Paramedical Hindi Question 2023 | Paramedical Objective Question Paper 2023

Paramedical Hindi Question 2023

Paramedical :- यहां पर पारा मेडिकल का बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है। दोस्तों अगर आप पारा मेडिकल,आईटीआई Entrance Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं। तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो दोस्तों इसे शुरू से अंत तक जरूर देखें। 


Here the very important objective question of mercury medical is given below. Friends if you are preparing for Para Medical, ITI Entrance Exam 2023. So this question is very important for you, so friends, definitely check it from beginning to end.

paramedical ka question 2023, Paramedical Question 2023


1. “नया नौ दिन पुराना सौ दिन” लोकोक्ति का अर्थ हैं

(A) पुरानी वस्तु अधिक स्थिर होती है
(B) नई नौ वस्तुओं की कीमत सौ पुरानी वस्तुओं के बराबर होती है
(C) नई वस्तु नौ दिन तक, उसके पश्चात पुरानी हो जाती है
(D) वस्तुएं अधिकतम सौ दिन तक चलती हैं

Answer ⇒ A

2. ‘स्फूर्ति’ का विलोम है !

(A) निराशा
(B) आलस्य
(C) शीत
(D) उद्यम

Answer ⇒ B

3. यह ‘हाथी’ का पर्यायवाची नहीं है

(A) बितुंड
(B) करि
(C) वारण
(D) अहि

Answer ⇒ D

4. ‘गृह’ का पर्यायवाची है

(A) आगार
(B) तीर
(C) वसन
(D) कानन

Answer ⇒ A

5. कौनसा शब्द शुद्ध है ?

(A) कृपया
(B) पूर्ती
(C) नूपुर
(D) रचियता

Answer ⇒ C

6. कौनसा शब्द अशुद्ध है ?

(A) सैना
(B) लग्न
(C) स्वास्थ्य
(D) सांसारिका

Answer ⇒ A

7. कौनसा शब्द एक विशेषण है ?

(A) भ्रम
(B) संगत
(C) नोक
(D) रूप

Answer ⇒ B

8. ‘अभि’ उपसर्ग का यह अर्थ नहीं है

(A) सामने
(B) पास
(C) अच्छा
(D) ऊपर की

Answer ⇒ C

9. यह शब्द दो उपसर्गों का उदाहरण है

(A) समाचार
(B) प्रतिकूल
(C) अभीष्ट ग
(D) आजीवन

Answer ⇒ C

10. यह परिमाणवाचक क्रिया विशेषण नहीं है 

(A) कम गीत
(B) केवल
(C) अति
(D) तीव्र

Answer ⇒ B

11. “विधि” शब्द का यह अर्थ नहीं है

(A) ब्रह्मा
(B) भाग्य
(C) तरीका
(D) विष्णु

Answer ⇒ D

12. निम्न में से कौन भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

(A) चतुरता
(B) मिठास
(C) मधुर
(D) आलस्य

Answer ⇒ C

13. “विद्वान्” का स्त्रीलिंग है !

(A) विदुषी
(B) गुणवती
(C) बुद्धिमती
(D) सुता

Answer ⇒ A

14. “जिसने यह काम किया है वह सामने आये” में कितने शब्द हैं जो सर्वनाम हैं ?

(A) 0
(C) 2
(D) 3
(B) 1

Answer ⇒ D

15. निम्न में से कौन सा विशेषण नहीं है ?

(A) अनुभव
(B) उपयोगी
(C) आर्थिक
(D) काल्पनिक

Answer ⇒ A

16. “घोड़े पर सवार होना” का अर्थ है !

(A) घोड़े का अपमान करना
(B) धाक जमा देना
(C) शीघ्रता में होना
(D) काम करने को तैयार होना

Answer ⇒ C

17. यह “आकाश” का पर्यायवाची नहीं है !

(A) नभ
(B) गगन
(C) व्योम
(D) पावक

Answer ⇒ D

18. निम्न में से कौनसा शब्द शुद्ध है ?

(A) अग्रीम
(B) अन्तर्गत
(C) क्रिपा
(D) तृष्ना

Answer ⇒ B

19. “सरल” का विलोम है !

(A) कृतघ्न
(B) कुटिल
(C) दुष्ट
(D) पंडित

Answer ⇒ B

20. इस शब्द का उपसर्ग “अ” नहीं है !

(A) अधिकार
(B) अचेत
(C) अधर्म
(D) असत्य

Answer ⇒ A

General Knowledge Question Answer 
Physics Question Answer 2023
बिहार पारा मेडिकल में कितना सीट है
Matric Model Paper 2023
Inter Model Paper 2023

Paramedical 2023 exam, Paramedical 2023 question, Paramedical 2023 online form,Paramedical vvi question 2023, bihar Paramedical vvi question 2023, Paramedical 2023 ka vvi question,bihar Paramedical 2023, bihar Paramedical 2023 ki taiyari, bihar Paramedical 2023 syllabus, bihar Paramedical 2023 ka form kab aayega, bihar Paramedical 2023 question, bihar Paramedical 2023 live class,