Bihar Para Medical Dantal Chemistry ( द्रव्य ) Objective Question 2023

यहां पर बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 में होने वाले परीक्षा से संबंधित  Para medical Dantal Chemistry ( द्रव्य ) Objective Question 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया हुआ है जहां से आप इन सभी प्रश्नों को पढ़कर ( Bihar Para Medical Entrance Exam 2023 ) बिहार पारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और आप बिहार पारा मेडिकल डेंटल में कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे इसलिए हमारे इस प्रश्न को बेहतर ढंग से पढ़ें


Bihar Para medical Chemistry ( द्रव्य ) Objective Question 2023

Q1. किसी पदार्थ का ताप बढ़ाने पर उसके अणुओं की ऊर्जा में होगी

(a) वृद्धि
(b) अपरिवर्तित
(c) कमी
(d) पहले कमी, फिर वृद्धि

(a) वृद्धि

Q2. जिन वस्तुओं का आयतन तो निश्चित होता है परन्तु उनका आकार अनिश्चित होता है, उन्हें कहते हैं

(a) द्रव
(b) गैस
(c) ठोस
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) द्रव

Q3. अन्तराअणुक बल नगण्य होता है

(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) इन सभी में

(c) गैस में

Q4. निम्न पदार्थ ऊर्ध्वपातज है

(a) सल्फर
(b) नौसादर
(c) बर्फ
(d) कोयला

(b) नौसादर

Q5. कौन-सी वस्तु द्रव्य नहीं है?

(a) कोयला
(b) प्रकाश
(c) लकड़ी
(d) कॉपर

(b) प्रकाश

Q6. ग्राम द्रव्यमान के लुप्त होने पर उत्पन्न ऊर्जा होगी

(a) mc अर्ग
(b) mc2 अर्ग
(c) m/c अर्ग
(d) mc2 अर्ग

(b) mc2 अर्ग

Q7. प्रकृति में जल किस अवस्था में मिलता है?

(a) ठोस
(b) द्रव
(c) ठोस, द्रव और गैस
(d) गैस

(c) ठोस, द्रव और गैस

Q8. ठोस अवस्था में अणुओं की गतिज ऊर्जा होती है

(a) गैस के अणुओं से अधिक
(b) द्रव के अणुओं से अधिक
(c) गैस के अणुओं के बराबर
(d) द्रव के अणुओं से कम

(d) द्रव के अणुओं से कम

Q9. अन्तराअणुक बल अधिक होता है ।

(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) तीनों में समान

(a) ठोस में

Q10. जिस ताप पर द्रव का वाष्पदाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, उस ताप को कहते हैं

(a) गलनांक
(b) हिमांक
(c) क्वथनांक
(d) क्रान्तिक ताप

(c) क्वथनांक

Bihar Para medicalchemistry online test PDF download 2023

Q11. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योंकि

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) जल का क्वथनांक कम हो जाता है
(c) दाब स्थिर रहता है
(d) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है

Q12. गैस द्रव्य की वह अवस्था है, जिसका

(a) आयतन तथा आकार दोनों निश्चित होते हैं
(b) आयतन निश्चित तथा आकार अनिश्चित होता है
(c) आयतन अनिश्चित तथा आकार निश्चित होता है
(d) आयतन तथा आकार दोनों अनिश्चित होते हैं

(d) आयतन तथा आकार दोनों अनिश्चित होते हैं

Q13. निम्न में से कौन-सा उत्फुल्ल है?

(a) MgSO4
(b) Na2CO3 2H2O
(c) ZnSO4
(d) NaHCO3

Q14. बिना गर्म किए किसी ताप पर किसी द्रव की सतह से अणुओं के धीरे-धीरे वायु में मिलने की क्रिया को कहते हैं

(a) क्वथन
(b) निर्वात् आसवन
(c) वाष्पन
(d) आसवन

(c) वाष्पन

Q15. जब बर्फ पिघलती है तो अणुओं की स्थितिज ऊर्जा

(a) अपरिवर्तित रहती है,
(b) घटती है
(c) बढ़ती है
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) घटती है

Q16. ऊर्ध्वपातन में सर्वप्रथम क्रिया होती है

(a) गर्मी पाकर अणुओं की गतिज ऊर्जा में अत्यधिक वृद्धि
(b) अणुओं के बीच आकर्षण बल
(c) ठोस का द्रव में अल्पकाल के लिए परिवर्तन
(d) अणुओं का स्वतन्त्र हो जाना

(a) गर्मी पाकर अणुओं की गतिज ऊर्जा में अत्यधिक वृद्धि

Q17. निम्न में से कौन-सा युग्म यौगिकों को प्रदर्शित करता है?

(a) शहद एवं नमक
(b) दूध एवं पानी
(c) शहद एवं पानी
(d) पानी एवं साबुन

(d) पानी एवं साबुन

Q18. भूगर्भ (पृथ्वी में) सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली धातु है

(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) ऐलुमिनियम
(d) चाँदी

(c) ऐलुमिनियम

Q19. जल में घुलनशील अशुद्धियाँ इसके

(a) क्वथनांक को कम कर देती हैं
(b) क्वथनांक को बढ़ा देती हैं।
(c) हिमांक को बढ़ा देती हैं
(d) हिमांक पर कोई प्रभाव नहीं डालती

(b) क्वथनांक को बढ़ा देती हैं।

Q20. नौसादर और नमक को पृथक् (अलग) किया जा सकता

(a) क्रिस्टलन द्वारा
(b) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
(c) सर्वपातन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Para medical chemistry ka objective question 2023

Q21. निम्नलिखित में से मिश्रण हैं टूथपेस्ट, संगमरमर, लोहा, दूध, सोना, स्याही, चीनी, वायर

(a) लोहा, चीनी, स्याही
(b) वायु. सोना, दूध, संगमरमर
(C) टूथपेस्ट, दूध, स्याही, वायु
(d) टूथपेस्ट, दूध, जल

(C) टूथपेस्ट, दूध, स्याही, वायु

Q22. निम्नलिखित में से रासायनिक परिवर्तन नहीं है

(a) कोयले का जलना
(b) दूध का सड़ना
(C) वाष्प का बनना
(d) जल का निर्माण

(C) वाष्प का बनना

Q23. धातु के वर्तन में रखा दूध निम्न में से किस परिस्थिति में सर्वाधिक शीघ्रता से ठण्डा हो जायेगा?

(a) जब बर्तन के ढक्कन पर पर्याप्त बर्फ रखी जाये
(b) जब दूध के बर्तन को बर्फ की सिल्ली पर रखा जाये
(c) जब बर्फ को बर्तन के चारों ओर रखा जाये
(d) उपरोक्त सभी दशाओं में समान समय लगेगा

(c) जब बर्फ को बर्तन के चारों ओर रखा जाये

Q24. निम्न में से कौन-सा तत्व है? –

(a) सिलिका
(b) काँच
(c) मैग्नीशियम
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मैग्नीशियम

Q25. अन्तराअणुक स्थान अधिक होता है

(a) ठोस में
(b) गैस में
(c) द्रव में
(d) सभी में समान

(b) गैस में

Q26. क्रिस्टलीय ठोस है

(a) काँच
(b) प्लास्टिक
(c) रबर
(d) शक्कर (शर्करा)

(d) शक्कर (शर्करा)

Q27. गर्म करने पर नौसादर (साल्ट-अमोनिक) विद्यटित हो जाता है

(a) N2, HCl
(b) N2, CI2
(C) H2,O2
(d) NH3, HCI

Read Also…….

Bihar Para Medical Dental Physics Chapter Wise Question 2023

1 मापन
2 सदिश राशि एवं अदिश राशि
3 गति 
4 गति के नियम
5 गति & बल
6 बल आघूर्ण
7 कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
8 तरंग  एवं ध्वनि
9 विधुत & चुम्बकत्व
10 उष्मा