Bihar Paramedical ( गुरुत्वाकर्षण ) Objective Question 2023 | Bihar Paramedical Entrance Exam 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप अभी तक बिहार पारा मेडिकल की तैयारी को सही ढंग से नहीं कर पाए हैं तो यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Bihar Paramedical ( गुरुत्वाकर्षण ) Objective Question 2023 इस प्रश्न उत्तर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यही सब प्रश्न आपके बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे


Q1. जब जब दो द्रब्यमानों के बीच की दूरी दुगुनी और प्रत्येक द्रव्यमान का दुगुना कर दिया जाता है, तब उनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल

(a) चौगुना हो जाता है
(b) आधा हो जाता है ।
(c) एक चौथाई (1/4) हो जाता है
(d) अपरिवर्तित रहता है

(d) अपरिवर्तित रहता है

Q2. दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल निम्नलिखित में किस पर निर्भर  नहीं करता है ?

(a) उनके बीच की दूरी पर
(b) उनके द्रव्यमान के गुणनफल पर
(c) उनके द्रव्यमान के योग पर
(d) गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक पर

(c) उनके द्रव्यमान के योग पर

Q3. यदि कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी के केन्द्र से पृथ्वी के दो अर्द्धव्यास दूरी पर हो तो उसका गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा ?

(a) 19.6 m/s2
(b) 9.8 m/s2
(c) 4.9 m/s2
(d) 2.45 m/s2

(d) 2.45 m/s2

Q4. गुरुत्वाकर्षण नियतांक (G) का मान होता है

(a) 6.67 x 10-11 Nm2/kg2
(b) 667 x 10-11 Nm2/kg2
(c) 6.67 X 10-1 Nm2/kg2
(d) 667X 10-1 Nm2/kg2

(d) 667X 10-1 Nm2

Q5. यदि कोई ऐसा ग्रह हो जिसका द्रव्यमान तथा अर्द्धव्यास दोनों पृथ्वी के आधे हों, तो उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण होगा

(a) 19.6m/s2
(b) 9.8m/s2
(c) 4.9 m/s2
(d) 2.45 m/s2

(a) 19.6m/s2

Q6. किसी पिंड का भार

(a) इसके जड़त्व की माप है
(b) इसमें पदार्थ (द्रव्य) की मात्रा है
(c) वह बल है जिससे पृथ्वी इसे अपनी ओर आकर्षित करती है
(d) इसके द्रव्यमान ही है जिसे दूसरे मात्रक में व्यक्त किया जाता है

(c) वह बल है जिससे पृथ्वी इसे अपनी ओर आकर्षित करती है

Q7. यदि किसी पिंड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बल

(a) की दिशा गति की दिशा के समकोणिक होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा
(d) ऊँचाई के साथ बढ़ता जाएगा

(c) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा

Q8. निर्वात् में स्वतंत्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिंडों

(a) की चाल समान होगी
(b) का वेग समान होगा
(c) का त्वरण समान होगा
(d) पर बल बराबर होगा

(c) का त्वरण समान होगा

Q9. गुरुत्वीय त्वरण का मान

(a) सभी स्थानों पर बराबर होगा।
(b) पृथ्वी पर सभी जगह बराबर होगा
(c) पृथ्वी के अक्षांश पर निर्भर करता है
(d) चंद्रमा पर अधिक है, क्योंकि उसका व्यास कम है

(c) पृथ्वी के अक्षांश पर निर्भर करता है

Q10. किसी वस्तु का भार

(a) उस वस्तु में पदार्थ के गुरुत्व पर निर्भर करता है
(b) उसके जड़त्व को दर्शाता है ।
(c) उसके द्रव्यमान के बराबर होता है, लेकिन उसे भिन्न मात्रक कार दर्शाया जाता है
(d) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण-बल के बराबर होता है

(d) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण-बल के बराबर होता है

Q11. जब किसी वस्तु को ऊपर की ओर फेंका जाता है, तब गरुत्वा तास

(a) गति की विपरीत दिशा में लगता है
(b) गति की ही दिशा में लगता है
(c) नियत रहता है
(d) जैसे-जैसे वस्तु ऊपर जाती है, बढ़ता जाता है

(a) गति की विपरीत दिशा में लगता है

Q12. जब किसी वस्तु को विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है तो उसका भार

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है और न घटता है

(a) बढ़ता है

Q13. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण और चंद्रमा की सतह पर गरुत्वीय त्वरण का अनुपात, (Ratio) होता है

(a) √6
(b) 1/√6
(c) 1/6
(d) 6

(d) 6

Q14. कोई पिंड 39.2 m की ऊँचाई से मुक्त रूप से गिरता है। 2 s के बाद इसका वेग होगा

(a) 39.2 m/s
(b) 19.6 m/s
(c) 9.8m/s
(d) शून्य

(b) 19.6 m/s

Q15. ‘निर्वात् में स्वतंत्रतापूर्वक गिरते हुए सभी पिंडों

(a) की चाल समान होगी
(b) का वेग समान होगा।
(c) की गतिज ऊर्जा समान होगी
(d) पर बल बराबर होगा

(b) का वेग समान होगा

Q16. पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग

(a) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) वस्तु के साइज पर निर्भर करता है
(c) वस्तु के द्रव्यमान से स्वतंत्र होता है
(d) वस्तु के द्रव्यमान और साइज दोनों पर निर्भर करता है

(c) वस्तु के द्रव्यमान से स्वतंत्र होता है

Q17.. पत्थर के किसी टुकड़े को किसी चोटी से गिराया जाता है। 100 m – गिरने के बाद पत्थर की चाल होगी

(a) 9.8m/s
(b) 44.2 m/s
(c) 19.6 m/s
(d) 98 m/s

(b) 44.2 m/s

Q18. जब एक पत्थर के टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है तब . वह 19.6 m की ऊँचाई तक जाता है। उसके प्रारंभिक वग का मान है

(a) 9.8m/s
(b) 19.6 m/s
(c) 16.9 m/s
(d) 33.8 m/s

(b) 19.6 m/s

 

Bihar polytechnic question answer pdf download 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा