Bihar Paramedical ( कार्य ऊर्जा और शक्ति ) Objective Question 2023 | Bihar Paramedical Entrance Exam 2023

दोस्तों अगर आप इस बार बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप अभी तक बिहार पारा मेडिकल की तैयारी को सही ढंग से नहीं कर पाए हैं तो यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है Bihar Paramedical ( कार्य ऊर्जा और शक्ति ) ) Objective Question 2023 इस प्रश्न उत्तर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यही सब प्रश्न आपके बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे


Q1. मुक्त रूप से पतनशील पिंड की कुल ऊर्जा

(a) बढ़ती जाती है
(b) घटती जाती है
(c) कभी बढ़ती है तो कभी घटती है
(d) अपरिवर्तित रहती है ।

(d) अपरिवर्तित रहती है ।

Q2. जूल (J) मात्रक है—

(a) कार्य और शक्ति का
(b) शक्ति और ऊर्जा का
(c) कार्य और ऊर्जा का
(d) बल का

(c) कार्य और ऊर्जा का

Q3. बल और विस्थापन दोनों सदिश हैं, तो कार्य, जो बल और विस्थापन का गुणनफल है–

(a) सदिश है
(b) अदिश है
(c) न तो सदिश है, न अदिश
(d) केवल संख्या है

(b) अदिश है

Q4. जब किसी पिण्ड को पृथ्वी तल से कुछ ऊपर उठाया जाता है तो

(a) उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ती है।
(b) स्थितिज ऊर्जा घटती है
(c) स्थितिज ऊर्जा अपरिवर्तित रहती है.
(d) स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है।

(d) स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है

Q5. चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होगी

(a) गतिज
(b) स्थितिज
(c) गतिज और स्थितिज दोनों
(d) शून्य

(c) गतिज और स्थितिज दोनों

Q6. कोई पिंड किसी ऊँचाई से नीचे गिराया जाता है, तब पतन की अवधि में उसकी ऊर्जा का रूपांतर हो रहा है

(a) गतिज से स्थितिज ऊर्जा में
(b) स्थितिज से गतिज ऊर्जा में
(c) गतिज से ऊष्मा ऊर्जा में
(d) स्थितिज से ध्वनि ऊर्जा में

(b) स्थितिज से गतिज ऊर्जा में

Q7. द्रव्यमान m का एक पिंड जो जमीन से ऊँचाई पर है और v वेग से चल रहा है, की स्थितिज ऊर्जा है

(a) mgh + 1/2mv2
(b) 1/2mv2
(c) mgh
(d) mgh – 1/2mv2

(c) mgh

Q8. कमानीदार घड़ी में संचित ऊर्जा है

(a) गतिज ऊर्जा
(b) रासायनिक ऊर्जा
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) परमाणु ऊर्जा

(c) स्थितिज ऊर्जा

Q9. किसी वस्तु के संवेग को तिगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा

(a) दोगुनी हो जाएगी
(b) चौगुनी हो जाएगी
(c) नौगुनी हो जाएगी
(d) तिगुनी हो जाएगी

(c) नौगुनी हो जाएगी

Q10. कोई घोड़ा 20 न्यूटन के बल द्वारा किसी गाड़ी को 5 मीटर तक खींचता है। घोड़े द्वारा किया गया कार्य होगा

(a) 1 जूल
(b) 29 जूल
(c) 20×5 जूल
(d) 20×3 जूल

(c) 20×5 जूल

Q11. एक आदमी 5 kg का एक सूटकेस पकड़े खड़ा है, तो किया गया कार्य है–

(a) 5 जूल
(b) 49 जूल
(c) 0 (शून्य) जूल
(d) 10 जूल

(c) 0 (शून्य) जूल

Q12. 20g की कोई गोली 10 m/s के वेग से बंदूक से छूटती है। गोली की गतिज ऊर्जा होगी

(a) 1 जूल
(b) 10 जूल
(c) 20 जूल
(d) 200 जूल

(a) 1 जूल

Q13. m तथा 2 m द्रव्यमानों के दो पिंड समान वेग से चल रहे हैं। इनकी … गतिज ऊर्जाओं का अनुपात है- 

(a) 1
(b) 0.5
(c) 1
(d) 4

(b) 0.5

Bihar polytechnic question answer pdf download 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा