Class 12 Economics ( सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था ) Objective Question Answer 2024 PDF Download UNIT – IV

बिहार बोर्ड कक्षा 12 अर्थशास्त्र का भाग – B  प्रारंभिक समष्ति अर्थशास्त्र से लिया गया है। Bihar Board Class 12 Economics Objective Question Paper 2024 दोस्तों यहां पर कक्षा 12 अर्थशास्त्र का UNIT – IV , Class 12 Economics ( सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था ) Objective Question Answer 2024 PDF Download दिया गया है। अगर आप इस बार इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

( सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था ) Objective ||  UNIT – IV

BSEB Board class 12th Economics objective question answer

Q1. एक संतुलित बजट किसे कहते हैं

(A)जब व्यय और प्राप्तियाँ बराबर हो
(B) जब व्यय प्राप्तियों से कम हो ।
(C) जब व्यय प्राप्तियों से अधिक हो
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q2. यदि वर्तमान कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद 2000 रु० है जबकि आधार वर्ष में सकल घरेल उत्पाद 1000 रु० था। इस स्थिति में अपस्फीतिक है-

(A)100%
(B) 150%
(C)200%
(D) 300%

Answer ⇒  C

Q3. राजकोषीय एवं बजट घाटे को कैसे कम किया जा सकता है-

(A)कर राजस्व में वृद्धि द्वारा
(B) सरकारी व्यय में कटौती करके
(C) सरकार द्वारा अपव्यय रोककर
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q4. सरकार बजट के माध्यम से निम्नलिखित में किन उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करती है?
(A)आर्थिक विकास को प्रोत्साहन
(B) संतुलित क्षेत्रीय विकास
(C) आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q5. बजट के संघटक निम्नलिखित में कौन है?

(A)बजट प्राप्तियाँ
(B) बजट व्यय
(C)(A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q6. सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A)आयकर
(B) निगम कर
(C) सीमा शुल्क
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q7. प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A)आयकर
(B) उपहारकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उत्पाद कर

Answer ⇒  C

Q8. अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A)उत्पाद शुल्क
(B) बिक्री कर
(C)(A) और (B) दोनों
(D)सम्पत्ति कर

Answer ⇒  C

Q9. ऐसे व्यय, जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते, कहलाते हैं।

(A)राजस्व व्यय
(B) पूँजीगत व्यय
(C)(A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q10. प्रत्यक्ष कर है

(A)आय कर
(B) उपहार कर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q11. केन्सियन विचारधारा के अंतर्गत आय के संतुलन का निर्धारक निम्नलिखित में कौन है?

(A)सामूहिक माँग
(B) सामूहिक पूर्ति
(C)(A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q12. केन्सियन बचत निवेश दृष्टिकोण के अनुसार आय-रोजगार संतुलन निर्धारण निम्नलिखित में किस बिंदु पर होगा?

(A) S >I
(B) I >S
(C) I =s
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q13. आय एवं उत्पादन के संतुलन स्तर पर सामूहिक माँग में वृद्धि होने पर निम्नलिखित में किसमें वृद्धि होती है?

(A) रोजगार
(B) उत्पादन
(C) आय
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q14. केन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर निर्भर है?

(A) प्रभावपूर्ण माँग
(B) पूर्ति
(C) उत्पादन क्षमता
(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒  A

12 Economics ( सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था ) Objective Question

Q15. केन्स के सिद्धान्त का संबंध

(A) प्रभावपूर्ण माँग प्रवृत्ति से
(B) उपभोग प्रवृत्ति से
(C) बचत प्रवृत्ति से
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q16. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?

(A) उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C)बिक्री कर
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q17. निम्नलिखित में कौन-सा सरकार पूँजीगत व्यय है?

(A) ब्याज का भुगतान
(B) मकान का क्रय
(C) मशीनरी व्यय
(D)सभी

Answer ⇒  A

Q18. ‘बजट’ शब्द की उत्पत्ति हुई

(A) फेंच शब्द 
(B) अंग्रेजी शब्द 
(C) फेंच शब्द 
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q19. कौन अर्थशास्त्र में आय, रोजगार एवं उत्पादन में अंतर नहीं होता है?

(A) समष्टि अर्थशास्त्र में
(B) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(C) पूँजीवादी अर्थशास्त्र में
(D)इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q20. किसके अनुसार “रोजगार सिद्धांत को . समूह माँग सिद्धांत भी कहा जाता है।”

(A) पीगू
(B) केन्स
(C) मार्शल
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q21. भारत का वित्तीय वर्ष है

(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(B) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(C) 30 अक्टूबर से 1 सितंबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q22. “एक वित्तीय वर्ष में सरकार को सभी साधनों से प्राप्त होने वाली अनुमानित मौद्रिक नीति कहलाती है।”

(A) बजट प्राप्तियाँ
(B) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(C) राजस्व प्राप्तियाँ
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q23. राजस्व प्राप्तियों के घटक है

(A) कर प्राप्तियाँ
(B) गैर कर प्राप्तियाँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q24. फेंच शब्द ‘Bougatte’ का अर्थ है

(A) एक चमड़े का थैला या बटुआ
(B) एक थैला
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  C

Q25. बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं?

(A) राजस्व प्राप्तियाँ
(B) पूंजीगत प्राप्तियाँ ‘
(C) दोनों A और B
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q26. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है?

(A) अवस्फीतिकारी दबाव
(B) स्फीतिकारी दबाव
(C) दोनों A और B
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q27. निवेश गुणक सिद्धान्त की अवधारणा किसने दी?

(A) कीन्स
(B) काहन
(C) हेन्सन
(D) मार्शल

Answer ⇒  A

Q28. ‘अतिरेक मांग’ उत्पन्न होने के कौन से कारण है?

(A) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
(B) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
(C) करों में कमी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q29. कीन्स ने अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को किस नाम से पुकारा है?

(A )पूर्ण रोजगार संतुलन
(B) अपूर्ण रोजगार संतुलन
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Class 12 Economics ( सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था ) Objective Question Answer 2024

Q30. किस स्थिति में सस्ती मौद्रिक नीति अपनायी

(A) न्यून मांग की स्थिति
(B) अतिरेक मांग की स्थिति जाती है?
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q31. राजकोषीय अनुशासन का सूचक कौन है।

(A) धनात्मक प्राथमिक घाटा
(B) ऋणात्मक प्राथमिक घाटा
(C) शून्य प्राथमिक घाटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q32. राजकोषीय नीति के अंतर्गत किसे शामिल किया जाता है?

(A) सार्वजनिक व्यय
(B) कर
(C) सार्वजनिक ऋण
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q33. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्व प्राप्ति नहीं है?

(A) ऋणों की वसूली
(B) विदेशी अनुदान
(C) सार्वजनिक उपक्रमों के लाभ
(D) सम्पत्ति कर

Answer ⇒  B

Q34. सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत शामिल है।

(A) आयकर
(B) निगम कर
(C) सीमा शुल्क
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q35. बजट की अवधि क्या होती है?

(A) वार्षिक
(B) दो वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) दस वर्ष

Answer ⇒  A

Q36. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) MPC + MPS = 0
(B) MPC+ MPS <1
(C) MPC + MPS = 1
(D) MPC + MPS >1

Answer ⇒  C

Q37. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का संतुलित स्तर स्थापित होता है जहाँ

(A) AD>AS
(B) AS > AD
(C)AD = AS
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q38. निवेश के निर्धारक घटक कौन से हैं?

(A)पूँजी की सीमान्त क्षमता
(B) ब्याज की दर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q39. अवस्फीतिक अंतराल माप है।

(A)न्यून मांग की
(B) आधिक्य मांग की
(C) पूर्ण रोजगार की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Class 12 Economics Objective Question Answer 2024 PDF Download

Q40. व्यापार चक्र के उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन से कारण हैं?

(A)अवस्फीतिक दशाएँ
(B) स्फीतिक दशाएँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C 

Q41. ब्रिटिश अर्थशास्त्री जे एम कीन्स की पुस्तक ‘द जनरल थ्योरी’ किस वर्ष में प्रकाशित हुई?

(A) 1926
(B) 1936
(C) 1946
(D) 1956

Answer ⇒ B 

Q42. महामंदी किस वर्ष आई थी?

(A) 1949
(B) 1939
(C) 1930
(D) 1919

Answer ⇒  C

Q43. कीन्स के गुणक को कौन से तत्त्व प्रभावित करते हैं?

(A) सीमान्त बचत प्रवृति
(B) सीमान्त उपभोग प्रवृति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q44. विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से रूप हैं?

(A) स्थिर विनिमय दर
(B) लोचदार विनिमय दर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q45. साख संकुचन के लिए-

(A)सांविधिक तरलता अनुपात को घटा दिया जाता है।
(B) सांविधिक तरलता अनुपात को बढ़ा दिया जाता है।
(C) सांविधिक तरलता अनुपात में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q46. गुणक ज्ञात कीजिए यदि MPS का 0.75 है।

(A) 2
(B) 8
(C) 1.33
(D) 1.67

Answer ⇒  C

Q47. अस्फीतिक अन्तराल की दशाएँ

(A) माँग में तेजी से वृद्धि
(B) पूर्ति में तेजी से वृद्धि
(C) माँग और पूर्ति दोनों बराबर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q48. व्यापार चक्र उत्पन्न होने के कारण हैं:

(A)अपस्फीतिक दशाएँ
(B) स्फीतिक दशाएँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q49. अवस्फीति अंतराल की स्थिति में

(A)कुल माँग कुल पूर्ति से अधिक होती है
(B) कुल माँग कुल पूर्ति से कम होती है
(C) अर्थव्यवस्था में मूल्य स्तर गिरता है
(D)(B) एवं (C) दोनों

Answer ⇒  C

class-12 economics objective question answer pdf download

Q50. न्यून माँग की स्थिति से उबरने के लिए उपाय है

(A) साख में वृद्धि
(B) घाटे का बजट
(C) निवेश को प्रोत्साहन
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q51. निम्नलिखित में से कौन साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?

(A) बैंक दर
(B) सीमांत आवश्यकता
(C) खुले बाजार की क्रियाएँ
(D) नकद-कोष अनुपात

Answer ⇒  D

Q52. किस घाटा को सरकारी ऋण उगाही द्वारा पूरा किया जाता है?

(A)प्राथमिक घाटा
(B) आगम घाटा
(C) वित्तीय घाटा
(D) बजट घाटा

Answer ⇒  B

Q53. मूल्य ह्रास की राशि को कहते हैं

(A) प्रतिस्थापन निवेश
(B) निवल निवेश
(C) घिसावट के लिए राशि
(D)केवल (A) और (C) दोनों

Answer ⇒ C 

Q54. सरकारी व्यय जिससे परिसम्पत्ति का सृजन नहीं होता, कहलाता है

(A) राजस्व व्यय
(B) पूँजीगत व्यय
(C) नियोजित व्यय
(D) बजट व्यय

Answer ⇒  A

Q55. केंद्र सरकार के कर राजस्व के अंतर्गत निम्न में से कौन शामिल नहीं है?

(A)आय कर
(B) सीमा शुल्क
(C) निगम कर
(D) उत्पादन शुल्क

Answer ⇒  D

Q56. स्फीतिक अन्तराल माप है

(A)अतिरिक्त माँग की
(B) अतिरेक पूर्ति की
(C) अल्प माँग की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q57. कौन-सा कथन सत्य है?

(A) सीमान्त उपभाग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति = 0
(B) सीमान्त उपभाग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति <1
(C) सीमान्त उपभाग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति >1
(D) सीमान्त उपभाग प्रवृत्ति + सीमान्त बचत प्रवृत्ति =1

Answer ⇒  D

Q58. राजकोषीयव नीति में शामिल है।

(A) सार्वजनिक व्यय
(B) कर
(C) घाटे की वित्त व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  D

Q59. अतिरेक माँग उत्पन्न होने के निम्न में से कौन-सा कारण है?

(A) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
(B) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
(C) करों में कमी
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q60. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन-सा हैं?

(A) बैंक दर में वृद्धि
(B) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ बेचना
(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Economics Objective Question Answer 2024 Class 12 PDF

S.N  PART- A ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र )
UNIT – 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
UNIT – 2 उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग
UNIT – 3 उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
UNIT – 4 बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण
UNIT – 5 माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार