Bihar ITI General Science Physics ( गोलीय दर्पण में परावर्तन ) Objective Question Answer 2023

इस पोस्ट में बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए  ( भौतिक विज्ञान Physics )  का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है अगर आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए हैं General Science Physics ( गोलीय दर्पण में परावर्तन ) Objective Question और अभी तक अच्छी तरह से तैयारी नहीं किए हैं तो यह सभी प्रश्न उत्तर आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका परीक्षा भी बहुत ही नजदीक है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अपनी तैयारी को बेहतर बनाये General science Question Bihar ITI entrance exam 2023


Q1. किसी अवतल दर्पण द्वारा आभासी (काल्पनिक) , सीधा तथा आर्थित प्रतिबिंब बनता है। वस्तु (बिंब) की स्थिति निम्न में कौन-सी होगी ?

(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
(b) फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
(c) वक्रता-केन्द्र पर
(d) वक्रता-केन्द्र से परे

(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच

Q2. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है

(a) हमेशा सीधा
(b) हमेशा उल्टा
(c) उल्टा भी और सीधा भी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) हमेशा सीधा

Q3. किसी वस्तु (बिंब) का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है

(a) समतल दर्पण से
(b) उत्तल दर्पण से
(c) अवतल दर्पण से
(d) इन सबों से

(a) समतल दर्पण से

Q4. दाढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण में सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए चेहरे को रखना चाहिए

(a) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(b) दर्पण के वक्रता-केन्द्र के बाहर
(c) दर्पण के वक्रता-केन्द्र और मुख्य फोकस के बीच
(d) दर्पण के मुख्य फोकस और ध्रुव के बीच

(d) दर्पण के मुख्य फोकस और ध्रुव के बीच

Q5. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता-त्रिज्या की–

(a) आधी होती है
(b) दुगुनी होती है
(c) तिगुनी होती है
(d) चौथाई होती है

(a) आधी होती है

Q6. हजामत बनाने के लिए व्यवहार किया जाता है

(a) उत्तल दर्पण का
(b) अवतल दर्पण का
(c) समतल दर्पण
(d) उत्तल और अवतल दोनों दर्पणों का

(b) अवतल दर्पण का

Q7. एक अवतल दर्पण में वस्तु (बिंध) की स्थिति ध्रुव और फोकस की बीच है तो उसका प्रतिबिंब

(a) वास्तविक और बड़ा बनेगा
(b) वास्तविक और छोटा बनेगा
(c) काल्पनिक और छोटा बनेगा
(d) काल्पनिक और बड़ा बनेगा

(d) काल्पनिक और बड़ा बनेगा

Q8. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है

(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) एक लेंस

(c) उत्तल दर्पण

Q9. सर्चलाइट का परावर्तक (reflector) होता है

(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) उत्तल एवं अवतल

(c) समतल

Q10. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब

(a) वास्तविक तथा सीधा होता है
(b) वास्तविक तथा उल्टा होता है
(c) काल्पनिक तथा सीधा होता है
(d) काल्पनिक तथा उल्टा होता है

(c) काल्पनिक तथा सीधा होता है

Q11. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 12 cm है। इसकी वक्रता-त्रिज्या होगी

(a) 1.2 cm
(b) 24 cm
(c) 6 cm
(d) 12 cm

(b) 24 cm

Q12. एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी होगी

(a) 20 cm
(b) 40 cm
(c) 10 cm
(d) 2.0 cm

(c) 10 cm

Q13. 10 cm फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 cm की दूरी पर एक वस्तु (बिंब) रखने पर प्रतिबिंब बनेगा–

(a) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(b) दर्पण के फोकस पर
(c) दर्पण के पीछे
(d) दर्पण और फोकस के बीच

(a) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर

Q14. एक गोलीय दर्पण से 5 cm की दूरी पर रखी एक वस्तु (बिंब) का प्रतिबिंब दर्पण से 30 cm की दूरी पर उसी ओर बनता है, जिस ओर वस्तु (बिंब) है, तो आवर्धन है

(a) +5
(b) -6
(c) -30
(d) +6

(b) -6

Bihar ITI general science question paper pdf in Hindi

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा