Polytechnic Physics Question

बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 – Bihar Paramedical Objective Question 2023

बिहार पॉलिटेक्निक:- Friends if after giving the 10th exam. If you want to take the exam of paramedical Exam 2023. So here is a very important objective question paper of the BCECE Polytechnic Joint Exam 2023. By reading this, you can prepare for Bihar Polytechnic Entrance Exam. BCECE Polytechnic Exam 2023 बिहार पॉलिटेक्निक Objective 


Bihar paramedical ka question answer 2023

[ 1 ] लकड़ी से कोयला बनाने की धीमी रासायनिक प्रक्रिया कहलाती है।

[ A ] अपघटन
[ B ] ऑक्सीकरण
[ C ] कार्बनिकरण
[ D ] आसवन

Answer ⇒ D

[ 2 ] ओसांक क्या होता है।

[ A ] दाब
[ B ] आद्रता
[ C ] ताप
[ D ] एक नियतांक

Answer ⇒ C

[ 3 ] द्रव की जिस सतह से वाष्पीकरण की प्रक्रिया होती है वह सत्तह –

[ A ] गर्म हो जाती है
[ B ] ठंडी हो जाती है
[ C ] गर्म और बाद में ठंडी हो जाती है
[ D ] कुछ निश्चित नहीं है

Answer ⇒ B

[ 4 ] भाप इंजन की दक्षता की कोटी होती है लगभग –

[ A ] 100%
[ B ] 80%
[ C ] 50%
[ D ] 10%

Answer ⇒ D

[ 5 ] निम्नलिखित में से किस की विशिष्ट ऊष्मा न्यूनतम होती है।

[ A ] तांबा
[ B ] एलमुनियम
[ C ] एल्कोहल
[ D ] पानी

Answer ⇒ A

बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023

[ 6 ] पानी का क्वथनांक –

[ A ] दाब से घटता है
[ B ] दाब से बढ़ता है
[ C ] दाब पर निर्भर करता है
[ D ] कुछ नहीं चित्र नहीं है

Answer ⇒ B

[ 7 ] निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब बना सकता है।

[ A ] कांच की समतल पट्टी
[ B ] अवतल लेंस
[ C ] उत्तल लेंस
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 8 ] संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभी दृश्यक् लेंस का कार्य है।

[ A ] वास्तु का सीधा प्रतिबिंब बनाना
[ B ] वास्तु का उल्टा प्रतिबिंब बनाना
[ C ] वास्तु का आवर्धित उल्टा प्रतिबिंब बनाना
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 9 ] तालाब के किनारे खड़ा व्यक्ति तालाब की तली पर मछली को देखता है मछली को शुद्ध करने के लिए निशाना लगाना होगा।

[ A ] मछली के कुछ ऊपर
[ B ] मछली के कुछ नीचे
[ C ] मछली के दाईं ओर
[ D ] मछली के बाहर

Answer ⇒ B

[ 10 ] निर्वात में सभी स्वतंत्र रूप से गिर रही वस्तुओं में होता है एक समान –

[ A ] चाल
[ B ] वेग
[ C ] बल
[ D ] त्वरण

Answer ⇒ D

[ 11 ] बर्फ पर मुश्किल होता है चलना क्योंकि –

[ A ] घर्षण बल अधिक लगता है
[ B ] घर्षण बल कम लगता है
[ C ] बर्फ पिघल जाता है
[ D ] इनमें से सभी

Answer ⇒ B

Bihar paramedical chemistry question

[ 12 ] नाऊ पर, जो शांत जल में खड़ी हैं, किनारे की ओर चलने पर नाव जाएगी।

[ A ] किनारे की ओर
[ B ] किनारे से दूर
[ C ] डूब जाएगी
[ D ] अपरिवर्तित रहेगी

Answer ⇒ B

[ 13 ] सूर्य का सतही तापमान क्या है।

[ A ] 2000°C
[ B ] 5000°C
[ C ] 4000°C
[ D ] 1500°C

Answer ⇒ B

[ 14 ] प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है।

[ A ] दूरी
[ B ] शक्ति
[ C ] कार्य
[ D ] [ A ] एवं [ B ] दोनो

Answer ⇒ A

[ 15 ] कोई वस्तु निर्वात में स्वतंत्र रूप से गिर रहीं है तो उसका क्या एक समान होगा।

[ A ] चाल
[ B ] वेग
[ C ] त्वरण
[ D ] बल

Answer ⇒ C

[ 16 ] संवेग दुगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी गुनी होगी।

[ A ] दुगुना
[ B ] चार गुना
[ C ] कोई परिवर्तन नहीं
[ D ] आधा हो जाएगी

Answer ⇒ B

[ 17 ] कोई कार्य करने में समय अवधि बढ़ जाती है तो क्या परिवर्तन होगा।

[ A ] ऊर्जा में कमी
[ B ] ऊर्जा में वृद्धि
[ C ] शक्ति में कमी
[ D ] शक्ति में वृद्धि

Answer ⇒ A

Paramedical Entrance Exam Biology Question Paper

[ 18 ] यदि वस्तु का द्रव्यमान बढ़ा दिया जाए तो आवर्तकाल क्या होगा ?

[ A ] बढ़ जाएगा
[ B ] घट जाएगा
[ C ] दुगुना हो जाएगा
[ D ] अपरिवर्तित रहेगा

Answer ⇒ D

[ 19 ] 233 K किसके बराबर है-

[ A ] 40°F
[ B ] -40°F
[ C ] 40°C
[ D ] 80°F

Answer ⇒ B

[ 20 ] एक पानी के टैंक में 20 पूर्ण तरंगे प्रति सेकेण्ड उत्पादित की जाती है । यदि शृंग एवं उससे निकटस्थ गर्त के बीच की दूरी 30 cm हो तो तरंग का वेग होता-

[ A ] 300 सेमी/से०
[ B ] 600 सेमी/से०
[ C ] 50 सेमी/से०
[ D ] 1200 सेमी/से०

Answer ⇒ B

[ 21 ] निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशि है।

[ A ] संवेग
[ B ] दाब
[ C ] ऊर्जा
[ D ] कार्य

Answer ⇒ A

[ 22 ] यदि केशनली का व्यास दुगुना कर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल ‘ की लम्बाई –

[ A ] दुगुनी हो जाती है
[ B ] आधी रह जाती है
[ C ] वही रहती है
[ D ] शून्य हो जाती है

Answer ⇒ B

[ 23 ] प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिणत किया जाता है।

[ A ] दिष्टकारी द्वारा
[ B ] डायनेमों द्वारा
[ C ] दोनों प्रकार की धारा में
[ D ] किसी में भी नहीं

Answer ⇒ A

Paramedical question paper 2023 pdf download

[ 24 ] गतिक घर्षण बल चरम घर्षण बल –

[ A ] से बड़ा होता है
[ B ] से छोटा होता है
[ C ] के बराबर होता है
[ D ] से कभी बड़ा तो कभी छोटा होता है।

Answer ⇒ C

[ 25 ] न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल –

[ A ] हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए
[ B ] भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं
[ C ] हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे होने चाहिए
[ D ] का परिमाण बराबर होना जरूरी है किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए

Answer ⇒ B

[ 26 ] किसी वस्तु को किसी मीनार की चोटी से गिराया गया है, 4 ]9 m दूरी तक गिरने में उसे कितना समय लगेगा ?

[ A ] 15 सेकण्ड
[ B ] 25 सेकण्ड
[ C ] 35 सेकण्ड
[ D ] 45 सेकण्ड

Answer ⇒ B

[ 27 ] गुरुत्वीय त्वरण का मान –

[ A ] पृथ्वी पर सभी स्थानों पर बराबर होता है
[ B ] सभी स्थानों पर बराबर होगा
[ C ] चन्द्रमा पर अधिक है, क्योंकि उसकी त्रिज्या कम है 
[ D ] पृथ्वी के अक्षांश पर निर्भर करता है

Answer ⇒ C

[ 28 ] कोई आदमी 20 kg के पत्थर को 10 m की सीढ़ी के ऊपर से गिराता है । जब वह जमीन पर पहुँचेगा तो उसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी ?

[ A ] 2000 J
[ B ] 1980 J
[ C ] 1820 J
[ D ] 1510 J

Answer ⇒ B

[ 29 ] 80 kg का कोई मनुष्य 20 सीढ़ियाँ 40 सेकण्ड में चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 20 cm हो, तो उसकी शक्ति ज्ञात करें। 

[ A ] 88.4 w
[ B ] 78.4w
[ C ] 90.6 w
[ D ] 176.8 w

Answer ⇒ A

[ 30 ] अंतरिक्ष में रॉकेट में गतिशील व्यक्ति में –

[ A ] स्थितिज ऊर्जा है
[ B ] गतिज ऊर्जा है
[ C ] स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों है
[ D ] कोई ऊर्जा नहीं है

Answer ⇒ B

बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023

 

 

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button