General Knowledge Question Answer History Important Question For Exam 2023

General Knowledge History Question SET- 1 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज का ऑब्जेक्टिव दिया गया है इससे आपके बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें


01. चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किया गया ?

(a) वेंगी के चालुक्य
(b) कल्याणी की चालुक्य
(c) बादामी के चालुक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer → A

02. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुलमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था ?

(a) कुलोतुंग
(b) राजेन्द्र
(c) अधिराजेन्द्र
(d) राजधिराज

Answer → A

03. किस वर्ष में संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वतंत्रता प्राप्त की ?

(a) 1802
(b) 1776
(c) 1766
(d) 1765

Answer → B

04. भारत व पाकिस्तान की सीमा रेखा किसने निर्धारित की थी ?

(a) लॉर्ड माउंटबेटन ने .
(b) सर रेडक्लिफ ने
(c) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स ने
(d) लॉरिस ने

Answer → B

05. बांग्लादेश का सृजन कब हुआ ?

(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1973

Answer → B

06. निम्नलिखित घटनाओं में से कौन पहले घटित हुई ?

(a) रूसी क्रांति
(b) अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
(c) फ्रांसीसी क्रांति
(d) भारत का प्रथत स्वतंत्रता संग्राम (सिपाही विद्रोह)

Answer → B

07. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष शुरू हुई ?

(a) 1770
(b) 1788
(c) 1789
(d) 1750

Answer → C

08. फ्रांस क्रांति के बाद निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध नेता के रूप में उभर आया ?

(a) वोल्टैर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) नेपोलियन बोनापार्ट
(d) चार्ल्स डी-गुआले

Answer → C

09. नेपोलियन बोनापार्ट निवासी था –

(a) इटली का
(b) ब्रिटेन का
(c) जर्मनी का
(d) फ्रांस का

Answer → D

10. वाटरलू कहाँ स्थित है ?

(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) बेल्जियम

Answer → D

11. विश्व के इतिहास में यह पहली सभ्यता कौन-सी थी, जिसमें शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के चयन की प्रणाली थी ?

(a) मिस्र
(b) चीनी
(c) ईरानी
(d) अरब

Answer → B

12. सौ साल का युद्ध किनके बीच लड़ा गया ?

(a) फ्रांस व जर्मनी
(b) जर्मनी व ऑस्ट्रिया
(c) फ्रांस व इंग्लैंड
(d) इंग्लैंड व ऑस्ट्रिया

Answer → C

13. निम्न में से कौन इटली के पुनर्जागरण का कवि था ?

(a) होमर
(b) रोसेट्टी
(c) दाते
(d) वर्जिल

Answer → C

14. रूसी क्रांति के जनक कौन थे ?

(a) निकिता खुश्चेव
(b) स्टालिन
(c) वी. आई. लेनिन . 
(d) एल. आई. ब्रेझनेव

Answer → C

15. इंग्लैंड में न्यू कैसल है –

(a) इंग्लैंड की महारानी का निवास स्थान
(b) इंग्लैंड की महाराजा का निवास स्थान
(c) इंग्लैंड की प्रधानमंत्री का निवास स्थान
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer → D

16. ‘फ्यूहरोर’ उपाधि किसे दी गई थी ?

(a) हिटलर
(b) मुसोलिनी
(c) स्टालिन
(d) नेपालियन

Answer → A

17. फ्लोरंस नाइटिंगेल का नाम किस युद्ध से संबंधित है ?

(a) प्रथम विश्व युद्ध
(b) द्वितीय विश्व युद्ध
(c) क्रीमियन युद्ध
(d) लाइपजिंग का युद्ध

Answer → C

18. आर्कड्यूक फर्जीनेण्ड और उसकी पत्नी की हत्या किस घटना के रूप में जानी जाती है ?

(a) क्रीमियन युद्ध
(b) बाल्कन युद्ध
(c) प्रथम विश्व युद्ध
(d) द्वितीय विश्व युद्ध

Answer → C

19. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुए जाति संहार के परिणामस्वरूप मारे गए लाखों लोग कौन थे ?

(a) यहूदी
(b) आर्य
(c) एशियाई
(d) अफ्रीकी

Answer → A

20. पुनर्जागरण आंदोलन सबसे पहले शुरू हुआ था –

(a) इंग्लैंड में
(b) तुर्की में
(c) जर्मनी में
(d) इटली में

Answer → D

21. निम्नलिखित किस देश ने द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर पर आक्रमण किया ?

(a) पोलैंड
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

Answer → B

22. वे कौन-से तीन राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने गुटनिरपेक्ष आंदोलन को मूर्त रूप दिया ?

(a). टीटो, नासिर और भुट्टो
(b) नेहरू, नासिर और गाँधी .
(c) नासिर, टीटो और नेहरू
(d) नेहरू, चाऊ एन लाई और भुट्टो

Answer → C

23. भारत एवं पाकिस्तान के बीच किस वर्ष ताशकंद समझौता हस्ताक्षरित हुआ था ?

(a) 1964 में
(b) 1965 में
(c) 1966 में
(d) 1967 में

Answer → C

Bihar ITI entrance exam 2023 objective question