Class 12th Economics Objective Question

उत्पादक व्यवहार एवं मूर्ति Objective Question Answer PDF Download Class 12 2024 UNIT – 3

उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति  : – कक्षा 12 अर्थशास्त्र ( UNIT – 3 व्यष्टि उत्पादक व्यवहार एवं मूर्ति ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। अगर आप इस बार  इंटर परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तथा अभी तक आप की तैयारी अच्छी से नहीं हुई है, तो यहां पर अर्थशास्त्र का सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दे दिया गया है। जिसे क्लिक करके आप पढ़ सकते  हैं। Arthshastra objective question answer class 12th pdf download

( उत्पादक व्यवहार एवं मूर्ति ) Objective ||  UNIT – III

Arthshastra objective question answer class 12th pdf download

Q1. एक आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के लिए माँग की लोच (c) हर बिंदु पर होती है

(A) e= 0
(B) e – 1
(C) e =∞
(D) e = स्थिर राशि

Answer :-  B

Q2. पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं मूल्य (P) के बीच संबंध है-

(A) P> AR > MR
(B) P < AR < MR
(C) (AR =P) > MR
(D) P= AR = MR

Answer :-  D

Q3. उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य है

(A)संसाधनों को इकट्ठा करना
(B) उत्पादन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना
(C) उत्पादन के खतरे को वहन करना
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q4. कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्ट करेगी, जब

(A) प्रौद्योगिकीय प्रगति हो
(B) आगतों की कीमतों में कमी हो
(C) प्रति इकाई कर लगाया जाए
(D) केवल (A) एवं (B)

Answer :-  A

Q5. इनमें से किसे संसाधन भूमि के अंत नहीं रख सकते?

(A) नदी
(B) जंगल
(C) खदान
(D) मशीन

Answer :-  D

Q6. निम्न में से कौन चल लागत नहीं है?

(A) कच्चे माल की लागत
(B) मजदूरी
(C) इंधन पर खर्च
(D) ऋण पर ब्याज

Answer :-  B

Q7. किसी फर्म का मूल्यवर्धित होना है

(A) उत्पादन का मूल्य मध्यवर्ती वस्तओं का मूल्य
(B) उत्पादन के किसी चरण में कारको का निवल योगदान
(C) कर के कारण वस्तु के मूल्य में वृद्धि
(D) केवल (A) एवं (B)

Answer :-  D

Q8. कॉब-डगलस. उत्पादन फलन q=x1αx2β में पैमाने का प्रतिफल होता है–

(A) α-β
(B) α/β
(C) β/α
(D) α+β

Answer :-  D

Q9. वह कौन-सा समय है जिसके उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?

(A) अल्पकाल
(B) दीर्घकाल
(C) अति दीर्घकाल
(D) इनमें तीनों

Answer :-  A

Q10. “आर्थिक उपयोगिता का सृजन ही उत्पादन है?” किसने कहा?

(A)थामस
(B) एच० स्मिथ
(C) एली
(D) इनमें सभी

Answer :-  C

Q11. उत्पादन की तीन अवस्थाएँ कौन है?

(A)कुल उत्पाद
(B) सीमांत उत्पाद
(C) औसत उत्पाद
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q12. उत्पादन फलन में उत्पाद, किसका फलन है?

(A) कीमत का
(B) कुल व्यय का
(C) उत्पत्ति के साधनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q13. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

(A) साधनों की सीमितता
(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q14. दीर्घकाल में पूर्ति की लोच

(A)अधिक लोचदार
(B) बेलोचदार
(C) पूर्ण बेलोचदार
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  A

उत्पादक व्यवहार एवं मूर्ति Objective Question Answer PDF Download Class 12

Q15. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में किससे है?

(A) माँग के नियम से
(B) उत्पत्ति वृद्धि नियम से
(C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा
(D) माँग की लोच

Answer :-  C

Q16. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसंद करेगा?

(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

Q17. परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में

(A) औसत उत्पादन गिरता है
(B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है
(C) सीमांत और औसत उत्पादन बढ़ता है
(D) सीमांत उत्पादन शून्य होता है

Answer :-  C

Q18. जो वक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होक घटना आरंभ करता है वह कौन-सा वक्र कहलाता है?

(A) APP
(B) MPP
(C) TPP
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q19. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है

(A)अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों
(B) दीर्घकाल से
(C) अल्पकाल में
(D)अति दीर्घकाल में

Answer :-  C

Q20. औसत स्थिर लागत वक्र अक्षों को।

(A) छूता नहीं है
(B) छूता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q21. औसत परिवर्तनशील लागत भागफल होता है

(A) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन की मात्रा का
(B) कुल परिवर्तनशील एवं उत्पादन का गुणनफल होता है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q22. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A)वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा संबंध होता है।
(B) पूर्ति वक्र बायें से दायें ऊपर की ओर उठता है
(C) पूर्ति को अनेक तत्त्व प्रभावित करते हैं
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q23. “एक फर्म का आगम उसकी बिक्री, प्राप्ति या वस्तु की बिक्री से मिलने वाली मौद्रिक प्राप्तियाँ है” किसने कहा है?

(A) बेन्हम
(B) डुले
(C) लेफ्टविच
(D) वाटसन

Answer :-  B

Q24. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या होता है?

(A) AR = MR (औसत आय = सीमांत आय)
(B) AR > MR (औसत आय >. सीमांत आय)
(C) AR < MR (औसत आय < सीमांत आय)
(D) AR+ AC = MR

Answer :-  A

Q25. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होता है?

(A) जहाँ MR = MC
(B) जहाँ MC रेखा MR को नीचे से काटे
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q26. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है?

(A) AR (B) MR.
(C) AR तथा MR दोनों
(D) इनमें से कोई नही

Answer :-  C

Q27. निम्न चित्र किस बाज़ार को प्रदर्शित करता है।

(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  B

Q28. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है

(A) AR = MR (औसत आय = सीमांत आय)
(B) AR > MR (औसत आय > सीमांत आय)
(C) AR < MR (औसत आय < सीमांत आय)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

Q29. किस बाजार में AR = MR होता है?

(A)एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D)पूर्ण प्रतियोगिता

Answer :-  D

Economics Class 12 Objective Question Answer 2024

Q30. MR प्रदर्शित किया जाता है ।

(A ΔTR/ΔQ
(B) TR/Q
(C) ΔAR/Q
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  A

Q31. AR प्रदर्शित किया जाता है-

(A) TR/Q
(B) ΔQ/P
(C) ΔTR/ΔQ
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  A

Q32. आगम की धारणाएँ हैं

(A) कुल आगम
(B) सीमांत आगम
(C) औसत आगम
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q33. ‘एक फर्म द्वारा अपने उत्पादन की एक इकाई कम या अधिक बेचने से कल आगम में जो अंतर आता है, उसे सीमांत आगम कहते हैं” किसने कहा है?

(A) डूले के अनुसार
(B) फर्गुसन के अनुसार
(C) वाटसन के अनुसार
(D) जे० एट० हैनसन के अनुसार

Answer :-  B

Q34. “किसी वस्तु की बिक्री से प्राप्त होने वाला प्रति इकाई आगम औसत आगम कहलाता है?” किसने यह परिभाषा दी

(A) डूले
(B) फर्गसन
(C) मैकोनल
(D) वाटसन

Answer :-  C

Q35. औसत आगम वक्र ही होते हैं

(A) माँग वक्र
(B) अनुसूची माँग वक्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q36.पूर्ण प्रतियोगिता में माँग. वक्र होता है।

(A) पूर्ण लोचदार
(B) पूर्ण बेलोचना
(C) बेलोचदार
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q37. एकाधिकारी प्रतियोगिता में माँग वक्र होता है।

(A) अधिक लोचदार
(B) अधिक बेलोचदार
(C) पूर्ण बेलोचदार
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q38. उत्पादक संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी रीतियाँ हैं?

(A) कुल आय एवं कुल लागत रीति
(B) सीमांत आय एवं सीमांत लागत रीति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q39. प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के संतुलन के लिए कौन-सी शर्त पूरी होनी आवश्यक है?

(A) AR = MC
(B) MR = MC
(C) MC वक्रMR वक्र को नीचे से काटे
(D) (B) और (C) दोनों

Answer :-  D

Q40. फर्म के संतलन की प्रथम शर्त क्या है।

(A) MC = MR (सीमांत लागत = सीमांत आय)
(B) MR= TR(सीमांत आय = कुल आय)
(C) MR = AR (सीमांत आय = आसत आय)
(D)AC = AR (औसत लागत = औसत आय)

Answer :-  A

Q41. संतुलन का अर्थ है

(A)परिवर्तन की अनुपस्थिति
(B) अधिकतम लाभ
(C) अधिकतम संतुष्टि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

Q42. पूर्ति के नियम को निम्नलिखित में कौन सा फलन प्रदर्शित करता है?

(A) S = f(P)
(B) S = f (1/p)
(C) S= f (Q)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

Q43. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है?

(A) भूमि
(B) श्रम
(C) मुदा
(D) पूँजी

Answer :-  C

Q44. दीर्धकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में से किससे है?

(A) माँग का नियम
(B) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(C) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(D) माँग की लोच

Answer :-  A

inter exam 2024 economics objective question answer

Q45. औसत लागत बराबर

(A) कुल लागत /कुल उत्पादन
(B) कुल उत्पादन – कुल लागत
(C) कुल लागत + कुल उत्पादन
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q46. दीर्घकाल में सभी लागतें होती हैं

(A) परिवर्तनशील
(B) स्थिर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q47. जब दीर्घकालीन औसत लागत न्यूनतम होती है तो दीर्घकालीन औसत लागत तथा दीर्घकालीन सीमांत लागत आपस में

(A) बराबर होती है
(B) अधिकतम होती है
(C) न्यूनतम होती है
(D) इनमें सभी

Answer :-  A

Q48. निम्न में कौन-सी लागत वक्र कभी भी ‘U’ आकार में नहीं होती है?

(A) सीमांत लागत वक्र (MCC)
(B) औसत लागत वक्र (ACC)
(C) औसत परिवर्तनीय लागत (AVC)
(D)औसत स्थिर लागत वक्र (AFC)

Answer :-  D

Q49. उत्पत्ति के कितने नियम हैं।

(A) उत्पत्ति वृद्धि नियम
(B) उत्पत्ति समता नियम
(C) उत्पत्ति ह्रास नियम
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q50. उत्पत्ति ह्रास नियम की प्रमुख मान्यताएँ निम्नलिखित में कौन से है?

(A) स्थिर साधन सीमित एवं दुर्लभ है
(B) स्थिर साधन अविभाज्य है
(C) परिवर्तनशील साधन की समस्त इकाइयाँ समरूप होती हैं।
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q51. परिवर्तनशील अनुपात के लागू होने का कारण है

(A) एक या एक से अधिक साधनों का स्थिर होना
(B) साधनों की सीमितता
(C) साधनों की अविभाज्यता
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q52. प्रतिफल का नियम उतना ही सार्वभौमिक है जितना कि जीवन का नियम” किसने कहा है?

(A) विकस्टीड
(B) बेन्हम
(C) लेफ्टविच
(D) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन

Answer :-  A

Q53. “उत्पादन वह प्रक्रिया है जिससे वस्तुओं में उपयोगिता का सृजन होता है।” किसने कहा है?

(A) एली
(B) स्मिथ
(C) थामस
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  B

Q54. “वस्तु के मूल्य में वृद्धि करना ही उत्पादन है।” निम्न में किसने कहा?

(A) एली
(B) स्मिथ
(C) थॉमस
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  B

Q55. “लागत फलन है उत्पादन की मात्रा का” यह क्या बताता है?

(A) उत्पादन फलन
(B) माँग फलन
(C) उत्पादक फलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

Q56. निम्नलिखित में कौन लागत का वर्गीकरण है?

(A) मौद्रिक लागत
(B) वास्तविक लागत
(C)अवसर लागत
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q57. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित मदों को शामिल किया जाता है

(A) कच्चे माल पर व्यय
(B) विज्ञापन व्यय
(C) सामान्य लाभ
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q58. मौद्रिक लागतें कितने प्रकार के होते हैं?

(A) स्पष्ट लागतें
(B) अस्पष्ट लागतें
(C) सामान्य लाभ
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q59. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है?

(A) ब्याज
(B) फैक्ट्री का किराया।
(C) कच्चे माल की लागत
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

अर्थशास्त्र कक्षा 12 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

Q60. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अंतर

(A) स्थिर रहता है
(B) बढ़ता जाता है
(C) घटता जाता है.
(D) घटता बढ़ता जाता है

Answer :-  B

Q61. उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

(A) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं
(B) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती हैं
(C) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं ।
(D) परिवर्तनशील लागते कम हो जाती हैं।

Answer :-  B

Q62. निम्न में कौन सा कथन सत्य है?

(A) AC = TFC – TVC
(B) AC = AFC + TVC
(C) AC = TFC – AVC
(D) AC = AFC + AVC

Answer :-  D

Q63. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है

(A)सीमांत लागत
(B) संतुलन मूल्य
(C) औसत लागत
(D) आर्थिक लागत

Answer :-  D

Q64. औसत परिवर्तनशील लागत है

(A) TVCxQ
(B) TVC + Q
(C) TVC – Q
(D) TVC÷ Q

Answer :-  D

Q65. स्पष्ट लागतों में निम्नलिखित मदें सम्मिलित है।

(A)बीमा व्यय
(B) विज्ञापन व्यय
(C) श्रमिकों की मजदूरी
(D) इनमें सभी

Answer :-  D

Q66 अर्थशास्त्र में वास्तविक लागत का प्रतिपादन किसने किया?

(A) मार्शल
(B) लेफ्टविन
(C) बेन्हम
(D) विकस्टील

Answer :-  A

Q67. कुल मौद्रिक लागत बराबर होता है।

(A )स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लाग (सन्निहित लागत) + सामान्य लाभ
(B) स्पष्ट लागत + कुल मौद्रिक ला
(C) कुल लागत + अस्पष्ट लागत
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  A

Q68. औसत स्थिर लागत होता है ।

(A) आयताकार अतिपरवलय
(B) चपटा
(C) लम्बवत
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  A

Q69. औसत स्थिर लागत –

(A) बायें से दायें नीचे गिरता है ।
(B) दायें से ऊपर की ओर जाता है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

Q70. एक उत्पादक का उद्देश्य होता है।

(A) लाभ को अधिकतम करना एवं हानि को न्यूनतम करना
(B) अधिक संतुष्टि प्राप्त करना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-  A

Q71. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था में उत्पादन करना पसंद करेगा?

(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

Q72. औसत परिवर्तनशील लागत क्या है?

(A)कुल परिवर्तनशील लागत x उत्पाद
(B) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
(C) कुल परिवर्तनशील लागत – उत्पाद
(D) कुल परिवर्तनशील लागत के उत्पाद

Answer :-  D

Q73. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्तको पूरा करने पर अधिकतम होगा?

(A)सीमांत आगम = सीमांत लागत
(B) सीमांत लागत वक्र सीमांत आगत रेखा को नीचे से काटती है।
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q74. निम्नांकित चित्र क्या प्रदर्शित करता है?

(A) पूर्ति का विस्तार
(B) पूर्ति का संकुचन
(C) पूर्ति में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर कक्षा 12 पीडीफ़ डाउनलोड

Q75. पूर्ति की लोच क्या है, जब es = 0 है?

(A) पूर्णत: लोचदार पूर्ति
(B) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति
(C) कम लोचदार पूर्ति
(D)इकाई लोचदार पूर्ति

Answer :-  B

Q77. बाजार मूल्य का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) स्थायी मूल्य
(B) अति अल्पकालीन मूल्य
(C) सामान्य मूल्य
(D) इनमें से सभी

Answer :-  B

Q78. निम्न में से किस नियम की व्याख्या अल्पकालीन उत्पादन फलन द्वारा की जाती

(A) मांग के नियम
(B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम
(C) पैमाने के प्रतिफल
(D)मांग की लोच

Answer :-  B

Q79. कृषि पदार्थों का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है?

(A) कीमत उच्चतम सीमा
(B) कीमत निम्नतम सीमा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q80. एकाधिकारी प्रतियोगिता की धारणा कोकिसने दिया है ?

(A) हिक्स
(B) चैम्बरलेन
(C) श्रीमति रॉबिन्सन
(D) सैम्युलसन

Answer :-  B

Q81. किस बाजार में फर्म का माँग वक्र पूर्ण लोचदार होता है?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) अल्पाधिकार

Answer :-  C

Q82. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है तब सीमांत उत्पाद (MP)

(A)औसत उत्पाद के समान होता है
(B) औसत उत्पाद से कम होता है
(C) औसत उत्पाद से अधिक होता है
(D) इनमें से सभी

Answer :-  D

Q83. किस बाजार में AR वक्र x-अक्ष के समानान्तर होता है?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) इनमें से सभी

Answer :-  A

Q84. फर्म को लाभ मिलता है जब –

(A) AR>AC:
(B) AC > AR
(C) AR = AC
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

Q85. निम्न में से कौन सही है?

Answer :-  A

Q86. कीमत निर्धारण प्रक्रिया में ‘समय तत्व’ का विचार किसने प्रस्तुत किया?

(A)रिकार्डो
(B) वालरस
(C) मार्शल
(D) जे० के० मेहता

Answer :-  C

Q87. निम्न में से कौन उत्पादन फलन को व्यक्त करता है?

(A) C=f(Q)
(B) Q= (C)
(C) D=f(P)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

Q88. अल्पकालीन उत्पादन फलन निम्न में से कौन संबंधित है?

(A) मांग का नियम
(B) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(C) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(D) मांग की लोच

Answer :-  B

Q89. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम के प्रथम चरण में

(A)सीमांत और औसत उत्पादन दोनों बढ़ता है।
(B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है।
(C) औसत उत्पादन गिरता है।
(D)सीमांत उत्पादन शून्य होता है।

Answer :-  A

12th Class उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति Objective Question Answer PDF

Q90. निम्नलिखित में किस बाजार दशा में सीमान्त आगम शून्य अथवा ऋणात्मक हो सकता है।

(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पूर्ण प्रतियोगिता

Answer :-  C

Q91. उत्पादन संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी रीतियाँ हैं?

(A)कुल आगम और कुल लागत रीति
(B) सीमान्त आगम और सीमान्त लागत रीति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q92. जब कीमत में थोड़ा सा परिवर्तन होने पर पूर्ति में ज्यादा वृद्धि हो जाये तो पूर्ति का स्वरूप होगा-

(A) लोचदार
(B) बेलोचदार
(C) पूर्ण लोचदार
(D) पूर्ण बेलोचदार

Answer :-  A

Q93. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म-

(A)कीमत को निर्धारित करती है।
(B) कीमत को स्वीकार करती है।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

Q94. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन से घटक हैं?

(A) लगान
(B) मजदूरी
(C) ब्याज
(D) इनमें से सभी

Answer :-  D

Q95. कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निम्न में से कौन है?

(A) कीमत निम्नतम सीमा
(B) कीमत उच्चतम सीमा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C 

Q96. मौद्रिक लागत =

(A) स्पष्ट लागत
(B) अस्पष्ट लागत
(C) स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागत
(D) स्पष्ट लागत + अस्पष्ट लागत + सामान्य लाभ

Answer :-  D

Q97. किस बाजार में मांग की लोच इकाई से अधिक होती है

(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  A

Q98. ‘पूर्ति के विस्तार’ का अर्थ है

(A) उसी कीमत पर अधिक पूर्ति अथवा कम कीमत पर उतनी ही पूर्ति ।
(B) वस्तु की ऊँची कीमत पर उसकी अधिक पूर्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q99. पूर्ति वक्र पर संचलन

(A) कीमत परिवर्तन के कारण होता है।
(B) कीमत के अतिरिक्त अन्य तत्त्वों में परिवर्तन के कारण होता है।
(C) पूर्ति में वृद्धि के कारण
(D) इनमें से सभी

Answer :-  A

Q100.किस बाजार में वस्तु की कीमत उत्पादन के सभी स्तर पर सदैव स्थिर होती है?

(A) अपूर्ण प्रतियोगिता
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) एकाधिकार

Answer :-  B

Q101.दीर्घकाल में मांग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा निर्धारित कीमत —

(A) बाजार कीमत है।
(B) सामान्य कीमत है।
(C) संतुलन कीमत है।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer :-  C

Q102. एक फर्म का मांग वक्र पूर्ण लोचदार होता है।

(A) पूर्ण प्रतियोगिता में
(B) एकाधिकार में
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता में
(D)अल्पाधिकार में

Answer :-  C

Q103. यदि किसी वस्तु की कीमत में 60 प्रतिशत की वृद्धि तथा पूर्ति में 5 प्रतिशत की वृद्धि हो ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी।

(A) अत्यधिक लोचदार
(B) लोचदार
(C) बेलोचदार
(D) पूर्णतः बेलोचदार

Answer :-  C

Q104. फर्म के संतुलन की शर्त है।

(A) MC = MR
(B) MR = TR
(C) MR=AR
(D) AC = AR

Answer :-  A

बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

Q105.कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है
जहाँ

(A) माँग अधिक हो
(B) पूर्ति अधिक हो
(C) माँग और पूर्ति बराबर हो
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Answer :-  C

Q106. क्या होता है जब उत्पादन बंद कर दिया जाता है ?

(A) स्थिर लागत बढ़ती है
(B) परिवर्तनशील लागत घटती है
(C) परिवर्तन लागत शून्य हो जाती है
(D) स्थिर लागत शून्य हो जाती है

Answer :-  C

Q107. पेट्रोल की कीमत में वृद्धि से गाड़ी की माँग में —

(A) वृद्धि होगी
(B) कमी होगी
(C) स्थिरता आयेगी
(D) परिणाम अस्पष्ट है।

Answer :-  B

Q108.में उत्पादन के सभी संसाधनों में परिवर्तन सम्भव है।

(A) अल्पकाल
(B) मध्यकाल
(C) दीर्घकाल
(D) किसी भी समय

Answer :-  C

Q109. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम लागू होता है क्योंकि कुछ संसाधन

(A) सीमित हैं
(B) असीमित हैं।
(C) स्थिर हैं
(D) अत्यधिक हैं

Answer :-  A

Q110. औसत स्थिर लागत वक्र –

(A) x-अक्ष को स्पर्श नहीं करता
(B) -अक्ष को स्पर्श नहीं करता
(C) कभी शून्य नहीं होता
(D) इनमें से सभी

Answer :-  D

Q111. पूर्ण प्रतियोगी फर्म ……….. होती है।

(A) कीमत लेनेवाली
(B) कीमत बनानेवाली
(C) की विक्रय लागत शून्य
(D) (A) एवं (C) दोनों

Answer :-  D

Q112. निम्न में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता की शर्त नहीं है?

(A) वस्तु की एक सी इकाइयाँ
(B) बेचने और खरीदने वालों की अधिकता
(C) उत्पादन संसाधनों की पूर्ण गतिशीलता
(D) ट्रेड मार्क या ब्रैण्ड नाम

Answer :-  D

Q113.साम्य मूल्य से अधिक मूल्य पर बाजार में-

(A)अत्यधिक माँग होगी
(B) अत्यधिक पूर्ति होगी
(C) माँग पूर्ति के बराबर होगी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  C

Q114.किस बाजार में AR वक्र Z-अक्ष के सामान्तर होता है?

(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकारात्मक
(D) सभी में

Answer :-  B

Q115.एकाधिकार का लाभ उस उत्पादन स्तर पर अधिकतम होता है जिस पर-

(A) MR = MC तथा MC बढ़ रही हो
(B) MR – MC तथा MC घट रही हो
(C) MR > MC तथा MC बढ़ रही हो
(D) MR < MC तथा MC बढ़ रही हो

Answer :-  A

Q116.सामान्य सरकार उच्चतम कीमत का निर्धारण करती है-

(A) साम्य कीमत के बराबर
(B) साम्य कीमत से कम
(C) साम्य कीमत से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-  B

Q117.प्रति इकाई उत्पाद आगम को ………. कहते हैं?

(A) सीमान्त आगम
(B) औसत आगम
(C) पूर्ण आगम
(D)अपूर्ण आगम

Answer :-  A

Q118. उत्पादन साधनों के विभिन्न संयोजनों से उत्पन्न की जाने वाली अधिकतम मात्रा को दर्शाता है-

(A)उत्पादन फलन
(B) माँग फलन
(C) पूर्ति फलन
(D) आगम फलन

Answer :-  A

Q119.पूर्ति के नियम को निम्न में से कौन-सा फलन प्राति करता है?

(A) S =F(1/P)
(B) S = F (Q)
(C) S = F (P)
(D) इनमें से सभी

Answer :-  C

economics objective question answer 2024 Class 12

Q120.निम्न में कौन स्थिर लागत नहीं है? .

(A)ऋण पर ब्याज
(B) कच्चे माल की लागत
(C) फैक्ट्री की किराया
(D) बीमा की किस्त

Answer :-  A

Q121.आय में वृद्धि से कोई माँग वक्र

(A) बायीं ओर खिसक जाता है
(B) दायीं ओर खिसक जाता है
(C) अपने स्थान पर स्थिर रहता है
(D)पहले बायीं फिर दायीं ओर खिसकजाता है ।

Answer :-  D

Q122.केंद्र से निकली सीधी पूर्ति रेखा की लोच (Es)

(A) इकाई से कम (ES < 1) होती है
(B) इकाई से अधिक (ES> 1) होती है
(C) इकाई से बराबर (ES= 1) होती है
(D)अनंत के बराबर (ES = ε) होती है

Answer :-  C

Q123.परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है जिसमें उत्पादन के प्रथम चरण में

(A) सीमान्त और औसत उत्पादन बढ़ते हैं
(B) सीमान्त उत्पादन बढ़ता है लेकिन औसतउत्पादन घटता है
(C) केवल औसत उत्पादन बढ़ता है।
(D) केवल सीमान्त उत्पादन बढ़ता है

Answer :-  A

Q124.वस्तु की पूर्ति के निर्धारक तत्त्व कौन हैं?

(A) वस्तु की कीमत
(B) स्थानापन्न वस्तु की कीमत
(C) उत्पादन के साधनों की कीमत
(D) इनमें से सभी

Answer :-  D

class 12th Bihar board history objective question answer

S.N PART – A   ( पुरातत्व एवं प्राचीन भारत )
1. प्रारंभिक नगरों की कहानी हड़प्पा सभ्यता का पुरातत्व
2. मौर्य काल से गुप्त काल तक का राजनीति एवं आर्थिक इतिहास
3. सामाजिक इतिहास : भारत के विशेष संदर्भ में
4. बौद्ध धर्म एवं साँची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास

 

S.N PART – B  ( मध्यकालीन भारत )
5. आईन – ए – अकबरी : कृषि संबंध
6. मुगल दरबार : इतिवृत द्वारा इतिहास का पूर्ण निर्माण
7. नूतन स्थापत्य कला – हम्पी
8. धार्मिक इतिहास : भक्ति सूफी परंपरा
9. विदेशी यात्रियों के विवरणों के अनुसार मध्यकालीन समाज

 

S.N PART – C ( आधुनिक भारत )
10. उपनिवेशवाद एवं ग्रामीण समाज
11. 1857 के आंदोलन का प्रतिनिधित्व
12. नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य
13. महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से
14. भारत का विभाजन एवं अलिखित स्रोतों से अध्ययन
15. भारतीय संविधान का निर्माण

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button