबिशन
(d) को-वारण्टो

Answer ⇒ B

Q35. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमन्त्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि

(a) वह स्वयं प्रत्याशी होता है
(b) उसे राज्य विधानमण्डल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना _शेष हो .
(c) वह राज्य विधानमण्डलं में उच्च सदन का सदस्य हो
(d) यदि वह कार्यवाहक रूप में नियुक्त मुख्यमन्त्री हो

Answer ⇒ C

Q36. राज्य की विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं?

(a) 1\6 सदस्य
(b) 1\3 सदस्य
(c) 1\12 सदस्य
(d) 5\6 सदस्य

Answer ⇒ B

Q37. भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य हैं

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना
(c) निर्धनता निर्मूलन
(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

Q38. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) योजना मन्त्री
(d) कैबिनेट सचिव

Answer ⇒ B

Q39. विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु सहायता करने के उद्देश्य से एक बैंक ‘लक्ष्यपूर्ति शिक्षा योजना’ चला रही है। निम्न में से वह बैंक कौन-सा है?

(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा स
(d) पंजाब नेशनल बैंक

Answer ⇒ D

Bihar ITI general knowledge objective question answer 2023

Q40. सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (SGRY) किस तिथि को प्रारम्भ की गई?

(a). 1 अप्रैल, 2001 को
(b) 31 दिसम्बर, 2000 को
(c) 25 दिसम्बर, 2001 को
(d) 31 मार्च, 2000 को

Answer ⇒ C

Q41. अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय निधि का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) पेरिस
(b) वियना
(c) वाशिंगटन डी सी
(d) जेनेवा

Answer ⇒ C

Q42. ‘टैरिफ और ट्रेड’ के सामान्य अनुबन्ध को किस संस्था द्वारा बदल दिया जाता है?

(a) नॉर्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एसोसिएशन
(b) साउथ एशियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन
(c) वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Q43. विजन 2020 है

(a) आसियान का एक कार्यक्रम किसी एक क्षेत्र में शान्तिपूर्ण समग्र विकास का
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ का विश्व की जनसंख्या नियन्त्रण का एक कार्यक्रम
(c) पाकिस्तान का एक कार्यक्रम, इसके जीवन-स्तर को ऊँचा करने का
(d) भारत सरकार का एक कार्यक्रम, सभी क्षेत्रों में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का

Answer ⇒ D

Q44. ‘सेलफोन’ बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी है

(a) नोकिया
(b) सैमसंग
(c) पैनासोनिक
(d) मोटरोला

Answer ⇒ A

 


Bihar board class 10th  App Download 2023

 

दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं की तैयारी कर रहे हैं और class 10th का सभी विषय का Objective & Subjective question paper को पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आप ऐप के माध्यम से कक्षा दसवीं की तैयारी कर सकते हैं तथा ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं दोस्तों अभी ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें और App Download कर लीजिए 

Read More :- 

  1. Bihar ITI Question Paper 2023 | Bihar ITICAT Entrance Exam Question Paper 2023
  2. Bihar ITI CAT 2023 Question Answer & Model Paper BCECE बिहार आईटीआई परीक्षा 2023
  3. Bihar ITI Question Paper 2023 iti ka Question Paper 2023 iti Model Question 2023
  4. Bihar ITI Entrance Exam 2023 Question Answer | iti ka Question Paper 2023 iti Physics Question 2023
  5. Bihar ITI 2023 Question in Hindi | Bihar iti Question Bank 2023 | General Knowledge SET- 1
  6. बिहार आईटीआई Entrance Exam 2023, Bihar ITI V.V.I Objective Question Answer 2023

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button