Bihar Paramedical Practice Set PDF download 2023 | बिहार पारा मेडिकल जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर 2023 SET – 2

Bihar Paramedical Practice Set PDF download 2023

दोस्तों यहां पर बिहार Paramedical entrance exam model paper 2023 pdf से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव आंसर दिया गया है। इसे पढ़कर बिहार पारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2023 की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। तथा दोस्तों यह बिहार पारा मेडिकल इंटर स्तरीय क्वेश्चन आंसर है। Bihar paramedical model paper 2023 Genrel knowledge 


Bihar Para Medical General Science Model Paper 2023

Q1. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई ?

(A) जफर खाँ
(B) नुसरत खाँ
(C) अल्प खाँ
(D) उलूग खाँ

Answer :-(A) जफर खाँ


Q2. सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) कंचनजंघा
(B) रूंडुन
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ

Answer :-(B) रूंडुन


Q3. मरमागाओ पत्तन स्थित है

(A) ओडिशा में
(B) तमिलनाडु में
(C) गोवा में
(D) केरल में

Answer :-(C) गोवा में


Q4.भारत में सबसे महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है

(A) गहरे समुद्र में
(B) अपतट में
(C) सांस्कृतिक अन्तःस्थलीय में
(D) प्राकृतिक अन्तःस्थलीय में

Answer :-(B) अपतट में


Q5. हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि-अनुसार सही क्रम संकेत करें। युद्ध स्थलों के नाम नीचे अंकित हैं

(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिन्द
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिन्द
(C) सरहिन्द, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द

Answer :-(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द


Q6.बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई

(A) मढ़ौरा में
(B) बेतिया में
(C) मोतिहारी में
(D) पटना में

Answer :-(C) मोतिहारी में


Q7. निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा से मिलती है ?

1. गण्डक
2. सोन
3. घाघरा
4. पुनपुन

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) 1, 2, 3 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 4
(C) 1, 3 एवं 4
(D) 2 एवं 4

Answer :-(A) 1, 2, 3 एवं 4


Q8. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का स्वर्ण युग कहा है ?

(A) वी. ए. स्मिथ
(B) जे. एन. सरकार
(C) ए. एल. श्रीवास्तव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(A) वी. ए. स्मिथ


Q9. लोकसभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके

(A) वैध मतों का 1/3
(B) वैध मतों का 1/4
(C) वैध मतों का 1/5
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q10. मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी होती है

(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) प्रधानमंत्री के प्रति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष के प्रति
(D) संसद के प्रति

Answer :-(D) संसद के प्रति


Q11. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवण्टन आधारित है

(A) 1951 की जनगणना पर
(B) 1961 की जनगणना पर
(C) 1971 की जनगणना पर
(D) 1981 की जनगणना पर

Answer :-(C) 1971 की जनगणना पर


Q12. यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए

(A) मुख्यमंत्री को
(B) राज्यपाल को
(C) उपाध्यक्ष को
(D) भारत के राष्ट्रपति को

Answer :-(C) उपाध्यक्ष को


Q13. राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) उच्चतम न्यायालय को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q14. पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अन्तिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्


bihar paramedical g.k objective question answer 2023 download

Q15. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है- 

(A) चावल के उत्पादन में
(B) दालों के उत्पादन में
(C) पटसन के उत्पादन में
(D) गेहूँ के उत्पादन में

Answer :-(D) गेहूँ के उत्पादन में


Q16. भारत में राज्य सरकारों के लिए आय का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है

(A) भूमि कर
(B) कृषि आय कर
(C) आयात शुल्क
(D) बिक्री कर

Answer :-(D) बिक्री कर


Q17. नमक सत्याग्रह किस सन् में प्रारंभ हुआ था ?

(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में

Answer :-(A) 1930 में


Q18. – एपेक (APEC) का पूर्ण रूप क्या है

(A) एशिया फॉर पीस एण्ड इकोनॉमिक कोऑपरेशन
(B) एशिया पैक्ट फॉर इनवाइरनमेण्ट कण्ट्रोल कोऑपरेशन
(C) एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कण्ट्रोल
(D) एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन

Answer :-(D) एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन


Q19. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था

(A) ईंटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का

Answer :-(C) लकड़ी का


Q20. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था

(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची

Answer :-(A) वाराणसी


Q21. आधुनिकतम विकसित पादप वर्ग निम्न में से कौन है ?

(A) घास
(B) कोनीफर्स
(C) मॉस
(D) जिम्नोस्पर्म

Answer :-(A) घास


Q22. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है

(A) एन्थोलॉजी
(B) एग्रेस्टोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) पालिनोलॉजी

Answer :-(A) एन्थोलॉजी


Q23. वे पौधा जिसमें कभी पुष्प या बीज नहीं बनते हैं

(A) आर्किडस
(B) जिम्नोस्पर्म
(C) क्रिप्टोगैम्स
(D) एन्जियोस्पर्म

Answer :-(C) क्रिप्टोगैम्स


Q24. प्रोटीन संश्लेषण कहाँ पर होता है ?

(A) गोल्जीकॉय
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) सेन्ट्रोसोम

Answer :-(B) राइबोसोम


Q25. निम्न में कौन सबसे बड़ा कोशिकांग है ?

(A) गुणसूत्र
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) गॉल्जीकाय
(D) प्लास्टिड

Answer :-(D) प्लास्टिड


Q26. जीन का कृत्रिम संश्लेषण किसने किया ?

(A) ओकोआ
(B) नीरेनबर्ग
(C) कोर्नबर्ग
(D) हरगोविन्द खुराना

Answer :-(D) हरगोविन्द खुराना


Q27. कोशिकीय घटकों को किस विधि से भौतिक रूप में अलग किया जा सकता है ?

(A) रेडियोऐक्टिव-ट्रेसिंग
(B) सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(C) क्रोमेटेग्राफी
(D) सेन्ट्रीफ्यूगेशन

Answer :-(D) सेन्ट्रीफ्यूगेशन


Q28. ‘ओटोसोम’ (Autosome) क्या है?

(A) लिंगी गुणसूत्र को छोड़कर अन्य गुणसूत्र
(B) एक्रोमैटिक (Achromatic)
(C) गुणसूत्र नहीं है
(D) लिंग गुणसूत्र

Answer :-(A) लिंगी गुणसूत्र को छोड़कर अन्य गुणसूत्र


Q29. बारबरा-मैकलिन्टोक किस पर कार्य करने के लिए प्रसिद्ध हैं ?

(A) मटर
(B) मक्का
(C) चावल
(D) गेहूँ

Answer :-(B) मक्का


general knowledge Bihar paramedical ka objective question 2023

Q30. वह ऊतक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए जिम्मेदार है

(A) जाइलम
(B) बल्कुट
(C) फ्लोएम
(D) कैम्बियम

Answer :-(D) कैम्बियम


Q31. एक वस्तु 16 मी. की दूरी 4 सेकेण्ड में तय करती है तथा पुनः 16 मी. की दूरी 2 सेकेण्ड में तय करती है। वस्तु की औसत चाल क्या होगी?

(A) 5.4 मी./से.
(B) 5.33 मी./से.
(C) 4.80 मी./से.
(D) 6.43 मी./से.

Answer :-(B) 5.33 मी./से.


Q32. एक बस की गति 5 s में 80 km h-1 घटकर 60 km h-1 हो जाती है। बस का त्वरण ज्ञात कीजिए।

(A) 1.11 m/s2
(B) 1.6 m/s2
(C) 2.4 m/s2
(D) 1.3 m/s2

Answer :-(A)


Q33. एक रेसिंग कार का एकसमान त्वरण 4 ms-2 है। गति प्रारंभ करने के बाद 10s में वह कितनी दूरी तय करेगी ?


(A) 350 m

(B) 300 m
(C) 200 m
(D) 500 m

Answer :-(C) 200 m


Q34. प्रकाश के किसी रंग का तरंगदैर्घ्य 5800A है। इसे नैनोमीटर में व्यक्त करें।

(A) 930 nm
(B) 370 nm
(C) 640 nm
(D) 580 nm

Answer :-(D) 580 nm


Q35. कोई तारा पृथ्वी से 5 प्रकाश-वर्ष दूर है। उसकीदूरी का परिकलन किलोमीटर मेंकरें प्रकाशका वेग 3 x 108 m/s है।

(A) 1 x 1013 किमी.
(B) 5.0 x 1010 किमी.
(C) 2.5 x 1011 किमी.
(D) 4.73 x 1013 किमी.

Answer :-(D) 4.73 x 1013 किमी.


Q36. आतिशबाजी में चटक लाल रंग निम्न कीउपस्थिति के कारण होता है–

(A) सोडियम
(B) बेरियम
(C) मैग्नीशियम
(D) स्ट्रांशियम

Answer :-(D) स्ट्रांशियम


Q37. दियासलाई में प्रयुक्त होता है

(A) लाल फॉस्फोरस
(B) सफेद फॉस्फोरस
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम

Answer :-(A) लाल फॉस्फोरस


Q38. लार में पाया जाने वाला एन्जाइम, जो कि स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है

(A) फाइएलिम
(B) जाइमेस
(C) लाइपेस
(D) इरेप्सिन

Answer :-(A) फाइएलिम


Q39. कार्बनिक यौगिक के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने वाली क्रिया को कहते हैं

(A) क्लोरीनीकरण
(B) बहुलीकरण
(C) पाश्चुरीकरण
(D) किण्वन

Answer :-(D) किण्वन


Q40. कार व मोटरों में प्रयोग किया जाने वाला पेट्रोल निम्न का मिश्रण होता है

(A) हाइड्रोकार्बन
(B) एल्कोहॉल व ईथर
(C) हाइड्रोकार्बन व ईथर
(D) सभी सत्य हैं

Answer :-(A) हाइड्रोकार्बन


Q41. पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है


(A) ब्यूटेन
(B) टेट्रा एथिल लेड
(C) नाइट्रोटॉल्वीन
(D) डी. डी. टी.

Answer :-(B) टेट्रा एथिल लेड

 


Q42. प्रोटीन मानव शरीर में निम्न एन्जाइम की उपस्थिति | में एमिनो अम्ल अपघटित होते हैं

(A) जाइमेस
(B) फाइएलिम
(C) पेप्सीन
(D) इनवेंज

Answer :-(C) पेप्सीन


Q43. परमाणु भार की इकाई है :

(A) ग्राम
(B) पाउण्ड
(C) माइक्रोमिलीग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(A) ग्राम


Q44. दवा बनाने के काम आता है

(A) बेन्जोइक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) पिक्रिक अम्ल
(D) अम्लराज

Answer :-(A) बेन्जोइक अम्ल

 


paramedical entrance exam model paper 2023 pdf

Q45. क्षारीय विलयन का pH होता है

(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक
(D) निश्चित नहीं

Answer :-(C) 7 से अधिक


Q46. 6b2 द्वारा 24a2b2 को विभाजित करने पर हमें क्या प्राप्त होगा?

(A) 4b2
(B) 4a2
(C) 4a2b2
(D) 4

Answer :-(B)


Q47. 612 किमी. की यात्रा करने के लिए, एकएक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 9 घंटे अधिक समय लेती है। यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दुगुनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तुलना में 3 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति (किमी./घंटा में) क्या है ?

(A) 40.8
(B) 51
(C) 30.6
(D) 61.2

Answer :-(A) 40.8


Q48. यदि Vicer1= x तो x का मान क्या होगा?

(A) cot A
(B) tan A
(C) sin A
(D) cos A

Answer :-(B) tan A


Q49. प्रदीप ने 14 दिन में एक काम को 1/4th भाग पूरा कर लिया है। सकीब बचा हुआ काम 56 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर यह काम कितने दिन में पूरा कर सकते हैं ?

(A) 64 दिन
(B) 32 दिन
(C) 16 दिन
(D) 8 दिन

Answer :-(B) 32 दिन


Q50. ‘घर-आँगन’ किस समास का उदाहरण है?

(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि

Answer :-(A) तत्पुरुष


Q51. ‘साड़ी’ का बहुवचन क्या होगा ?

(A) साड़ियाँ
(B) साड़िये
(C) साड़ियों
(D) साड़ीयाँ

Answer :-(A) साड़ियाँ


Q52. ‘मैं भी यह जानता हूँ’ इस वाक्य में ‘भी’ कौन-सा निपात है?

(A) स्वीकारात्मक निपात
(B) नकारात्मक निपात
(C) निषेधात्मक निपात
(D) बलदायक निपात

Answer :-(D) बलदायक निपात

Q53. एक दुकानदार को 17 ओमेगा घडियाँ बेच कर 7 ओमेगा घड़ियों की बिक्री कीमत के बराबर लाभ होता है। उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा ?

(A) 41.1 प्रतिशत
(B) 82.2 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 12.2 प्रतिशत

Answer :-(C) 70 प्रतिशत


Q54. दसवीं कक्षा के डिविजन A में 30 छात्रों द्वारा प्राप्त किये गये अंकों का औसत 67 है, डिविजन-B के 55 छात्रों के अंकों का औसत 63 है और डिविजन-C के 40 छात्रों के अंकों का औसत 61 हैं। दसवीं कक्षा के तीनों डिविजन के छात्रों के अंकों का औसत क्या है ?

(A) 63.32
(B) 62.62
(C) 61.92
(D) 64.72

Answer :-(A) 63.32


Q55. राज एक मशीन 51 लाख रु. में घाटे में बेचता है। यदि उसने उसे 60 लाख रु. में बेचा होता, तो उसका लाभ उसके पूर्व घाटे का 8 गुना होता है। मशीन का क्रय मूल्य क्या है ?

(A) 59 लाख रु.
(B) 52 लाख रु.
(C) 66.375 लाख रु.
(D) 45 लाख रु.

Answer :-(B) 52 लाख रु.


Q56. A एक काम का 75%, 50 दिन में पूरा करना है फिर वो B को बुलाता है और वे दो मिलकर बचा हुआ काम 10 दिन में पूरा करने हैं। पूरा काम अकेले करने में B को कितना समय लगेगा ?

(A) 200 दिन
(B) 50 दिन
(C) 100 दिन
(D) 125 दिन

Answer :-(C) 100 दिन


Q57. यदि 2cos A sin B = x तो x का क्या मान है ?

(A) sin (A+ B) + sin (A-B)
(B) cos (A+ B)+ cos (A-B)
(C) sin (A + B) – sin (A- B)
(D) cos (A – B)– cos (A+ B)

Answer :-(C) sin (A + B) – sin (A- B)


Q58. 48×3-8×2-93x-45 के गुणनखंड क्या है ?

(A) (4x +3) (4x -3) (3x-5)
(B) (4x -3) (4x-3) (3x-5)
(C) (4x + 3) (4x + 3) (3x-5)
(D) (4x-3) (4x + 3) (3x + 5)

Answer :-(C)


बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर 2023

Q59. x और y ऐसी दो संख्याएं हैं जिनका माध्य अनुपात 8 है और तृतीय अनुपात 512 है, और y का मान क्या है ?

(A) 2 और 16
(B) 2 और 32
(C) 4 और 32
(D) 4 और 11

Answer :-(B) 2 और 32


Q60. ‘सजावट’ शब्द में सही प्रत्यय है

(A) आवट
(B) वट
(C) वाट
(D) अट

Answer :-(A) आवट


Q61. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द में सही उपसर्ग का चयन कीजिए

(A) प्र
(B) प्रति
(C) पर
(D) परि

Answer :-(B) प्रति


Q62. ‘पवर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता

(A) कण्ठ
(B) मूर्धा
(C) ओष्ठ
(D) तालु

Answer :-(C) ओष्ठ


Q63. ‘मुनीन्द्र’ का संधि-विच्छेद है __

(A) मुनि + इन्द्र
(B) मुनि + ईन्द्र
(C) मुनी + इन्द्र
(D) मुनिः + इन्द्र

Answer :-(A) मुनि + इन्द्र


Q64. ‘हलवाई’ का स्त्रीलिंग है

(A) हलवाईन
(B) हलवाइन
(C) हलवायीन
(D) हलवानी

Answer :-(B) हलवाइन


Q65. स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए

(A) संविधान
(B) संसद
(C) संगठन
(D) सिन्दूर

Answer :-(B) संसद


Q66. ‘लिफाफा’ शब्द है

(A) अरबी का
(B) फारसी का
(C) हिन्दी का
(D) संस्कृत का

Answer :-(A) अरबी का


Q67. ‘सम् + सार’ शब्द में संधि निर्देश कीजिए .

(A) स्वर संधि
(B) व्यञ्जन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) दीर्घ संधि

Answer :-(B) व्यञ्जन संधि


Q68. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(A) खूब लाभ होना
(B) अधिक प्यारा होना
(C) भाग जाना
(D) लापता होना

Answer :-(D) लापता होना


Q69. ‘आलोक’ का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) अनुलोम
(B) अवनति
(C) अंधकार
(D) प्राचीन

Answer :-(C) अंधकार


Q70. निम्नलिखित में से कौन ‘संयुक्त व्यंजन’ का उदाहरण है ?

(A) ङ, ब
(B) ण, न
(C) श, ष
(D) क्ष, त्र

Answer :-(D) क्ष, त्र


Q71.  सही वर्तनी का चयन कीजिए

(A) इतिहासिक
(B) ऐतिहासिक
(C) एतिहासिक
(D) इतिहासीक

Answer :-(B) ऐतिहासिक

paramedical Hindi objective question PDF download


 1 BCECE Work Power and Energy V.V.I Objective Question Paper 2023
 2 Polytechnic (wave and sound) तरंग  एवं ध्वनि Objective Question Paper 
 3 Polytechnic Physics गति & बल V.V.I Objective Question 2023
 4 बिहार पॉलिटेक्निक ( गुरुत्वाकर्षण ) Objective Question
 5 Bihar Polytechnic मात्रक एवं मापक V.V.I Objective Question Paper 2023
 6 Class 10th ( हमारा पर्यावरण ) V.V.I Objective Question Paper
 7 Bihar Polytechnic Entrance Exam Question Paper 2023