Bihar Paramedical inter level Practice Set 2023 | बिहार पारा मेडिकल के लिए यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जरूर पढ़ें।

पारा मेडिकल :- Here is the very important question answer of Bihar Para Medical Examination, friends are preparing for Bihar Para Medical General Science Model Paper 2023 and want to read the general knowledge Bihar paramedical ka, here पारा मेडिकल Practice Set has been given. By reading which you can prepare yourself


General knowledge Bihar paramedical ka objective question 2023

Q1. इन देशों में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) यूनाइटेड किंगडम

Answer :-(B) जर्मनी


Q2. वह कौन एकमात्र भारतीय है जिसको ग्रेट ब्रिटेन ने ‘लॉर्ड’ का खिताब दिया है ?

(A) स्वर्ण सिंह
(B) स्वराज लाल
(C) स्वराज पाल
(D) धनराज पाल

Answer :-(C) स्वराज पाल


Q3. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है ?

(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) चेन्नई

Answer :-(C) बंगलौर


Q4. रामेश्वरम किस राज्य का हिस्सा है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer :-(C) तमिलनाडु


Q5. पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था ?

(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 20 मई, 1998

Answer :-(C) 11 मई, 1998


Q6. ‘ग्राण्ड केनियान’ है

(A) एक खड्ड
(B) एक बड़ी तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुरानी तोप

Answer :-(A) एक खड्ड


Q7. किसी स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है ?

(A) देशान्तर रेखा (Longitude)
(B) अक्षांश रेखा (Latitude)
(C) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line)
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian)

Answer :-(A) देशान्तर रेखा (Longitude)


Q8. बोडो निवासी है

(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदे  के

Answer :-(A) गारो पहाड़ी के


Q9. पनामा नहर जोड़ती है

(A) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अन्ध्र महासागर को
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

Answer :-(B) प्रशान्त महासागर एवं अन्ध्र महासागर को


bihar para medical general knowledge objective question answer

Q10. पंचायती राज को ……. के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया।

(A) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों
(D) भारतीय संविधान के 74वाँ संशोधन

Answer :-(C) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों


Q11. भूमि सुधार… के विषयों के अन्तर्गत है।

(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(C) राज्य सूची


Q12. भारतीय मुद्रा छापी जाती है

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में
(B) वित्त मंत्रालय में
(C) संसद में
(D) नासिक प्रिटिंग प्रेस में

Answer :-(D) नासिक प्रिटिंग प्रेस में


Q13. भारत में पहला पन-बिजली शक्ति केन्द्र प्रारम्भ हुआ

(A) पाइकारा में
(B) कोयना में
(C) भाखरा नांग्ल में
(D) शिवसमुद्रम् में

Answer :-(D) शिवसमुद्रम् में


Q14. ‘दुर्लभ मुद्रा’ (Hard Currency) का आशय उस मुद्रा से है, जो –

(A) वहन करने में बहुत कठिन है
(B) कमाने में बहुत कठिन है
(C) विकसित देशों का है।
(D) विकासशील देशों का है

Answer :-(C) विकसित देशों का है।


Q15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक

(A) असैनिक सेवक
(B) विज्ञानी
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) मिलिट्री कमाण्डर

Answer :-(A) असैनिक सेवक


Q16. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फाँसी दी गई, मार्च

(A) 1911 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1931 ई० में
(D) 1941 ई० में

Answer :-(C) 1931 ई० में


Q17. लन्दन में जनरल डायर को किसने गोली मारी थी ?

(A) बी.सी.पाल ने
(B) खुदीराम ने
(C) मदनलाल ने
(D) उधम सिंह ने

Answer :-(D) उधम सिंह ने


Q18. स्वराज पार्टी का गठन ……. की असफलता के बाद हुआ।

(A) असहयोग आन्दोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन

Answer :-(A) असहयोग आन्दोलन


Q19. नाबार्ड (NABARD) उधार देता है

(A) कृषि के व्यष्टि को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों की
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को

Answer :-(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों की


bihar paramedical g.k objective question answer 2023 download

Q20. W.T.O. अस्तित्व में आया

(A) जनवरी 1994
(B) जनवरी 1995
(C) जनवरी 1996
(D) जनवरी 1997

Answer :-(B) जनवरी 1995


Q21. व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है

(A) फ्लोएम से
(B) कॉर्क कैम्बियम से
(C) जाइलम से
(D) संवहन कैम्बियम से

Answer :-(B) कॉर्क कैम्बियम से


Q22. वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि

(A) शाखाओं की संख्या ज्ञात करना
(B) वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना
(C) वृक्ष पर उपस्थित पत्तियों की संख्या गिनना
(D) वृक्ष का व्यास या ऊंचाई ज्ञात करना

Answer :-(B) वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना


Q23. पादपों में जल के परिवहन का कार्य कौन करता

(A) काटेंक्स
(B) कैम्बियम
(C) फ्लोएम
(D) जाइलम

Answer :-(D) जाइलम


Q24. कपास के रेशे पौधे के किस भाग में पाये जाते हैं ?

(A) तने की छाल के तन्तु .
(B) जड़ के फ्लोएम तन्तु
(C) बीजों पर अधिचर्मी रोम
(D) जल की काष्ठीय तन्तु

Answer :-(C) बीजों पर अधिचर्मी रोम


Q25. निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है ?

(A) प्रकाश
(B) पानी
(C) हवा
(D) ताप

Answer :-(A) प्रकाश


Q26. ‘श्वसन मूल’ पायी जाती है

(A) पान में
(B) सिंघाड़े में
(C) मक्का में
(D) जूशिया में

Answer :-(D) जूशिया में


Q27. अदरक एक तना है जड़ नहीं, क्योंकि

(A) यह भूमि के समान्तर स्थिर होता है
(B) इसमें पर्व तथा पर्व सन्धियां होती है
(C) यह भोजन संग्रह करता है
(D) इसमें क्लोरोफिल का अभाव होता है

Answer :-(B) इसमें पर्व तथा पर्व सन्धियां होती है


Q28. फूलगोभी में खाने योग्य भाग है

(A) फल
(B) पुष्पक्रम
(C) वृक्ष
(D) कलिका

Answer :-(B) पुष्पक्रम


Q29. जब पूरा तना पत्ती में रूपान्तरित हो जाता है. तो कहलाता है

(A) पत्र कलिका
(B) फिलोड
(C) पर्णाभ स्तम्भ
(D) स्तम्भ कन्द

Answer :-(C) पर्णाभ स्तम्भ


Bihar Para Medical General Science Model Paper 2023

Q30. खुराक में प्रोटीन की अत्यधिक कमी से निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी हो सकती है

(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) क्वाशियोरकर
(D) अमीबायसिस

Answer :-(C) क्वाशियोरकर


Q31. किसी पेण्डुलम की लम्बाई दुगनी कर देने पर उसका आवर्त काल

(A) 4 गुना बढ़ जायेगा
(B) 2 गुना बढ़ जायेगा
(C) वही रहेगा
(D) 2 गुना बढ़ जायेगा

Answer :-(D) 2 गुना बढ़ जायेगा


Q32. भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) स्थित है

(A) बेंगलुरु में
(B) मुम्बई में
(C) दिल्ली में
(D) लखनऊ में

Answer :-(A) बेंगलुरु में


Q33. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए

सूची I सूची सूची II
(a) अमीटर (1) विभवान्तर
(b) अनेमोमीटर (2) विद्युत धारा
(c) पायरोमीटर (3) वायु की चाल
(d) वोल्टमीटर (4) उच्च ताप

कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 1 3
(B) 1 4 2 3
(C) 4 3 1 2
(D) 2 3 4 1

Answer :-(D)


Q34. पराध्वनिक विमानों (Supersonic planes) की चाल होती है

(A) ध्वनि की चाल के बराबर
(B) ध्वनि की चाल से अधिक
(C) ध्वनि की चाल से कम
(D) कुछ भी हो सकती है

Answer :-(B) ध्वनि की चाल से अधिक


Q35. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि

(A) चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं
(B) चमगादड़ को अंधेरे में अधिक दिखायी देता
(C) उपर्युक्त दोनों सत्य हैं
(D) दोनों गलत हैं

Answer :-(A) चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं


Q36. मान लीजिए कि आपके परिवार को 50 ग्राम सोने के आभूषण खरीदने हैं। सोने के द्रव्यमान में प्रतिशत अनिश्चितता का स्तर क्या है ? यदि सोने का मूल्य 5 लाख रुपये प्रति किग्रा. है, तो | इस अनिश्चितता को धन के रूप में व्यक्त कीजिए।

(A) 150 रु.
(B) 350 रु.
(C) 250 रु.
(D) 400 रु.

Answer :-(C) 250 रु.


Q37. एक कण 2 0 rad/s के कोणीय वेग से 0.45 m त्रिज्यावाले वृत्तीय पथ पर गतिमान है। इसका रेखीय वेग निकालें।

(A) 7.35 m/s
(B) 5.25 m/s
(C) 3.65 m/s
(D) 2.83 m/s

Answer :-(D) 2.83 m/s


Q38. अब्दुल गाड़ी से स्कूल जाने के क्रम में औसत चाल को 20 km h-1 पाता है। उसी रास्ते से लौटने के समय वहाँ भीड़ कम है और औसत चाल 40 km h-1 है। अब्दुल की इस पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल क्या है ?

(A) 55.37 km/h
(B) 26.67 km/h
(C) 45.23 km/h
(D) 35.43 km/h

Answer :-(B) 26.67 km/h


Q39. ऊषा 90 m लंबे तालाब में तैरती है। वह एक सिरे से दूसरे सिरे तक सरलरेखीय पथ पर जाती है तथा वापस आती है। इस दौरान वह कुल 180 m की दूरी 1 मिनट में तय करती है। ऊषा की औसत वेग ज्ञात कीजिए।

(A) 6 m/s
(B) 8 m/s
(C) 10 m/s
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(D) इनमें से कोई नहीं


Para Medical Inter Level Physics Objective Question Answer

Q40. एक कृत्रिम उपग्रह 422.50 km त्रिज्या की वृत्ताकार कक्षा में घूम रहा है। यदि वह 24 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा करता है, तो उसकी चाल का परिकलन कीजिए।

(A) 4.20 km/s
(B) 8.20 km/s
(C) 3.07 km/s
(D) 5.63 km/s

Answer :-(C) 3.07 km/s


Q41. शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(D) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

Answer :-(C) मैंगनीज डाइऑक्साइ


Q42. सोडियम को जल में डालने पर निम्न गैस निकलती है

(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया

Answer :-(A) हाइड्रोजन


Q43. ‘बेडीलेआइट’ अयस्क है

(A) एल्युमिनियम का
(B) लोहे का
(C) पारे का
(D) जिरकोनियम का

Answer :-(D) जिरकोनियम का


Q44. प्याज-लहसुन में गंध निम्न तत्व के कारण आती है

(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) क्लोरीन
(D) लीथियम

Answer :-(B) पोटैशियम


Q45. रेफ्रिजरेटर में जल को ठण्डा करने के लिये प्रयुक्त गैस है–

(A) क्लोरीन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) अमोनिया

Answer :-(D) अमोनिया


Q46. 1100 लड़के तथा 900 लड़कियाँ एक परीक्षा में शामिल हुए। उनमें 50% लड़के तथा 40% लड़कियाँ उत्तीर्ण हो गई। तदनुसार, उनमें अनुत्तीर्ण का प्रतिशत कितना है ?

(A) 54.5
(B) 45.5
(C) 49.5
(D) 55.5

Answer :-(A) 54.5


Q47. एक दुकान में तीन घड़ियाँ हैं, जिनके अलार्म क्रमशः 15, 25 तथा 30 मिनटों बाद बजते हैं। तीनों घड़ियाँ प्रातः 9 बजे एक साथ अलार्म बजाती हैं। तदनुसार वे दुबारा एक साथ अलार्म कब बजाएंगी ?

(A) 12.30 सायं
(B) 11.20 प्रातः
(C) 11.30 प्रातः
(D) 10 प्रातः

Answer :-(C)


Q48. एक आयताकार खेत का क्षेत्रफल 27000 वर्ग मीटर है और उसकी लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 6 : 5 है। तदनुसार, उस आयताकार खेत का परिमाप कितना है ?

(A) 660 मीटर
(B) 650 मीटर
(C) 600 मीटर
(D) 675 मीटर

Answer :-(A) 660 मीटर


Q49. H तथा W की मासिक आय का अनुपात 4:3 है और उनके खर्च का अनुपात 3 : 2 है। यदि उनमें प्रत्येक 600 रु. प्रतिमास की बचत कर लेता है, तो W की आय कितने रुपये थी ?

(A) 1200 रु.
(B) 2400 रु.
(C) 1800 रु.
(D) 9000 रु.

Answer :-(C) 1800 रु.


para medical math objective question answer pdf download

Q50. एक दुकानदार ने 10 रु. प्रति किग्रा. के 10 किग्रा. चावल में 15 रु. प्रति किग्रा. के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावलों की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु. प्रति किग्रा. के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावलों की मात्रा थी

(A) 10 किग्रा.
(B) 15 किग्रा.
(C) 20 किग्रा.
(D) 30 किग्रा

Answer :-(C) 20 किग्रा.


Q51. शुद्ध दूध से भरे हुए किसी बर्तन से 20% दूध को निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी डाल दिया जाता है तथा वह प्रक्रिया तीन बार दोहराई जाती है। तीसरी संक्रिया के बाद बर्तन में शुद्ध दूध की मात्रा घटकर कितनी रह जाएगी ?

(A) 40.0%
(B) 50.0%
(C) 51.2%
(D) 58.8%

Answer :-(C) 51.2%


Q52. दो भाइयों की वर्तमान आयु का अनुपात 1: 2 है तथा 5 वर्ष पहले यह अनुपात 1: 3 था। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?

(A) 1 : 4
(B) 2 : 3
(C) 3 : 2
(D) 3 : 5

Answer :-(D) 3 : 5


Q53. किसी खेत के 2\5 भाग को A, 6 दिन में जोत सकते हैं और उसी खेत के 1\3भाग को B, 10 दिन में जोत सकता है, A और B दोनों मिलकर उस खेत के 4\5 भाग को निम्न समय में जोत सकेंगे –

(A) 8 दिन में
(B) 4 दिन में
(C) 5 दिन में
(D) 10 दिन में

Answer :-(A) 8 दिन में


Q54. एक नाव धारा के प्रतिकूल 24 किमी. तथा धारा के साथ 36 किमी. की दूरी तय करने में 6 घंटे और धारा के प्रतिकूल 36 किमी. तथा धारा के अनुदिश 24 किमी. की दूरी तय करने – में 6-WER-घंटे लेती है। धारा की चाल क्या है ?

(A) 1 किमी./घंटा
(B) 2 किमी./घंटा
(C) 1.5 किमी./घंटा
(D) 2.5 किमी./घंटा

Answer :-(B) 2 किमी./घंटा


Q55. एक मोटरकार का पहिया 1000 बार घूमने पर 440 मी. की दूरी तय कर लेता है। तदनुसार उस पहिये का व्यास कितने मी. है ?

(A) 0.44
(B) 0.14
(C) 0.24
(D) 0.34

Answer :-(B) 0.14


Q56. मेंहदी किसी काम को 25 घंटे में पूरा कर सकता है। यदि उसकी जाह्नवी ने सहायता की, जो कि 50% अधिक निपण है, तो कितने समय में दोनों काम साथ मिलकर पूरा कर लेंगे ?

(A) 12 घंटे
(B) 10 घंटे
(C) 3 घंटे
(D) 9 घंटे

Answer :-(B) 10 घंटे


Q57. यदि +3≤4x +4 और 3(4-x)-4 ≥2x-2 फिर x का निम्न मानों में से क्या मान होगा ?

(A) 1
(B) 3
(C) -1
(D) -3

Answer :-(A) 1


Q58. A DEF में, G और H क्रमशः DE और DF पर स्थित बिन्दु है। GH, EF के समानांतर है। यदि G DE को 3 : 2 के अनुपात में विभाजित करता है और HF 8 सेमी. है, तो DF की लम्बाई क्या होगी?

(A) 12 सेमी.
(B) 20 सेमी.
(C) 14 सेमी.
(D) 16 सेमी.

Answer :-(B) 20 सेमी.


Q59. 12a4b6, 18a6c2, 36a2b2 के सार्वगुणनखंड क्या है ?

(A) 26a2
(B) 108b2
(C) 6a2b2
(D) 6a2

Answer :-(D)


paramedical question bank 2023 pdf download

Q60. एक अर्द्धगोला के कुल सतह का क्षेत्रफल 462 वर्ग सेमी. है, तो इसके घुमावदार सतह का क्षेत्रफल क्या होगा (r = 22/7 लीजिये)

(A) 616 वर्ग सेमी.
(B) 154 वर्ग सेमी.
(C) 308 वर्ग सेमी.
(D) 462 वर्ग सेमी.

Answer :-(C) 308 वर्ग सेमी.


Q71. In the following Question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from crror, select ‘No Error’. I was taken by surprise (A)/when I came(B)/face to face with my school friend.(C)/No error(D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Answer :-(D)


Q72. In the following Question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the phrase. A hot spring in which water intermittently boils, pushing a tall column of water and steam into the air.

(A) geyser
(B) smite
(C) brew
(D) pitted

Answer :-(A) geyser

Directions (Q.73-74): Select the word with the correct spelling.


Q73.

(A) sylabus
(B) encroach
(C) coalesse
(D) adhetion

Answer :-(B) encroach


Q74.

(A) sargeons
(B) divorsee
(C) depicted
(D) parlancee

Answer :-(C) depicted


Q75. Select the synonym of.– Gregarious

(A) introvert
(B) melancholy.
(C) affable .
(D) pensive

Answer :-(C) affable .


Q76. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सफल का विलोम नहीं है

(A) उत्तीर्ण
(B) विफल
(C) असफल
(D) निष्फल

Answer :-(A) उत्तीर्ण


Q77. ‘राम कृष्ण’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुब्रीहि समास
(C) नञ् समास
(D) कर्मधारय समास

Answer :-(A) द्वन्द्व समास


Q78. विसर्ग संबंधी अशुद्धि को ध्यान में रखते हुए शुद्ध शब्द को बताइये

(A) अ + धो + पतन
(B) अधः + पतन
(C) अधो + पतन
(D) अ + धोः पतन

Answer :-(B) अधः + पतन


Q79. निम्न वाक्य में लिंग संबंधी संशोधन करते हुए सही वाक्य को इंगित कीजिए

(A) वह बुद्धिमान स्त्री है
(B) वह बुद्धिमती स्त्री है
(C) वह बुद्धिमानी स्री है
(D) वह बुद्धिमाती स्त्री है

Answer :-(B) वह बुद्धिमती स्त्री है


hindi model paper 2023 bihar paramedical ka

Q80. ‘अन्तः + राष्ट्रीय’ शब्द में संधि निर्देश कीजिए _

(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि

Answer :-(B) विसर्ग संधि


Q81. निम्नलिखित ध्वनियों में से बताइये कि कौन-सा वर्ण ओष्ठ्य नहीं है ?

(A) म
(B) प
(C) फ
(D) भ

Answer :-(A) म


Q82. ‘आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ निम्न लोकोक्ति का अर्थ बताइये

(A) हरिभजन से विमुख होना
(B) कपास ओटने लगना
(C) तुच्छ कार्य करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(D) इनमें से कोई नहीं


Q83. निम्न मुहावरे का अर्थ बताइए ‘आस्तीन का साँप होना’

(A) विषाक्त होना
(B) चंचल होना
(C) विश्वासघाती होना
(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना

Answer :-(C) विश्वासघाती होना


Q84. ‘रसराज’ की संज्ञा दी गई है

(A) करुण रस को
(B) शृंगार रस को
(C) शान्त रस को
(D) वीर रस को

Answer :-(B) शृंगार रस को


Q85. निम्न में से अशुद्ध बताइए

(A) सौन्दर्यता
(B) सौन्दर्य
(C) सुन्दरता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(A) सौन्दर्यता


Q86. शुद्ध वर्तनी बताइए

(A) पैतृक
(B) पैतृक
(C) पैत्रक
(D) ये सभी

Answer :-(B) पैतृक


Q87. उच्चारण स्थान की दृष्टि से ‘कवर्ग’ के सभी वर्ण क्या कहलाते हैं ?

(A) तालव्य
(B) कंठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) दंत्य

Answer :-(B) कंठ्य


Q88. वर्तनी की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए ‘आग’ शब्द के लिए प्रयुक्त शुद्ध हिन्दी शब्द कौन सा हैं ?

(A) अनिल
(B) अनल
(C) आनल
(D) आनिल

Answer :-(B) अनल


Q89. व्यंजनों में बताइये कि कौन-सा वर्ण महाप्राण हैं ?

(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) ड

Answer :-(B)


Q90. निम्नलिखित में से वचन संबंधी संशोधन को दृष्टिगत रखते हुए सही वाक्य को इंगित कीजिए

(A) वह अनेक विद्या जानता है
(B) वह अनेकों विद्या जानता है
(C) वह अनेक विद्याएँ जानता है
(D) वह अनेकों विद्याएँ जानता है

Answer :-(C) वह अनेक विद्याएँ जानता है


बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर 2023