कक्षा 12 अर्थशास्त्र ( मुद्रा एवं बैंकिंग ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 पीडीएफ डाउनलोड UNIT – III

कक्षा 12 अर्थशास्त्र  :- बिहार बोर्ड कक्षा 12 अर्थशास्त्र का भाग – B  प्रारंभिक समष्ति अर्थशास्त्र से लिया गया है। Bihar Board economics objective question answer class 12 दोस्तों यहां पर कक्षा 12 अर्थशास्त्र का ( UNIT – III ) कक्षा 12 अर्थशास्त्र ( मुद्रा एवं बैंकिंग ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 पीडीएफ  दिया गया है। अगर आप इस बार इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

( मुद्रा एवं बैंकिंग ) Objective ||  UNIT – III

कक्षा 12 मुद्रा एवं बैंकिंग ऑब्जेक्टिव आंसर पीडीएफ डाउनलोड कक्षा 12 अर्थशास्त्र 

Q1. अर्थव्यवस्था में साख का सृजन कौन करता है?

(A) सरकार
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q2. निम्नांकित में से कौन-सा साख नियंत्रण का परिणात्मक उपाय नहीं है?

(A) खुले बाजार की क्रियाएँ
(B) बैंक दर
(C) नैतिक दबाव
(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

Answer ⇒  C

Q3. उच्च शक्तिशाली मुद्रा है

(A) करेंसी + रिजर्व
(B) करेंसी + माँग जमा
(C) करेंसी + मियादी जमा
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q4. मुद्रा की पूर्ति में सम्मिलित है-

(A) मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा जारी करेंसी
(B) माँग जमा
(C) अवधि जमा
(D) केवल (A) एवं (B)

Answer ⇒  D

Q5. एक मुद्रा की दूसरे मुद्रा के रूप में कीमत कहलाती है

(A) द्विपक्षीय सांकेतिक विनिमय दर
(B) विनिमय दर
(C) चास्तविक विनिमय दर
(D) केवल (A) एवं (B)

Answer ⇒  D

Q6. अंतिम ऋणदाता किसे कहा गया है?

(A) व्यावसायिक बैंक को
(B) ग्रामीण क्षेत्र में महाजन को
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को
(D) भारतीय रिजर्व बैंक को

Answer ⇒  D

Q7. मुद्रा विनिमय. का माध्यम है क्योंकि

(A) यह दूसरी वस्तु के रूप में आसानी से – परिवर्तनीय है
(B) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता है
(C) मुद्रा संपत्तियों में सबसे तरल है
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q8. करेंसी नोट के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) इसे कागजी मुद्रा कहते हैं
(B) इसे वैधानिक पत्र भी कहते हैं
(C) इसका आंतरिक मूल्य नहीं होता
(D) इसका अंकित मूल्य सिक्के से कम होता है

Answer ⇒ C

Q9. करेंसी जमा अनुपात है

(A) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा + बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा
(B) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा/बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा
(C) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा – बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा
(D) लोगों द्वारा करेंसी में धारिता मुद्रा – बैंक जमा के रूप में धारिता मुद्रा

Answer ⇒  A

Q10. मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मूल्य का संचय

Answer ⇒  C

Q11. मुद्रा के गौण कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) स्थगित भुगतान की माप
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तांतरण
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q12. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है।” .

(A) केन्स
(B) राबर्टसन
(C) मार्शल
(D) हाटे

Answer ⇒  C

Q13. सिक्को का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?

(A) लीडिया
(B) भूटान
(C) लीबिया
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q14. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मद्रा वह वस्तु हैं जिसे सर्वग्राह्यता प्राप्त है।”

(A) नैप
(B) केन्स
(C) सेलिगमैन
(D) हाट्रले विदर्स

Answer ⇒  C

कक्षा 12 अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 पीडीएफ डाउनलोड

Q15. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा — वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतः सर्वग्राह्य हो तथा साथ ही जो मूल्य संचय का कार्य भी करती है।”

(A) मार्शल
(B) राबर्टसन
(C) क्राउथर
(D) एली

Answer ⇒  C

Q16. अंग्रेजी का शब्द “मनी”(Money) लैटिन भाषा के शब्द मोनेटा (Moneta) से लिया गया है जिसका अर्थ है

(A) मुद्रा
(B) चेक
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q17. मद्रा के आकस्मिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) साख का आधार
(B) सामाजिक आय के वितरण का आधार
(C) पूंजी की तरलता गतिशीलता में सहायक
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q18. मुद्रा वह वस्तु है

(A) जो मूल्य का मापक हो
(B) जो विनिमय के रूप में स्वीकार किया जाये
(C) जो विनिमय का माध्यम हो
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q19. निम्नलिखित में श्रेष्ठ मुद्रा के कौन से गुण है ?

(A) उपयोगिता
(B) वहनीयता
(C) टिकाऊ
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q20. निम्नलिखित में कौन से मुद्रा के दोष है ?

(A) ऋणतंत्र को प्रोत्साहन
(B) वर्ग संघर्ष का उदय
(C) प्रलोभन को प्रोत्साहन
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q21. मुद्रा के कार्य में शामिल है

(A) मूल्य निर्धारण करना
(B) विनिमय का माध्यम प्रस्तुत करना
(C) मूल्य संचित करना
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q22. मुद्रा के प्रमुख कार्य है

(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य का मापन
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q23. साख नियंत्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन से है?

(A) कीमत स्थिरता स्थापित करना
(B) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना
(C) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q24. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A) बैंक दर वह दर हैं जिस पर केंद्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैकों को ऋण देने को तैयार होता है
(B) बैंक दर एवं ब्याज दर दोनों में अंतर होता है ‘
(C) बैंक दर केंद्रीय बैंक की पुन:कटौती दर है
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q25. निम्नलिखित में कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?

(A) बैंक दर
(B) नैतिक दबाव
(C) खुले बाजार की क्रियाएँ
(D) नकंद कोष अनुपात में परिवर्तन

Answer ⇒  B

Q26. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई

(A) 1947
(B) 1935
(C) 1937
(D) 1945

Answer ⇒  B

Q27. मौद्रिक नीति का संबंध है

(A) सार्वजनिक व्यय से
(B) करों से
(C) सार्वजनिक ऋण से
(D) खुले बाजार की क्रियाओं

Answer ⇒  D

Q28. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है?

(A) व्यावसायिक बैंक
(B) केंद्रीय बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) औद्योगिक बैंक

Answer ⇒  B

Q29. केंद्रीय बैंक साख नियंत्रण करती है

(A) बैंक दर के माध्यम से
(B) खुले बाजार प्रक्रिया के माध्यम से
(C) CRR के माध्यम से
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  A

कक्षा 12 अर्थशास्त्र ( मुद्रा एवं बैंकिंग ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 पीडीएफ डाउनलोड

Q30. केंद्रीय बैंक सरकार के आर्थिक परामर्शदाता के रूप में कौन-सा काम करता है?

(A) आर्थिक नीतियों के रूप में
(B) अवमूल्यन के रूप में
(C) व्यापार नीति के रूप में
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q31. साख नियंत्रण की कठिनाइयाँ निम्न में कौन है?

(A) बैंक साख के अतिरिक्त अन्य साख
(B) सभी बैकों पर नियंत्रण का अभाव
(C) साख के अंतिम उपभोग पर नियंत्रण का अभाव
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q32. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1 जनवरी, 1949 .
(B) 1 जनवरी, 1950
(C) 1 मार्च, 1951
(D) 2 फरवरी, 1949

Answer ⇒  A

Q33. नरसिम्हम समिति का संबंध निम्नलिखित में किससे हैं?

(A) कर सुधार
(B) कृषि सुधार
(C) बैंकिंग सुधार
(D) आधारभूत संरचना सुधार

Answer ⇒  C

Q34. बैंकिंग लोकपाल योजना की घोषणा

(A) जनवरी, 1978
(B) 26 दिसंबर, 1997
(C) 26 सितम्बर, 1997 .
(D) 25 दिसंबर, 1991

Answer ⇒  B

Q35. बैंकिंग लोकपाल योजना के अंतर्गत  निम्नलिखित में किसे शामिल किया गया है

(A) सभी अनुसूची बैंक :
(B) सहकारी बैंक
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q36. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ?

(A) राजा चलैया समिति
(B) गोइपोरिया समिति
(C) वर्मा समिति
(D) चक्रवती समिति

Answer ⇒  B

Q37. सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों के – पुनर्जीवन एवं उसकी पुनर्संरचना हेतु . निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ?

(A) वर्मा समिति
(B) रेखी समिति
(C) गोइपोरिया समिति
(D) नरसिम्हक समिति

Answer ⇒  A

Q38. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(D) भारतीय जीवन बीमा निगम सामात

Answer ⇒  A

Q39. भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार नि – क्षेत्र में नये बैंक को लाइसेंस जारी कर के लिए दिशा-निर्देश घोषित किया ।

(A) 22 जनवरी, 1993
(B) 15 मार्च, 1995
(C) 1 अप्रैल, 1999
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q40. भारत में बैंकिंग क्षेत्र सुधार प्रारंभ हुआ

(A) 1969 में
(B) 1981 में
(C) 1991 में
(D) 2001 में

Answer ⇒  C

Q41. भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया

(A) 1949 में
(B) 1955 में
(C) 1969 में
(D) 2000 में

Answer ⇒  C

Q42. बैंकिंग सुधार के लिए किन-किन समितियों का गठन किया गया?

(A) नरसिम्हम समिति (1991)
(B) गोइपोरिया समिति (1991)
(C) वर्मा समिति (1999)
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q43. वस्तु विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्ते कौन-सी है?

(A) सीमित विनिमय क्षेत्र
(B) आवश्यकताओं का सीमित होना
(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q44. वस्तु विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन से लाभ है?

(A) सरल प्रणाली
(B) आपसी सहयोग में वृद्धि
(C) आर्थिक असमानताएं नहीं
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

कक्षा 12 अर्थशास्त्र ( मुद्रा एवं बैंकिंग ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

Q45. वस्तु विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में से कौन-सी कठिनाइयाँ हैं?

(A) दोहरे संयोग का अभाव
(B) वस्तु विभाजन में कठिनाई
(C) सर्वमान्य मूल्य का व्यापक अभाव
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q46. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा । वह है जो मुद्रा का कार्य करे।” .

(A) हाटे
(B) केंस
(C) प्रो० थॉमस :
(D) हार्टले विदर्स

Answer ⇒  D

Q47. व्यावसायिक बैंक का प्रमुख कार्य है

(A) साख नियंत्रण करना
(B) अन्य बैंकों को ऋण देना
(C) ग्राहकों का जमा स्वीकार करना
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  C

Q48. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्या है?

(A) व्यापारिक बैंक
(B) केंद्रीय बैंक
(C) निजी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q49. भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?

(A) सेंट्रल बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C 

Q50. व्यापारिक बैंक के साख निर्माण की निम्न में कौन-सी सीमाएँ हैं?

(A) देश के मुद्रा की मात्रा
(B) मुद्रा की तरलता पसंदगी
(C) ब्याजदर
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D 

Q51. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?

(A) केंद्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है
(B) केंद्रीय बैंक पर सरकार का स्वामित्व  होता है
(C) केंद्रीय बैंक देश के बैंकिंग प्रणाली का संचालन करता है।
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q52. केंद्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन से कार्य है?

(A) नोट निर्गमन का एकाधिकार
(B) सरकार का बैंक
(C) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q53. केंद्रीय बैंक द्वारा कौन-सी मुद्रा जारी की जाती है?

(A) चलन मुद्रा
(B) सिक्के .
(C) साख मुद्रा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  A

Q54. ‘बैंक’ शब्द की उत्पत्ति ‘बैंको’ से हुई है, वह किस भाषा में हुई?

(A) इटालियन
(B) लेटिन
(C) अमेरिकन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q55. ‘बैंक ऑफ वीनस’ की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई?

(A) 1157 में इटली में
(B) 1157 में अमेरिका में
(C) 1158 में लीबिया में
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q56. “Bank of England” की स्थापना किस वर्ष हुआ?

(A) 1619
(B) 1694
(C) 1695
(D) 1805

Answer ⇒  B

Q57. निम्नलिखित में किसने कहा है, “आधुनिक बैंकों के तीन पूर्वज हैं—व्यापारी, महाजन और सोनार”?

(A) क्राउथर
(B) मार्शल
(C) राबर्टसन
(D) हरिसव्हाइट

Answer ⇒  A

Q58. जनता का बैंक कौन-सा है?

(A) व्यापारिक बैंक
(B) केंद्रीय बैंक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q59. व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य निम्नलिखित में कौन से है?

(A) ऋण देना
(B) साख निर्माण
(C) जमाएं स्वीकार करना
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Mudra awm banking objective question answer class 12th

Q60. व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी है? .

(A) बचत जमा.
(B) सावधि जमा
(C) चालू जमा
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q61. व्यापारिक बैंक निम्नलिखित में किस प्रकार के ऋण देते हैं?

(A) नकद साख
(B) अधि विकर्ष
(C) ऋण एवं अग्रिम
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q62. निम्न में कौन-सा सत्य है?

(A) M1 = C + DD + OD
(B) M2 = DD + C + OD
(C) OD = M, + M, + DD
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q63. साख गुणक होता है?

(A) 1/CRR
(B) नकद (cash) x1/CRR ,
(C) नकद (cash) x 1/CRR
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A 

Q64. ATM का पूर्ण रूप क्या है?

(A) एनी टाइम मनी
(B) ऑल टाइम मनी
(C) ओटोमेटेड टेलरमशीन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q65. श्री एम० नरसिम्हम कौन थे?

(A) पूर्व गवर्नर
(B) बैंकिंग सुधारक
(C) वित मंत्री
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q66. डॉ. मनमोहन सिंह कौन थे?

(A) वितमंत्री
(B) अर्थशास्त्री
(C) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q67. निवेश के निर्धारक घटक कौन से है?

(A) पूंजी की सीमांत क्षमता
(B) ब्याज दर
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q68. अगर सीमांत उपभोग प्रवृति 0.5 है तो गुणक (K) क्या होगा?

(A) 1\2
(B) 0
(C) 1
(D) 2

Answer ⇒  D

Q69. कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से . पुकारा जाता है?

(A) पूर्ण रोजगार संतुलन
(B) अपूर्ण रोजगार संतुलन
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q70. सीमान्त उपयोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन

(A) ΔY/ΔC
(B) ΔC/ΔY
(C) ΔY/ΔI
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q71. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता

(A) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन
(B) साख की राशनिंग
(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Q72. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक नि

(A) शेयर खरीदना
(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना
(C) भवनों का निर्माण
(D) बैंक में जमा खाता खोलना

Answer ⇒  C

Q73. दूसरे नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ?

(A) 1978
(B) 1991
(C) 1997
(D) 1998

Answer ⇒  D

Q74. मुद्रा की पूर्ति की माप M1 में क्या शामिल है?

(A) C = जनता के पास करेंसी
(B) DD = बैंकों के द्वारा शुद्ध मांग जमा
(C) OD = रिजर्व बैंक के पास अन्य जमा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒  D

Class 12 Currency and Banking Objective Answer PDF Download

Q75. निम्न में से कौन साख नियंत्रण की गुणात्मक विधि है?

(A) बैंकों के नकद रिजर्व अनुपात में परिवर्तन
(B) उपभोक्ता साख का नियंत्रण
(C) खुले बाजार का कार्यक्रम
(D) बैंक दर में परिवर्तन

Answer ⇒  B

Q76. भारत में एक रुपया का नोट जारी करता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q77. अवस्फीतिक अंतराल माप बताता है

(A) न्यून माँग की
(B) आधिक्य मांग की
(C) पूर्ण रोजगार की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q78. वैधानिकता के आधार पर मुद्रा को कितने भागों में बाँटा जाता है?

(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q79. मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है

(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) योजना आयोग

Answer ⇒  B

Q80. पूँजी की सीमांत क्षमता या उत्पादकता =

(A) प्रत्याशित आय
लागत
(B) प्रत्याशित आय
लागत
(C) (A) और (B) दोनों .
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q81. भारत में कौन बैंकिंग क्षेत्र के सुधार से जुड़ा है?

(A) वर्ष 1991
(B) नरसिम्हम समिति
(C) वाई० वी० रेड्डी
(D) (A) और (B) दोनों

Answer ⇒  B

Q82. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए मौद्रिक उपाय कौन-से हैं?

(A) खुले बाजार की क्रियाएँ
(B) बैंक दर में वृद्धि
(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q83. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया?

(A) रैगनर फ्रिश
(B) पॉल ऐंजिग
(C) मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q84. बैंक का एजेंसी कार्य क्या है?

(A) ऋण देना
(B) जमा स्वीकार करना
(C) ट्रस्टी का कार्य करना
(D) लॉकर सुविधा देना

Answer ⇒  C

Q85. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया?

(A) रैगनर फ्रिश
(B) पॉल ऐंजिग
(C) मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं.

Answer ⇒  B

Q86. प्रकृति के आधार पर मुद्रा का वर्गीकरण –

(A) विधिग्राहय मुद्रा और ऐच्छिक मुद्रा
(B) वास्तविक मुद्रा और हिसाबी मुद्रा
(C) धातु मुद्रा और प्रतीक मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q87. लेन-देन के लिए मुद्रा की मांग होती है

(A) ब्याज के प्रति लोचदार
(B) ब्याज के प्रति बेलोचदार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

Q88. बैंक दर में वृद्धि सूचक हैं

(A) सस्ती मुद्रा नीति
(B) महंगी मुद्रा नीति
(C) साख का विस्तार
(D) (B) और (C) दोनों

Answer ⇒ B 

Q89. केंद्रीय बैंक ऋण की उपलब्धता को बढ़ा सकता है

(A) पुर्नखरीद दर बढ़ाकर
(B) प्रति पुर्नखरीद बढ़ाकर
(C) सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीद कर
(D) सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचकर

Answer ⇒  C

बिहार बोर्ड कक्षा 12 अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

Q90. “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे।” यह परिभाषा सम्मिलित है-

(A) कार्यात्मक परिभाषा में
(B) वैधानिक परिभाषा में
(C) सामान्य स्वीकृति की परिभाषा में
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A 

Q91. मुद्रा के मूल्य में अस्थिरता मुद्रा का –

(A) नैतिक दोष है।
(B) आर्थिक दोष है।
(C) सामाजिक दोष है।
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q92. बचत जमा की विशेषताएँ है-

(A) इन्हें चेक द्वारा नहीं निकलवाया जा सकता है।
(B) ये निकट मुद्रा का अंग होती हैं।
(C) इन जमाओं पर ब्याज दर कम होती है।
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

Q93. केंद्रीय बैंक के समाशोधन गृह के कार्य का निम्न में से क्या लाभं है?

(A) पारस्परिक लेन-देन का निपटारा कम मुद्रा में ही हो जाता है।
(B) बैंकों के पारस्परिक संबंध बढ़ते जाते हैं।
(C) इससे केंद्रीय बैंक को व्यापारिक बैंकों की तरलता स्थिति का पता चलता है।
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

Q94. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने हेतु सुझाव देने के लिए वर्ष 1990 में किस समिति का गठन हुआ?

(A) नरसिम्हम समिति
(B) गोइपोरिया समिति
(C) वर्मा समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

Q95. बचत कब ऋणात्मक होती है

(A) C <Y
(B) C>Y
(C) C=Y
(D) APC+APS = 1

Answer ⇒  D

Q96. निवेश जो आय स्तर से स्वतंत्र होता है

(A) प्रेरित निवेश कहलता है।
(B) स्वायत निवेश कहलाता है।
(C) नियोजित निवेश कहलाता है।
(D) वास्तविक निवेश कहलाता है।

Answer ⇒  B

Q97. साधन सेवाओं के रोजगार में वृद्धि उचित है जब,

(A) सामूहिक मांग = सामूहिक पूर्ति
(B) सामूहिक मांग > सामूहिक पूर्ति
(C) सामूहिक मांग < सामूहिक पूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

Q98. ‘अतिरेक मांग’ उत्पन्न होने का निम्न में से कौन कारण नहीं है?

(A) विनियोग मांग में वृद्धि
(B) साख विस्तार से मांग में वृद्धि
(C) हीनार्थ प्रबंधन के फलस्वरूप मुद्रा पूर्ति में वृद्धि
(D) सार्वजनिक व्यय में कमी

Answer ⇒  D

Q99. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति (MPC) एवं सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS) के बारे में सही कथन है

(A) MPC + MPS = 1
(B) MPC + MPS >1
(C) MPC + MPS <1
(D) MPC + MPS = 0

Answer ⇒  A

Q100. माँग जमा से अभिप्राय है, बैंक में जमा वह राशि

(A) जिसका भुगतान माँगने पर तुरंत हो “. जाय
(B) जिसका ऋण के रूप में माँग हो
(C) जिसे ए०टी०एम० से निकाला जा सके
(D) (A) एवं (C) दोनों।

Answer ⇒  D

Q101. स्थायी जमा की तुलना में बचत जमा पर ब्याज की दर

(A) ज्यादा होती है
(B) बराबर होती है
(C) कम होती है
(D) काफी ज्यादा होती है

Answer ⇒  C

Q102. आर्थिक महामंदीकाल की अवधि थी

(A) 1939-1942
(B) 1947-1950
(C) 1957-1960
(D) 1929-1932

Answer ⇒  D

Q103. भारत में एक रुपये का नोट जारी करता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) भारत का रेल मंत्रालय

Answer ⇒  B

Q104. निम्न में से कौन केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं

(A) मुद्रा नोट का निर्गमन
(B) अंतिम आश्रयदाता
(C) आर्थिक आँकड़े एकत्र करना
(D) वित्तीय नीति का नियंत्रण

Answer ⇒ D 

Q105. निम्न में से कौन आर्थिक मंदी की स्थिति का लक्षण है?

(A) रोजगार के स्तर में कमी
(B) औसत मूल्य स्तर में कमी
(C) उत्पादन में गिरावट
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D 

Bihar board कक्षा 12 अर्थशास्त्र economics question answer

S.N  PART- A ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र )
UNIT – 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
UNIT – 2 उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग
UNIT – 3 उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
UNIT – 4 बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण
UNIT – 5 माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार