BCECEB Paramedical Dental Physics ( तरंग एवं ध्वनि ) Question Paper PDF 2023

बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा के लिए यहां पर बिहार पारा मेडिकल  ( भौतिक विज्ञान ) का चैप्टर – 8 ( तरंग एवं ध्वनि ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है  paramedical dental Physics ( तरंग एवं ध्वनि ) question paper 2022 जिससे आप पढ़कर बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2022 के परीक्षा में आप पास हो सकते हैं इसलिए इस प्रश्न उत्तर को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।


Paramedical Dental Physics ( तरंग एवं ध्वनि ) Question Paper PDF

[ 1 ] किसी माध्यम में विक्षोभ (disturbance) के संचरण को कहते हैं।

(A) तरंगदैर्घ्य
(B) तरंग
(C) आवृत्ति
(D) ध्वनि

Answer ⇔ B

[ 2 ] तरंग एक विक्षोभ है।

(A) जो माध्यम के कणों के स्थानांतरण के बिना एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलता है।
(B) जो माध्यम के कणों को स्थानांतरण के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलता है
(C) जो केवल माध्यम के कणों के स्थानांतरण के कारण ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं चलता है।
(D) जो माध्यम के कणों के स्थानांतरण के बिना एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं चलता है।

Answer ⇔ A

[ 3 ] ध्वनि-तरंगें

(A) अनुदैर्घ्य होती हैं
(B) अनुप्रस्थ होती हैं।
(C) अंशत: अनुप्रस्थ तथा अंशत: अनुदैर्घ्य होती हैं
(D) कभी अनुप्रस्थ तथा कभी अनुदैर्ध्य होती हैं।

Answer ⇔ A

[ 4 ] पानी की सतह पर उत्पन्न तरंग-

(A) प्रकाश तरंग है
(B) अनुदैर्घ्य तरंग है
(C) अनुप्रस्थ तरंग है
(D) कभी अनुदैर्घ्य तो कभी अनुप्रस्थ

Answer ⇔ C

[ 5 ] अनुप्रस्थ तरंग-गति (transverse wave motion) –

(A) केवल शृंग (crest) के रूप में होती है
(B) केवल गर्त (trough) के रूप में होती है
(C) शृंग और गर्त दोनों के रूप में होती है मामला सामना
(D) संपीडन (compression) और विरलन (rarefaction) के रूप में होती है

Answer ⇔ C

[ 6 ] एक शांत जलाशय में कागज की नाव प्लवन कर रही है। अब यदि पत्थर का एक टुकड़ा फेंककर पानी में विक्षोभ (disturbance) उत्पन्न किया जाए तो नाव –

(A) आगे बढ़ती जाएगी
(B) पीछे हटती जाएगी
(C) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी
(D) अपने स्थान पर ऊपर-नीचे करती रहेगी।

Answer ⇔ D

[ 7 ] एक अनुदैर्ध्य तरंग (longitudinal wave) की रचना –

(A) केवल एक संपीडन (compression) से होती है।
(B) केवल एक विरलन (rerefaction) से होती है
(C) एक संपीडन और एक विरलन से होती है
(D) एक शृंग (crest) और एक गर्त (trough) से होती है

Answer ⇔ C

[ 8 ] अनुदैर्घ्य तरंगें उत्पन्न की जा सकती हैं।

(A) केवल ठोस में
(B) केवल द्रव में
(C) केवल गैस में
(D) ठोस, द्रव तथा गैस तीनों में

Answer ⇔ D

[ 9 ] आवृत्ति (frequency) का मात्रक है।

(A) हर्ट्ज (Hz)
(B) मीटर (m)
(C) सेकेंड (s)
(D) मीटर/सेकेंड (m/s)

Answer ⇔ A

Paramedical Dental Question Paper Exam 2022

[ 10 ] एक ध्वनि-तरंग के आवर्तकाल का मान 0.01s है। ध्वनि की आवृत्ति है।

(A) 10 Hz
(B) 100 Hz
(C) 1000 Hz
(D) 1 Hz

Answer ⇔ B

[ 11 ] तरंग में स्थानान्तरण होता है।

(A) केवल ऊर्जा
(B) केवल संवेग
(C) ऊर्जा और संवेग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 12 ] कम्पमान वस्तु की आवृत्ति का मात्रक है।

(A) सेकेण्ड
(B) हर्ट्ज
(C) हर्ट्ज/से.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 13 ] एक निर्वात पंखे पर 900 चक्र प्रति मिनट लिखा हुआ है, तो उसकी आवृत्ति है।

(A) 10 हर्ट्ज
(B) 15 हर्ट्ज
(C) 90 हर्ट्स
(D) 900 हर्ट्ज

Answer ⇔ B

[ 14 ] एक तरंग एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो तरंग का नहीं बदलता है।

(A) आयाम
(B) तरंग-वेग
(C) तरंग-दैर्घ्य
(D) आवृत्ति

Answer ⇔ D

[ 15 ] दो निरन्तरशृंगों या गर्तों के बीच की दूरी L है, तो उसका तरंगदैर्घ्य होगा

(A) L
(B) 2L
(C) 3L
(D) L/2

Answer ⇔ B

[ 16 ] तरंगें किसी एक स्थान से दूसरे स्थान को स्थानान्तरण करती हैं।

(A) मात्रा का
(B) तरंगदैर्घ्य का
(C) वेग का
(D) ऊर्जा का

Answer ⇔ D

[ 17 ] पुरुष द्वारा उत्पन्न ध्वनि की आवृत्ति होती है।

(A) 150 हर्ट्ज
(B) 250 हर्ट्स
(C) 350 हर्ट्ज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ D

[ 18 ] तरंगें किसी एक स्थान से अन्य स्थान तक किसी राशि ‘x’ का स्थानांतरण करती हैं। राशि ‘x’ है।

(A) द्रव्यमान
(B) वेग
(C) तरंग-दूरी
(D) ऊर्जा

Answer ⇔ D

[ 19 ] प्रकाश तरंगें होती हैं।

(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) अंशत: अनुप्रस्थ और अंशत: अनुदैर्घ्य
(D) कभी अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्घ्य होती है

Answer ⇔ B

Paramedical Dental wave and sound objective 2022 pdf

[ 20 ] तरंग गति में कण के महत्तम विस्थापन को कहते हैं।

(A) आयाम
(B) तरंगदैर्घ्य
(C) आवृत्ति
(D) तीव्रता

Answer ⇔ A

[ 21 ]ध्वनि तरंग का वेग महत्तम होगा-

(A) हवा में
(B) निर्वात में
(C) तरल में
(D) ठोस में

Answer ⇔ D

[ 22 ] ” अनुप्रस्थ तरंग की विशेषता यह है कि इसमें –

(A) कण कंपन करते हैं।
(B) कण तरंग के साथ चलते हैं।
(C) कणों का कंपन तरंग के गमन की दिशा में लम्बवत् होता है।
(D) कण का कंपन आगे–पीछे होता है।

Answer ⇔ C

[ 23 ] अनुप्रस्थ ध्वनि तरंग गति नहीं करती है।

(A) लोहे की छड़ में
(B) हाइड्रोजन गैस में
(C) स्नेहक तेल में
(D) एक तनी हुई नायलॉन की डोरी में

Answer ⇔ B

[ 24 ] अनुनाद पर हवा में स्थित कंपित वस्तु की आयाम हो जाती है।

(A) शून्य
(B) न्यूनतम
(C) अनन्त
(D) अधिकतम

Answer ⇔ D

[ 25 ] ध्वनि की तारता निर्भर करती है।

(A) आयाम पर
(B) आवृत्ति पर
(C) कला पर
(D) किसी पर नहीं

Answer ⇔ B

[ 26 ] ध्वनि की प्रबलता निर्भर करती है _

(A) समय पर
(B) आयाम पर
(C) वेग पर
(D) तरंग-लम्बाई पर

Answer ⇔ B

[ 27 ] अंधेरे कमरे में आप अपने मित्र को उसकी आवाज द्वारा पहचानते हैं, क्योंकि उसकी आवाज में निश्चित होती है।

(A) आयाम
(B) तारता
(C) तीव्रता
(D) गणता

Answer ⇔ D

[ 28 ] सुरीली स्वर की तीव्रता –

(A) आवत्ति पर निर्भर नहीं करती है
(B) कंपन के आयाम पर निर्भर नहीं करती है।
(C) आवृत्ति एवं आयाम दोनों पर निर्भर करती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 29 ] 10 हवा में ध्वनि की तीव्रता होती है आवत्ति –

(A) के समानुपाती
(B) के वर्गमूल के समानुपाती
(C) के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती
(D) पर निर्भर नहीं करती है

Answer ⇔ A

Sound V.V.I objective question Paramedical Dental ka 

[ 30 ] वायु की अनुनादित स्तम्भ में होती है।

(A) अपगामी अनुदैर्ध्य तरंगें
(B) अप्रगामी अनुप्रस्थ तरंगें
(C) अनुप्रस्थ प्रगामी तरंगें
(D) अनुदैर्ध्य प्रगामी तरंगें

Answer ⇔ A

[ 31 ] एक खाली बर्तन को जल से भर दिया जाता है, तो उसकी आवत्ति –

(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित होती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 32 ] जब यांत्रिक तरंगों की आवृत्तियाँ श्रव्य सीमा से कम होती हैं तो कहलाती हैं।

(A) सोनिक्स
(B) इन्फ्रासोनिक्स
(C) अल्ट्रासोनिक्स
(D) सुपरसोनिक्स

Answer ⇔ B

[ 33 ] जब यांत्रिक तरंगों की आवृत्तियाँ श्रव्य सीमा से अधिक होती हैं तो वे कहलाती हैं।

(A) सोनिक्स
(B) इन्फ्रासोनिक्स
(C) अल्ट्रासोनिक्स
(D) सुपरसोनिक्स

Answer ⇔ C

[ 34 ] किसी वस्तु की गति तथा ध्वनि की गति के अनुपात को कहते हैं।

(A) मैक संख्या
(B) तरंग संख्या
(C) आवृत्ति संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ A

[ 35 ] जब स्वरित्र द्विभुज की एक भुजा थोड़ी काट दी जाती है तब उसकी आवृत्ति –

(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) समान रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 36 ] यदि 50 चक्र तरंग प्रतिसेकेण्ड उत्पन्न हो रही है तो उनकी आवृत्ति होगी।

(A) 50 हर्ट्ज
(B) 100 हर्ट्ज
(C) 150 हर्ट्ज
(D) 200 हर्ट्स

Answer ⇔ A

[ 37 ] किसी तरंग की आवृत्ति 200 हर्ट्ज तथा तरंग-लम्बाई 4 मीटर है तो तरंग वेग होगा।

(A) 200 मी./से.
(B) 400 मी./से.
(C) 800 मी./से.
(D) 1000 मी./से.

Answer ⇔ C

[ 38 ] दो माध्यमों के अंतरापृष्ठ (interface) से टकराकर तरंग के वापस लौटने की घटना को कहते हैं।

(A) अवरोध
(B) तरंग का परावर्तन
(C) तरंग का अपवर्तन
(D) तरंग मॉडल

Answer ⇔ B

[ 39 ] तरंगें किसी स्थान से अन्य स्थान तक किसी राशि ‘X’ का स्थानांतरण करती है। राशि ‘X’ –

(A) द्रव्यमान है
(B) वेग है
(C) तरंग दूरी है
(D) ऊर्जा है

Answer ⇔ D

बिहार पॉलिटेक्निक बुक pdf Download ,Paramedical Dental (wave and sound)

[ 40 ] ध्वनि के परावर्तन में जिस नियम का पालन होता है, उसका एक भाग है।

(A) आपतन कोण, परावर्तन कोण से छोटा होता है।
(B) आपतन कोण और परावर्तन कोण बराबर होते हैं
(C) आपतन कोण, परावर्तन कोण से बड़ा होता है
(D) आपतन कोण x परावर्तन कोण = अनंत

Answer ⇔ B

[ 41 ] स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनाई पड़ने के लिए ध्वनि का परावर्तन करनेवाली सतह को श्रोता से कम-से-कम कितनी दूर होना चाहिए ?

(A) 1.65 m
(B) 16.6 m
(C) 165 m
(D) 0.165 m

Answer ⇔ B

[ 42 ] प्रतिध्वनि का कारण है-

(A) ध्वनि का अपवर्तन
(B) ध्वनि का परावर्तन
(C) ध्वनि का टक्कर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 43 ] नियमित तथा आवर्ती रूप से (periodically) कपित वस्तुओं द्वारा –

(A) शोर उत्पन्न होता है
(B) प्रदूषण होता है
(C) सुरीली ध्वनि निकलती है
(D) कोई कथन सही नहीं है

Answer ⇔ C

[ 44 ] मानव मस्तिष्क में सुनी गई किसी ध्वनि का प्रभाव लगभग कितनी देर तक रहता है ?

(A) 1 s
(B) 0.55
(C) 1/100s
(D) 1/10

Answer ⇔ D

Bihar Para Polytechnic Physics Question Answer 2022

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति