यहां पर बिहार पारा मेडिकल डेंटल प्रवेश परीक्षा 2023 में होने वाले परीक्षा से संबंधित बिहार पारा मेडिकल रसायन विज्ञान का पहला चैप्टर विज्ञान एवं रसायन से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया हुआ है जहां से आप इन सभी प्रश्नों को पढ़कर ( Bihar Para Medical Entrance Exam 2023 ) बिहार पारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2023 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और आप बिहार पारा मेडिकल डेंटल में कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे इसलिए हमारे इस प्रश्न को बेहतर ढंग से पढ़ें
Bihar Para Medical Dental ( विज्ञान एवं रसायन ) Objective Question
Q1. क्रमबद्ध सुव्यवस्थित ज्ञान को कहा जाता है
(a) ज्ञान
(b) विद्या
(c) विज्ञान
(d) प्रेक्षण
(c) विज्ञान
Q2. आधुनिक रसायन विज्ञान के जन्मदाता थे
(a) प्रीस्टले
(b) लेवोशिए
(c) शीले
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) लेवोशिए
Q3. रसायन विज्ञान का ज्ञान सर्वप्रथम किस देश में हआ?
(a) चीन-यूनान
(b) मिस्र-अरब
(c) अमेरिका-इंग्लैण्ड
(d) भारत-चीन
(b) मिस्र-अरब
Q4. कैमेस्ट्री की उत्पत्ति कैमि शब्द से हुई जोकि प्राचीन नाम है
(a) चीन का
(b) भारत का
(c) अमेरिका का
(d) मिस्र का
(d) मिस्र का
Q5. रासायनिक अभिक्रियाएँ जिन नियमों एवं परिस्थितियों पर आधारित हैं, उनका अध्ययन किया जाता है रसायन शास्त्र की शाखा
(a) अकार्बनिक रसायन में
(b) वैश्लेषिक रसायन में
(c) कार्बनिक रसायन में
(d) भौतिक रसायन में
(d) भौतिक रसायन में
Q6. निम्न में से कार्बनिक यौगिक है
(a) CO2
(b) CS2
(c) CH4
(d) SO2
(c)
Q7. निम्न में से रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखा है
(a) जैव रसायन
(b) औषधि रसायन
(c) कार्बनिक रसायन
(d) सामान्य रसायन
(c) कार्बनिक रसायन
Q8. चेचक के टीके के आविष्कारक है
(a) एडवर्ड जेनर
(b) बर्जीलियस
(c) लुईस पाश्चर
(d) गेबर
(a) एडवर्ड जेनर
Bihar PMD chemistry ka objective question 2023
Q9. निम्न में से जर्मनाशी है
(a) क्लोरोबेन्जीन
(b) डेटॉल
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) (a) व (b) दोनों
Q10. पौधों को कीटाणुओं व रोगों से बचाता है
(a) क्लोरीन
(b) डी.डी.टी.
(c) क्लोरोफॉर्म
(d) ईथर
(b) डी.डी.टी.
Q11. बी.एच.सी. का पूरा नाम है
(a) बेन्जीन हाइड्रोक्लोराइड
(b) बेन्जीन हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) बेन्जीन हाइड्रॉक्सी कार्बोनेट
(d) बेन्जीन हेक्सा क्लोराइड
(d) बेन्जीन हेक्सा क्लोराइड
Q12. आदर्श गैस व्यवहार है एक
(a) प्रेक्षण
(b) प्राकृतिक नियम
(c) परिकल्पना
(d) उपरोक्त सभी
(c) परिकल्पना
Q13. निम्न में से कौन रासायनिक पदार्थ के संघटन से निर्मित होते हैं?
(a) यूरिया
(b) सल्फा ड्रग्स
(c) डेटॉल
(d) ये सभी
(d) ये सभी
Read Also………
Bihar Para Medical Dental Physics Chapter Wise Question 2023
1 | मापन |
2 | सदिश राशि एवं अदिश राशि |
3 | गति |
4 | गति के नियम |
5 | गति & बल |
6 | बल आघूर्ण |
7 | कार्य ऊर्जा एवं शक्ति |
8 | तरंग एवं ध्वनि |
9 | विधुत & चुम्बकत्व |
10 | उष्मा |