12th Class Psychology Model Paper PDF download 2022 Bihar board | SET – 5

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 के लिए यहां पर Psychology ( मनोविज्ञान ) Model Paper  दिया गया है। 12th Class Psychology Model Paper PDF download 2022 Bihar board | SET – 5  जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रकाशित किया गया मॉडल पेपर पर आधारित है। साथ में आप सभी के लिए प्रश्न का उत्तर भी दिया गया है। जिससे आप इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकते हैं।


12th Class Psychology Model Paper PDF download 2022 Bihar board | SET – 5

Q1. बद्धि के विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक

(A) बिने
(B) स्पीयरमैन
(C) थॉमसन
(D) गिलफोर्ड

Answer :- A

Q2. जिन व्यक्तियों की बुद्धि-लब्धि 90 से 100 के बीच होती है, उन्हें कहते हैं

(A) जल
(B) मूढ
(C) सामान्य
(D) प्रतिभाशाली

Answer :- A

Q3. प्राथमिक मानसिक योग्यता का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया?

(A) लिकर्ट
(B) गिलफोर्ड
(C) थर्स्टन
(D) गार्डनर

Answer :- D

Q4. आगमनात्मक तर्कना को किसने बुद्धि का एक कारक माना?

(A) जेन्सन
(B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन
(D) गिलफोर्ड

Answer :- C

Q5. व्यक्ति की सर्जनात्मकता की क्षमता को किस मनोवैज्ञानिक ने ‘प्रभावी आश्चर्य’ का नाम दिया है?

(A) ब्रूनर
(B) पासी
(C) बाकर मेहदी
(D) टोरेन्स

Answer :- A

Q6. बुद्धि-लब्धि बराबर होता है

(A) बौद्धिक आयु_ x100 यथार्थ आयु
(B) यथार्थ आयु 1100बौद्धिक आयु
(C) यथार्थ आयु बौद्धिक आयु +100

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q7. पास-एलॉग परीक्षण कौन किया-

(A) अलेक्जेण्डर ने
(B) बिने ने
(C) स्पीयरमैन ने
(D) गार्डनर ने

Answer :- A

Q8. गिलफोर्ड के बुद्धि मॉडल में बौद्धिक क्षमताओं की श्रेणियाँ हैं

(A) 180
(B) 100
(C) 120
(D) 150

Answer :- D

Q9. व्यावहारिक बुद्धि का अर्थ यह है कि बुद्धि संस्कृति का उत्पाद होती हैं यह किसका कथन है?

(A) स्टर्नबर्ग
(B) वाइगॉट्स
(C) सैलोवी
(D) मेयर

Answer :- A

Q10. निम्नलिखित में से कौन शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है?

(A) पास एलांग परीक्षण
(B) घन निर्माण परीक्षण
(C) स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण
(D) इनमें से सभी

Answer :- D

Bihar board psychology model paper class 12th pdf download in Hindi

Q11. निम्नांकित में किसे व्यक्तित्व का नैतिक कमाण्डर कहा जाता है?

(A) अहं
(B) उपाह
(C) पराह
(D) इनमें सभी

Answer :- B

Q12. कथानक आत्मबोध परीक्षण किस तरह का व्यक्तित्व परीक्षण है?

(A) प्रक्षेपी परीक्षण
(B) आत्म रिपोर्ट इन्वेन्ट्री
(C) रेटिंग मापनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q13. आदर्श व्यवहार के सम्बन्ध में स्थाई विश्वास को कहा जाता

(A) व्यक्तित्व
(B) मूल्य
(C) अभिरुचि
(D) अभिक्षमता

Answer :- A

Q14. रोशांक परीक्षण है

(A) बुद्धि परीक्षण
(B) अभिक्षमता परीक्षण
(C) प्रक्षेपी परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q15. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं?

(A) मार्गन एवं रोजेनविग
(B) मु एवं मार्गन
(C) कैटेल
(D) रोर्शाक एवं मुर्रे

Answer :- B

Q16. ड्रा-ए-परसन परीक्षण का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?

(A) स्टैनफोर्ड
(B) वेश्लर
(C) रोजेनबिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q17. सामूहिक अचेतन के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया है? …

(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q18. शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार में नहीं है

(A) गोलाकार
(B) आयताकार
(C) लम्बाकार
(D) कृशकाय

Answer :- D

Q19. आत्म को किस रूप में समझा जा सकता है?

(A) आत्मगत
(B) वस्तुगत
(C) आत्मगत और वस्तुगत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q20. एक प्रेक्षक की रिपोर्ट में जो प्रदत्त होते हैं, वे कैसे प्राप्त होते हैं?

(A) साक्षात्कार से
(B) प्रेक्षण और निर्धारण से
(C) नाम-निर्देशन से
(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- D

BSEB psychology model paper class 12th pdf download 2022

Q21. मानवतावादी उपागम के प्रतिपादक हैं

(A) बी०एफ० स्कीनर
(B) अलबर्ट बन्डुरा
(C) जार्ज केली
(D) एब्राहम मैसलो

Answer :- D

Q22. निम्नलिखित में से कौन गिलफोर्ड के त्रिविमात्मक सिद्धान्त का … कारक नहीं है?

(A) संक्रिया
(B) संख्यात्मक योग्यता
(C) विषयवस्तु
(D) उत्पाद

Answer :- C

Q23. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पाई जाती है?

(A) प्रतियोगी भावना
(B) आक्रमता
(C) बेसब्री
(D) इनमें से सभी

Answer :- D

Q24. व्यक्ति का कारक विश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है?

(A) ऑलपोर्ट
(B) फ्रीडमैन
(C) कैटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q25. सामान्य अनुकूलन संलक्षण उत्पन्न करने में तीन अवस्थाओं का सही अनुक्रम क्या है?

(A) परिश्रांति, चेतावनी, प्रतिरोध
(B) प्रतिरोध, परिश्राति एवं चेतावनी
(C) चेतावनी, प्रतिरोध एवं परिश्रांति
(D) प्रतिरोध, चेतावनी एवं परिश्राति

Answer :- C

Q26. बाह्य आबेधक के प्रति प्रतिक्रिया को कहा जाता है

(A) अनकूलन
(B) बर्न-आउंट
(C) समायोजन
(D) खिंचाव

Answer :- A

Q27. किस आक्रामकता में व्यक्ति का अभिप्राय छिपा रहता है?

(A) वैरपूर्ण आक्रामकता में
(B) साधानात्मक आक्रामकता में
(C) हिंसा में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q28. किन हार्मोनों की वजह से रक्तचाप स्तर में परिवर्तन आता है?

(A) एड्रिनलीन तथा कॉर्टिसोल
(B) कटिसाल एवं एड्रि
(C) नलीन तथा सोल
(D) कार्टिसाल एवं सिस्ट्रोल

Answer :- A

Q29. समय प्रबंन्ध किस श्रेणी का कौशल है?

(A) वैयक्तिक
(B) सामूहिक
(C) राजनैतिक
(D) धार्मिक

Answer :- A

Q30. दबाव संचार प्रशिक्षण विधि का विकास किसके द्वारा किया गया?

(A) काइमैन
(B) एडलर तथा पार्कर
(C) हिटलर
(P) मीचेनबॉम

Answer :- D

psychology intermediate exam ka model paper 2022

Q31. संज्ञानात्मक असंवादिता से तात्पर्य है 

(A) दो मानसिक दशाओं का संगत होना
(B) दो मानसिक दशाओं का असंगत होना
(C) दो मानसिक दशाओं का विपरीत होना
(D) दो मानसिक दशाओं का कठिन होना

Answer :- B

Q32. मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता विकसित किया

(A) अब्राहम मास्लों ने
(B) फ्रिट्ज हाइडर ने
(C) लियॉन फिस्टिंगर ने
(D) नार्मन ट्रिपलेट ने

Answer :- C

Q33. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप पैदा हुई विक्षेभ या तनाव की स्थिति क्या कहलाती है?

(A) द्वंद्व
(B) तर्क
(C) कुण्ठा
(D) दमन

Answer :- A

Q34. एक ध्रुवीय विषाद का दूसरा नाम क्या है?

(A) विषादी मनोविकृति
(B) उन्मादी विषादी मनोविकृति
(C) उन्माद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q35. निम्नांकित में किसे मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि के एक यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है?

(A) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(B) केस अध्ययन
(C) मनश्चिकित्सा
(D) साक्षात्कार

Answer :- C

Q36. इनमें से कौन मादक द्रव्य नहीं है?

(A) कॉफी
(C) अफीम
(D) स्मैक

Answer :- A

Q37. सभी ऐल्कोहॉल पेय पदार्थों में होता है

(A) मिथाइल ऐल्कोहॉल
(B) एथाइल ऐल्कोहॉल
(C) कीटोन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q38. व्यक्ति की शारीरिक बनावट को किस मनोवैज्ञानिक ने तीन भागों में बाँटा था?

(A) सिग्मण्ड फ्रॉयड
(B) मेक्सवेल
(C) पिनेल
(D) शैल्डन

Answer :- D

Q39. हेरोइन एक प्रकार का

(A) कोकीन है
(B) केनेबिस है
(C) ओपिऑयड है
(D) केफीन है

Answer :- C

Q40. मनोविदलता के उप-प्रकारों में से कौन-सा एक नहीं है?

(A) व्यामोहाभ प्रकार
(B) विसंगठित प्रकार
(C) अवधान-न्यूनता अतिक्रिया प्रकार
(D) अविभेदित प्रकार

Answer :- C

इंटर परीक्षा 2022 मनोविज्ञान का मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड

Q41. DSM-IV के अनुसार निम्नांकित में से किसे दुश्चिंता विकृति की श्रेणी में नहीं रखा गया है?

(A) दुर्भीति
(B) तीब्र प्रतिबल विकृति
(C) रूपांतर विकृति
(D) मनोग्रस्ति-बाध्यता विकृति

Answer :- C

Q42. ‘असामान्य व्यवहार या असामान्य व्यक्ति का अध्ययन ही असामान्य मनोविज्ञान है। यह कथन किसका है?

(A) जेम्स डेवर
(B) ब्राउन
(C) आइजनेक
(D) किस्कर

Answer :- C

Q43. बन्दुरा ने कहा बच्चे असामाजिक व्यवहार सीखते हैं

(A) साधनात्मक अनुकूलता से
(B) प्रेक्षणात्मक अनुकूलन से
(C) क्लासिकी अनुकूलन से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q44. निम्न में से कौन परामर्श की प्रविधियों नहीं है?

(A) निर्देशक परामर्श
(B) अनिर्देशक परामर्श
(C) समझौतावादी परामर्श
(D) प्रोत्साहन परामर्श

Answer :- D

Q45. मनोवृत्ति का निर्माण निम्नांकित में से किस कारक द्वारा प्रभावित नहीं होता है?

(A) सामाजिक सीखना
(B) विश्वसनीय सूचनाएँ
(C) आवश्यकता पूर्ति
(D) श्रोता की विशेषताएँ

Answer :- D

Q46. किस चिकित्सा पद्धति में सीखने के सिद्धांतों का प्रयोग होता है?

(A) मनोविश्लेषण चिकित्सा
(B) सामूहिक चिकित्सा
(C) व्यवहार चिकित्सा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q47. श्रेणी आधृत स्कीमा को क्या कहा जाता है?

(A) आदिरूप
(B) रूढिकृति
(C) दर्शक प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q48. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है

(A) 11 अक्टूबर
(B) 21 अक्टूबर
(C) 31 अगस्त
(D) 21 नवम्बर

Answer :- A

Q49. दुर्भीति या फोबिया क्या है?

(A) चिन्ता क्षोभान्माद
(B) मानसिक विकृति
(C) अतार्किक चिन्ता
(D) असंगत भय

Answer :- D

Q50. किस मनोविकृति में विद्युत पद्धति का प्रयोग किया जाता है?

(A) चिन्ता पर
(B) भ्रम पर
(C) विषाद पर
(D) उत्साह पर

Answer :- C

बिहार बोर्ड मनोविज्ञान का मॉडल पेपर 2022 ka

Q51. मनोशल्य चिकित्सा पद्धति को किसने विकसित किया?

(A) इगास मोनिज
(B) कार्ल रोजर्स
(C) एफ पर्ल्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q52. किसने मनोवृत्ति को इस प्रकार परिभाषित किया कि “विशिष्ट वस्तुओं के प्रति विशिष्ट ढंग से व्यवहार करने की प्रवृत्ति या झुकाव को मनोवृत्ति कहते हैं”?

(A) गरगेन
(B) ऑलपोर्ट
(C) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q53. निम्न में से कौन मनोवृत्तियों का परिवर्तन से संबंधित नहीं है?

(A) व्यक्तिगत स्पष्ट अनुभव
(B) प्रतिष्ठा सुझाव
(C) जन माध्यम एवं संचार
(D) इनमें से सभी

Answer :- B

Q54. पूर्वाग्रह में घटकों की संख्या कितनी होती है?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer :- C

Q55. किसने ‘आदर्श सकारात्मक आदर’ का संप्रत्यय दिया है?

(A) फ्रायड
(B) मैकिन्ले
(C) रोजर्स
(D) एडलर

Answer :- A

Q56. मनोवृत्ति निर्माण के सांस्कृतिक कारक की भूमिका पर बल दिया है?

(A) बन्डूरा
(B) सुलेमान
(C) मीड एवं बेनेडिक्ट
(D) इन्सको तथा नेलसन

Answer :- B

Q57. फ्रिटज हाइडर का संतुलन सिद्धान्त में P-O-X मॉडल में 0 प्रतिनिधित्व करते हैं-

(A) दूसरे व्यक्ति को
(B) जिस व्यक्ति की मनोवृत्ति का अध्ययन किया जाता है
(C) दूसरे वस्तु को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :- B

Q58. औपचारिक समूह का उदाहरण है

(A) लोक उपक्रम
(B) खेल समूह :
(C) परिवार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q59. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है?

(A) भूमिका
(B) मानक
(D) समूह सोच
(C) पद

Answer :- D

Q60. यदि एक मुसलमान अपने हिन्दू मित्र का अभिवादन दोनों हाथों को जोड़ कर करता है, तो वह ऐसा किस समूह के प्रभाव के अन्तर्गत करता है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) संदर्भ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

मनोविज्ञान मॉडल पेपर  कक्षा 12वीं

Q61. निम्नांकित में से कौन सामाजिक प्रभाव का सबसे अप्रत्यक्ष प्रारूप होता है?

(A) अनुरूपता
(B) आज्ञापालन
(C) अनुपालन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q62. सामाजिक समूह के निम्नलिखित किस प्रकार में सर्वाधिक एकता होती है?

(A) अंतः समूह
(B) बाह्य समूह
(C) गतिशील समूह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q63. अनुरूपता सामाजिक प्रभाव का कौन-सा रूप है?

(A) प्रत्यक्ष रूप
(B) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
(C) अप्रत्यक्ष रूप
(D) इनमें में से कोई नहीं

Answer :- C

Q64. चाटुकारिता, पारस्परिकता तथा बहु अनुरोध प्रविधियाँ हैं 

(A) अनुरूपता के
(B) अनुपालन के
(C) आज्ञापालन के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q65. शुद्ध वायु कहलाती है

(A) 78.98% N2 20.94% 02 तथा 0.03% CO2
(B) 20.94% N2 78.98%O2 तथा 0.03%CO2
(C) 60.30% N2 39.20%O2 तथा 0.03% Co2
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q66. उत्तराखंड क्षेत्र के ‘चिपको आंदोलन’ मानव-पर्यावरण संबंध में किस परिप्रेक्ष्य का उदाहरण है?

(A) आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य
(B) नैमित्तिक परिप्रेक्ष्य
(C) अल्पतमवादी परिप्रेक्ष्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q67. परामर्श के सम्बन्ध होता है

(A) सामाजिक
(B) सहायतापरक्
(C) व्यक्तिपरक्
(D) वस्तुपरक्

Answer :- B

Q68. मनोविज्ञान की वस्तुनिष्ठ निरीक्षण विधि का प्रवर्तक कौन है?

(A) उंट
(B) विलियम जेम्स
(C) वाटसन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q69. निम्नांकित में से कौन प्रभावी परामर्शदाता का गुण नहीं है?

(A) परानुभूति
(B) प्रामाणिकता
(C) भावानुवाद
(D) सशर्त सम्मान

Answer :- D

Q70. श्रवण प्रक्रिया का एक प्रारम्भिक चरण है

(A) संदेश को संप्रेषित करना
(B) संदेश प्रक्रिया अपनाना
(C) उद्दीपक या संदेश का अभिग्रहण करना
(D) संदेश ग्रहण कर भण्डारण करना

Answer :- C

class 12th psychology ( मनोविज्ञान ) question paper 2022 bihar board

UNIT  Class 12th Psychology Objective Question 
I मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ 
II आत्म एवं व्यक्तित्व
III जीवन की चुनौतियों का सामना
IV मनोवैज्ञानिक विकार
V चिकित्सा उपागम
VI अभिवृति तथा सामाज संज्ञान
VII सामाजिक प्रभाव एवं समूह प्रक्रम
VIII मनोविज्ञान एवं जीवन
IX मनोवैज्ञानिक कौशलों का विकास

 

बिहार बोर्ड कक्षा 12 मनोविज्ञान का लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2022 पीडीएफ डाउनलोड

S.N  मनोविज्ञान ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर )
1. 12th psychology ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर ) PART – 1 
2. 12th psychology ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर ) PART – 2
3. 12th psychology ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर ) PART – 3
4. 12th psychology ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर ) PART – 4
5. 12th psychology ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर ) PART – 5
6. 12th psychology ( लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर ) PART – 6